शुक्रवार, 9 मार्च 2018

रेखाराम सियोल का 12 वीं बार भारतीय रेलवे जूडो टीम में चयन



रेखाराम सियोल का 12 वीं बार भारतीय रेलवे जूडो टीम में चयन
सीनियर नेषनल ओपन जूडो प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे टीम का करेगें प्रतिनिधित्व
10 से 13 मार्च तक जम्मू में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें
बाड़मेर 09 मार्च

सीनियर नेशनल ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू में 10 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित होगा। जिसमें रेलवे में कार्यरत बाड़मेर के रेखाराम सियोल का भारतीय रेलवे जूडो टीम में 12 वीं बार चयन हुआ है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व सियोल का इंडियन रेलवे जूडो टीम के कोचिंग कैम्प आरपीएफ सेन्टर दया बस्ती नई दिल्ली में सात दिवसीय प्रषिक्षण प्राप्त किया।

बाड़मेर जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने बताया कि रेखाराम सियोल पिछले 12 वर्षो से लगातार भारतीय रेल्वे जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। रेखाराम वर्ष 2002 से रेलवे में वीसीएम दूर संचार विभाग जोधपुर में कार्यरत है साथ ही राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव, बाड़मेर जूडो संघ सचिव एवं जोधपुर जूडो संघ के जिलाध्यक्ष साथ ही बाड़मेर कुश्ती फैडरेशन के जिलाध्यक्ष है। बाड़मेर जूडो को पहचान देने में एवं जिला एवं राज्य स्तर पर होने वाली समस्त जूडो प्रतियोगिता में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इनके द्वारा वर्ष 2000 में ओपन जूडो की पहली बार शुरूआत की गई और बाड़मेर को ओपन में पहला गोल्ड मैडल दिलाया तथा मुम्बई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बाड़मेर का नाम रोशन किया। बाड़मेर महाविद्यालय से पहली बार ऑल इंण्डिया यूनिवर्सीटी में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व किया। इसके साथ-साथ कई प्रतियोगिता स्कूल गेम्स, ओपन गेम्स, यूनिर्वसिटी, रेलवे से खेलते हुए पदक प्राप्त किए और बाड़मेर के जूडो खिलाडि़यों के लिए इनका हमेशा निर्देशन रहता है जिसके चलते बाड़मेर का जूडो खेल इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहा है।

बाड़मेर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा महिला शसक्तीकरण सम्मेलन आयोजित किया

बाड़मेर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा महिला शसक्तीकरण सम्मेलन आयोजित किया

महिलाओं को आर्थिक मोर्चे पर सक्षम करने और रोजगार से जोड़ने की जरूरत।।आज़ाद सिंह राठौड़








बाड़मेर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा नेहरू युवा केन्द्र और क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा जय नारायण व्यास महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य,साध्वी सत्य सिद्धा की अध्यक्षता,ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सुशीला बेन,डॉ राधा रामावत,श्रीमती ज्योति पनपालिया,पीताम्बर सुखानी ,डॉ राजेन्द्र मल सुराणा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।।सम्मेलन को संबोधित करते हुए आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि घर महिलाओं से आबाद होकर परिवार बनता हर।आज आवश्यकता महिलाओं को आर्थिक मोर्चे पर सक्षम करने की है।उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकारों द्वारा बहुत से अधिकार दिए हुए है।उन अधिकारों का उपयोग करने के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ रोजगार उपलब्ध कराना आवश्यक हैं।इस अवसर पर साध्वी सत्य सिद्धा ने कहा कि नारी को सदैव दैवीय शक्ति रूपेण माना गया गया हैं।नारी शक्ति से सब परिचित है।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मे नारी की महत्वता को हमेशा स्वीकार किया है।।इसी की चलते हर भगवान के नाम से पहले उनकी भार्या का नाम आता है।चाहे राधेकृषणा हो या सियाराम ।।उन्होंने कहा कि नारी के सम्मान की बाते करने से सम्मान नही होगा।नारी का सम्मान की शुरुआत आप घर की महिलाओं के सम्मान के साथ करे।उन्होंने कई उदाहरण देते हुए नारी शक्ति की सार्थकता बताई।।इस अवसर पर ब्रमकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सुशीला बेन ने कहा कि महिलाओं को के बिना संसार की कल्पना बेमानी है।उन्होंने कहा कि घर मे माँ के रूप में एक पूर्ण नारी शक्ति हमारा पालन पोषण कर हमें संस्कार देती है।।आज वक़्त बेटियों का है।।बेटिया बेटों से कम नही बहुत ज्यादा आगे है। डॉ राधा रामावत ने कहा कि बेटियों को शिक्षा के साथ साथ समाज मे प्रेरक बन कार्य करने की आवश्यकता हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,महाविद्यलय सरंक्षक पीताम्बर सुखानी,डॉ राजेन्द्र मल सुराणा,चन्दन सिंह भाटी,दीपा गौड़ ने भी संबोधित कर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की।

प्रतियोगिताएं आयोजित 

सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तिकरण विषय पर विभिन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।प्रतियोगिताओ की विजेताओं निशा खत्री,लक्ष्मी कुमारी,दल्ली, पूजा कंवर,डेजीराज सिंह,कमला,विनीता कुमारी ,शची तिवारी,और लीला कुमारी को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

ये थे उपस्थित

पूर्व विकास अधिकारी डूंगर सिंह बाना,संजय शर्मा,अमित बोहरा,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,संचालक अनिल सुखानी,रमेश कड़वासरा , नरेंद्र गिराछ,जय परमार,महेंद्र सिंह भाटी,सुरेश जाटोल,स्वरुप सिंह भाटी,के डी चारण,प्राचार्य हितेश आचार्य,डॉ राजेन्द्र मल सुराणा,गोपाल दास सोनी,महिला शक्ति गरिमा सिंह जुगतावत,दीपा गौड़,सुमन,हरखू देवी,प्रीति जोशी युवा समन्वयक ओम् प्रकाश जोशी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,राजाराम सहित कई मौजिज लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन जया कुमारी ने किया।जया कुमारी के कार्यक्रम  दौरान कई बार उपस्थित महिलाए पुरुष भावुक हो गए 

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड मेले की तैयारियां जोरों पर

बाड़मेर। चेण्टीचण्ड मेले की तैयारियां जोरों पर 

बाड़मेर।  स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ बाड़मेर में पूज्य सिंधी पंचायत एवं पूज्य लालशाही मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज की चैटीचण्ड के मेले की तैयारिया जोर चोर से चल रही है। यह मैला मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी, मेला कमेटी अध्यक्ष हरीष राजवानी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस मेले को भव्य बनाने के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 12 मार्च को सांय 5 बजे गुब्बारा, सलाद सजावट, बिन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 13 मार्च कुर्सी जी रान्द मेहन्दी प्रतियोगिता, झूलेलाल जीवनी ते भाषण प्रतियोगिता, 14 मार्च रस्सा कस्सी प्रतियोगिता व विचित्र वेषभूषा बारजें लाय, 15 मार्च अंतराक्षी, जलेबी रेष, गरबा नृत्य, 16 मार्च भजन प्रतियोगित, कलष प्रतियोगिता, सिंधी छैज प्रतियोगिता, माताओं के लिए रात्रि 8 बजे कुर्सी जीं रांद कैरम प्रतियोगिता, युवाओं के लिए 17 मार्च सांय 5 बजे भव्य माता की चौकी राजू माली एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि 8 बजे सामुहिक भोज, चुलधाम, 18 मार्च प्रातः 9 बजे झूलेलाल कलष यात्रा, सायं 5 बजे प्रतिभावान भामाषाह समाजसेवी सम्मान समारोह, मेरिट में प्रथम आने पर गोल्ड, द्वितीय को सिल्वर मेडल, कक्षा एलकेजी से चौथी तक 90 प्रतिषत, कक्षा 5 वीं से 9 वीं तक 70 प्रतिषत कक्षा दसवीं से स्नातक तक 60 प्रतिषत तक सभी विद्यार्थियों को लेपटॉप बैग देकर सम्मानित किया जायेगा। रात्रि 8 बजे होजमालों रंगारंग कार्यक्रम वीरू देव आर्ट ग्रुप न्यू दिल्ली, टी सीरिज फैन द्वारा आयोजित होगा। रात्रि 9 बजे आम लंगर चुलधाम, रात्रि 12 बजे भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव शानदार आतीषबाजी का आयोजन होगा। 19 मार्च प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कर मैले का आगाज होगा। सुबह 9 बजे दोपहिया वाहन रैली मंदिर से बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व सिंधी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी। दोपहर 1 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे आदर्ष स्टेडियम में भगवान झूलेलाल क्रिकेट ट्राफी का आयोजन होगा। सायं 5 बजे मंदिर में झूलेलाल भजन मण्डली के संयोजक नारायण कटारी द्वारा बेराणा साहिब का आयोजन होगा। सायं 6 बजे विषाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसके अन्दर 11 झांकीया व सिंधी ढोल नगाड़े, सिंधी सेज पर सिंधी समाज के युवा थिरकेगें। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर में वित्सर्जन होगी। रात्रि 9 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि 10 बजे सत्संग का आयोजन होगा। 20 मार्च दोपहर 12 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि 9 बजे रवि म्यूजिक आरकिस्टा एण्ड पार्टी अजमेर द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर झांकीयों के कलाकारों को प्राईज देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मेले को सुचारू बनाने के लिए अलग-अलग कमेटीया बनाई गई है। मेला अध्यक्ष हरीष राजवानी, मंत्री भगवानदास आसवानी, कार्यक्रम संयोजक रवि सेवकानी, संरक्षक भगवानदास ठारवानी, सह सचिव शंकर कोसाणी, कोषाध्यक्ष जीतू कोजाणी, सहकोषाध्यक्ष सनि कटारी, प्रवक्ता कुनाल केवलानी, मनिष झामनाणी को बनाया गया है। व अलग अलग कमेटीयों के प्रभारी सिंधी समाज की सैकड़ों युवाओं को बनाकर जिम्म्मेदारियों सौंपी गई है।


झूलेलाल मंदिर के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। लहुआ जिलाध्यक्ष व परमार प्रभारी मनोनीत

बाड़मेर। लहुआ जिलाध्यक्ष व परमार प्रभारी मनोनीत


बाड़मेर। भीम सेना बाड़मेर की बैठक अम्बेडकर कॉलोनी स्थित सभा भवन में हुई। जिसमे राजेन्द्र लहुआ को बाड़मेर जिलाध्यक्ष व दिनेश परमार चौहटन को भीम सेना का बाड़मेर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर भीम सेना बाड़मेर जैसलमेर प्रभारी रमेश बालोच ने नव नियुक्त पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र दिया I इस मौके पर हजाराराम जाम उपाध्यक्ष भीम सेना जैसलमेर, गणेशराज जुडिया, अशोक धनदे, विनोद चौहान, सवाईसिंह हैंगडे, हरीश मेघवाल, देवेन्द्र पंवार, अशोक मांगस, वीराराम पंवार, सहित कई युवा मौजूद रहे I बैठक के पश्चात नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लहुआ ने धन्यवाद ज्ञापित किया
Image may contain: 7 people, including Rajender Lahuaa, people standing

बालोतरा । किटनोद गांव की युवा महिला सरपंच राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित , बालोतरा आगमन पर हुआ अभिनंदन

बालोतरा । किटनोद गांव की युवा महिला सरपंच राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित ,  बालोतरा आगमन पर हुआ अभिनंदन 

रिपोर्ट : - ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

 
बालोतरा । राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच दिल्ली द्वारा  किटनोद ग्राम पंचायत की युवा सरपंच सरोज पटेल के महिला शक्ति वीर शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित होकर दिल्ली से बालोतरा आगमन पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर द्वारा एवं नेहरू युथ कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वागत किया गया ।

सरपंच सरोज पटेल के बालोतरा आगमन पर इंप्रूव पब्लिक स्कूल के परिसर में पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार , विद्यालय के संस्थापक उकाराम परिहार ने गुलदस्ता व मालाओं से स्वागत किया । 

नई दिल्ली के कृष्णन मेनन सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में दिल्ली के पूर्व राज्यपाल तेजेंद्र खन्ना के हाथों प्रशस्ति-पत्र मेडल एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । 

सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के क्षेत्र में सड़कों , नए रास्ते खुलवाने, स्वच्छता अभियान में सफलता , विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में सहयोग करने के उपलक्ष में जिले से एकमात्र सरपंच को दिल्ली में अवार्ड प्रदान करने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी का इजहार किया ।

 इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गोरधन परिहार ,अध्यापिका गीता , चनु , विमला जीनगर उपस्थित थे । सरपंच के पिता हनुमानाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

बाड़मेर। रामदान चौधरी की जयंति 15 मार्च को


बाड़मेर। रामदान चौधरी की जयंति 15 मार्च को

बाड़मेर। किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति मारवाड़ के महामना रामदान चौधरी की जयंति 15 मार्च को श्री किसान बोर्डिंग हाउस में धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर बाड़मेर जिले के उन बालक बालिकाओं को नकद पुरूस्कार के साथ सम्मानित किया जायेगा। जिन्होनें सत्र 2016-17 में माध्यमिक परीक्षा, उच्च माध्यमिक परीक्षा, स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोतर स्तर सर्वोच्च अंक प्राप्त किए को संकायवार प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। अतः समस्त शिक्षाविद्धो, बुजुर्गो, अभिभावको, विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे प्रमाणित अंकतालिका मय प्रार्थना पत्र के साथ मुख्य किसान बोर्डिंग हाउस में आवश्यक रूप से 13 मार्च तक जमा करवा दे। उसके पष्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। पुरूस्कार लेने के लिए विद्यार्थी को अभिभावक के साथ आना होगा।

bnt के लिए इमेज परिणाम

बुधवार, 7 मार्च 2018

बेटों ने मां पर किया दिल दहला देने वाला अत्‍याचार, पर पुलिस को शिकायत की दरकार

बेटों ने मां पर किया दिल दहला देने वाला अत्‍याचार, पर पुलिस को शिकायत की दरकार
बेटों ने मां पर किया दिल दहला देने वाला अत्‍याचार, पर पुलिस को शिकायत की दरकार


लालच ने इंसान को कितना नीचे गिरा दिया है यह यहां सिटी ब्‍यूटीफुल कहे जाने वाले चंडीगढ़ में देखने को मिला। शहर के के राम दरबार फेज-2 क्षेत्र में लालच में अंधे दो बेटों ने अपनी 70 साल की मां की जिंदगी में अंधेरा भर दिया। बेटों ने उसे एक कमरे में कैद कर लिया। लगभग छह माह तक महिला एक ही कमरे में बंद रही। बेटों के अत्‍याचार के कारण महिला विक्षिप्‍त हो गई है। प्रशासन की टीम ने महिला को बेटों की कैद से मुक्‍त कराया तो उसकी हालत देखकर कर्मियों की अांखें भर आईं। महिला का हाल जिसने भी देखा वह रो पड़ा।
दूसरी ओर, पुलिस कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कह रही है। बताया ताे यह भी जा रहा है कि पुलिस ने बुजुर्ग महिला को फिर से उसके बेटों के हवाले कर दिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि महिला बयान देने की हालत में नहीं है व उसे कमरे से निकालने वाली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी या कोई और इस बारे में शिकायत देने को तैयार नहीं है।मकान के लालच में म‍हिला को बेटे न तो खाने को कुछ देते और न ही पहनने को कपड़े। सर्द रातों में ओढ़ने को भी कुछ नहीं दिया। और तो और महिला कमरे में ही शौच और लघुशंका करने को मजबूर हो गई। बेटों के अत्याचारों से महिला की मानसिक स्थिति भी काफी बिगड़ चुकी है। स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की टीम ने महिला को बेटों के चंगुल से छुड़वाया और अस्पताल में भर्ती करवाया।फिलहाल महिला का इलाज सेक्टर 32 के अस्पताल में चल रहा है। यह परिवार राम दरबार में मकान नंबर 1135 में रहता है। पीड़ित महिला की नाम लीलावती है। उसके दो बेटे हैं और दोनों शादीशुदा हैं और उसी मकान में रहते हैं। हैरत की बात तो यह है कि इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। महिला को घर के अंदर वाले कमरे में बंद किया गया था। उस कमरे में सूरज की किरणों भी नहीं पड़ती थीं।

क्षेत्र में नियमित जांच करने पहुंची स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी को किसी ने बताया तो उसने महिला को मुक्‍त कराया। उस समय उसके तन पर फटे कपड़े थे। उसे जाे बेड सोने के लिए दिया गया था उस पर कोई बिस्तर नहीं था। कमरे में बदबू फैली हुई थी। उसकी हालत देख कर टीम के सदस्‍य भी दंग रह गए और उनकी आंखें भर आईं।लीलावती के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। उनके पति की मौत हो चुकी है। बड़े बेटे का नाम रामकुमार है और वह चंडीगढ़ में ही किसी फैक्टरी में काम करता है। छोटे बेटे का नाम किशन कुमार है और वह इलेक्टिशियन है। पड़ोसियों का कहना है कि मकान महिला के नाम पर है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है। अक्सर महिला के बेटों और बेटियों के बीच मकान को लेकर झगड़ा होता था। बेटे मकान अपने नाम करवाना चाहते थे, जबकि बेटियां भी हिस्सा मांगती थीं।

पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता

एसएसपी निलांबरी विजय जगदाले ने शहर के हर पुलिस बीट इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने इलाके के बुजुर्गों से 15 दिन में एक बार व्यक्तिगत तौर पर जरूर मिलें। लेकिन, इस मामले ने पुलिस की इस मुहिम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने इस मामले में भी गंभीरता नहीं दिखाई और मामला उजागर हाेने के बाद भी तत्‍काल केस दर्ज नहीं किया।

वृद्धाश्रम भेजा जाएगा

स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेटरी महावीर जैन ने कहा कि लीलावती को रिकवर किया गया है। इलाज पूरा होने के बाद जल्द महिला को वृद्धाश्रम भेज दिया जाएगा। एसएसपी नीलांबरी विजय जगदाले ने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई लापरवाही हुई है तो उस पर जांच होगी।

दूल्हे की लंबाई कम देख दुल्हन का शादी से इन्कार, बैरंग लौटे बराती

दूल्हे की लंबाई कम देख दुल्हन का शादी से इन्कार, बैरंग लौटे बराती
दूल्हे की लंबाई कम देख दुल्हन का शादी से इन्कार, बैरंग लौटे बराती

जालौन। दूल्हे की लंबाई कम देख दुल्हन ने वरमाला पहनाने से इन्कार कर दिया। दुल्हन के ऐसा कहते ही शादी की खुशियों भरे माहौल में सन्नाटा छा गया। मान-मनौव्वल का दौर चला पर युवती नहीं मानी और बिना दुल्हन के ही बरात वापस लौट गई।

हरौली गांव निवासी रामलखन सिंह ने अपनी नातिन की शादी इटावा जिले इकदिल निवासी कप्तान ङ्क्षसह चौहान के बेटे से तय की थी। बरात मंगलवार शाम हरौली गांव पहुंची। वधू पक्ष के लोगों ने बरातियों का स्वागत सत्कार किया। स्टेज पर जयमाला लेकर दुल्हन पहुंची और लड़के की लंबाई कम देख उसने शादी से इन्कार कर दिया। नाच-गा रहे लोग, नाते रिश्तेदार सभी सकते में आ गए। बड़े-बुजुर्गों ने लड़की को समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं मानी। पुलिस व ग्राम प्रधान ने वर-वधू पक्ष के लोगों को बैठाकर अभी तक किए गए लेनदेन को निपटाया। इसके बाद बरात बिना वधू के ही वापस लौटी।


रानी की वाव रेल लाईल का कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जायें - देवजी पटेल



रानी की वाव रेल लाईल का कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जायें - देवजी पटेल
नईदिल्ली। 07 मार्च, 2018 बुधलवार




जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के चैदहवें सत्र में पाटन से भीलड़ी वाया रानी की वाव तक नए रेल मार्ग के कार्य को समय पर पुरा करने मुद्दा उठाया।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या सरकार पाटन से भीलड़ी वाया रानी की वाव तक नए रेल मार्ग के कार्य में हो रहे आवश्यक विलंब से अवगत है। यदी हा तो क्या कारण है क्या सरकार द्वारा कार्य में तेजी लाले और उक्त परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए क्या कदम उठाए गए है और क्या कदम उठाए जाने का विचार हैै?

सांसद पटेल का प्रश्न का जवाब देते हुए रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई ने बताया कि पाटन भीलड़ी नई रेल लाईन परियोजना में पाटन के खलीपुर 10 किलोमीटर तक पुरानी रेल लाईन का नवीनीकरण और खलीपुर से भीलड़ी तक 41.03 किलोमीटर नई रेल लाईन का निर्माण शामिल है। रानी की वाव के निकट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस परियोजना के काम पर आपत्ति की थी जिस पर रेलवे ने इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी देने के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) से संपर्क किया था जिसे उनके द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था उसके बाद परिणामस्वरुप रेलवे ने एक वैकल्पिक संरेखन का सुझाव दिया जिसके बाद भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण नई दिल्ली द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी जारी किया तदनुसार रेलवे ने योजना बनाई और वैकल्पिक संरेखण पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया सहित परियोजना का निष्पादन प्रारंभ किया 11.11.2017 को एसडीएम पाटन को सेक्षन 19 के अंतर्गत अधिसूचना जारी करने के लिए रानी की वाव के निकट अलग संरेखण के लिए संयुक्त माप के बाद भूमि अधिग्रहण के दस्तावेज प्रस्तुत किए है सरेक्षण 19 के तहत क्लेक्टर पाटन द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी।

विश्व महिला दिवस पर विशेष तेल क्षत्रों की सुरक्षा महिला शक्ति से मजबूत

विश्व महिला दिवस पर विशेष तेल क्षत्रों की सुरक्षा महिला शक्ति से मजबूत

बाड़मेर। देश के घरेलू तेल उत्पादन में लगभग एक चौथाई का योगदान देने वाले थार रेगिस्तान के तेल क्षेत्रों की सुरक्षा अब महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ अधिक मजबूत हो गई है। सामान्य तौर पर पुरुषों के एकाधिकार समझे जाने वाले ऑयल फ़ील्ड्स में सिक्योरिटी के मामले में भी महिलाओं की मौजूदगी के कारण बाड़मेर ने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। विशेष बात ये भी है कि हाल ही में यहाँ सुरक्षा टीम में जुड़ने वाली सभी महिलाएँ थार क्षेत्र की मूल निवासी हैं।


केयर्न ऑयल एंड गैस- वेदान्ता द्वारा संचालित इन तेल और गैस क्षेत्रों में इन दिनों महिला शक्ति का बढ़ता प्रभुत्व साफ़ नज़र आता है। दुनिया भर में एयर फोर्स की तरह ऑयल सेक्टर को भी पुरुष प्रधान इंडस्ट्री की श्रेणी में माना जाता है। लेकिन आम तौर पर बालिका भ्रूण हत्या और बिगड़ते लिंगानुपात के लिए सुर्खियों में रहने वाले थार क्षेत्र ने इस मामले में अनुकरणीय पहल की है।



2009 में तेल उत्पादन आरम्भ होने से ले कर अब तक, अलग-अलग कार्यों में महिलाओं ने यहाँ उपलब्ध रोज़गार अवसरों का लाभ उठाया। शुरूआती दौर में ऑफिस वर्क और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी जैसे विभागों में उनकी उपस्थिति थी वहीँ धीरे-धीरे उन्हें फील्ड ड्यूटी के कामों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा ली। पेट्रोलियम इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर जैसे कामों में थार के तपते वातावरण में इन्हें सहजता से काम में जुटे देखा जा सकता है।




इस श्रृंखला में ताज़ा कड़ी हाल ही में तब जुड़ गई जब बीआईएस सिक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से बाड़मेर की महिलाओं ने सुरक्षाकर्मी के रूप में यहाँ कार्य करना आरम्भ किया। आज देश के सबसे बड़े ज़मीनी तेल प्रसंस्करण संयंत्र- मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के अलग अलग स्थानों पर महिला सिक्योरिटी गार्ड्स मुस्तैद हैं।




इन्हीं में से एक, बायतु निवासी मोरा देवी गर्व से बताती हैं कि उन्हें आयल फ़ील्ड्स में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा प्रावधानों की निगरानी करना और लोगों को इनकी जानकारी देना बहुत अच्छा लगता है।




गाँव माडपुरा बरवाला निवासी मदन बताती हैं कि कार्य करने के दौरान ये भी जानने को मिलता है की ग्लोबल कम्पनीज में कार्य शैली कैसी होती है। वे कहती हैं: "यहाँ हम सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का मौका मिलता है। अपनी ड्यूटी अनुशासन के साथ निभाना में अपना फ़र्ज़ समझती हूँ।"




इसी तरह सिक्योरिटी स्कैनर ऑपरेटर जमना चौधरी विश्वास जताती हैं कि थार की महिलाओं पर सुरक्षा की जो अहम् जिम्मेदारी है वे उसमे सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ खरी उतरेंगी।

हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की जीवनी को इतिहास में जोड़ने पर मेजर दलपत शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई



हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की जीवनी को इतिहास में जोड़ने पर मेजर दलपत शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई
स्थानीय कार्यालय में मेजर दलपत शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई जिला महामंत्री गोविंद सिंह सोढा ने बताया कि इस मौके पर जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार ने कहा कि हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा बजट प्रतिवेदन के दौरान आगामी सत्र के पाठ्यक्रम में मेजर दलपत सिंह देवली की जीवनी को सम्मिलित करने की घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा की गई है जिसको लेकर मेजर दलपत शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है राजस्थान सरकार द्वारा हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की जीवनी को पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित कर उनकी जीवन को अमर कर दिया है एवं अब आने वाली पुस्तकों में हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली विक्टोरिया क्रॉस मिलिट्री क्रॉस अलंकरण से सम्मानित है उनकी वीरता की कहानी आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होगी व इससे रावणा राजपूत समाज के युवाओं में मेजर दलपत सिंह के नाम से एक अलग ही जोश एवं जुनून है आज हर कोई उनकी बहादुरी से प्रेरित होकर राष्ट्र भूमि मातृभूमि की सेवा के लिए तत्पर है व उनके नाम से प्रत्येक जिले में शैक्षणिक संस्थान खोले जा रहे हैं इस मौके पर मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिला संरक्षक भाखर सिंह सोनड़ी महामंत्री खिमराज सिंह सोढा, कान सिंह कोटड़ा उपाध्यक्ष सोहन सिंह दाता,अधिवक्ता दान सिंह राठोड, नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह गोगादेव महामंत्री दुर्जन सिंह भाटी जेठू सिंह दांता रघुवीर सिंह चौखला आशु सिंह परिहार जयपाल सिंह भाटी दशरथ सिंह चौहान धर्मेंद्र सिंह परिहार सवाई सिंह केकड़, धर्म सिंह कोटड़ा, शम्भू सिंह सोलंकी, नवल सिंह परमार शक्ति सिंह धनाऊ उमेद सिंह शिव आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

बाड़मेर। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन

बाड़मेर। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन 

बाड़मेर। पटवारी की रिपोर्ट नहीं होने पर भी प्रधानमंत्री आवास योजना की अपील संबंधित आवेदन जमा करने के निर्देश विकास अधिकारियो एवं ग्रामसेवको को दिए गए है। गुरूवार को पंचायत समिति, ग्राम पंचायत एवं तहसील कार्यालय खुले रहेंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदन पत्र जमा कराने की समुचित जिम्मेदारी संबंधित ग्रामसेवक एवं विकास अधिकारी की होगी।उन्होंने बताया कि विकास 
अधिकारियो एवं ग्रामसेवको को निर्देशित किया गया है कि पटवारी की रिपोर्ट के अभाव में  किसी भी आवेदनकर्ता का आवेदन जमा करने से मना नहीं किया जाए। इसके अलावा 50 रूपए की स्टाम्प पर शपथ पत्र भी आवेदन पत्र के साथ जमा नहीं कराया जाना है। शपथ पत्र सादे कागज पर दिया जा सकता है। जिला कलक्टर ने समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित आवेदन समुचित मात्रा में रखने एवं निःशुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देशित किया है कि इसके लिए ग्रामीणों को ई मित्र पर नहीं भेजा जाए। तहसीलदारो  को भी संबंधित पटवारियो  एवं राजस्व भू निरीक्षको को ग्राम सभा के दौरान उपस्थित रहकर आवेदनो से संबंधित कमी पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। जिला परिषद उप चुनाव में कांग्रेस की खीमावती 3488 मतों से विजयी

बाड़मेर। जिला परिषद उप चुनाव में कांग्रेस की खीमावती 3488 मतों से विजयी



Image may contain: 1 person, flower and close-up
बाड़मेर। जिला परिषद वार्ड 37 के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने 3488 मतों से जीत दर्ज की। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में मतगणना के 8 राउंड के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार खीमावती को विजयी घोषित किया गया। सूचना केन्द्र में स्थित मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विजेता उम्मीदवार खीमावती को जिला परिषद सदस्य निर्वाचित होने संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया किया। जिला परिषद के उप चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार खीमावती ने भाजपा प्रत्याशी मुस्कान को 3488 मतों से हराया। इस उप चुनाव में कुल 14078 मत पड़े, जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी खीमावती को 8569 मत, भाजपा की उम्मीदवार मुस्कान को 5081 एवं नोटा में 428 मत पड़े। इस तरह से कांग्रेसी उम्मीदवार ने 3488 मतों से जीत दर्ज की। मतगणना स्थल पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला परिषद सदस्य वार्ड 37 के उप चुनाव के तहत सोमवार को 47 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था।

जैसलमेर सरहद पर साथी सैनिक की बंदूक से जवान ने किया आत्महत्या का प्रयास

जैसलमेर सरहद पर साथी सैनिक की बंदूक से जवान ने किया आत्महत्या का प्रयास 

जैसलमेर  के लोन्गेवाल से लगती सीमा पर BSF की सीमा चोकी चान्द पर 161 BN BSF के एक जवान कुक ने बुधवार अलसुबह 5 बजे किसी अन्य जवान के  सरकारी हथियार से गोली चला कर आत्महत्या का प्रयास किया,इस घटना मे जवान गम्भिर घायल हो गया. उसे जैसलमेर  के सरकारी हॉस्पीटल लाया गया है*
सचिन  कुमार (23)निवासी महारश्ट्र अभि हाल में ही छुटी काट कर आया था

बिग ब्रेकिंग। .बाड़मेर चोहटन में प्रेमी युगल ने फंदा लगा दी जान

बिग ब्रेकिंग। .बाड़मेर चोहटन में प्रेमी युगल ने फंदा लगा दी जान 

बाड़मेर जिले के सरहदी थाना चोहटन  अंतर्गत आज सुबह एक प्रेमी युगल ने पेड़ से एक साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ,सूत्रानुसार चोहटन वेर थान मार्ग पर एक पेड़ से लटक कर प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी ,पुलिस को सुचना मिलने पर मौके पर पहुंच मृतकों के परिजनों को सूचित किया ,मौके पर भारी भीड़ एकत्रित , कार्यवाही जारी