गुरुवार, 2 अगस्त 2018

बाड़मेर। श्री जटिया रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को

बाड़मेर। श्री जटिया रैगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 15 को

बाड़मेर। श्री जटिया रैगर समाज बाड़मेर का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व सास्कृतिक कार्यक्रम 15 अगस्त को सांय 6 बजे से होगा। जटिया समाज सेवा समिति अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारिया ने बताया कि प्रातः 7ः30 बजे जटिया समाज हनुमान मंदिर परिसर तथा 8 बजे श्री जटिया रैगर समाज शिक्षण संस्थान शिव नगर बाड़मेर में ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। उसके बाद सांय 6 बजे डॉ. अम्बेड़कर सर्किल पर स्थित डॉ़ भीमराव अम्बेड़कर की आदमकद प्रतिभा पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही सांय 6ः30 बजे जटिया समाज हनुमान मंदिर प्रागंण में प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा तथा 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

news के लिए इमेज परिणाम

इनका होगा सम्मान-जटिया समाज सेवा समिति के उपाध्यक्ष भंवरलाल सुंवासिया ने बताया कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में जिन विद्यार्थियों ने 8 वीं बोर्ड में ए ग्रेड़, 10 वीं व 12 वीं में 75 प्रतिशत, बीए, बीएससी व बीकॉम में 65 प्रतिशत, एमए, एमएससी, एमकॉम में 65 प्रतिशत अंक हासिल किए हो उनका सम्मान कर पुरूस्कृत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आईएएस, आरएएस, आईआईटी, आईआईटीआईएएन, नीट, जेईई, सीएलएटी, बीडीएस, पीवीटी, आईसीअआर, सीए और अन्य सरकारी नौकरी में चयनित हुए प्रतिभाओं को भी नवाजा जाएगा। वहीं समाज महामंत्री किशनलाल बडारिया ने बताया कि विद्यार्थियों की स्वयं की उपस्थिति होना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है उसके बाद किसी के दस्तावेज नहीं लिए जाएगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें