मंगलवार, 7 अगस्त 2018

बाड़मेर । नाबालिग से दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले में दो दुष्कर्मियों को सजा-ए-मौत

बाड़मेर । नाबालिग से दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले में दो दुष्कर्मियों को सजा-ए-मौत



बाड़मेर के रड़वा में पांच साल पहले एक नाबालिग की दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले में अदालत ने दो मुख्य अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं मामले के तीन सह अभियुक्तों को सात-सात साल की सजा व 51-51 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है. मुख्य अभियुक्तों पर तीन-तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.


दुष्कर्म के मामले में फांसी का प्रदेश में यह दूसरा मामला है. इससे पहले गत माह 21 जुलाई को ही में अलवर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने एक दुष्कर्मी को फांसी की सजा सुनाई गई थी. फैसला आने के बाद पीड़ित पक्ष ने राहत की सांस ली है.


घर से उठाकर ले गए थे नाबालिग को
वर्ष 2013 में घेवर सिंह राजपुरोहित व श्रवण सिंह राजपुरोहित एक नाबालिग को उसके घर से उठाकर ले गए थे. दोनों ने नाबालिग को सुनसान इलाके में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया और बाद में पहाड़ी से फेंक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस संबंध में महिला थाने में मामला दर्ज किया गया था. जांच अधिकारी तत्कालीन वृताधिकारी नाजिम अली ने जांच पड़ताल के बाद मुख्य दोनों आरोपियों समेत इस कृत्य में उनका सहयोग करने वाले तीन अन्य आरोपियों प्रहलाद सिंह, नृसिंह सिंह और शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया.







बाड़मेर-जैसलमेर तार जुड़े है सट्टेबाजी के , सिणधरी चौराहे से होता है गंदा धंधा

बाड़मेर - जैसलमेर तार जुड़े है सट्टेबाजी के,सिणधरी चौराहे से होता है गन्दा धंधा

बाड़मेर सट्टेबाजी का खेल कई घरों को बर्बाद कर रहा है मगर पुलिस महकमा इसे नजर अंदाज किये है। बाड़मेर के सटोरियों के तार जैसलमेर तक जुड़े है। यह तार अन्य अवैध धंधों में भी शामिल है। बाड़मेर मुख्यालय पर सिणधरी चौराहे पे एक किराये की दुकान जो जैसलमेर निवासी युवक संचालित करता है से सट्टेबाजी की बुकिंग होती है। सूत्रों की माने तो बाड़मेर से जैसलमेर अफीम और अफीम का दूध भी यही से सप्लाई होता है। मजे की बात इस गिरोह के तार बाड़मेर पुलिस से जुड़े है। जैसलमेर में गीता आश्रम कच्ची बस्ती और कलेक्टर एस पी के बंगलो के आसपास सट्टेबाजी को अंजाम दिया जाता है।

बाड़मेर के सट्टेबाजी के किंग ने जैसलमेर में गीता आश्रम कच्ची बस्ती में मकान ले रखा है । जानकारी की अनुसार लम्बे समय से यह आंख मिचौली चल रही है जिसमे बड़े बड़े नाम शामिल है। पुलिस का खुफिया तंत्र सब कुछ जान के भी अनजान है। पुलिस विभाग को इस मामले की तह तक जाना चाहिए ताकि लोगो के घर बर्बाद होने से बचे। इन लोगो द्वारा जैसलमेर में नगर परिषद की जमीनों पे अवैध कब्जे कर निर्माण करवा दिए। सरकारी जमीनों पे अतिक्रमण कर उन्हें अपना कब्जा बताकर बेचने का भी काम किया जा रहा है। 

गहरी पड़ताल की जरूरत है। कलेक्टर एस पी जैसलमेर बंगलो के आसपास अवैध बीयर बार और नॉनवेज धड़ले से बेचे जा रहे बिना किसी सक्षम लायसेंस के।।तत्कालीन जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने इन अवैध ढाबो को हटाने की कार्यवाही आरम्भ की ही थी कि उनका स्थानांतरण हो गया।

बाड़मेर। रड़वा दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा , तीन को सात- सात साल की सजा

बाड़मेर। रडवा दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा, तीन को सात साल की सज़ा

बाड़मेर। अप्रैल 2013 में बाड़मेर चोहटन मार्ग पर स्थित रडवा गांव की एक मासूम बालिका का बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर शव पहाड़ियों के बीच डाल दिया गया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट की टीम ने इस दुष्कर्म का पर्दाफास कर मुख्य आरोपी घेवर सिंह सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।।पांच साल बाद इस मामले में न्यायायलय ने मुख्य आरोपी को फांसी की सजा सुनाई तो तीन अन्य को सात सात साल की सजा सुनाई। बाड़मेर जिले में यह पहला मौका है जब किसी दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सज़ा सुनाई गई।न्यायाधीश वमिता सिंह की अदालत ने यह ऐतिहासिक निर्णय सुनाया। पीड़ित परिवार की और से अधिवक्ता करनाराम चौधरी ने पैरवी की ।

रविवार, 5 अगस्त 2018

जाट समाज के लोग पहुंचे भीमाणा, कहा- यह खुदकुशी नहीं, खरताराम का एनकाउंटर हुआ, केस दर्ज होने तक शव लेने से इनकार

जाट समाज के लोग पहुंचे भीमाणा, कहा- यह खुदकुशी नहीं, खरताराम का एनकाउंटर हुआ, केस दर्ज होने तक शव लेने से इनकार



पाली.आदिवासी बहुल भीमाणा गांव की पहाड़ियों में पुलिस से घिरने के बाद शुक्रवार दोपहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर खरताराम जाट का शव 43 घंटे बाद भी परिजनों ने नहीं उठाया।


शनिवार सुबह परिजनों के साथ समाजबंधुओं ने भीमाणा में जाकर घटनास्थल का मौका देखा। वापस लौटते ही उन्होंने कहा कि, उसका पुलिस ने एनकाउंटर हुआ है। इसके बाद जाट समाज के अध्यक्ष राजेंद्र लहर व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र काला के नेतृत्व में परिजन व समाज के लोगों ने कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा व एसपी राहुल प्रकाश से मिलकर ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने मजिस्ट्रेट जांच कराने के आदेश मौके पर ही दे दिए। साथ ही एसपी ने भी समझाइश की, मगर वे हत्या का मुकदमा दर्ज करने, सीबीआई से जांच कराने, मुआवजा देने तथा सरकारी नौकरी समेत कई मांगों पर अड़े रहे। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया।


जाट समाज के लोग पहुंचे भीमाणा, कहा- यह खुदकुशी नहीं,  खरताराम का एनकाउंटर हुआ, केस दर्ज होने तक शव लेने से इनकार

बाली एसडीएम को सौंपी गई जांच:समाज के लोगों व परिजनों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जाती वे तब तक न तो पोस्टमार्टम करवाएंगे और न ही शव उठाएंगे। वहीं मामले की जांच बाली एसडीएम डॉ. भास्कर विश्नोई को सौंपी है। शाम तक आसपास क्षेत्रों से भी कई जाट नेता पाली पहुंचे, जबकि कई प्रदेश स्तरीय जाट नेताओं से भी संपर्क किया जा रहा है। मामले की नजाकत को देखते हुए बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी तथा जाट हॉस्टल के समीप पुलिस जाब्ता तैनात किया है।

दोनों वाहनों से 11.85 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त, कीमत 20 लाख से ज्यादा:नाणा पुलिस ने खरताराम तथा उनके साथियों के साथ पकड़े गए दोनों वाहनों मेंं भरा हुआ डोडा-पोस्त बरामद कर लिया है। दोनों वाहनों में 11.85 क्विंटल डोडा भरा हुआ था। यह डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से भरकर बाड़मेर, जोधपुर, जालोर समेत अन्य जिलों में सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए डोडा पोस्त की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक है। प्रदेश में डोडा प्रतिबंध होने के कारण तस्कर इसे 2000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचते हैं।

पुलिस ने दर्ज किए दो मुकदमे, 4 नामजद किए:
नाणा थाना प्रभारी करणीदान चारण ने इस मामले में अपनी तरफ से दो मुकदमे दर्ज कराए हैं। इसमें पहला मामला खरताराम, खोखरियों की ढाणी पीपाड़ शहर जिला जोधपुर निवासी भजनलाल पुत्र बाबूलाल उर्फ रणजीतसिंह विश्नोई, रामाराम जाट व मोहन जाट के खिलाफ डोडा पाेस्त की तस्करी करने और पुलिस पर अवैध हथियारों से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है। दूसरा मामला अपने पास अवैध हथियारों से पुलिस पर फायरिंग करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का दर्ज कराया है। गिरफ्तार भजनलाल विश्नोई को 6 दिन के रिमांड पर रखा है। शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।


खरताराम ने खुद को गैंगस्टर बता यू-ट्यूब पर डाले वीडियो: अपने-आपको दिलेर बताने वाले खरताराम ने अपने नाम से कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किए हैं। 6 से अधिक वीडियो में उसने खुद को गैंगस्टर समेत कई नाम दे रखे हैं। किसी में वह दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करता नजर आ रहा है, तो किसी में वह ललकार रहा है।

जोधपुर। डॉ मोनिका काला की अनूठी पहल , व्हाट्सप्प पर घर बैठे मिल रहे अच्छे रिश्ते, मिला नारी शक्ति सम्मान

जोधपुर। डॉ मोनिका काला की अनूठी पहल , व्हाट्सप्प पर घर बैठे मिल रहे अच्छे रिश्ते , मिला नारी शक्ति सम्मान

व्हाट्सप्प पर नि:शुल्क मैरिज ब्यूरो बनकर उभरा रहा ''अटूट रिश्ता ग्रुप '' 

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान 

जोधपुर। अग्रवाल समाज में व्हाट्सप्प का यहां सही उपयोग किया जा रहा है जिससे अभिभावकों को घर बैठे अच्छे रिश्ते मिल रहे है। व्हाट्सप्प पर अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय हेतु गठित 'अटूट रिश्ता ' ग्रुप अब नि:शुल्क मैरिज ब्यूरो बनकर उभरा रहा है। जिसने दो साल में 907 युवक युक्तियों के रिश्ते ग्रुप के जरिए तय हुए। 



जोधपुर निवासी डॉक्टर मोनिका काला ने सोशल मीडिया का यहां सही उपयोग करते हुए अग्रवाल समाज के युवक युवतियों के परिचय और संबंध हो इसी सोच और कामना के उद्देश्य से दो साल पहले व्हाट्सप्प अटूट रिश्ता नाम से ग्रुप 24 जुलाई 2016 को गठित किया जो आज एक निःशुल्क मैरिज ब्यूरो बनकर उभरता जा रहा है। इस ग्रुप के जरिए पिछले दो वर्षों में 907 जोड़ों के रिश्ते बनाने का आकड़ा जुलाई माह में पार किया। इस अनूठी पहल का अग्रवाल समाज को पूरा पूरा लाभ मिला और उनकी इस सोच को अग्रवाल समाज में बहुत सराहना मिली रही है।

बेहद सुखद प्रयोग- डॉ मोनिका - 
डॉ मोनिका काला बताती है कि अक्सर समाज बंधु के लोगो अपने बेटे - बेटियों के रिश्ते की बात साझा करते हुए कहते थे कोई लड़का - लड़की और अच्छा परिवार हो तो बताना जरूर । मन ही मन में सोचने लगी कि आज कल इंटरनेट का युग है और लगभग हर काम इंटरनेट के जरिए ही होता। फिर सोचा क्यों ना सोशल मीडिया का सहारा लिया जाये। बस फिर क्या था व्हाट्सप्प पर अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय हेतु 'अटूट रिश्ता 'नाम से ग्रुप गठित किया।


सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए समाज के लोगो धीरे धीरे समूह में जुड़ते गए। सोशल मीडिया का ये प्रयोग बेहद सुखद है। क्योंकि दौड़-भाग भरी जिंदगी व रिश्तों के सीमित होते दायरों में लोगों को अच्छी बहू व दामाद तलाशने में लंबा समय लग जाता है। इस दौर में व्हाट्सप्प पर अटूट रिश्ता ग्रुप ने रिश्ते तलाशने का अच्छा ओर बेहतरीन का प्लेटफॉर्म समाज के लोगो को दिया । मुझसे बेहद ख़ुशी है की मेरी एक सोच की वजह से अबतक 907 युवक युक्तियों के रिश्ते तय हुए। किशनगढ़ से राजेंद्र अग्रवाल का समाज के लोगो को ग्रुप में जोड़ने में एवं ग्रुप का संचालन करने में विशेष योगदान रहा।समाज बंधु के लोगो का बहुत सहयोग मिला। हम सब लोग मिलकर इससे निरन्तर आगे जारी रखेंगे।

नारी शक्ति अवॉर्ड से हुआ सम्मानित
संस्कार भारती द्वारा शनिवार को हरियाणा में आयोजित हुए वाले नारी शक्ति सम्मना समारोह में डॉ मोनिका काला को नारी शक्ति अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

ग्रुप की ये विशेषता है - ग्रुप में हर दिन अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से बायोडाटा प्रेषित किए जाते हैं सोमवार से रविवार तक आप को ग्रुप में बायोडाटा ढूंढने में तकलीफ नहीं हो और आसानी से मिले इनका ख्याल रखा जाता है। अच्छी बात यह है एक - एक पेज पर बॉयोडाटा आदान-प्रदान होते है। विवरण भी इतना स्पष्ट कि एक ही बार में सार समझ आ जाए।

इन राज्यों के लोग मेंबर - ग्रुप में अब तक 24 सौ सदस्य जुड़े हुए हैं । जिनमें राजस्थान , मध्य प्रदेश ,गुजरात महाराष्ट्र , दिल्ली , उड़ीसा , छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के अग्रवाल समाज के लोग शामिल है।

परिचय यही कि ग्रुप पर मिला नंबर


- जब किसी को कोई वर-वधु पसंद आता है तो वह बॉयोडाटा में उल्लेखित नंबर पर संपर्क करते हैं।
- परिचय यही कि अटूट रिश्ता ग्रुप से आपका नंबर मिला। फिर तो दोनों पक्षों से ऐसा व्यवहार होता है, मानों पुराने परिचित हों।
- जब रिश्ते जांचे-परखे हों जाने के बाद अपनी व्यक्तिगत सहमति रिश्ता तय करते है।
- रिश्ता तय होने के बाद उसकी जानकारी मेसेज के जरिए ग्रुप में दी जाती है।

शनिवार, 4 अगस्त 2018

शाह ने वसुंधरा की गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई, गौरव यात्रा के जरिए वसुंधरा 6054 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी

शाह ने वसुंधरा की गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई, गौरव यात्रा के जरिए वसुंधरा 6054 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी



- मुख्यमंत्री 134 सभाओं को संबोधित करेंगी

उदयपुर.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को उदयपुर के चारभुजानाथ मंदिर से राजस्थान गौरव यात्रा शुरुआत की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। 40 दिन में वसुंधरा 6054 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी और 200 में से 165 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगी। वसुंधरा का प्रदेश के 8 मंदिरों में भी जाने का भी कार्यक्रम है।


गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई के लिए इमेज परिणाम

यात्रा इस तरह से तय की गई है कि हर लोकसभा क्षेत्र में सीएम की यात्रा पहुंचने से पहले स्थानीय भाजपा सांसद उप यात्रा निकालेगा। साथ ही प्रत्येक भाजपा विधायक पंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री की यात्रा तैयारी करेगा। यात्रा के दौरान सचिवालय में न तो मुख्यमंत्री रहेंगी और न ही कोई मंत्री। पूरी सरकार फील्ड में रहेगी। आवश्यक दिशा-निर्देश भी अफसरों के पास फील्ड से ही पहुंचेंगे।

समापन में आएंगे नरेंद्र मोदी :यात्रा का 30 सितंबर को समापन अजमेर में होगा, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। चार अगस्त से 30 सितंबर तक 58 दिन के दौरान 40 दिन तक मुख्यमंत्री का रथ चलेगा और 18 दिन का विश्राम रहेगा। इस दौरान प्रदेश भर में सीएम 134 आम सभाएं करेंगी। 371 जगह यात्रा के स्वागत कार्यक्रम होंगे। इस बीच कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता भी यात्रा में शामिल होंगे।

बाड़मेर। पढाई में टॉपर रही लड़की का सुसराल ऐसा बुराहाल , सुसराल पक्ष पर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप

बाड़मेर। पढाई में टॉपर रही लड़की का सुसराल ऐसा बुराहाल ,  सुसराल पक्ष पर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप

प्रताड़ित - नशीला पदार्थ खिलाकर पागल बनाने की कोशिश 


बाड़मेर। पढाई में टॉपर रही एक युवती को सुसराल में प्रताड़ित करके साथ ही नशीला पदार्थ खिलाकर पागल बनाने की कोशिश करने का मामला सामने आया। विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला उस वक्त सामने आया जब गुरुवार रात महिला को बेहोशी की हालत में राजकीय चिकित्सालय लाया गया। वहीं महिला के परिजनों ने आरोपी ससुराल पक्ष पर महिला पुलिस थाने मे मामला दर्ज करवाया गया है। मामले को लेकर सोनी समाज में रोष व्याप्त है।



जानकारी के अनुसार महाविद्यालय व्याख्याता बिहारी लाल सोनी की पुत्री संगीता सोनी का विवाह साढ़े तीन साल पहले एडवोकेट महेश सोनी के पुत्र ललित सोनी के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि शादी के तीसरे दिन से ही लड़का अपनी पढ़ाई की आड़ लेकर लड़की को छोड़कर बेंगलोर रवाना हो गया । तब से लेकर आज तक लड़की अपने ससुराल में असामान्य जीवन जी रही है।


वही ससुराल में आज तक लड़की को ना ही बहू की तरह रखा गया और ना ही बहू का दर्जा दिया गया। ससुराल में ऐसी स्थति के चलते लड़की दिन-ब-दिन असामान्य होती गई और मानसिक रुप से कमजोर हो गई। इन सब परिस्थितियों के बीच तालमेल बिठाने के लिए सामाजिक स्तर पर भी प्रयास किए गए। मगर परिणाम शून्य रहे। नतीजन लड़की को ना ही कभी पीहर भेजा गया और ना ही कभी ससुराल की चौखट पार करने की इजाजत दी गई ।





लड़की को अपने भाई की शादी मैं तक नहीं भेजा। बताया जा रहा है की लड़की के पिता बिहारी लाल सोनी जब अपनी बेटी को ससुराल से लेने गए तो लड़की के ससुर महेश सोनी ने कहा कि बेटी को ले जाना है तो कुछ स्टाम पेपरों पर हस्ताक्षर करके अपनी बेटी को ले जाए। जब लड़की के पिता ने हस्ताक्षर करने से मना किया तो उसे शादी तक मैं नहीं भेजा गया। इस दौरान समाज के लोगों ने भी समझाइश की। भाई की शादी है लड़की को भेज दो मगर ससुराल पक्ष नहीं माने और लड़की को शादी में नहीं भेजा। मजबूरन लड़की के पिता को निराश होकर लौटना पड़ा था ।


साढ़े तीन साल में पहली बार लड़का अपनी पत्नी संगीता को लेकर पहली बार गुरुवार रात आया। लड़की की हालात कुछ ठीक नही थी। वो कुछ भी बोल नही पा रही थीं। आते ही अपनी मां के गले लगकर रोने लगी और वही बेहोश होकर गिर गई । घरवाले आनन फानन में उसी समय अस्पताल में लाये ओर उससे भर्ती करवाया जहाँ उसका अब भी उपचार जारी है ।



इस घटनाक्रम के बाद परिवार और सोनी समाज के लोगों में भारी आक्रोश है वही पूरे घटनाक्रम को लेकर महिला थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई और साथ ही आक्रोश व्यक्त करते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर कार्यवाही करने की मांग की है। 




शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

बाड़मेर । विदावत युवा मोर्चा जोधपुर जिला प्रभारी नियुक्त , युवाओ में खुशी की लहर

बाड़मेर । विदावत युवा मोर्चा जोधपुर जिला प्रभारी नियुक्त , युवाओ में खुशी की लहर



 बाड़मेर । जोधपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा का कल्याणसिंह विदावत को जिला प्रभारी नियुक्ति पर युवाओ में खुशी की लहर है। विदावत की नियुक्ति पर एडवोकेट दानसिंह राठौड़ , पार्षद महेंद्र घारू , महेंद्र पुरोहित , राजेश चंदेल , प्रवीण फड़ौदा , पवन जांगिड़ , पीर मोहम्मद ,नरपतसिंह, विजय सियोटा आदि ने खुशी जताई है।भाजयुमो के प्रदेश अध्य्क्ष अशोक सैनी ने प्रदेश के निर्देशानुसार कल्याण सिंह को नियुक्ति किया।  भारतीय जनता युवा मोर्चा बाड़मेर के भूतपूर्व नगर अध्य्क्ष एवं जिला महामंत्री एवं पंचायत समिति सदस्य कल्याणसिंह विदावत लम्बे समय से भाजपा की सक्रिय राजनीति में वर्चस्व जमाये है। प्रदेश स्तर एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री राजे के भी करीबी लोगो में से गिने जाते है। सूत्र बताते इसलिए विदावत को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई।

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

बाड़मेर। छात्राओं को स्कुटीयो का तोहफा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भेदभाव पूर्ण कदम - वडेरा

बाड़मेर। छात्राओं को स्कुटीयो का तोहफा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भेदभाव पूर्ण कदम - वडेरा 


बाड़मेर। राज्य सरकार की 800 स्कुटीयो के वितरण की योजना में अनुसूचित जाति जन जाती व पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने छोड़कर केवल आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कुटीयो का तोहफा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भेदभाव पूर्ण कदम है अनुसूचित जाति जन जाती एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इतना ही नही 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कूटी का तोहफा व 75 प्रतिशत अंक प्राप्त या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली केवल सामान्य वर्ग की छात्राओ को 15000पन्द्रह हजार रुपये एक मुश्त प्रोत्साहन पुरुष्कार योजना के तहत दीये जाएंगे लेकिन 85 व 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली अनुसूचित जाति व जन जाती व पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को मुख्यमंत्री ना तो स्कूटी दे रही और ना ही प्रोत्साहन पुरुस्कार के 15000 पन्द्रह हजार रुपये दे रही है एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि भारत का संविधान गैर बराबरी को समाप्त करने व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग एससी एसटी ओबीसी की आर्थिक व सामाजिक प्रगति के लिए संविधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने नियम बनाये थे मगर वर्तमान में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्कूटी वितरण योजना व प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना में साफ और स्पष्ट लिखा कि इस योजना में अनुसूचित जाति जन जाती पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग को छोड़कर इन योजनाओं का लाभ आर्थिक रूप से पिछडे सामान्य वर्ग को लाभ दिया जायेगा । एकता मंच के नेता ने अफ़सोस जाहिर करते हुये बताया कि जब राजस्थान विधानसभा का बजट पेश हुआ जब मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने वर्ष 2018 -2019 की बजट घोषणा संख्या 133.02.0 में स्पष्ट पेश कर सामान्य वर्ग की छात्राओं को स्कूटी पर बैठाने के लिए नया जाती वर्ग आर्थिक पिछड़ा सामान्य वर्ग बनाकर बजट घोषणा को विधानसभा से पास करवा दिया बडेरा ने अफ़सोस जताया कि राज्य विधानसभा के 33 जिलों से जीतकर आये 200 MLA में से एक भी भाजपाई ,कांग्रेसी, बहुजन समाज पार्टी व अन्य निर्दलीय MLA ने राजस्थान की लाखों अनसूचित जाती व जन जाती पिछड़ी जाति व विशेष पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्राओं को इस स्कूटी वितरण योजना व प्रोत्साहन पुरुस्कार पन्द्रह हजार में शामिल करवाने की किसी ने भी पहल नही करके राज्य की 95 प्रतिशत एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक वर्ग की जनता के साथ भारी विश्वासघात किया है । एकता मंच के नेता ने बताया कि स्कूटी वितरण के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में सरकार समारोह पूर्वक कार्यक्रम करेगी जिसमे प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित केम्प में दस हजार रुपये तक खर्च करने हेतु जिलो के जिला कलेक्टर व शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी व सामान्य वर्ग की आमंत्रित छात्राओ व उनके अभिभावकों के लिए बैठने व जल की माकूल व्यवस्था का भी निर्देश दिया है इस समारोह में भी सामान्य वर्ग के अलावा सभी वर्गों को आमन्त्रित भी करने का उल्लेख तक आदेश में नही है एकता मंच के नेता लक्ष्मण बडेरा ने राज्य के सभी विधायकों व सांसदों व राज्य सभा के सदस्यों से अपील की है कि मुख्यमंत्री की स्कूटी वितरण व प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना में अनुसूचित जाति व जन जाती पिछड़ी जाति व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को भी शामिल कर प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सफल बनावे इस सदियों से शोषित वर्ग के साथ भेदभाव की घोषणा विधानसभा से पास करवाने से वंचित वर्ग अपने आपको ठगा हुआ महसूस करता है

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। शर्मा ने उप रजिस्ट्रार का पदभार ग्रहण किया

बाड़मेर। शर्मा ने उप रजिस्ट्रार का पदभार ग्रहण किया


बाड़मेर। उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां के उपरजिस्ट्रार के रूप में अषोक षर्मा ने गुरूवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि पारदर्षिता से कार्य किया जायेगा। नियामानुसार जो भी कार्य होगा वो तय समय में करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होने उपरजिस्ट्रार पद से सेवा निवृत हुए भंवरदान चारण से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर प्रेमसिंह चौधरी,निरिक्षक सहकारी समिति,सुनिल बाना सहित विभाग के कर्मीक उपस्थित रहे।

news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर । सदैव याद रहेगा बाड़मेर का कार्यकाल - सोनी

बाड़मेर । सदैव याद रहेगा बाड़मेर का कार्यकाल - सोनी


बाड़मेर । अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंजन सोनी का स्थानांतरण होने पर गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित समारोह के दौरान विदाई दी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने कहा कि बाड़मेर का कार्यकाल सदैव याद रहेगा। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अलावा नगर परिषद के आयुक्त तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेषक के रूप में सेवाएं देने का मौका मिला। इस दौरान बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था में  सुधार लाने के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रो को नियमित रूप से खुले रखवाने तथा बाल विकास सेवाओ के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में  प्रयास किया गया। 
उन्होंने बाड़मेर कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए जन प्रतिनिधियो एवं कार्मिको  का आभार जताया। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच, परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईषराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियो  एवं कर्मचारियो ने पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं माल्यार्पण कर डा.सोनी को विदाई दी।


बाड़मेर। श्री जटिया रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को

बाड़मेर। श्री जटिया रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को

बाड़मेर। श्री जटिया रैगर समाज बाड़मेर का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व सास्कृतिक कार्यक्रम 15 अगस्त को सांय 6 बजे से होगा। जटिया समाज सेवा समिति अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया ने बताया कि प्रातः 7ः30 बजे जटिया समाज हनुमान मंदिर परिसर तथा 8 बजे श्री जटिया रैगर समाज शिक्षण संस्थान शिव नगर बाड़मेर में ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। उसके बाद सांय 6 बजे डॉ. अम्बेड़कर सर्किल पर स्थित डॉ़ भीमराव अम्बेड़कर की आदमकद प्रतिभा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही सांय 6ः30 बजे जटिया समाज हनुमान मंदिर प्रागंण में प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा तथा 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

news के लिए इमेज परिणाम

इनका होगा सम्मान-जटिया समाज सेवा समिति के उपाध्यक्ष भंवरलाल सुंवासिया ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में जिन विद्यार्थियों ने 8 वीं बोर्ड में ए ग्रेड़, 10 वीं व 12 वीं में 75 प्रतिशत, बीए, बीएससी व बीकॉम में 65 प्रतिशत, एमए, एमएससी, एमकॉम में 65 प्रतिशत अंक हासिल किए हो उनका सम्मान कर पुरूस्कृत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आईएएस, आरएएस, आईआईटी, आईआईटीआईएएन, नीट, जेईई, सीएलएटी, बीडीएस, पीवीटी, आईसीअआर, सीए और अन्य सरकारी नौकरी में चयनित हुए प्रतिभाओं को भी नवाजा जाएगा। वहीं समाज महामंत्री किशनलाल बडारिया ने बताया कि विद्यार्थियों की स्वयं की उपस्थिति होना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है उसके बाद किसी के दस्तावेज नहीं लिए जाएगें।

बाड़मेर। मोक्ष तक ले जाती है भीतर की यात्रां - साध्वी सुरंजना

बाड़मेर। मोक्ष तक ले जाती है भीतर की यात्रां - साध्वी सुरंजना 


बाड़मेर विधायक जैन ने किए साध्वीजी के दर्शन-वंदन


रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ / बाड़मेर 

बाड़मेर। परमात्मा ने हमें दस दृष्टांतों से दुर्लभ ये मनुष्य जन्म दिया है और हम आलस और प्रमाद के खोटे गहने पहनकर परमात्मा के साथ दगा तो नही कर रहे है। यह उद्बोधन गुरूमां साध्वी सुरंजना महाराज ने अध्यात्मिक चातुर्मास 2018 के अन्तर्गत गुरूवार को जैन न्याति नोहरा में उपस्थिति जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा।





साध्वीवर्या ने कहा कि शास्त्रकार भगवंत कल्याणकारी, प्रशस्तकारी, आनन्दकारी, हितकारी, भयहारी अमृतमय देशना आप और हम सबको देने के लिए तत्पर है। हम परमात्मा की वाणी को सुनने के लिए इस समय को पसन्द करते है, जो समय है चातुर्मास का। निश्चित रूप से ये समय बड़ा सकून का समय है। ये समय बड़ा आह्लादकारी समय है। जीवन के ऊपर कितनी भी मुसीबतें, आफत, रोग छाया होगा लेकिन परमात्मा की वाणी सुनने के लिए व्यक्ति का मन तत्पर बन जाता है। और परमात्मा की वाणी सुनने के लिए अपने अगत्य महत्वपूर्ण कार्यों को भी छोड़कर पहुंच जाता है। परमात्मा की वाणी तलाब के समान है है। और तलाब पानी से लबालब भरा पड़ा है, शीतलता की लहरें हम तक पहुंचा रहा है और दृश्य भी इतना सुहावना लग रहा है कही व्यक्ति अपना मटका लेकर आये तो कोई व्यक्ति अपना छोटा सा बेड़िया लेकर आये, कोई व्यक्ति अपनी बाल्टी लेकर आये तो कोई व्यक्ति अपनी बोतल लेकर आया तो कोई व्यक्ति किसी को देखने के लिए किसी के साथ चल पड़ा। सभी व्यक्ति अपनी-अपनी भावना अनुसार अपना-अपना भाजन लेकर पहुंचे। सभी अपनी-अपनी जाति में कोई क्षुद्र है, कोई ब्राह्मण तो कोई वैश्य और क्षत्रिय है। सभी ने एक ही तलाब में से अपना बर्तन भरा, सबने भरने के बाद एक साथ रवाना होते है और विश्राम के लिए बीच में कहीं ये भाजन रखते है और यदि व्यक्ति ब्राह्मण हो ओर उसके भाजन को कोई क्षुद्र भूलवश हाथ लगा दे तो उसकी क्या दशा होगी। ब्राह्मण उस मटके को तोड़ देगा। दोनों ने एक ही तलाब से मटका भरा, एक ही पानी है, एक ही बने हुए मिट्टी के मटके है लेकिन रखने के बाद आंशिक भूल के कारण मटका ही तोड़ दिया जाये। पानी बदल सकते है, पानी को अदला-बदली कर सकते थे लेकिन मटका फोड़ने की बात कहा से आ गई तब व्यक्ति के अंतर्गत भाव कहेगें कि मेरा मटका भ्रष्ट हो गया। एक धर्मनिष्ठ व्यक्ति धर्म क्रियाओं से जुड़ता है, आराधना में लग जाता है उसके बीच में उसको आंशिक रूप में तनाव या क्रोध या आवेश आ जाए तो क्या व्यक्ति की आराधना भ्रष्ट नही होती। क्यो वो उस आराधना को वापस शुरू से प्रारम्भ करेगा। 48 की सामायिक में 30 मिनट तक समभाव में रहा और 31वें मिनट में वो आवेश में आ गया, आपे से बाहर हो गया, लाल-पीला हो गया तो क्या वो व्यक्ति वापस सामायिक लेगा। 



साध्वी श्री ने हमारे विचार परमात्मा की आज्ञा अनुसार है तो हमारा कोई कुुछ नही बिगाड़ सकता है। यह समकित की यात्रा बाहर से भीतर में प्रवेश करने के लिए है और भीतर की यात्रा करते हुए मंजिल तक पहुंचाने की यात्रा है। उन्होनें कहा कि बाहर की यात्रा हमें इधर-उधर भटकाती है, अटकाती है और झगड़ाती है तो भीतर की यात्रा हमें समकित को प्राप्त करते हुए मोक्ष तक ले जाती है। खुद के जीवन को गुलाब और चंदन बनाना है तो अपने भीतर की खामियों को दूर करो और दूसरों की खूबियों को सम्मान करो उसे आत्मसात करो। अपने मन में जमी हर बुराई की जड़ को समाप्त करो और दूसरों की खूबियों को अनुशरण करो। हमें पापों को खोना चाहिए और गुणों को खोजना चाहिए। तभी जीवन में निखार आयेगा। 


भावनाधिकार के अन्तर्गत साध्वीश्री ने सागरदास का जीवन चरित्र बताते हुए कहा कि देवमाया से सागरदत के सभी जहाज समुद्र में डूब गये। लेनदार बढ़ने लगे लेकिन उसकी धर्म के प्रति श्रद्धा कम नही हुई। उसने यही सोचा जो होता है अच्छे के लिए होता है। आस दिन तक मेरी कमर में चाबियों का बोझ रहता था उस बोझ से मुझे मुक्ति मिल गई। जीवन में सबकुछ चला जाये लेकिन अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखो। साध्वीश्री ने कहा कि जब गरज होती है तो हम गधे को भी बाप बना देते है और गरज खत्म तो बाप को भी गधा बना देते है। स्वार्थ रिश्तों को भावना शून्य बना देता है। हम कुछ पाकर फूल न जाये और कुछ खोकर भूल न जाये। यह भी भूल एक दिन शूल बन जाती है और फूल को धूल बना देती है। धूल बनाने के बाद जीवन कभी फूल नही बन सकता है। 



चातुर्मास समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ व प्रकाशचंद संखेलचा ने बताया कि गुरूवर्याश्री सुरजंनाश्री महाराज से आज प्रवचन के दौरान शहर विधायक मेवाराम जैन आशीर्वाद लेने पधारे और गुरूमैंया के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी। खरतरगच्छ संघ बाड़मेर द्वारा विधायक एवं अहिवारा छतीसगढ़ से पधारे भंवरलाल बडेर अभिनंदन किया गया। संघपूजन का लाभ गिरधारीलाल आदमल संखलेचा़ परिवार ने लिया।

सिणधरी। युवाओ ने श्री विश्वकर्मा मंदिर के परिसर में किया वृक्षारोपण

सिणधरी। युवाओ ने श्री विश्वकर्मा मंदिर के परिसर में किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट :- जीत जांगिड़ / सिणधरी 
सिणधरी। अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ सिणधरी द्वारा आज भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे सभी कार्यकर्ताओं ने परिश्रम करते हुए मंदिर परिसर में वृक्षारोपण के साथ साथ सफाई का भी कार्य किया। 


संघ द्वारा श्रावण माह के उपलक्ष में चलाए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में संघ के डायमंड खेराज जांगिड़, कमल जांगिड़, विष्णु जांगिड़, रमेश K जांगिड़, छेलेश जांगिड़, राणु जांगिड़, रमेश P जांगिड़, जीतू जांगिड़, महेश जांगिड़, भगराज आदि कई कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। जिसके बाद युवाओ ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया।  


बाड़मेर। सड़क निर्माण कार्य लेकर लोगो ने सौंपा ज्ञापन , प्रशासन के विरुद्ध की नारेबाजी

बाड़मेर। सड़क निर्माण कार्य लेकर लोगो ने सौंपा ज्ञापन , प्रशासन के विरुद्ध  की नारेबाजी 




बाड़मेर। सिणधरी चौराहे से लेकर सिणधरी की तरफ जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह भादू के नेतृत्व में स्थानीय मार्केट के सैकड़ों लोगों ने महावीर पार्क में इकठा होकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी एवं रोष प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले चार साल से जनता परेशान हो रही है दुकानदारों का सामान डस्ट से खराब हो रहा है आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं इस हेतु यदि दो महीने में इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो सड़क निर्माण कंपनी एवं सम्बन्धित विभाग के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दायर किया जयेगा।

ranveer भादू के लिए इमेज परिणाम