सोमवार, 9 जुलाई 2018

जॉसलमेर: *एशिया की सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट इंस्टिट्यूट पटियाला में मनीष तंवर का दाखिला*

जॉसलमेर: *एशिया की सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट इंस्टिट्यूट पटियाला में मनीष तंवर का दाखिला*

*जैसलमेर जैसलमेर जिले का नाम बास्केटबॉल के खेल मैदान में रोशन करने और गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मनीष तंवर का दाखिला नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट पटियाला में बास्केटबॉल कोच डिप्लोमा में हो गया।।
जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ने बताया कि नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट पटियाला एशिया की सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट इंस्टीयूट है। इस सत्र में देश भर से बास्केटबॉल में कोच डिप्लोमा के 18 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए  थे।जैसलमेर के बास्केटबॉल ट्रेनर मनीष तंवर ने भी इसमें अपना आवेदन दिया।।छह दिन के स्पोर्ट्स ट्रायल के बाद रविवार को जारी सूची में मनीष तंवर का बारहवीं पायदान पर चयन हो गया।।तंवर सबसे कम उम्र में बास्केटबॉल के प्रशिक्षक होंगे। तंवर के चयन में पूर्व सांसद विधायक  मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं खेल युवा राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने खास तौर से तंवर की हौसला अफजाई की। उन्होंने तंवर को बधाई प्रेषित कर शुभकामनाए दी।मनीष तंवर जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर के पुत्र है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें