शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018

बाड़मेर जलदाय विभाग ने शुरू किया बकाया राजस्व वसूली अभियान, पहले दिन 30 हजार 288 रुपये वसूले



बाड़मेर जलदाय विभाग ने शुरू किया बकाया राजस्व वसूली अभियान, पहले दिन 30 हजार 288 रुपये वसूले


जिला कलक्टर शिवप्रशाद मदन नकाते के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने बाड़मेर अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह के नेतृत्व में शहर में बकाया राजस्व अभियान की शुरुआत की। अभियान के पहले ही दिन 20 उपभोक्ताओं से 30 हजार 288 रुपये की बकाया राशि वसूली की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी कन्सलटेन्ट अशोक सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शहर के लक्ष्मी पूरा, वन विभाग के पास, आकाशवाणी रोड़, लक्ष्मी नगर, रेलवे कुआ नम्बर 3, खागल मोहल्ला, कोटवालो का वास, गांधीनगर, मेघवालो का वास, आचार्यो का वास, जटियो का पुराना वास में कनिष्ट अभियन्ता उदय प्रताप सिंह और नगर खण्ड के दल में महीनों से बकाया पड़े राजस्व की वसूली की। अभियान में जहाँ 30 हजार 288 रुपये वसूले गए वही 3 अवैध जल कनेक्शन और 4 बकाया जमा नही करवाने वाले कनेशसनो को भी काटा गया। अभियान में ताराराम, रोशन अली, मूलचंद, जफ़र खान, मांगीलाल शामिल रहे। नगर खण्ड के वरिष्ठ अभियन्ता महेश शर्मा के मुताबित अभियान मार्च तक जारी रहेगा वही उपभोक्ताओं को बिल वितरित किये जा चुके है और बकाया पड़े भुगतान को भरने की उपभोक्ताओं से अपील की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें