*जैसलमेर पुलिस की पहल को ऐतिहासिक बनाये जैसलमेर के युवा*एस पी के नेतृत्व में 15 जुलाई को साइकिल रैली कुलधरा तक
*जैसलमेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी सायकिल रैली*
*पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की एक और सराहनीय और अनूठी पहल*
*जैसलमेर जैसलमेर के घटते पर्यटन,उजड़ते पेड़ो और सड़क हादसों को लेकर हर कोई चिंतित जरूर है।मगर इन मुद्दों पे जागरूकता के प्रयास न के बराबर होते है।गत दिनों हजूरी समाज के युवाओं ने रोड सेफ्टी पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ विशाल वाहन रैली का आयोजन कर एक सकारात्मक संदेश दिया।।ऐसी ही एक सराहनीय और अनूठी पहल पुलिस अधीक्षक गौरव यादव करने जा रहे।।विशुद्ध रूप से यह जैसलमेर के विकास के लिए जन जागरण होगा।।जिला पुलिस प्रशासन द्वारा 15 जुलाई को प्रातः पांच बजे जैसलमेर से कुलधरा तक पर्यावरण सरंक्षण,सड़क सुरक्षा और जैसलमेर टूरिज्म को समर्पित सायकिल रैली का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। यह आयोजन जैसलमेर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।।जनजागरण की अलख इस रैली से जगेगी ।।इस जन जागरण के प्रयासों को जैसलमेर के युवा ऐतिहासिक बनाने में योगदान दे सकते है। क्योंकि यह आयोजन विशुद्ध रूप से जैसलमेर के लिए हो रहा। इस रैली को प्रमोट करने के साथ साथ हर तरह से सहयोग कर जैसलमेर वासी अपनी सतत भागीदारी निभा सकते है। पुकिस अधीक्षक गौरव यादव वैसे भी सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर नवाचार करने के लिए जाने जाते है। जैसलमेर की इस महत्वकांक्षी सायकिल रैली को ऐतिहासिक बनाने में युवा वर्ग कड़ी से कड़ी जोड़े।।पुलिस और समाज के सद्भावी रिश्तों की आधारशिला रखे।।यह जैसलमेर की जनता के लिए एक महायज्ञ है जिसमे सभी जैसलमेर वासियो खासकर जैसलमेर की बेटियों की भागीदारी अहम भूमिका निभाएगी।।आइए हम सब मिलकर पुलिस के इन प्रयासों में अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाये।*
*जैसलमेर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी सायकिल रैली*
*पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की एक और सराहनीय और अनूठी पहल*
*जैसलमेर जैसलमेर के घटते पर्यटन,उजड़ते पेड़ो और सड़क हादसों को लेकर हर कोई चिंतित जरूर है।मगर इन मुद्दों पे जागरूकता के प्रयास न के बराबर होते है।गत दिनों हजूरी समाज के युवाओं ने रोड सेफ्टी पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ विशाल वाहन रैली का आयोजन कर एक सकारात्मक संदेश दिया।।ऐसी ही एक सराहनीय और अनूठी पहल पुलिस अधीक्षक गौरव यादव करने जा रहे।।विशुद्ध रूप से यह जैसलमेर के विकास के लिए जन जागरण होगा।।जिला पुलिस प्रशासन द्वारा 15 जुलाई को प्रातः पांच बजे जैसलमेर से कुलधरा तक पर्यावरण सरंक्षण,सड़क सुरक्षा और जैसलमेर टूरिज्म को समर्पित सायकिल रैली का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। यह आयोजन जैसलमेर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।।जनजागरण की अलख इस रैली से जगेगी ।।इस जन जागरण के प्रयासों को जैसलमेर के युवा ऐतिहासिक बनाने में योगदान दे सकते है। क्योंकि यह आयोजन विशुद्ध रूप से जैसलमेर के लिए हो रहा। इस रैली को प्रमोट करने के साथ साथ हर तरह से सहयोग कर जैसलमेर वासी अपनी सतत भागीदारी निभा सकते है। पुकिस अधीक्षक गौरव यादव वैसे भी सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर नवाचार करने के लिए जाने जाते है। जैसलमेर की इस महत्वकांक्षी सायकिल रैली को ऐतिहासिक बनाने में युवा वर्ग कड़ी से कड़ी जोड़े।।पुलिस और समाज के सद्भावी रिश्तों की आधारशिला रखे।।यह जैसलमेर की जनता के लिए एक महायज्ञ है जिसमे सभी जैसलमेर वासियो खासकर जैसलमेर की बेटियों की भागीदारी अहम भूमिका निभाएगी।।आइए हम सब मिलकर पुलिस के इन प्रयासों में अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाये।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें