रविवार, 25 फ़रवरी 2018

बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत


बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत
बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा, नौ की मौत
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग में एनएच-77 पर मीनापुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मिड-डे मील का भोजन खाकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से घर की ओर जा रहे बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया। नौ बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद बोलेरो सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। उसमें सवार तीन लोगों के घायल होने की सूचना है, लेकिन सभी घटना के बाद फरार हो गए। बोलेरो भाजपा के महादलित मंच के प्रदेश मंत्री मनोज बैठा की है। जिला परिवहन कार्यालय में उक्त वाहन उनके नाम से पंजीकृत है। वहीं हादसे के समय उनके भी बोलेरो में सवार होने की संभावना जताई जा रही। क्योंकि वे घटना के बाद सीतामढ़ी के एक अस्पताल में घायल अवस्था में बाइक से पहुंचे थे। उनके चेहरे पर चोट थी। मगर, इलाज के दौरान अस्पताल में जैसे ही नौ बच्चों की मौत की खबर देखी वे वहां से भाग निकले।

s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें