*बाड़मेर। आज भी गाँव के लोगो को बिजली का इंतजार*
*डिमांड राशि जमा करवाने के 6 महीने बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन*
बाड़मेर। सरकार की ओर से गांव-ढाणी को रोशन करने के प्रयास जिले के बिजली उत्पादन गाँव में ही विफल होता दिखाई दे रहा है । बाड़मेर जिले के शिव तहसील गिरल गाँव में जहां बिजली का उत्पादन होता है और उसी गाँव में स्थित कुम्हारो की ढाणी में लगभग 50 वर्षो निवास कर रहे करीबन 30 ढाणियों के लोग आज भी बिजली जैसी मुलभुत सुविधाओ का भी वंचित हैं। गांव वालो का कहना है कि गांव में बिजली पहुंचाने के लिये उन्होंने सभी नेताओ के चक्कर लगये लेकिन सभी नेताओ ने सिवाये अश्वासन के कुछ भी नही किया । ग्रामीणों के प्रयासों से गाँव एक बार सर्वे हुआ इस बीच ग्रामीणों ने बिजली के कनेशन के लिए दो बार फाइल (आवेदन ) भी किये लेकिन कनेक्शन नही मिला । गाँव के लोगो ने अपना प्रयास जारी रखा जिसके चलते छः महीने पहले दिसंबर मे बिजली के घरेलू कनेक्शन के लिये ग्रामीणों से डिमांड राशि जमा करवाए गए। लेकिन छः महीने बीत चुके है इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से कनेक्शन जारी नहीं किया जा सका है। घरों में बिजली न होने से बच्चो की पढाई एवं महिलाओ की सुरक्षा पर बहुत असर पड़ रहा है, लोगों को अँधेरे में अपना जीवन काटना पड रहा है। लेक़िन जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में है ।
*डिमांड राशि जमा करवाने के 6 महीने बाद भी नहीं मिला बिजली कनेक्शन*
बाड़मेर। सरकार की ओर से गांव-ढाणी को रोशन करने के प्रयास जिले के बिजली उत्पादन गाँव में ही विफल होता दिखाई दे रहा है । बाड़मेर जिले के शिव तहसील गिरल गाँव में जहां बिजली का उत्पादन होता है और उसी गाँव में स्थित कुम्हारो की ढाणी में लगभग 50 वर्षो निवास कर रहे करीबन 30 ढाणियों के लोग आज भी बिजली जैसी मुलभुत सुविधाओ का भी वंचित हैं। गांव वालो का कहना है कि गांव में बिजली पहुंचाने के लिये उन्होंने सभी नेताओ के चक्कर लगये लेकिन सभी नेताओ ने सिवाये अश्वासन के कुछ भी नही किया । ग्रामीणों के प्रयासों से गाँव एक बार सर्वे हुआ इस बीच ग्रामीणों ने बिजली के कनेशन के लिए दो बार फाइल (आवेदन ) भी किये लेकिन कनेक्शन नही मिला । गाँव के लोगो ने अपना प्रयास जारी रखा जिसके चलते छः महीने पहले दिसंबर मे बिजली के घरेलू कनेक्शन के लिये ग्रामीणों से डिमांड राशि जमा करवाए गए। लेकिन छः महीने बीत चुके है इसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से कनेक्शन जारी नहीं किया जा सका है। घरों में बिजली न होने से बच्चो की पढाई एवं महिलाओ की सुरक्षा पर बहुत असर पड़ रहा है, लोगों को अँधेरे में अपना जीवन काटना पड रहा है। लेक़िन जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद में है ।