गिड़ा। किसानो पर इंद्रदेव हुए मेहरबान , बारिश से किसानों के चेहरे खिले
रिपोर्ट :- राकेश शर्मा / हीरा की ढाणी
गिड़ा / हीरा की ढाणी । पिछले कई दिनों से मानसून को लेकर जो इंतजार किसानों को था, मानो अब वह पूरा होने को है। शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे । आज दोपहर अचानक से झमाझम बारिश होने लगी. पानी बरसने से खेतों में बोये गये फसलों के लिए एक तरह से अमृत के समान है. अभी किसानों के लिए बारिश बहुत ही जरूरी थी. गिड़ा क्षेत्र हीरा की ढाणी, जाखड़ा,सऊ की ढाणी, सवाऊ आदि क्षेत्र के आस पास इलाको में बारिश हुई। जिससे किसानों के चहरे के साथ ही बारिश के पानी से फसलों में एक तरह से नयी जान आ गयी है। नया जीवन दान मिलने से फसल खिलने लगी। अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।
रिपोर्ट :- राकेश शर्मा / हीरा की ढाणी
गिड़ा / हीरा की ढाणी । पिछले कई दिनों से मानसून को लेकर जो इंतजार किसानों को था, मानो अब वह पूरा होने को है। शुक्रवार को हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे । आज दोपहर अचानक से झमाझम बारिश होने लगी. पानी बरसने से खेतों में बोये गये फसलों के लिए एक तरह से अमृत के समान है. अभी किसानों के लिए बारिश बहुत ही जरूरी थी. गिड़ा क्षेत्र हीरा की ढाणी, जाखड़ा,सऊ की ढाणी, सवाऊ आदि क्षेत्र के आस पास इलाको में बारिश हुई। जिससे किसानों के चहरे के साथ ही बारिश के पानी से फसलों में एक तरह से नयी जान आ गयी है। नया जीवन दान मिलने से फसल खिलने लगी। अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा गई।