बाड़मेर। चेण्टीचण्ड मेले की तैयारियां जोरों पर
बाड़मेर। स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ बाड़मेर में पूज्य सिंधी पंचायत एवं पूज्य लालशाही मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज की चैटीचण्ड के मेले की तैयारिया जोर चोर से चल रही है। यह मैला मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी, मेला कमेटी अध्यक्ष हरीष राजवानी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस मेले को भव्य बनाने के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 12 मार्च को सांय 5 बजे गुब्बारा, सलाद सजावट, बिन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 13 मार्च कुर्सी जी रान्द मेहन्दी प्रतियोगिता, झूलेलाल जीवनी ते भाषण प्रतियोगिता, 14 मार्च रस्सा कस्सी प्रतियोगिता व विचित्र वेषभूषा बारजें लाय, 15 मार्च अंतराक्षी, जलेबी रेष, गरबा नृत्य, 16 मार्च भजन प्रतियोगित, कलष प्रतियोगिता, सिंधी छैज प्रतियोगिता, माताओं के लिए रात्रि 8 बजे कुर्सी जीं रांद कैरम प्रतियोगिता, युवाओं के लिए 17 मार्च सांय 5 बजे भव्य माता की चौकी राजू माली एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि 8 बजे सामुहिक भोज, चुलधाम, 18 मार्च प्रातः 9 बजे झूलेलाल कलष यात्रा, सायं 5 बजे प्रतिभावान भामाषाह समाजसेवी सम्मान समारोह, मेरिट में प्रथम आने पर गोल्ड, द्वितीय को सिल्वर मेडल, कक्षा एलकेजी से चौथी तक 90 प्रतिषत, कक्षा 5 वीं से 9 वीं तक 70 प्रतिषत कक्षा दसवीं से स्नातक तक 60 प्रतिषत तक सभी विद्यार्थियों को लेपटॉप बैग देकर सम्मानित किया जायेगा। रात्रि 8 बजे होजमालों रंगारंग कार्यक्रम वीरू देव आर्ट ग्रुप न्यू दिल्ली, टी सीरिज फैन द्वारा आयोजित होगा। रात्रि 9 बजे आम लंगर चुलधाम, रात्रि 12 बजे भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव शानदार आतीषबाजी का आयोजन होगा। 19 मार्च प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कर मैले का आगाज होगा। सुबह 9 बजे दोपहिया वाहन रैली मंदिर से बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व सिंधी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी। दोपहर 1 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे आदर्ष स्टेडियम में भगवान झूलेलाल क्रिकेट ट्राफी का आयोजन होगा। सायं 5 बजे मंदिर में झूलेलाल भजन मण्डली के संयोजक नारायण कटारी द्वारा बेराणा साहिब का आयोजन होगा। सायं 6 बजे विषाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसके अन्दर 11 झांकीया व सिंधी ढोल नगाड़े, सिंधी सेज पर सिंधी समाज के युवा थिरकेगें। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर में वित्सर्जन होगी। रात्रि 9 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि 10 बजे सत्संग का आयोजन होगा। 20 मार्च दोपहर 12 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि 9 बजे रवि म्यूजिक आरकिस्टा एण्ड पार्टी अजमेर द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर झांकीयों के कलाकारों को प्राईज देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मेले को सुचारू बनाने के लिए अलग-अलग कमेटीया बनाई गई है। मेला अध्यक्ष हरीष राजवानी, मंत्री भगवानदास आसवानी, कार्यक्रम संयोजक रवि सेवकानी, संरक्षक भगवानदास ठारवानी, सह सचिव शंकर कोसाणी, कोषाध्यक्ष जीतू कोजाणी, सहकोषाध्यक्ष सनि कटारी, प्रवक्ता कुनाल केवलानी, मनिष झामनाणी को बनाया गया है। व अलग अलग कमेटीयों के प्रभारी सिंधी समाज की सैकड़ों युवाओं को बनाकर जिम्म्मेदारियों सौंपी गई है।
बाड़मेर। स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर स्टेषन रोड़ बाड़मेर में पूज्य सिंधी पंचायत एवं पूज्य लालशाही मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में सिंधी समाज की चैटीचण्ड के मेले की तैयारिया जोर चोर से चल रही है। यह मैला मंदिर अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी, मेला कमेटी अध्यक्ष हरीष राजवानी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि इस मेले को भव्य बनाने के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 12 मार्च को सांय 5 बजे गुब्बारा, सलाद सजावट, बिन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 13 मार्च कुर्सी जी रान्द मेहन्दी प्रतियोगिता, झूलेलाल जीवनी ते भाषण प्रतियोगिता, 14 मार्च रस्सा कस्सी प्रतियोगिता व विचित्र वेषभूषा बारजें लाय, 15 मार्च अंतराक्षी, जलेबी रेष, गरबा नृत्य, 16 मार्च भजन प्रतियोगित, कलष प्रतियोगिता, सिंधी छैज प्रतियोगिता, माताओं के लिए रात्रि 8 बजे कुर्सी जीं रांद कैरम प्रतियोगिता, युवाओं के लिए 17 मार्च सांय 5 बजे भव्य माता की चौकी राजू माली एण्ड पार्टी द्वारा रात्रि 8 बजे सामुहिक भोज, चुलधाम, 18 मार्च प्रातः 9 बजे झूलेलाल कलष यात्रा, सायं 5 बजे प्रतिभावान भामाषाह समाजसेवी सम्मान समारोह, मेरिट में प्रथम आने पर गोल्ड, द्वितीय को सिल्वर मेडल, कक्षा एलकेजी से चौथी तक 90 प्रतिषत, कक्षा 5 वीं से 9 वीं तक 70 प्रतिषत कक्षा दसवीं से स्नातक तक 60 प्रतिषत तक सभी विद्यार्थियों को लेपटॉप बैग देकर सम्मानित किया जायेगा। रात्रि 8 बजे होजमालों रंगारंग कार्यक्रम वीरू देव आर्ट ग्रुप न्यू दिल्ली, टी सीरिज फैन द्वारा आयोजित होगा। रात्रि 9 बजे आम लंगर चुलधाम, रात्रि 12 बजे भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव शानदार आतीषबाजी का आयोजन होगा। 19 मार्च प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कर मैले का आगाज होगा। सुबह 9 बजे दोपहिया वाहन रैली मंदिर से बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व सिंधी समाज के गणमान्य लोगों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी। दोपहर 1 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। दोपहर 12 बजे आदर्ष स्टेडियम में भगवान झूलेलाल क्रिकेट ट्राफी का आयोजन होगा। सायं 5 बजे मंदिर में झूलेलाल भजन मण्डली के संयोजक नारायण कटारी द्वारा बेराणा साहिब का आयोजन होगा। सायं 6 बजे विषाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। जिसके अन्दर 11 झांकीया व सिंधी ढोल नगाड़े, सिंधी सेज पर सिंधी समाज के युवा थिरकेगें। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर में वित्सर्जन होगी। रात्रि 9 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि 10 बजे सत्संग का आयोजन होगा। 20 मार्च दोपहर 12 बजे आम लंगर चुलधाम का आयोजन होगा। रात्रि 9 बजे रवि म्यूजिक आरकिस्टा एण्ड पार्टी अजमेर द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर झांकीयों के कलाकारों को प्राईज देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मेले को सुचारू बनाने के लिए अलग-अलग कमेटीया बनाई गई है। मेला अध्यक्ष हरीष राजवानी, मंत्री भगवानदास आसवानी, कार्यक्रम संयोजक रवि सेवकानी, संरक्षक भगवानदास ठारवानी, सह सचिव शंकर कोसाणी, कोषाध्यक्ष जीतू कोजाणी, सहकोषाध्यक्ष सनि कटारी, प्रवक्ता कुनाल केवलानी, मनिष झामनाणी को बनाया गया है। व अलग अलग कमेटीयों के प्रभारी सिंधी समाज की सैकड़ों युवाओं को बनाकर जिम्म्मेदारियों सौंपी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें