शुक्रवार, 9 मार्च 2018

बालोतरा । किटनोद गांव की युवा महिला सरपंच राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित , बालोतरा आगमन पर हुआ अभिनंदन

बालोतरा । किटनोद गांव की युवा महिला सरपंच राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित ,  बालोतरा आगमन पर हुआ अभिनंदन 

रिपोर्ट : - ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

 
बालोतरा । राष्ट्रीय समता स्वतंत्रता मंच दिल्ली द्वारा  किटनोद ग्राम पंचायत की युवा सरपंच सरोज पटेल के महिला शक्ति वीर शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित होकर दिल्ली से बालोतरा आगमन पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर द्वारा एवं नेहरू युथ कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वागत किया गया ।

सरपंच सरोज पटेल के बालोतरा आगमन पर इंप्रूव पब्लिक स्कूल के परिसर में पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार , विद्यालय के संस्थापक उकाराम परिहार ने गुलदस्ता व मालाओं से स्वागत किया । 

नई दिल्ली के कृष्णन मेनन सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में दिल्ली के पूर्व राज्यपाल तेजेंद्र खन्ना के हाथों प्रशस्ति-पत्र मेडल एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । 

सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के क्षेत्र में सड़कों , नए रास्ते खुलवाने, स्वच्छता अभियान में सफलता , विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था में सहयोग करने के उपलक्ष में जिले से एकमात्र सरपंच को दिल्ली में अवार्ड प्रदान करने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने खुशी का इजहार किया ।

 इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गोरधन परिहार ,अध्यापिका गीता , चनु , विमला जीनगर उपस्थित थे । सरपंच के पिता हनुमानाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें