बाड़मेर। जिला परिषद उप चुनाव में कांग्रेस की खीमावती 3488 मतों से विजयी
बाड़मेर। जिला परिषद वार्ड 37 के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ने 3488 मतों से जीत दर्ज की। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र में मतगणना के 8 राउंड के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार खीमावती को विजयी घोषित किया गया। सूचना केन्द्र में स्थित मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विजेता उम्मीदवार खीमावती को जिला परिषद सदस्य निर्वाचित होने संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया किया। जिला परिषद के उप चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार खीमावती ने भाजपा प्रत्याशी मुस्कान को 3488 मतों से हराया। इस उप चुनाव में कुल 14078 मत पड़े, जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी खीमावती को 8569 मत, भाजपा की उम्मीदवार मुस्कान को 5081 एवं नोटा में 428 मत पड़े। इस तरह से कांग्रेसी उम्मीदवार ने 3488 मतों से जीत दर्ज की। मतगणना स्थल पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला परिषद सदस्य वार्ड 37 के उप चुनाव के तहत सोमवार को 47 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें