गुरुवार, 13 सितंबर 2018

चूरू। फोन चार्ज लगाने की बात को लेकर पत्नी की बर्बरता से हत्या कर भागे मुल्जिम पति को किया गिरफ्तार

चूरू। फोन चार्ज लगाने की बात को लेकर पत्नी की बर्बरता से हत्या कर भागे मुल्जिम पति को किया गिरफ्तार

दिनांक 12.09.2018 श्री प्रेमाराम पुत्र श्री खेमाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल निवासी जोगलिया पुलिस थाना छापर जिला चूरु ने पुलिस थाना सालासर में एक रिपोर्ट पेष की कि मेरी बहिन सुरजा उर्फ सुनिता की शादी आज से करीब 18 साल पहले डूंगरास अगूणा के रिछपाल पुत्र भींवाराम मेघवाल साथ हुई थी। शादी के बाद सुरजा उर्फ सुनिता अपने ससुराल चली गई। मेरी बहिन सुरजा को उस का पति रिछपाल शुरु से ही शराब पीकर मारपीट करता रहता था तथा तंग परेशान करता था। जिसको हमने पहले भी समझाया था। जिसके चार बच्चे है। आज दिनांक 12.6.2018 को समय तीन साढे तीन बजे मेरे पास दुर्गाप्रसाद निवासी डूंगरास अगूणा का फोन आया जिसने बताया कि मैं डीडवाना आया हुआ हूं रिछपाल ने सुरजा उर्फ सुनिता के गले पर कुल्हाडी से वार कर खेत में हत्या कर दी है। जिस पर मैं मेरे बाबा गोरुराम पुत्र उदाराम काका तोलूराम पुत्र पुराराम व परिवार में भाई शिवदयाल पुत्र मोडूराम को बताकर उनको साथ लेकर रिछपाल के खेत रोही हरासर में आया तो मौका पर पुलिस आई हुई थी तथा दुर्गाप्रसाद जी आदि गाव के व्यक्ति उपस्थित थे। तो हमने देखा कि खेत में बने झोपडा के पास मेरी बहिन सुरजा उर्फ सुनिता उम्र 35 साल की लाश पडी थी। जिसके गले पर धारदार हथियार के वार किया हुआ था ।जिस का गला व गले की हड्डी कटी हुई थी खून बिखरा हुआ था। तब पता चला कि आज दोपहर मे रिछपाल ने कुल्हाडी से सुरजा उर्फ सुनिता के गले पर वार कर गले को काट कर हत्या कर दी मेरी बहिन को रिछपाल ने निर्दयता से मारा है। जिस पर मु0न 115/2018 धारा 498ए,302 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान श्री कष्यपसिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सालासर द्वारा प्रारम्भ किया गया।  मृतका की लाष का पोस्टमार्टम करवाया जाकर अन्तिम संस्कार के लिये लाष सुपुर्द की गई।  मुकदमा मे जिला पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोषी ने थानाधिकारी को मुल्जिम को तत्परता से पकडने हेतु निर्देषित किया। एएसपी सुजानगढ व सीओ सुजानगढ ने थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने मुल्जिम रिछपाल पुत्र भीवाराम जाति मेधवाल उम्र 45 साल निवासी डुगरास अगुणा की तलाष कर डुगरास अगुणा रोही से श्री भवरलाल स्वामी के खेत मे बाजरा की फसल मे छुपे हुए को तलाष कर दस्तयाब कर पुछताछ की जिस पर मुल्जिम ने वारदात करना स्वीकार किया। मुल्जिम ने मोबाईल फोन को चार्ज नही करने की बात को लेकर अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है। हत्या के आरोपी को घटना से 24 घन्टे मे ही गिरफतार किया गया है। मुल्जिम से वारदात के बारे मे पुछताछ जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें