बुधवार, 15 अगस्त 2018

बाड़मेर। हीरा की ढाणी विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बाड़मेर। हीरा की ढाणी विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


बाड़मेर जिले के गिड़ा तहसील के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी में स्वतंत्रता दिवस कार्य कर्म आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथियो ने ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में कई बालिकाओं ने संगीत,लोक नाट्य,के दोहरान शहादत को याद किया गया । तो वही विद्यालय में बच्चो को आगे बढ़ने के लक्ष्य को लेकर कई घोषणाएं की गयी। 





तो वही वर्ष 2017 में विद्यालय में आने वाले प्रथम विधार्थियो को विरात्रा ग्रुप द्वारा चांदी के सिक्के,व् प्रधानाचार्य द्वारा चांदी का मेंडल, हीरा की ढाणी प.स् समिति सदस्य व् महेंद्र भादु द्वारा 2100 रुपए पुरुस्कार दिया गया।तो वही भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो के हौसले अफजाही करने के लिए प्रथम आने वाले विधार्थियो के लिए पुरुस्कार की घोषणा की गयी।


वही कार्यक्रम में सरपंच गोकलराम,पूर्व सरपंच विरधाराम,लक्ष्मण राम गोदारा,खेतसिंह गोदारा,सताराम खोथ सहित प्रधानचार्य, स्टाफ ,सहित कई विद्यार्थी,ग्रामीण मौजूद रहे।विद्यालय प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें