बाड़मेर कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, मकान में जुआ खेल रहे 6 जुआरी दस्तयाब, 2 लाख, 79 हजार, 260 रूपये जुआ राषी बरामद
डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा होली त्यौहार पर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के दिये गये निर्देषानुसार श्री अमरसिंह रतनू थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व में श्री हुकमाराम उपनिरीक्षक, करणसिह कानि. 765, सवाईसिह कानि.318, रतनसिह कानि. 1401, नरपतराम कानि. 1433, पवनकुमार कानि. 1274, राजेन्द्र कानि. 633 द्वारा शहर बाडमेर में होली के त्यौहार पर जुआरियो पर विषेष नजर रखते हुए मुखबीरी से दिनांक 02.03.2018 को रात्री में कल्याणपुरा मे पर्बतसिह रावणा राजपुत के मकान मे दबिष देकर मकान के अन्दर ताष के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे छः लोग क्रमंष 1. पवनकुमार पुत्र पुखराज जाति जैन उम्र 31 साल पैशा व्यपार निवासी मोक्ष मार्ग बाङमेर 2. हुकुमल पुत्र प्रितमदास जाति सिन्धी उम्र 36 साल निवासी महावीरनगर बाङमेर, 3. रमेश पुत्र लेखराज जाति खत्री उम्र 25 साल निवासी खत्रियो का वास बाङमेर 4. भरत पुत्र सम्पतजी जाति जैन उम्र 28 साल पैशा व्यपार निवासी चैहटन रोङ बाङमेर 5. जितेन्द्रकुमार पुत्र पुखराज उम्र 36 साल निवासी माणक होस्पीटल के पास कल्याणपुरा बाङमेर व 6. मुकेशकुमार पुत्र जगदीश चन्द्र जैन उम्र 34 साल पैशा व्यपार निवासी कल्याणपुरा बाङमेर को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 2,79,260 रूपये जुआ राषी व ताष के पते बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व नियमानुसार धारा 3/4 जुआ अध्यादेष अधि. 1949 के तहत इस्तगासा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।