गुरुवार, 16 अगस्त 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के लिए दरगाह में दुआ, मंदिरों में प्रार्थना

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के लिए दरगाह में दुआ, मंदिरों में प्रार्थना


अजमेर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती हैं तो उनकी सेहत-तंदुरुस्ती के लिए खास दुआओं-प्रार्थनाओं का दौर भी जारी है। अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बेहद आस्था रखने वाले अटलजी के लिए हज़रत ख्वाजा मोइनउद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में खास दुआ की गई। वहीं जयपुर, पुष्कर व राज्यभर में वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं की गईं।वहीं जयपर के सेंट्रल पार्क में वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने के लिए बीजेपी की ओर से यज्ञ किया गया। कई मंदिरों में भी प्रार्थनाएं की गईं।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के लिए दरगाह में दुआ, मंदिरों में प्रार्थना

अटलजी का हाल जानने के लिए दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे, गौरव यात्रा का दूसरा चरण किया स्थगित

अटलजी का हाल जानने के लिए दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे, गौरव यात्रा का दूसरा चरण किया स्थगित


जयपुर।पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंच गई हैं। इसके चलते राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया। यह गुरुवार से शुरू होने वाला था। अब दूसरे चरण की यात्रा की नई तारीख की घोषणा बाद में होगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने यात्रा स्थगित होने के बारे में सवाईमाधोपुर में बताया। पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार राजे को सुबह सवाईमाधोपुर पहुंचना था।

अटलजी का हाल जानने के लिए दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे, गौरव यात्रा का दूसरा चरण किया स्थगित


यात्रा का पहला चरण हाल ही उदयपुर संभाग में पूरा हुआ है। पहले चरण की यात्रा चार अगस्त को राजसमंद जिले के चारभुजा जी से शुरू हुई थी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यात्रा को रवाना किया था। यात्रा का समापन 30 सितंबर को अजमेर में होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यात्रा रथ से पूरे प्रदेश की परिक्रमा 40 दिन में पूरी होनी है। एक संभाग की यात्रा पूरी करने के बाद और दूसरे संभाग में यात्रा शुरू होने से पहले बीच-बीच में यात्रा को विराम दिया जा रहा है।

ग्वालियर: कांग्रेस नेता ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, वाजपेयी के लिए मांगी दुआ

ग्वालियर: कांग्रेस नेता ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, वाजपेयी के लिए मांगी दुआ


ग्वालियर ! पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है पूरे देश में उनके लिए दुआओं का दौर जारी है. इसी क्रम में ग्वालियर के युवा कांग्रेस नेता शाकिर खान ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी.


ग्वालियर: कांग्रेस नेता ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, वाजपेयी के लिए मांगी दुआ

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में ही हुआ था. ग्‍वालियर में 25 दिसंबर 1924 को जन्‍मे अटल बिहारी वाजपेयी का एक लंबा समय इस ग्वालियर में गुजरा. बचपन से लेकर जवानी तक का उनका सफर ग्वालियर शहर में ही बीता था. लिखने-पढ़ने के शौकीन अटल बिहारी बाजपेयी बचपन से ही कवि सम्‍मेलन में जाकर कविताएं सुनना और नेताओं के भाषण सुनने में दिलचस्‍पी रखते थे.

अटल बिहारी वाजपेयी के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर देशभर के लोग दुआ मांग रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी जल्द स्वस्थ होने के लिए जगह-जगह प्रार्थना की जा रही है. वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने और उनके एम्स में भर्ती होने की खबर लगते ही जिले भर के लोग दुखी हैं.

पूर्व पीएम वाजपेयी की हालत नाजुक, एम्स और देश में मांगी जा रही दुआएं , मोदी फिर एम्स पहुचेगे

पूर्व पीएम वाजपेयी की हालत नाजुक, एम्स और देश में मांगी जा रही दुआएं , मोदी फिर एम्स पहुचेगे 

नई दिल्ली। अटल बिहारी वाजयेपी का जिक्र करते हुए कोई फफक पड़ रहा है तो कोई ईश्वर से बस एक बार उनके बोल पड़ने की प्रार्थना में जुटा हुआ है। ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, देश के दुलारे नेता अटल की हालत अब भी बुधवार रात जैसी बनी हुई है। इसी बीच एम्स में वीआईपी मूवमेंट काफी बढ़ गया है, जिसके बाद हर जगह गार्ड लगे हुए हैं। वे कहीं भी ज्यादा भीड़ नहीं होने दे रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह काफी देर तक एम्स में रुके और मेडिकल बुलेटिन जारी होने के बाद ही वहां से वापस निकले। इसी बीच आई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी भी फिर से एम्स आने वाले हैं।




वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है और पूरा मुल्क पूर्व पीएम के स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है। वाजपेयी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

पीएम मोदी, आडवाणी, शाह, राजनाथ, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू जैसे बीजेपी के बड़े नेता एम्स का दौरा कर चुके हैं। वहीं राहुल, ममता समेत विपक्ष के शीर्ष नेता भी एम्स पहुंचने वाले हैं। बुधवार रात से ही वाजपेयी की हालत गंभीर है। गुरुवार सुबह उनसे मिलने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और शुरुआत से उनके राजनीतिक साथी रहे आडवाणी भी पहुंचे थे।




बीजेपी ने रद्द किए सारे कार्यक्रम
अटल की सेहत में सुधार के लिए बीजेपी नेता प्रार्थना कर रहे हैं। उनकी हालत को देखते हुए बीजेपी ने गुरुवार के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

अटल के घरपर भी सुरक्षा बढ़ी
अटल की सेहत में सुधार न होने की खबर के बाद उनके आवास पर भी काफी भीड़ जमा है। इसे देखते हुए अब दोनों तरफ के रास्ते को रोका गया है। पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ी और दिल्ली पुलिस की मूवमेंट भी वहां बढ़ी है।

AIIMS के तरफ से जारी की गई हेल्थ बुलेटिन, अटल बिहारी वाजपेयी हालत में कोई सुधार नहीं

AIIMS के तरफ से जारी की गई हेल्थ बुलेटिन, अटल बिहारी वाजपेयी हालत में कोई सुधार नहीं




अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन जारी. हालत अभ भी वासी ही. वाजपेयी की तबीयत में कोई सुधार नहीं दर्ज की गई. हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। 


खास खबर :: - जैसलमेर। हजूरी युवा संगठन का एक और नवाचार सेफ ड्राइव सेव लाइफ के लिए ,हेलमेट के लिए निवेदन गुलाब देकर

खास खबर :: - जैसलमेर। हजूरी युवा संगठन का एक और नवाचार सेफ ड्राइव सेव लाइफ के लिए ,हेलमेट के लिए निवेदन गुलाब देकर

हेलमेट पहनिए घर पर आपके अपने आपका इंतजार करते है


बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खास खबर
जैसलमेर। स्व सुमित राठौड़ की स्मृति में सेफ ड्राइव सेव लाइफ श्रृंखला के तहत गुरुवार प्रातः हजूरी युवा संगठन द्वारा एक और नवाचार किया।

Image may contain: 8 people, people smiling, people sitting, people standing and outdoor

समाज के युवाओ ने हनुमान चौराहे सहित अन्य चौराहों पर बिना हेलमेट पहने ड्राइव करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहने कर ड्राइव करने का आग्रह किया।युवाओ ने सन्देश दिया कि एक हेलमेट आपके जीवन की रक्षा करता है। घर से निकले हेलमेट पहने कर निकले क्योंकि घर परिवार को आपकीं वापसी का इंतज़ार रहता है ।

हनुमान सर्किल पर हजूरी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सभापति अशोक तंवर,और पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में राण सिंह चौधरी,जिला प्रनुख अंजना मेघवाल,पूर्व विधायक सांग सिंह सहित कई मौजिज लोगो की उपस्थिति में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों को गुलाब भेंट किये।

हजूरी समाज के युवाओ का यह अंदाज़ लोगो को खूब पसंद आया। इससे पहले युवाओ द्वारा हेलमेट पहने वाहन रैली का आयोजन किया था। जिसको लोगो ने खूब सराहा था।

Image may contain: 4 people, people standing and outdoor
Image may contain: 9 people, people smiling, people standing and outdoor

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, एम्‍स हालचाल जानने पहुंचे आडवाणी

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, एम्‍स हालचाल जानने पहुंचे आडवाणी


नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने की खबरों के बीच बुधवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे। पीएम मोदी ने करीब एक घंटे तक एम्स के डॉक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य पर चर्चा की। वहीं एम्स मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ी है। वह अभी लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और लाल कृष्‍ण आडवाणी गुरुवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे। करीब 11 बजे एक्‍स अटलजी के स्‍वास्‍थ्‍य के संदर्भ में मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, एम्‍स हालचाल जानने पहुंचे आडवाणी

बुधवार को पूरा देश उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने को उत्सुक रहा। इस दौरान एम्स के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। बुधवार दोपहर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत खराब होने की खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एम्स पहुंच कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए शाम को एम्स के बाहर मीडिया का जमावड़ा लग गया। शाम करीब सात बजे वाजपेयी की कुशलक्षेम पूछने पीएम मोदी बिना ट्रैफिक रूट के ही अचानक एम्स पहुंचे और करीब आठ बजे तक रुके।

प्रधानमंत्री के एम्स से जाने के बाद दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बनिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी को देखने आए थे। उनका स्वास्थ्य स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। बाद में पूर्व प्रधानमंत्री को देखने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हर्षवर्धन, सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार चौबे और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन भी एम्‍स पहुंचे।

एम्स के सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह वाजपेयी को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उन्हें जरूरी दवाइयां दी गई थीं। दोपहर तक उनकी तबीयत स्थिर हो गई थी। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री पिछले दो माह से एम्स में भर्ती हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उन्हें सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था।

जब 'मौत से ठन गई' थी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की, इस कविता में दिखी थी जीत...

जब 'मौत से ठन गई' थी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की, इस कविता में दिखी थी जीत...


नई दिल्ली

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता के तौर पर जितने सराहे गए हैं, उतना ही प्यार उनकी कविताओं को भी मिला है। उनकी कई कविताएं उनके व्यक्तित्व की परिचायक बन गईं तो कइयों ने जीवन को देखने का उनका नजरिया दुनिया के सामने रख दिया। लंबे वक्त से बीमार चल रहे अटल को बुधवार को लाइफ सपॉर्ट पर रखा गया तो देश-दुनिया में उन्हें मानने वाले लोगों के मन में अपने चहेते राजनेता की चिंता घर कर गई लेकिन आज बोल पाने में असमर्थ अटल अगर अभिव्यक्त कर पाते तो शायद एक कविता के माध्यम से खुद ही सबको ढांढस बंधाने लगते। साल 1988 में जब वाजपेयी किडनी का इलाज कराने अमेरिका गए थे तब धर्मवीर भारती को लिखे एक खत में उन्होंने मौत की आंखों में देखकर उसे हराने के जज्बे को कविता के रूप में सजाया था। आज एक बार फिर याद आ रही यह कविता थी- 'मौत से ठन गई'...
ठन गई!
मौत से ठन गई!

जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यूं लगा जिंदगी से बड़ी हो गई।

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
जिंदगी सिलसिला, आज कल की नहीं।

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं?

तू दबे पांव, चोरी-छिपे से न आ,
सामने वार कर फिर मुझे आजमा।

मौत से बेखबर, जिंदगी का सफ़र,
शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर।

बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं,
दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं।

प्यार इतना परायों से मुझको मिला,
न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला।

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किए,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए।

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है,
नाव भंवरों की बांहों में मेहमान है।

पार पाने का क़ायम मगर हौसला,
देख तेवर तूफ़ां का, तेवरी तन गई।

मौत से ठन गई।

...जब राजीव गांधी ने बचाया था अटल को
धर्मवीर को लिखे खत में अटल ने बताया था कि डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है। उसके बाद से वह सो नहीं पा रहे थे। उनके मन में चल रही उथल-पुथल ने इस कविता को जन्म दिया था। दिलचस्प बात यह भी है कि अमेरिका में अटल को इलाज के लिए भेजने के पीछे एक बड़ा योगदान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी का था। राजीव ने संयुक्त राष्ट्र को भेजे डेलिगेशन में अटल का नाम शामिल किया था ताकि इसी बहाने अटल अपना इलाज करा सकें। अटल हमेशा इस बात के लिए राजीव गांधी की महानता की सराहना करते रहे और कहते रहे कि राजीव की वजह से ही वह जिंदा हैं।
संबंधित इमेज

कैसी है अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत? पढ़ें

कैसी है अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत? पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बेहद नाजुक है. वाजपेयी पिछले दो महीने से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन पिछले 36 घंटे में उनकी हालत और खराब हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उनका हाल जानने एम्स पहुंचे थे, वहीं गुरुवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य नेता वहां पहुंचे. वाजपेयी की हालत कैसी है इसपर पढ़ें अपडेट्स...

अटल बिहारी वाजपेयी के लिए इमेज परिणाम

1. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक बनी हुई है. पिछले 36 घंटे में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है. बुधवार शाम को एम्स ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि उनकी हालत बेहद नाजुक है.

2. एम्स के बुलेटिन जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स अस्पताल पहुंचे थे. पीएम मोदी करीब 50 मिनट तक एम्स में रहे. प्रधानमंत्री के अलावा कई और केंद्रीय मंत्रियों ने अस्पताल जाकर वाजपेयी के हेल्थ की जानकारी ली.

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अश्विनी कुमार चौबे, सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह एम्स पहुंचे थे.

4. गुरुवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी एम्स अस्पताल पहुंचे. कुछ देर में अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का हाल जानने एम्स जाएंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम दिल्ली पहुंचेंगी, वह भी वाजपेयी का हाल जानने एम्स जाएंगी.

5. 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वाजपेयी बीते 11 जून से अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले भी पीएम मोदी ने 29 जून को एम्स पहुंचकर वाजपेयी की सेहत का जायजा लिया था.




6. वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.

7. बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं. कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.



8. अटल बिहारी वायपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. वो बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं. 25 दिसंबर, 1924 में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था.

9. अकाली नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना की है.



10. केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट करके जानकारी दी कि वे अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स गए. पूर्व पीएम के इलाज में लगी मेडिकल टीम के साथ चर्चा की. उनके सेहत के लिए लाखों लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. हमारी कामना है कि वे जल्द ही ठीक हों.

बुधवार, 15 अगस्त 2018

बाड़मेर। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पर जानलेवा हमला ,पुलिस ने दो जनों को लिया हिरासत में

बाड़मेर। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पर जानलेवा हमला ,पुलिस ने दो जनों को लिया हिरासत में 



बाड़मेर। सासंद कर्नल सोनाराम चौधरी पर कुछ बदमाशों ने बुधवार दोपहर को जानलेवा हमले का प्रयास किया। हालांकि इस घटना में सांसद सोनाराम सुरक्षित है। घटना सदर थाना क्षेत्र महाबार सरहद में हुई है। इस घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई है। मामले की एसपी, एएसपी सहित कई अधिकारी जांच में जुट गए है।
जानकारी के अनुसार कर्नल सोनाराम चौधरी एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर हमला कर दिया। बदमाशों ने हॉकी से वार कर गाड़ी के कांच तोड़ दिए। घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कराई। पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।




घटना के बाद सासंद सोनाराम चौधरी सदर थाना पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी दी। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। समर्थकों ने जल्द से जल्द से कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। कर्नल ने समर्थको से संबोधित करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने गलत किया हैं, पुलिस जांच कर रही हैं।

सिवाना। ऐतिहासिक दुर्ग गढ़ सिवाणा पर पहली बार हुआ ध्वजारोहण

सिवाना। ऐतिहासिक दुर्ग गढ़ सिवाणा पर पहली बार हुआ ध्वजारोहण

रिपोर्ट :- जीत जांगिड़ / सिवाना 

बाड़मेर। जिलेभर  में स्वतन्त्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। सिवाना क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा स्वतंत्रता दिवस, ऐतिहासिक दुर्ग गढ़ सिवाणा पर पहली बार हुआ ध्वजारोहण, गढ़ सिवाणा महोत्सव समिति की ओर से किया गया ध्वजारोहण, मीठाई बांटकर जताई खुशी, राव कल्ला राय मलोत की समाधी पर लगाई धोक, क्षेत्र की खुशहाली की की कामना। 


बाड़मेर। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण

बाड़मेर। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर ध्वजारोहण
बाड़मेर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं रिजर्व पुलिस लाइन बाड़मेर पर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पुलिस की सशस्त्र टूकड़ी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।

Image may contain: 3 people, people standing and outdoor

जैसलमेर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस समारोह


जैसलमेर।  स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस समारोह
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने किया ध्वजारोहण
जैसलमेर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 15 अगस्त, 2018 को 72 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खडी होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर गंगाराम चैधरी के नेतृत्व में परेड में सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी के साथ ही राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस.की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।



मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल एवं जिला कलक्टर ओम कसेरा ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 40 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह ,जिला कलक्टर ओम कसेरा, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीष चन्द्र शर्मा, युवराज चैतन्यराज सिंह,उपसभापति रमेष जीनगर, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास, के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थे।

स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती मेघवाल ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली। महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन। उन्होंने वीर शहीदों की माताओं एवं वीरांगनाओं को भी नमन करते हुए राष्ट्र की रक्षा के लिए तैनात वीर जवानों के प्रति अपनी कृत्यज्ञता प्रकट की। उन्होंने देष की एकता व अखण्डता बनाएं रखने एवं कंधे से कंधा मिलाकर देष के चहुंमुखी विकास के लिए सभी के सहयोग का संदेष दिया। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ पहुंचाकर उनका उत्थान करने पर भी जोर दिया। उन्होंने बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेष देते हुए सभी से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को षिक्षित कर इतना मजबूत बनावें कि वे देष के विकास में पुरूषों से ज्यादा अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को जड से नष्ट करने की सीख दी ताकि समाज का सर्वागींण विकास हो।

राज्यपाल सन्देश का पठन
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पुलिस बैण्ड की मधूर धूनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन कर शारीरिक संतुलन की बेहतर प्रस्तुत दी।

स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण , शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती
इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए संजीव पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। वहीं सेवा ही उनकी ड्यूटी हैं से ओतप्रोत आपातकाल में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को कैसे उपचार के लिए ले जाया जाता हैं उसकी भी संजीव प्रस्तुती दी। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं के साथ ही पहली बार नवाचार के रुप में स्वामी विवेकानंद माॅडल उच्च माध्यमिक विद्यालय ,सैन्टपाॅल ,मिषन स्कूल की छात्राओं ने अनेकता में एकता सांस्कृतिक समागम के रुप में राजस्थानी लोक संस्कृतिक एवं अन्य लोक संस्कृति आधारित गीतों पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सभी दर्षकों ने सराहा वहीं बालिकाओं ने घूमर नृत्य की भी शानदार प्रस्तुती की। इस अवसर पर देषभक्ति से सरोबार कबाली भी बालिकाओं द्वारा पेष की गई एवं उस पर नृत्य किया गया।

लेजियम एवं डम्बलस का कार्यक्रम भी रहा आकर्षक
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस एवं घोष वादन की प्रस्तुति की गई जो बहुत ही आकर्षक रही। समारोह के अन्त में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत की प्रस्तुती हुई।



ये थे उपस्थित
समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित, कोषाधिकारी सुषील भाटिया, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, आयुक्त नगर परिषद झब्बरसिंह के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थें। पूरा मैदान दर्षको से खचाखच भरा था एवं सभी कार्यक्रमों को उन्होंने उत्साह के साथ देखा। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती विमला वैष्णव, समाजसेवी हिम्मताराम चैधरी, अरूण पुरोहित, कंवराजसिंह चैहान, सवाईसिंह गोगली सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वार्ड पार्षदगण उपस्थित थें। सेंट पाॅल विद्यालय के छात्राओं द्वारा बैण्ड की धुनों पर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि की मंच तक अगुवाई की।











बाड़मेर। हीरा की ढाणी विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बाड़मेर। हीरा की ढाणी विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


बाड़मेर जिले के गिड़ा तहसील के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी में स्वतंत्रता दिवस कार्य कर्म आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथियो ने ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में कई बालिकाओं ने संगीत,लोक नाट्य,के दोहरान शहादत को याद किया गया । तो वही विद्यालय में बच्चो को आगे बढ़ने के लक्ष्य को लेकर कई घोषणाएं की गयी। 





तो वही वर्ष 2017 में विद्यालय में आने वाले प्रथम विधार्थियो को विरात्रा ग्रुप द्वारा चांदी के सिक्के,व् प्रधानाचार्य द्वारा चांदी का मेंडल, हीरा की ढाणी प.स् समिति सदस्य व् महेंद्र भादु द्वारा 2100 रुपए पुरुस्कार दिया गया।तो वही भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो के हौसले अफजाही करने के लिए प्रथम आने वाले विधार्थियो के लिए पुरुस्कार की घोषणा की गयी।


वही कार्यक्रम में सरपंच गोकलराम,पूर्व सरपंच विरधाराम,लक्ष्मण राम गोदारा,खेतसिंह गोदारा,सताराम खोथ सहित प्रधानचार्य, स्टाफ ,सहित कई विद्यार्थी,ग्रामीण मौजूद रहे।विद्यालय प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- शराबी युवकों ने सांसद कर्नल चौधरी की गाड़ी पर बोलो हमला ,

ब्रेकिंग न्यूज़ :-  शराबी युवकों ने सांसद कर्नल चौधरी की गाड़ी पर बोलो हमला ,


बाड़मेर के निकट महाबार गांव में कर्नल सोनाराम की गाड़ी को ऑवर टेक कर कुछ शराबी युवकों ने उनकी गाड़ी के शिशे आदि तोड़ दिये। इससे पहले कर्नल सोनाराम पर हमले की सूचना आ रही थी जो पुलिस के अनुसार गलत व मनगढ़ंत है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी तक नहीं की है फायरिंग की पुष्टि। स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रमों से वापस लौट रहे थे सांसद।