शनिवार, 3 मार्च 2018

बाड़मेर भुखमरी की कगार पर बाड़मेर में एन. बी. एस. यु. (जी.एन. एम.) कार्मिक...



बाड़मेर भुखमरी की कगार पर बाड़मेर में एन. बी. एस. यु. (जी.एन. एम.) कार्मिक...
बाड़मेर जिले में 38 लोग ऐसे भी है जो सरकारी विभाग में काम तो कर रहे है लेकिन उनको पिछले कई माह से वेतन नही मिला है। जून 2015 में बाड़मेर जिले में हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर C M&H O के आदेश पर N G O द्वारा 38 जी.एन. एम. कार्मिक लगाए गए थे जिनको शुरू के कुछ माह तो वेतन दे दिया उसके बाद से अब तक उन कार्मिको को वेतन भुगतान नही किया गया है । और सरकार की तरफ से हर विभाग में N G O कार्मिको को सीधा अनुबंधित करने का प्रावधान है किंतु बाड़मेर में इन कार्मिको का N G O द्वारा मनमाना शोषण किया जा रहा है तथा 1 साल से ज्यादा समय से वेतन नही दिया गया है । स्वय सेवी संस्था द्वारा दो कार्मिको को भुगतान किया जिसमे आधी सेलेरी कमीशन के तौर पे ले ली ,कार्मिको ने जिला कलेक्टर से भी मुलाकात कर वेतन दिलाने की मांग की। जिस से सबकी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी, इन लोगों की बात सुन ने वाला और इनकी समस्या को सुलझाने वाला कोई नही है। कई बार इन लोगो से प्रशासन से गुहार भी लगाई वेतन दिलवाने के लिए किन्तु इन्हें हर जगह से निराशा ही हाथ लगी है। और संबंधित अधिकारी को बोलते है तो वो झूठा दिलासा देकर रवाना कर देते है । इनके साथ न्याय करने वाला कोई नही है। वेतन और न्याय के इंतजार में ये *जी.एन. एम.* कार्मिक..,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें