*बाड़मेर भारी मात्रा में 365 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक देषी कट्टा मय 2 जिंदा कारतुस बरामद करने मे सफलता*
मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 13.09.2018 को श्री गोपाल विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जरिये टेलिफोन निर्देशित किया कि एक पीकअप डोडा पोस्त से भरी हुई सायला जिला जालोर से सिणधरी की तरफ आएगी जिस पर् थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस पार्टी तथा स्पेशल टीम ने सरहद धनवा में नाकाबन्दी की गई तो एक बिना नम्बरी स्विफ्ट कार व एक पीक-अप आई जिसके पीछे थानाधिकारी सायला श्री सवाई िंसह उप निरीक्षक व जालोर स्पेशल साईबर सैल टीम श्री राजेश स.उ.नि. मय टीम के उक्त दोनो वाहनों का पीछा करते आए, थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा उक्त बिना नम्बरी शिफ्ट कार व पिकअप नम्बर त्श्र 39 ळठ 9821 को रूकवाया गया तो उक्त दोनो वाहन वहां से नाकाबंदी तोड़ते हुए भगा ले गए, जिस पर थानाधिकारी सिणधरी मय टीम व थानधिकारी सायला व टीम व जिला जालेर की स्पेशल टीम ने करीब 2 किमी पीछा करते हुए सरहद धनवा में उक्त देनो वाहनो को पकड़ लिया। उक्त दोनो वाहनों में से 3 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए तथा मौके पर जगदीश पुत्र श्री लाधुराम जाति विश्नोई निवासी भेड़ा नाडी पमाणा थाना झाब जिला जालोर व मनोहर सिंह उर्फ मनीष पुत्र गोबरिंसह जाति राजपुत निवासी सगराणा थाना नीमच कैन्ट जिला नीमच (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया तथा वाहन पीकअप में े कुल 15 कट्टो में भरे हुए डोडा पोस्त कुल 365 किग्रा अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। एस्कॉर्ट में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्विफ्ट कार में एक अवैध देशी कट्टा जिसके मेग्जीन में 02 जिंदा कारतुस बरामद किए गए। इस सम्बन्ध मे पुलिस थाना सिणधरी मे प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है, गिरफ्तार मुलजिमानो से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में षरीक अन्य मुलजिमान के बारे मे गहन पूछताछ की जा रही है।
मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुऐ अवैध तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धड़पक्कड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 13.09.2018 को श्री गोपाल विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी को श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जरिये टेलिफोन निर्देशित किया कि एक पीकअप डोडा पोस्त से भरी हुई सायला जिला जालोर से सिणधरी की तरफ आएगी जिस पर् थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस पार्टी तथा स्पेशल टीम ने सरहद धनवा में नाकाबन्दी की गई तो एक बिना नम्बरी स्विफ्ट कार व एक पीक-अप आई जिसके पीछे थानाधिकारी सायला श्री सवाई िंसह उप निरीक्षक व जालोर स्पेशल साईबर सैल टीम श्री राजेश स.उ.नि. मय टीम के उक्त दोनो वाहनों का पीछा करते आए, थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा उक्त बिना नम्बरी शिफ्ट कार व पिकअप नम्बर त्श्र 39 ळठ 9821 को रूकवाया गया तो उक्त दोनो वाहन वहां से नाकाबंदी तोड़ते हुए भगा ले गए, जिस पर थानाधिकारी सिणधरी मय टीम व थानधिकारी सायला व टीम व जिला जालेर की स्पेशल टीम ने करीब 2 किमी पीछा करते हुए सरहद धनवा में उक्त देनो वाहनो को पकड़ लिया। उक्त दोनो वाहनों में से 3 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए तथा मौके पर जगदीश पुत्र श्री लाधुराम जाति विश्नोई निवासी भेड़ा नाडी पमाणा थाना झाब जिला जालोर व मनोहर सिंह उर्फ मनीष पुत्र गोबरिंसह जाति राजपुत निवासी सगराणा थाना नीमच कैन्ट जिला नीमच (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया तथा वाहन पीकअप में े कुल 15 कट्टो में भरे हुए डोडा पोस्त कुल 365 किग्रा अवैध डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। एस्कॉर्ट में प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्विफ्ट कार में एक अवैध देशी कट्टा जिसके मेग्जीन में 02 जिंदा कारतुस बरामद किए गए। इस सम्बन्ध मे पुलिस थाना सिणधरी मे प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है, गिरफ्तार मुलजिमानो से अवैध मादक पदार्थ तस्करी में षरीक अन्य मुलजिमान के बारे मे गहन पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें