शनिवार, 3 मार्च 2018

बाड़मेर कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, मकान में जुआ खेल रहे 6 जुआरी दस्तयाब, 2 लाख, 79 हजार, 260 रूपये जुआ राषी बरामद




बाड़मेर कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, मकान में जुआ खेल रहे 6 जुआरी दस्तयाब, 2 लाख, 79 हजार, 260 रूपये जुआ राषी बरामद
          


 डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा होली त्यौहार पर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के दिये गये निर्देषानुसार श्री अमरसिंह रतनू थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर के  नेतृत्व में श्री हुकमाराम उपनिरीक्षक, करणसिह कानि. 765, सवाईसिह कानि.318, रतनसिह कानि. 1401, नरपतराम कानि. 1433, पवनकुमार कानि. 1274, राजेन्द्र कानि. 633 द्वारा शहर बाडमेर में होली के त्यौहार पर जुआरियो पर विषेष नजर रखते हुए मुखबीरी से दिनांक 02.03.2018 को रात्री में कल्याणपुरा मे पर्बतसिह रावणा राजपुत के मकान मे दबिष देकर मकान के अन्दर ताष के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे छः लोग क्रमंष 1. पवनकुमार पुत्र पुखराज जाति जैन उम्र 31 साल पैशा व्यपार निवासी मोक्ष मार्ग बाङमेर 2. हुकुमल पुत्र प्रितमदास जाति सिन्धी उम्र 36 साल निवासी महावीरनगर बाङमेर, 3. रमेश पुत्र लेखराज जाति खत्री उम्र 25 साल निवासी खत्रियो का वास बाङमेर  4. भरत पुत्र सम्पतजी जाति जैन उम्र 28 साल पैशा व्यपार निवासी चैहटन रोङ बाङमेर 5. जितेन्द्रकुमार पुत्र पुखराज उम्र 36 साल निवासी माणक होस्पीटल के पास कल्याणपुरा बाङमेर व 6. मुकेशकुमार पुत्र जगदीश चन्द्र जैन उम्र 34 साल पैशा व्यपार निवासी कल्याणपुरा बाङमेर को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 2,79,260 रूपये जुआ राषी व ताष के पते बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व नियमानुसार धारा 3/4 जुआ अध्यादेष अधि. 1949 के तहत इस्तगासा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

                                                                      

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने वात्सल्य केंद्र और शिशु केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट की

बाड़मेर सत्कर्म आपके परिवार की खुशियों को आगे बढ़ाते हे। साध्वी सत्यसिद्धा 

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने वात्सल्य केंद्र और शिशु  केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट की 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और ग्रुप की महिला विंग ने वात्सल्य केंद्र और शिशु गृह केंद्र पहुँच आवश्यक सामग्री भेंट की ,ग्रुप सदस्यों ने वात्सल्य केंद्र में पढ़ रही बालिकाओ और साध्वी सत्यसिद्धा से भेंट कर उनकी दैनिक आवश्यकता की सामग्री भेंट की ,बालिकाओ के साथ ग्रुप और महिला विंग की सदस्यों ने रंगोत्सव का आयोजन भी किया ,इस अवसर पर साध्वी सत्यसिद्धा ने कहा की मनुष्य सत्कर्मो से ही जाना जाता हे ,आपके सत्कर्म आपके परिवार को खुशियां देते हैं ,उन्होंने कहा की संसार मोहमाया हे,व्यक्ति को अपना कुछ वक़्त अच्छे कार्यो में लगाना चाहिए जिससे आत्म संतुष्टि मिटी हैं उन्होंने कहा की आश्रम में पढ़ रही बालिकाओ के लिए ग्रुप द्वारा सुविधा उपलबध करना प्रेरणादायी हैं ,उन्होंने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी ,साथ ही नन्ही बालिकाओ द्वारा बहुत सूंदर तरीके से मंत्रचारण और हनुमान चालीसा का पथ किया ,नन्ही बालिकाओ के मुक्तकंठ और मधुर वाणी से किया हनुमान चालीसा सुन ग्रुप सदस्य भाव विभोर हो गए ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ने बताया की ग्रुप सदस्य अमित बोहरा ,नवीन भाटिया ,डॉ राधा रामावत ,गीता माहेश्वरी ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता खत्री ,जसपाल सिंह डाभी द्वारा बालिकाओ के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी ,इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,महेश दादनी ,महेश पनपालिया ,एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश सिंह इन्दा  ,नरेंद्र खत्री ,जसपाल सिंह डाभी ,भुवनेश शर्मा ,जय परमार ,जगदीश परमार ,जनक गहलोत ,सहित श्रीमती ज्योति पनपालिया ,डॉ राधा रामावत ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता माहेश्वरी,नीतू माहेश्वरी  उपस्थित थे ,साध्वी सत्यसिद्ध ने ग्रुप मेम्बर्स का आभार व्यक्त किया ,

शिशु केंद्र पहुंची महिला विंग 

ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग सदस्य श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में शिशु बाल गृह केंद्र पहुँच नवजात बच्चो के लिए जरूरतमंद सामग्री भेंट की ,महिला सदस्यों ने शिशु केंद्र के बच्चो को लाड दुलासर दिया ,उनके साथ अपना वक़्त साझा किया ,नवजात बच्चो के लिए महिला ग्रुप समय समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते रहे हैं ,केंद्र संचालिका की मांग पर आज आवश्यक सामग्री भेंट की ,इस अवसर पर ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,नीतू माहेश्वरी गीता माहेश्वरी ,नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,सहित महिला विंग की कई सदस्य उपस्थित थी ,







बाड़मेर प्रधानमंत्री आवास योजना मंे वंचित परिवारांे के नाम 8 मार्च तक जुड़वाएं



बाड़मेर पंचायती राज संस्थाओं के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित
बाड़मेर, 03 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पंचायत उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में 5 मार्च को मतदान दिवस घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मतदान दिवस 5 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा राज संस्थाओं के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के कार्यालयों तथा पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजकों, संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों, आकस्मिक कामगारों को सवैतनिक अवकाश देय होगा।

पांच मार्च तक सूखा दिवस घोषितः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों के अनुसरण में पंच, सरपंच के उपचुनाव क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किलो मीटर परिधिय क्षेत्र में 5 मार्च को सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है। उक्त आदेश संबंधित उपचुनाव क्षेत्रों में उल्लेखित अवधि में तुरन्त प्रभाव से लागू होंगे तथा पुनर्मतदान के दिन मतदान होने पर लागू होंगे।

पंचायतीराज उप चुनाव के लिए प्रशिक्षण आज
बाड़मेर, 03 मार्च। पंचायतीराज उप चुनाव करवाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेटांे, मतदान दलों, नियुक्त रिटर्निग अधिकारियांे एवं मतदान अधिकारियांे को प्रशिक्षण देने एवं चुनाव सामग्री वितरण करने के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 4 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला परिषद, पंच के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेटांे की प्रशिक्षण के उपरांत गन्तव्य स्थानांे के लिए भगवान महावीर टाउन हाल से रवानगी होगी। उन्हांेने बताया कि उप सरपंच का चुनाव 6 मार्च को होगा। इसके लिए 5 मार्च को दोपहर 3 बजे रिटनिंग अधिकारी चुनाव संपन्न करवाने के लिए गंत्वय स्थान के लिए रवाना होंगे। जिला परिषद सदस्य, उप सरपंच एवं वार्ड पंच के उप चुनाव की व्यवस्थाआंे के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी उत्तरदायी होंगे। प्रभारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि मतदान दलांे को प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थानांे के लिए रवाना करेंगे। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को देने के निर्देश दिए गए है।

वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए 6 मार्च को ट्रेन रवाना होगी
बाड़मेर, 03 मार्च। वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन से 6 मार्च को दोपहर 1 बजे टेªन रवाना होगी। संबंधित तीर्थ यात्रियांे को जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस यात्रा मंे आरक्षित तीर्थ यात्रियांे को अपने साथ दो फोटो, चिकित्साधिकारी के हस्ताक्षर युक्त मूल आवेदन पत्र तथा आधार कार्ड, भामाशाह मूल कार्ड एवं उसकी छाया प्रति साथ मंे लानी होगी।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाआंे के लिए माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिले मंे संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी परीक्षा केन्द्रांे पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बीस अधिकारियांे को माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित किया गया है िकवे परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियांे का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट गोपनीय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भिजवाएंगे। परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण भी बनाए जा सकेंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से दूरभाष 02982-230228 एवं मोबाइल 9414514577 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना मंे वंचित परिवारांे के नाम 8 मार्च तक जुड़वाएं
बाड़मेर, 03 मार्च। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवारांे के नाम जुड़वाने के लिए 8 मार्च तक संबंधित लोगांे से आवेदन लिए जाने है। इसके लिए वंचित परिवार संबंधित ग्राम पंचायत अथवा पंचायत समिति मंे आवेदन कर सकते है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित परिवारांे के नाम जोड़ने के लिए 12 मार्च को ग्राम सभाओं का आयोजन कर उन्हें स्वीकृति दी जाएगी। इसके बाद समिति स्तर पर उनकी जांच करके प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची मंे संबंधित लोगांे के नाम जोड़े जा सकेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत योजना की पात्रता के मापदंड पूर्ण करने वाले लाभार्थियांे की स्थाई वरीयता सूची में पहचान कर जोड़े जाने का प्रावधान रखा है। प्रावधानों के अनुसार सेक-2011 के आंकड़ों के अनुसार परिवार आवासहीन, 0,1 या 2 कमरे कच्ची दीवार एवं कच्ची छत के आवास का धारी होना चाहिए। घास,बांस ,प्लास्टिक व हाथ से निर्मित केल्हू की छत को कच्ची छत एवं इन्हीं सामग्री व मड, बिना पक्की ईंट, लकड़ी व पत्थर जिसमें मोर्टार काम में नहीं लिया गया हो, को कच्चा आवास माना जाएगा। उन्हांेने बताया कि परिवार की पात्रता निर्धारण के लिए क्रियान्वयन का फ्रेमवर्क के अनुबंध-1 में वर्णित स्वतः बहिर्वेशन के निर्धारित 13 पैरा मीटरों मे से किसी एक को भी पूरा करने वाला परिवार शामिल नहीं किया जाए अर्थात ऐसे परिवारों को वरीयता सूची में शामिल होने के लिए पात्रता नहीं रखते है। उन्हांेने बताया कि इसके साथ ही स्वतः अन्तर्वेशन के लिए निर्धारित 5 मापदण्डधारी परिवार को अनिवार्य रूप से जोड़े जाने का प्रावधान है, उनमें आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा व भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर आदि का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में जोड़ा जाना है। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पात्र परिवारों की पहचान कर प्रस्ताव ग्राम सभा द्वारा जांच कर तैयार सूची सक्षम प्राधिकारी के जरिये अपीलेट कमेटी को प्रस्तुत की जाएगी। अपीलेट कमेटी द्वारा प्राप्त सूची का अनुमोदन उपरांत राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को प्रेषित की जाएगी।




बाड़मेर मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ



बाड़मेर मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डाक विभाग एवं विदेश विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने शुभारंभ किया। इस दौरान नवीन केन्द्र पर प्रथम पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाली बालिका हर्षिता को रसीद प्रदान की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से बाड़मेर मंे पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत करके ऐतिहासिक सौगात दी गई है। अब बाड़मेर के नागरिकांे के पासपोर्ट स्थानीय स्तर पर बन सकेंगे। इससे समय एवं संसाधन दोनांे की बचत होगी। उन्हांेने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और संचार मंत्री मनोज सिन्हा का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को जोड़ने मंे डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि बाड़मेर डाकघर मंे पासपोर्ट सेवा केन्द्र की शुरूआत अच्छी पहल है। इससे लोगांे को रोजगार के लिए आसानी से विदेश जाने के अवसर मिलेंगे। उन्हांेने आमजन से केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के साथ डाकघर की विविध योजनाआंे से लाभांवित होने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत समेत कई अन्य अतिथियांे ने संबोधित किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान मंे 17 पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे है। इसके तहत बाड़मेर जिले मंे राज्य का बारहवां केन्द्र प्रारंभ किया गया है। उन्हांेने कहा कि आनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को फिंगर प्रिंटस, फोटो तथा दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र मंे ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे आवेदकांे को स्पीड पोस्ट के जरिए उनके पते पर पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर प्रधान डाकघर मंे जल्दी ही इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक खुलेगा। बाड़मेर के सभी द्विपदीय डाकघरांे मंे आधार नामांकन केन्द्र खोले जाएंगे। उन्हांेने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत बाड़मेर जिले मंे 12 हजार बेटियांे के खाते खोलने के साथ बीस गांवांे को शत-प्रतिशत सुकन्या समृद्वि गांव बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत बाड़मेर के सभी शाखा डाकघरांे को शीघ्र ही हैंडहेल्ड डिवाइस के साथ हाइटेक किया जाएगा। इसके साथ ही शाखा डाकघरांे मंे स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा प्रारंभ की गई है। बाड़मेर के लूखू गांव को संपूर्ण बीमा ग्राम बनाया जा चुका है। साथ ही जल्दी सांसद आदर्श ग्राम को भी कवर किया जाएगा। समारोह के दौरान बालाराम मूढ़, राजाराम भादू एवं नाथू खान विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरूआत मंे डाकघर अधीक्षक कानसिंह राजपुरोहित ने स्वागत संबोधन दिया और सहायक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जयपुर बी.एल.मीना ने अतिथियांे का आभार जताया। इससे पहले अतिथियांे ने शिलापटट अनावरण के साथ फीता काटकर पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक राजेन्द्रसिंह भाटी, कृतिका पालीवाल, डाकघर निरीक्षक देवाराम सुथार, दीपक कुमार, पंकज बोहरा, कृणाल कुमार नायक, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर प्रेमचंद सोलंकी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उप चुनाव के लिए काउंटर स्थापित होंगे
बाड़मेर, 03 मार्च। बाड़मेर जिले मंे पंचायतीराज उप चुनाव करवाने के लिए विभिन्न स्थानांे पर काउंटर स्थापित होंगंे। इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल मंे 4 मार्च को प्रातः 11 बजे से जोनल मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियांे तथा अन्य अधिकारियांे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सूचना केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र जिला कलक्टर कार्यालय परिसर एवं तहसील कार्यालय बाड़मेर के मीटिंग हाल मंे काउंटर स्थापित किए गए है। इसमंे सूचना केन्द्र मंे ईवीएम वितरण, ईवीएम स्ट्रीप सील एवं ग्रीन पेपर सील आदि का वितरण, अटल सेवा केन्द्र मंे पीठासीन अधिकारियांे को यात्रा भत्ता का भुगतान तथा तहसील के काउंटर पर चुनाव स्टोर सामग्री एवं वाहन आवंटन होंगे। इनके क्रमशः प्रभारी अधिकारी ईवीएम चुनाव स्टोर, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, प्रभारी अधिकारी मतपत्र मुद्रण एवं प्रभारी अधिकारी लेखा शाखा तथा प्रभारी अधिकारी चुनाव स्टोर एवं डीटीओ को बनाया गया है।

बाड़मेर 63 वीं वाहिनी सीसुब द्वारा हर्षोल्लास के साथ होली खेली

बाड़मेर 63 वीं वाहिनी सीसुब द्वारा हर्षोल्लास के साथ होली खेली 

कमांडेंट सुधीर हुड्डा ने जमकर जवानो की हौसला अफ़ज़ाई की 


बाड़मेर देश की सरहद की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने जमकर रंगोत्सव होली हर्सोल्लास के साथ मनाया ,सीमा सुरक्षा बल की जालीपा स्थित ६३ वीं  जवानो ने जमकर होली खेली ,कमांडेंट सुधीर हुड्डा ने  होली का लुफ्त उठा कर जवानो की हौसला अफजाई की ,जवानो ने जमकर फ़ाग गीतों के साथ नृत्य भी किया ,

बाड़मेर भुखमरी की कगार पर बाड़मेर में एन. बी. एस. यु. (जी.एन. एम.) कार्मिक...



बाड़मेर भुखमरी की कगार पर बाड़मेर में एन. बी. एस. यु. (जी.एन. एम.) कार्मिक...
बाड़मेर जिले में 38 लोग ऐसे भी है जो सरकारी विभाग में काम तो कर रहे है लेकिन उनको पिछले कई माह से वेतन नही मिला है। जून 2015 में बाड़मेर जिले में हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर C M&H O के आदेश पर N G O द्वारा 38 जी.एन. एम. कार्मिक लगाए गए थे जिनको शुरू के कुछ माह तो वेतन दे दिया उसके बाद से अब तक उन कार्मिको को वेतन भुगतान नही किया गया है । और सरकार की तरफ से हर विभाग में N G O कार्मिको को सीधा अनुबंधित करने का प्रावधान है किंतु बाड़मेर में इन कार्मिको का N G O द्वारा मनमाना शोषण किया जा रहा है तथा 1 साल से ज्यादा समय से वेतन नही दिया गया है । स्वय सेवी संस्था द्वारा दो कार्मिको को भुगतान किया जिसमे आधी सेलेरी कमीशन के तौर पे ले ली ,कार्मिको ने जिला कलेक्टर से भी मुलाकात कर वेतन दिलाने की मांग की। जिस से सबकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी, इन लोगों की बात सुन ने वाला और इनकी समस्या को सुलझाने वाला कोई नही है। कई बार इन लोगो से प्रशासन से गुहार भी लगाई वेतन दिलवाने के लिए किन्तु इन्हें हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है। और संबंधित अधिकारी को बोलते है तो वो झूठा दिलासा देकर रवाना कर देते है । इनके साथ न्याय करने वाला कोई नही है। वेतन और न्याय के इंतजार में ये *जी.एन. एम.* कार्मिक..,

big breaking मोहनगढ* (जैसलमेर ) सोते व्यक्ति की कुल्हाड़ी के वार से हत्या

big breaking मोहनगढ* (जैसलमेर ) सोते व्यक्ति की कुल्हाड़ी के वार से हत्या 

मोहनगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि खेत में बने टांके पर सो रहे एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। कुल्हाड़ी के वार करने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सुबह चार बजे के करीब स्वयं पुलिस थाने पहुंच गया। जिस पर रात्रि में पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात्रि में ही पुलिस मौके पर मौजूद रहीं। सुबह के समय मोहनगढ़ से हमीरनाडा जाने वाली रोड़ किनारे आए खेत में भीड़ लगी रही। मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी महेंद्र सिंह खींची मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। सीआई महेन्द्र सिंह खीची ने बताया कि बीती रात एक खेत में सो रहे रूमाल नाथ उम्र लगभग 50 वर्ष जाति जोगी सो रहा था। इस दौरान अचला राम जाति भील निवासी मोहनगढ़ कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। रात्रि में ही आरोपी ने थाने में उपस्थित होकर घटना की जानकारी दी। जिस पर कार्यवाही की जा रही है।

रविवार, 25 फ़रवरी 2018

बाड़मेर गाडोलिया लुहारों को जमीन आवंटन के गंभीरता से प्रयास होंगे।।आजाद राठौड़

बाड़मेर गाडोलिया लुहारों को जमीन आवंटन के गंभीरता से प्रयास होंगे।।आजाद राठौड़

*बाड़मेर गाडोलिया लुहारों की जमीन आवंटन को लेकर अब तक समाज को गुमराह किया गया है।धरातल पर जमीन आवंटन को लेकर कोई काम नही हुआ।।अब गंभीरता से जमीन आवंटन को लेकर जमीनी प्रयास होंगे।यह बात युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने नेहरू नगर में वार्ड 27 में उनके सम्मान में आयोजित सम्मारोह में कही।उन्होंने कहा कि कच्ची बस्ती निवासियों की मूल बहुत समस्याओं के निराकरण के प्रयास करने की बजौ हमेशा गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि गाडोलिया लोहार परिवार को जमीन आवंटन को लेकर राज्य सरकार से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा सार्थक प्रयास किय जाएगा उन्होंने कहा कि नेता को जनता की जरूरत का ख्याल रखना होता हैं राजनीति का यही धर्म है। उन्होंने कहा कि युवाओ की राजनीति के प्रति उदाशीनता के चलते रिक्तता आई उसे पाटने का प्रयास है। सेवा भावना सर्वोच्च हैं। यही उद्देश्य लेकर राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने कहाकि युवाओ में बड़ी ताकत हैं।बदलाव के इस दौर में सबका साथ,शाहयोग और आशीर्वाद चाहिए ताकि बाड़मेर के विकास का सपना साकार हो। इस अवसर पर समाज सेवी अर्जुन भवानी ने कहा कि गरीबो को हमेशा वोट बैंक समझ उनका इस्तेमाल किया गया।।गरीब की समस्याओं से जन प्रतिनिधियों को कोई सरोकार नही।।उन्होंने कहा कि युवाओ ने फिर उम्मीद जगाई है। बदलाव की क्रांति का आगाज़ युवाओ से ही ह्योग।।जन प्रतिनिधियों को लगता है जनता को नेता की जरूरत है।यह उनकी गलत सोच है। जरूरत नेताओ को जनता की है।जनता को नेता की नही।कार्यक्रम कप सम्बोधित करते हुए चंदन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर में बदलाव की बयार हे ,युवाओ को मौका दे,ये आपकी सेवा करेंगे ,हमे तुष्टिकरण की राजनीती को खत्म करना होगा ,, हेड खतम कर सेवाभावी युवाओ को मौका देना होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि युवाओ का राजनीति में स्वागत होना चाहिए।एक बार युवाओ पे भरोसा करके देखिए।।आपके सुख दुख के सच्चे साथी साबित होंगे युवा। उन्होंने कहा कि गरीबो को सिवाय आश्वाशन के कुछ नही मिला।चालीस सालो से नेहरू नगर कच्ची बस्ती की समस्याए जस की तस है।।कार्यक्रम को एडवोकेट छगन लाल मंसुरिया ,पार्षद किशोर शर्मा,रतन भवानी,बिजलाराम,पूर्व पार्षद मेवाराम भील,ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व वार्ड की महिलाओं ने आज़ाद सिंह का आरती उतार कर स्वागत किया।अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लाड लड़ाते हुए कहा कि थे म्हरो भलो कर्जो।।युवाओ ने जोशीले नारो के बीच आज़ाद सिंह का भव्य स्वागत किया।।  इस अवसर पर जगदीश जाखड़,सोहन लाल,गंगाराम,जुगताराम,अमराराम मेघवाल,एडवोकेट छगन लाल मंसुरिया,पार्षद किशोर शर्मा मंच पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद थे ,साथ ही अशोक लोहार,लुम्बाराम लोहार,पुरषोत्तम लोहार,भोपाल सिंह,पन्नाराम,फोटाराम,ईश्वर लाल लोहार,जगदीश प्रसाद,मंगलाराम ,रिड़मल राम,शंकर लाल मेघवाल,विकास तेजी,देवाराम लोहार,कन्हैयालाल,मेघाराम मेघवाल,किशनलाल,मालारामअशोक भवानी,गंगाराम ,कैलाश भील,अंकित,सहित सेकड़ो पुरुष महिलाए उपस्थित थी।।कार्यक्रम का सञ्चालन के डी  चारण ने किया 

बाड़मेर चोहटन में जो 70 साल में नही हुआ वह अब हुआ



बाड़मेर चोहटन में जो 70 साल में नही हुआ वह अब हुआ
है। चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने शनिवार को सर्किट हाउस मंे आयोजित

पत्रकार वार्ता के दौरान पिछले चार वर्षाें की उपलब्धियांे की विस्तार से

जानकारी देते हुए यह बात कही।

चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र मंे पहाड़ी,

रेतीले इलाके के साथ साथ बहुत बड़ा भूभाग रण का इलाका हैं, ऐसे में यहाँ

काम और विकास किसी चुनोती से कम नही है। इस चुनोती को स्वीकार करते हुए

हमने अपने काम को सरहद के अंतिम छोर पर बसे गाँव के बाशिंदे तक पहुँचाया

है। बीते चार साल में चौहटन में दो नवीन पँचायत समितियां धनाऊ और सेड़वा

का गठन किया गया। 19 नवीन ग्राम पंचायतों का गठन किया गया। नर्मदा नहर

आधारित सिंचाई परियोजना से 29 गाँवो 23 हजार 455.70 हैक्टर भूमि को

लाभान्वित किया गया। नर्मदा नहर पेयजल परियोजना से 188 और 141 गाँवो तक

पानी पहुचाने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत हुए साथ ही अधीक्षण

अभियंता कार्यालय को चौहटन में मंजूरी दी गई। धनाऊ को नवीन तहसील का

दर्जा दिया गया । चौहटन में शिक्षा को लेकर कई कार्य हुए जिसमे चौहटन

मुख्यालय पर महाविद्यालय खोलने को हरी झंडी,और यह महाविद्यालय इस

शैक्षणिक सत्र में शुरू हो जाएगा। उन्हांेने बताया कि सेड़वा और धनाऊ में

बीईओ कार्यालय, 82 ग्राम पंचायतों में आदर्श और उत्कृष्ट विद्यालय की

स्वीकृति के साथ साथ 70 ग्राम पंचायतों उच्च माध्यमिक विद्यालयों को

खुलवाया गया है। विधुत के क्षेत्र में चौहटन विधानसभा में 80 करोड़ का

बजट स्वीकृत किया गया। स्वास्थ्य की पायदान पर चौहटन विधानसभा में चौहटन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुर्वेदिक चिकित्सक का पद सृजित किया

गया। धनाऊ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

में क्रमोन्नत के साथ साथ विभिन्न चिकित्सको के रिक्त पदों को भरकर चौहटन

को बीमारू विधानसभा से बाहर निकालने का अनुकरणीय कार्य इन 4 साल में किये

गए। चौहटन का बहुत बड़ा इलाका पशुपालक वर्ग से है उनके हितों को ध्यान

में रखते हुए धनाऊ में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय और 14 जगह पर पशु

चिकित्सा उप केंद्र की स्थापना एवम तारातरा मठ उपकेंद्र को क्रमोन्नत

करने का काम किया गया। बाबा रामदेव मन्दिर रामदेवरा, त्रिपुरा सुंदरी

मन्दिर की तर्ज पर चालकना माता मंदिर के पैनोरमा के लिए स्वीकृति दे दी

गई है और काम शुरू हो गया है। चौहटन बाईपास को एज्युकेशन हब के तौर पर

तैयार किया गया है। उन्हांेने कहा कि यहाँ स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल,

आईटीआई केंद्र , सावित्री बाई फुले छात्रावास , देवनारायण छात्रावास और

अल्पसंख्यक छात्रवास बन चुके है और कोटा के बाद चौहटन इकलौती जगह है जहाँ

इतने शैक्षिणक संस्थान एक ही सड़क पर है। महानुभवों विधानसभा के हर सत्र

में मैने चौहटन की बात को पुरजोर तरीके से रखा है। उन्होंने कहा कि सड़क,

चिकित्सा, बिजली, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई के आधार पर चौहटन विधानसभा

क्षेत्र ने आतिशी प्रगर्ति की है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को

बुलन्द करने के लिए एक विद्यालय के कार्यक्रम में उनकी ओर से विद्यालय

में अव्वल आने वाली बेटियो को हवाई यात्रा करवाने का वादा किया गया था,

वह वादा पूरा करते हुए चौहटन विधानसभा की तीनों पँचायत समिति के तीन

विधालयो में कक्षा 12 में टॉपर रही तीन बालिकाओ को बाड़मेर से दिल्ली की

निजी व्यय पर हवाई यात्रा करवाई। चौहटन के गाँवो के समग्र विकास के लिए

स्मार्ट विलेज के तौर पर 29 गाँवो को कुछ से कोहिनूर बनाने का काम

प्रगर्ति पर है। उन्होंने कहा कि सड़क, चिकित्सा, बिजली, शिक्षा, पेयजल,

सिंचाई के आधार पर चौहटन विधानसभा क्षेत्र ने आतिशी प्रगति की है और यह

चार साल चौहटन के लिए बेमिसाल रहे है।




दुपहिया वाहन चोर गैंग को पुलिस ने दबोचा, 52 बाइक बरामद

दुपहिया वाहन चोर गैंग को पुलिस ने दबोचा, 52 बाइक बरामद
दुपहिया वाहन चोर गैंग को पुलिस ने दबोचा, 52 बाइक बरामदराजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. जिले में पिछले कुछ समय हो रही बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग को दबोचा है. गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनके कब्जे चोरी की गई 52 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.

जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कुछ माह से लगातार बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी पनप रहा था. इन घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशों के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. इस टीम की कमान कोतवाली थाना प्रभारी अमरसिंह रतनू को सौंपी गई थी.




इस टीम ने कई दिनों की मेहनत के बाद मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर इस गैंग का पर्दाफाश किया है. शहर कोतवाल अमरसिंह रतनू ने बताया कि गिरफ्त में आए चारों बदमाश अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी किया करते हैं.




बाड़मेर,जैसलमेर, जोधपुर जिले के विभिन्न इलाकों से ये लोग बाइक चुराते थे. मास्टर चाबी के जरिए ये बाइक लॉक तोड़कर पार हो जाया करते थे. पुलिस ने बताया कि ये चुराई गई बाइकों को कबाड़ी के मार्फत काफी कम कीमत बेच देते थे.




बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत


बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत
बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग में एनएच-77 पर मीनापुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मिड-डे मील का भोजन खाकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से घर की ओर जा रहे बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया। नौ बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद बोलेरो सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। उसमें सवार तीन लोगों के घायल होने की सूचना है, लेकिन सभी घटना के बाद फरार हो गए। बोलेरो भाजपा के महादलित मंच के प्रदेश मंत्री मनोज बैठा की है। जिला परिवहन कार्यालय में उक्त वाहन उनके नाम से पंजीकृत है। वहीं हादसे के समय उनके भी बोलेरो में सवार होने की संभावना जताई जा रही। क्योंकि वे घटना के बाद सीतामढ़ी के एक अस्पताल में घायल अवस्था में बाइक से पहुंचे थे। उनके चेहरे पर चोट थी। मगर, इलाज के दौरान अस्पताल में जैसे ही नौ बच्चों की मौत की खबर देखी वे वहां से भाग निकले।

s

बॉलिवुड की मशहूर अदाकार पद्मश्री का 55 वर्ष की उम्र में निधन


मुंबई पुलिस ने भी दी बॉलीवुड की 'चांदनी' को श्रद्धांजलि, शेयर किया यह VIDEO


नहीं रहीं श्रीदेवी।

नई दिल्ली

बॉलिवुड की मशहूर अदाकार पद्मश्री का 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह शादी समारोह में शिरकत करने दुबई गई थीं जहां कार्डियक अरेस्ट की वजह से अचानक दुनिया छोड़कर चली गईं। शनिवार आधी रात के बाद फिल्म इंडस्ट्री को जब इस दुखद खबर का पता चला तो शोक की लहर दौड़ गई। भारतीय फिल्म जगत श्रीदेवी के अप्रत्याशित निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। आइए देखते हैं बॉलिवुड से जुड़ी हस्तियों ने श्रीदेवी के निधन पर क्या कहा है...श्रीदेवी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'सुप्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से दुखी हूं। फिल्मी जगत की वे एक अनुभवी अभिनेत्री थीं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में विविध भूमिकाएं और यादगार परफॉर्मेंस दी हैं। दुख की इस घंटी में मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है। उनकी आत्म को शांति मिले।'

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

जालोर सांसद पटेल के प्रयासों से मिली सहायता राशि

जालोर सांसद पटेल के प्रयासों से मिली सहायता राशि
 नईदिल्ली। 09  फरवरी, 2018 शुक्रवार 

                जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के श्री रतिलाल पुत्र श्री  हिन्दुराम माली, निवासी सनवाया की गली, सुजानपुरा ग्राम बरलूट  तहसील सिरोही, जिला सिरोही (राज.) के  केंसर सम्बंधी गम्भीर बीमारी के उपचार के लिये सांसद पटेल  के प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 45,000 रू. की राशी  मंजूर कर संबंधित का इलाज कर रहे चिकित्सालय को उपरोक्त राशि  जारी की है। इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र भीनमाल  के डुगरवा ग्राम निवासी श्रीमती  टूगी  देवी पत्नी श्री रतना राम बिशनोई के  वाल्व सम्बंधी गम्भीर बीमारी के उपचार के लिये सांसद देवजी  पटेल  के प्रयासों से मुख्यमंत्री  वसुंधराराजे जी द्वारा मुख़्यमंत्री  राहत कोष से 60,000 रू. की राशी  मंजूर कर संबंधित का इलाज कर रहे चिकित्सालय को उपरोक्त राशि  जारी की है। उल्लेखनीय है कि जालोर सिरोही संसदीय क्षैत्र से सांसद देवजी पटेल  ऐसे कार्योे पर बहुत प्राथमिकता से कार्य कर रहे है।

बाड़मेर जलदाय विभाग ने शुरू किया बकाया राजस्व वसूली अभियान, पहले दिन 30 हजार 288 रुपये वसूले



बाड़मेर जलदाय विभाग ने शुरू किया बकाया राजस्व वसूली अभियान, पहले दिन 30 हजार 288 रुपये वसूले


जिला कलक्टर शिवप्रशाद मदन नकाते के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बाड़मेर अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह के नेतृत्व में शहर में बकाया राजस्व अभियान की शुरुआत की। अभियान के पहले ही दिन 20 उपभोक्ताओं से 30 हजार 288 रुपये की बकाया राशि वसूली की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कन्सलटेन्ट अशोक सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शहर के लक्ष्मी पूरा, वन विभाग के पास, आकाशवाणी रोड़, लक्ष्मी नगर, रेलवे कुआ नम्बर 3, खागल मोहल्ला, कोटवालो का वास, गांधीनगर, मेघवालो का वास, आचार्यो का वास, जटियो का पुराना वास में कनिष्ट अभियन्ता उदय प्रताप सिंह और नगर खण्ड के दल में महीनों से बकाया पड़े राजस्व की वसूली की। अभियान में जहाँ 30 हजार 288 रुपये वसूले गए वही 3 अवैध जल कनेक्शन और 4 बकाया जमा नही करवाने वाले कनेशसनो को भी काटा गया। अभियान में ताराराम, रोशन अली, मूलचंद, जफ़र खान, मांगीलाल शामिल रहे। नगर खण्ड के वरिष्ठ अभियन्ता महेश शर्मा के मुताबित अभियान मार्च तक जारी रहेगा वही उपभोक्ताओं को बिल वितरित किये जा चुके है और बकाया पड़े भुगतान को भरने की उपभोक्ताओं से अपील की जाती है।

बाड़मेर खेलो इंडिया ब्राॅंज मेडलिस्ट गंगा व साथी खिलाड़ियों का सम्मान

बाड़मेर खेलो इंडिया ब्राॅंज मेडलिस्ट गंगा व साथी खिलाड़ियों का सम्मान

डाॅ. प्रियंका चैधरी, आईएएस देवीलाल भादू, सीएमएचओ कमलेश चैधरी ने मेडल, माला व मुँह मीठा कर किया सम्मान व स्वागत
बाड़मेर 09 फरवरी 2018
खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशकर ओलम्पिक के लिए पूर्णरूप से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित प्रथम खेलों इंडिया स्कूल गेम्स में बाड़मेर की गंगा चैधरी व साथी खिलाड़ियो के साथ रेल्वे स्टेशन बाड़मेर पहुचने पर यूआईटी चैयरमैन डॉ.प्रियंका चैधरी, आईएएस देवीलाल भादु, सीएमएचओ कमलेश चैधरी ने खिलाड़ीयों को पदक, माला पहनाकर ओर मुँह मीठा करवा कर सम्मान व स्वागत किया। इस दौरान डॉ चैधरी ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा आयोजित खेलों इंडिया, प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता एवं अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है जिसमें अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलते है जिससे खिलाड़ियों को ओलम्पिक में खेलने के अवसर मिल सके। मुझे विश्वास है कि बाड़मेर की जूडो प्रतिभाएं जल्द ही ओलम्पिक में भी दिखेगी।
आईएएस देवीलाल भादु ने खिलाड़ियो का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें खेल की नवीन उच्च स्तरीय तकनीक ओर प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। भादू ने ग्रामीण परिवेष की इन प्रतिभाओं व प्रशिक्षकों को खिलाड़ीयों को प्रदर्शन में निखार लाते हुए अन्तर्राष्टीय स्तर तक पहुंचाने की बात कही। भामाशाह उदाराम गोदारा ने उच्च स्तर के प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। इस दौरान राजस्थान जूडो संघ सह सचिव रेखाराम सियोल, जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल, जूडो कोच खेमाराम चैधरी, अमरसिंह गोदारा, उदाराम गोदारा, तोगाराम चैधरी, सोनाराम जाट, हिमथाराम जांगिड़, बाबूलाल भादु, रामलाल चैधरी, भगराज मायला, रमेश कुमार सियोल, अविनास, माधव चैधरी, तेजाराम हुड्डा, भीयाराम भादू, जगराज सियोल, गोरखाराम उपस्थित रहे।
गंगा ने इन्हें दिया अपनी उपलब्धि का श्रेय - गंगा ने अपने प्रशिक्षक खेमाराम चैधरी, सिदाराम व प्रशिक्षकों को दिया जिसकी बदौलत वह अपने मैडल प्राप्त करने में सफल रही। दिल्ली में आयोजित प्रथम खेलों इंडिया स्कूल प्रतियोगिता में राउमावि सुथारो का तला में अध्ययनरत गंगा चैधरी ने 48 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मैडल जीता। गंगा ने जम्मूकश्मीर, गुजरात और मेजबान दिल्ली को खेल के सबसे बड़े स्कॉर इपोन से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। गंगा इससे पूर्व चार बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है इस बार वह मैडल प्राप्त करने में सफल रही।
खेलों इंडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ओलम्पिक पूर्व प्रशिक्षण में होगा चयन -खेलों इंडिया के समस्त खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खेलों इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने वालेे 5000 खिलाड़ियों में 1000 खिलाड़ियों का ओलम्पिक से पूर्व 8 साल के लिए प्रशिक्षण हेतू चयन होना है, जिसमें बाड़मेर से गंगा का शानदार प्रदर्शन रहा, गंगा के हुए तीन मैचों में वह खेल के सबसे बड़े स्काॅर से विजयी रही है लक्ष्मणसिंह का पूर्व में श्रेष्ट प्रदर्शन होने के साथ खेलों इंडिया में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे ये दोनों खिलाड़ी चयन के हकदार है।
रेखाराम सियोल सह सचिव राजस्थान जूडो संघ
खेलों इंडिया से खिलाड़ियों को आगे बढने के अवसर मिलेगे, ऐसे खेलों के माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा एवं तकनीक के आधार पर अपने आप को अन्तर्राष्टीय स्तर तक पहुंचा सकेगें। पिछले सालों में बाड़मेर के खिलाड़ियों ने राष्ट स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। जो समस्त कोचेज व जूडो प्रमीयों व बाड़मेर को गौरवान्वित कर रहा है।
खेमाराम चैधरी जूडो प्रशिक्षक राउमावि सुथारों का तला