शनिवार, 27 जनवरी 2018

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर दो साथियोें के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर दो साथियोें के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर

कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्‍की गौंडर दो साथियोें के साथ पुलिस मुठभेड़ में ढेर
चंडीगढ़/अबोहर। पंजाब सहित कई राज्‍यों के लिए सिरददर्द बन गया कुख्‍यात गैंगस्‍टर विक्की गौंडर और उसके दाे साथी प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीत पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। मुठभेड़ में एक आैर बदमाश मारा गया है। पुलिस ने अबोहर के हिंदू मलकोट में विक्‍की अौर उसके साथियों काे घेर लिया। इस पर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में तीनों बदमाश ढ़ेर हो गए। उनके एक साथी लखबिंदर लक्‍खा को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जाता है कि दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायर किए गए। गौंडर और लाहौरिया दोनों ही पुलिस को नाभा जेल ब्रेक कांड में वांछित थे। गौंडर 27 नवंबर 2016 को मैक्सिमम सिक्योरिट जेल नाभा से फरार हुआ था। इसके बाद वह पुलिस को साेश मीडिया पर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा था। उधर, शुक्रवार देर रात विक्की गौंडर के गांव सरावां बोदलां में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

विक्की गौंडर के पंजाब राजस्थान बार्डर पर खूहियां सर्वर के पास गांव हिंदू मलकोट में होने की सूचना के बाद पंजाब पुलिस की आर्गेनाइज क्राइम कंट्रोल यूनिट (ओसीसीयू) चंडीगढ़ की टीम ने शुक्रवार शाम इस आपरेशन को अंजाम दिया। एआइजी इंटेलीजेंस गुरमीत चौहान और इंस्पेक्टर बिक्रमजीत बराड़ ने विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया को ढेर कर दिया। क्रास फायरिंग में दो पुलिस जवान बलविंदर सिंह और किरपाल सिंह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।



 

मारे गए अन्‍य गैंगस्‍टरों प्रेमा लाहौरिया व सुखप्रीतबुढ्डा, पनाह देने वाला लखविंदर लक्खा गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस को विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया के देर रात पंजाब-राजस्थान बॉर्डर स्थित अबोहर के हिंदू मलकोट में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने विक्की गौंडर और उसके साथियों को शुक्रवार देर रात पुलिस ने घेर लिया। पुलिस से घिरा देखकर विक्‍की गौंंडर आैर उसके साथ्‍ाियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबाव में फायरिंग शुरू कर दी।





 


विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया की फाइल फोटो।
दोनों आेर से काफी देर तक फायरिंग होती रही। इस फायरिंग ने विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया को ढेर कर दिया। पंजाब पुलिस के थाना खुईया सरवर प्रभारी बलजिंदर सिंह टोरी व अन्य पुलिस पार्टी के साथ मुकाबला चल रहा है। पुलिस ने हिंदुमलकोट बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने घेर रखा है।

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों के नाम बलविंदर सिंह एंड किरपाल सिंह है। सूत्रों के अनुसार विक्की गोंडर अपने दो साथियों के साथ थाना हिंदू मलकोट की ढाणी इकबाल में अपने एक मित्र के घर में छुपा हुआ था| एनकाउंटर इंटेलिजेंस के जवानों ने उसे वहां घेर लिया।

नाभा जेल से फरार होने के बाद विक्की गौंडर की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद विक्की पकड़ में नहीं आ रहा था। वहीं वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराता रहता था। अपने फेसबुक पोस्ट से विक्की गौंडर आगे की रणनीति बताने के साथ ही पुलिस को चैलेंज करने से भी नहीं चूकता था।



अबोहर अस्‍पताल में तैनात पुलिस।

उसकी मौत के बाद पंजाब के अंडरवर्ल्ड में खलबली जरूर मच गई है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर रहने वाले विक्की गौंडर के अपनों ने ही तो उसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। इसका खुलासा तो आने वाले दिनों में जरूर होगी। वह पिछले हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस के हत्‍थे आते-आते बच निकला था।

मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने विक्‍की गौंडर और उसके साथियों के मारे जाने पर पंजाब पुलिस को बधाई दी। कैप्‍टन अमरिंदर ने ट्वीट कर पंजाब पुलिस को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, वांछित गैंगस्टर विक्की गौंडर, उसके साथी प्रेमा लाहौरिया के मारे जाने पर बधाई। डीजीपी सुरेश अरोड़ा, डीजी इंटेलीजेंस दिनकर गुप्ता, ओसीसीयू टीम, एआईजी गुरमीत सिंह और इंस्पेक्टर बिक्रम बराड़ ने बहुत बढ़िया काम किया। उन पर गर्व है।
:

महाराष्ट्र: पंचगंगा नदी में गिरी बस, 13 श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल

महाराष्ट्र: पंचगंगा नदी में गिरी बस, 13 श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल
कोल्हापुर, । महाराष्ट्र के कोल्हापुर में यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। इस मिनी बस में 16 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादस में 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 3 घायल हैँ। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती करवाया गया है।

महाराष्ट्र: पंचगंगा नदी में गिरी बस, 13 श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल


यह हादसा देर रात करीब पौने बारह बजे हुआ। बस में सवार सभी यात्री भगवान गणेश की पूजा करके वापस लौट रहे थे, तभी बस रत्नगिरी से कोल्हापुर जा रही थी। शिवाजी पुल से गुजरने के दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराकर 45 फीट नीचे पंचगंगा नदी में जा गिरी।




घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपदा टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे चले रेस्कयू ऑपरेशन के बावजूद भी 13 लोगों को बचाया नहीं सजा सका। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग रिश्तेदार थे और सबकी मौत पानी में डूबने के कारण हुई।

फेसबुक पर हुआ प्रेम, फिर शादी, अब हाईकोर्ट ने इसलिए दी तलाक लेने की सलाह

फेसबुक पर हुआ प्रेम, फिर शादी, अब हाईकोर्ट ने इसलिए दी तलाक लेने की सलाहफेसबुक पर हुआ प्रेम, फिर शादी, अब हाईकोर्ट ने इसलिए दी तलाक लेने की सलाह
अहमदाबाद सोशल मीडिया के जरिये युवाओं में प्रेम संबंधों और शादियों तक का चलन बढ़ने के बीच गुजरात हाई कोर्ट ने दिलचस्प टिप्पणी की है। जस्टिस जेबी पार्डीवाला ने एक जोड़े को तलाक लेने की सलाह देते हुए कहा है कि फेसबुक पर तय होने वाली शादियों का टूटना निश्चित है। इसी 24 जनवरी को घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के एक मामले का निपटारा करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की।




राजकोट की रहने वाली फैंसी शाह फेसबुक के जरिये 2011 में जयदीप शाह के संपर्क में आई। नवसारी का रहने वाला जयदीप उन दिनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। फरवरी 2015 में दोनों ने अपने परिवार वालों की रजामंदी से विवाह कर लिया। हालांकि, दो महीने बाद ही उनमें खटपट होने लगी।




फैंसी ने अपने पति जयदीप, उसके भाई पीयूष और सास-ससुर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा दी। इसमें उसने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। जयदीप और उसके परिजन 2016 में अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद करवाने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे। इस पर न्यायमूर्ति पार्डीवाला ने फैंसी और जयदीप से अपनी शादी तोड़कर आगे बढ़ने का सुझाव दिया।







उन्होंने कहा, 'मेरा विचार है कि दोनों पक्षों को आपसी सहमति से विवाह खत्म करने की संभावना के बारे में सोचना चाहिए। अभी पति-पत्नी दोनों युवा हैं और वे भविष्य के अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।' उन्होंने सास-ससुर के खिलाफ तो आरोपों को रद कर दिया, लेकिन पति को राहत देने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि जयदीप के खिलाफ कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी।



शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

शिशु गृह के नवजात बच्चो के लिए डायपर उपलब्ध कराए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने

शिशु गृह के नवजात बच्चो के लिए डायपर उपलब्ध कराए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने





बाड़मेर पालना गृह में छोड़े गए नवजात बच्चों की समुचित देखभाल के लिए शुक्रवार को सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा डायपर उपलब्ध कराए गए।।इन बच्चों के लिए पूर्व में भी ग्रुप द्वारा डायपर की व्यवस्था की गई थी। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,आईदान सिंह इन्दा,जनक गहलोत,राजेन्द्र लहुआ,जितेंद्र छंगाणी सहित महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,गरिमा सिंह जुगतावत सहित कई सदस्य उपस्थित थे।सदस्यो द्वारा शिशु गृह में पल रहे तीन मासूम बच्चों के साथ अपना दिन गुजरा।बच्चो के पालन पोषण की व्यवस्थाओ की जानकारी लेने के साथ उनके लिए और व्यवस्थाएं करने पर सहमति बनी।।ग्रुप सदस्य इन बच्चों को अपनी गोद मे खिलाकर खुश नजर आ रहे थे।शिशुगृह संचालिका द्वारा बच्चो के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था की मांग की गई जिस पर सदस्यो द्वारा मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई।।ग्रुप द्वारा दो माह के लिए डायपर की व्यवस्था की गई।महिला विंग संयोजिका ज्योति पनपालिया ने संचालिका को किसी भी वस्तु की जरूरत होने पर ग्रुप को बताने का आग्रह किया।।संजय शर्मा ने कहा कि बच्चो की समुचित देखभाल होना जरूरी है।।अवलोकन के बाद लग रहा है उच्च स्तरीय व्यवस्थाओ में कमी हैं।सामाजिक अधिकारिता विभाग को शिशुगृह की व्यवस्थाएं प्राथमिकता से करनी चाहिए।।  ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने कहाकि नेक कार्य के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ताकि बच्चो की समुचित देखभाल हो सके ,गरिमा सिंह ने बच्चो की आवश्यकताए पूर्ण करने का भरोसा दिलाया ,

जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोह में 27 लोगों को मिला प्रशस्ति-पत्र

जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोह में 27 लोगों को मिला प्रशस्ति-पत्र

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला कलेक्टर कैलाशचंद मीना ने ध्वजारोहण किया. सराहनीय सेवाओं के लिए 27 लोगों को प्रशस्ति-पत्र दिए गए. कलेक्टर कैलाशचंद मीना ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी. उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली एवं महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.




उन्होंनें कहा कि मुझे यह कहते हुए अत्यंत खुशी है कि राज्य सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में प्रगति के नये कीर्तिमान स्थापित किए है. उन्होंनें कहा कि यह सफलता सबका साथ और सबके विष्वास का ही प्रतिफल है. उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री के अभिनव सोच की ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की सफलता के नये आयाम स्थापित हुए है. इस अभियान की हर स्तर पर प्रशंसा हुई है.




उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में भी भामाषाह योजना, ग्रामीण गौरव पथ, अन्नपूर्णा भण्डार के साथ ही षिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है एवं यह जिला विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर सीनियर माध्यमिक विद्यालय खोल कर षिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों को बहुत बडा तोहफा दिया है.

बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज 

आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह 




Image may contain: one or more people, people standing and outdoor
बाडमेर। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने 69 वे गणतन्त्र दिवस पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होने स्वतन्त्रता संग्राम में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सादर नमन किया। उन्होने कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसके निर्माण में डा. बी.आर. अम्बेडकर ने प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान किया। उन्होने कहा कि संविधान ने हमे लोकतन्त्र और इसकी संस्थाओं के माध्यम से एक राष्ट्र के निर्माण हेतु भव्य आधार प्रदान किया है। हम इसी रास्ते पर लगातार आगे बढ़ते आये है और हमने अनेक उपलब्धियां अर्जित की है।

Image may contain: one or more people, people standing, crowd and outdoor

उन्होने कहा कि सबका साथ सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार ने सुराज की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक प्रयास किये है। राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत बाडमेर जिला विकास की दिशा में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। रिफाईनरी की स्थापना से वृहद स्तर पर रोजगार के साथ आर्थिक परिपेक्ष्य में आमूलचूल परिवर्तन की संभावना है। बाडमेर जिले में संवेदनशील प्रशासन का परिचय देते हुए विकास योजनाओं को अपेक्षित गति देने के साथ आम जन को राहत पहुंचाई है।

Image may contain: sky and outdoor
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से गांव जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुए है। साथ ही सिंचित कृषि क्षेत्र और उत्पादकता भी बढी है। बाडमेर जिले में बारिश के पानी को सहेजने की दिशा में आम जन की भागीदारी से 265 गांवों में 11 हजार से अधिक जल संरक्षण ढांचों का निर्माण कराया गया है। महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत बडे स्तर पर ग्रामीण विकास के कार्य हुए है। खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए ग्रामीण खेल स्टेडियम तथा आंगनवाडी केन्द्र निर्माण सरीखे कई नवाचार किये गये है। भामाशाह योजना से महिला परिवार की मुखिया बनी है और पेंशन एवं नरेगा जैसी 31 सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में जा रहा है। बाडमेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की शुरूआत होने से चिकित्सा शिक्षा के नये आयाम खुलेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से गरीब परिवारों को सभी सरकारी और चयनित निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रही है। लाइफ लाईन एक्सप्रस आम जन के लिए वरदान साबित हुई है। भामाशाह पशु बीमा योजना में अनुदानित दरों पर बीमा किया गया है। ग्राम पंचायत में सरकारी स्कूल आदर्श विद्यालय में परिवर्तित हो रहे है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना से बेटियों को जन्म से लेकर बारहवीं कक्षा पास होने तक विभिन्न चरणों में 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। जिले में 35 हजार से ज्यादा बालिकाओं को 8.8 करोड से अधिक की सहायता राशि दी गई है।

Image may contain: 6 people, people smiling, people standing and people on stage
उन्होने कहा कि वर्ष 2022 तक सबको आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत 30 हजार मकान निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। शहरी क्षेत्रों में सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की गई है। इसके तहत राजस्व ग्राम मगरा में एक योजना अनुमोदित की गई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों में दिव्यांगों का पंजीकरण और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है। अन्नपूर्णा भण्डार योजना से उचित मूल्य की दुकानों पर अच्छा गुणवता पूर्ण ब्राण्डेड सामान उपलब्ध होने लगा है। ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीमेन्ट क्रंक्रीट सडक का निर्माण हुआ है। राजस्थान सम्पर्क हैल्प लाईन से समस्या समाधान और भी आसान हुआ है। फोन, पोर्टल, ई मित्र, जन सुरवाई और मोबाइल एप से भी समस्या दर्ज करायी जा सकती है। बाडमेर जिले में प्रदेश में अनूठी पहल करते हुए फसल बीमा की राशि सीधे कृषकों के खाते में हस्तान्तरित करने की पहल की है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी की स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार करते हुए बाडमेर जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए आप और हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है। स्वच्छता अभियान के तहत बाडमेर जिला मुख्यालय पर समाजसेवी नवलकिशोर गोदारा एवं जन सहयोग से कारेली नाडी का कायाकलप किया गया है। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि गणतन्त्र दिवस के इस पावन अवसर पर सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव को दोहराते हुए देश की एकता और अखण्डता की सुरक्षा के साथ समग्र विकास मे सहयोग का संकल्प लें।

Image may contain: 1 person, standing, hat and outdoor

गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर आर. आई. कमल किशोर के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एस.पी.सी., गर्ल्स गाइड एवं स्काउट दल परेड में हिस्सा लिया। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का नेतृत्व कुमारी अनामिका एवं छात्र मोतीसिंह, सौम्य, लक्ष्मण, रविन्द्र और रमेश द्वारा किया गया। व्यायाम प्रदर्शन का निर्देशन सवाईसिंह इन्दा, पुरखाराम माली, कैलाशदान, अमृत लाल जैन द्वारा किया गया। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान नन्हा मुन्ना राही हॅू, देश का सिपाही हॅू.. की प्रस्तुति दी गई। समूह गान का निर्देशन दीपसिंह भाटी ने किया। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा मुकेश आचार्य के निर्देशन में आकर्षक पिरामिड का प्रदशन किया गया।

Image may contain: 2 people, people smiling, people standing, hat and outdoor

मुख्य अतिथि के उद्बोधन के पश्चात् ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत दिल दिया है जॉ भी देंगे, ए वतन तेरे लिए की उम्दा प्रस्तुति दी गई। मुख्य समारोह के दौरान सूबेदार बी.डी. दास के निर्देशन में आर्मी थरटीन गार्ड्स द्वारा पाईप बैण्ड की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसी कडी में मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Image may contain: 3 people, people standing, sky and outdoor

मुख्य समारोह में इस बार पैरा ग्लाइडिंग की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में सनावडा, कमो का बाडा, जसोल एवं कल्याणपुर के गैर दलों द्वारा आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

Image may contain: 2 people, hat

समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाण्डेन्ट शाम कपूर, जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत पुलिस, प्रशासन, सेना, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री डा. बंशीधर तातेड एवं रामकुमार जोशी द्वारा की गई। गणतन्त्र दिवस के मौके पर सर्किट हाउस में स्नेह मिलन का भी आयोजन किया गया।

शुक्रवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं एम.एल. नेहरा, सूचना केन्द्र में सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

जम्मू कश्मीर में पकड़ी गई पुणे की लड़की, IS आत्मघाती होने का शक

जम्मू कश्मीर में पकड़ी गई पुणे की लड़की, IS आत्मघाती होने का शक

Kashmir: Pune Woman Suspected To Be Suicide Bomber Detained
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिणी कश्मीर से पुणे की एक लड़की को हिरासत में लिया जिसके आत्मघाती हमलावर होने का संदेह है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने कहा,"हमारे पास संदिग्ध के बारे में जानकारी थी. सभी सुरागों पर काम करने के बाद हम बीती रात उसको पकड़ने में सफल रहे."




इस बारे में आगे कोई ब्यौरा देने से इनकार करते हुए खान ने कहा,"हम उससे बात करेंगे और साथ ही अपनी सहयोगी एजेंसियों से बात करेंगे. हम हर सुराग को देख रहे हैं कि तथ्य क्या हैं. पूरी जांच के बाद हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकेंगे."




अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को राज्य पुलिस को सूचना दी थी कि पुणे की लड़की सादिया अनवर शेख कश्मीर घाटी में रहने लगी है और आईएसआईएस के सदस्यों के नियमित संपर्क में बनी हुई है.




गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले घाटी में हाई अलर्ट घोषित किया गया था और यह जानकारी दी गई थी कि ‘इसकी पुख्ता जानकारी’ है कि 18 वर्षीय लड़की कश्मीर में गणतंत्र दिवस परेड के स्थल या इसके पास ‘आत्मघाती विस्फोट’ कर सकती है.




सादिया से पुणे के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने 2015 में पूछताछ की थी. तब यह पता चला था कि आईएसआईएस के विदेश के समर्थकों के संपर्क में आने के बाद वह कट्टरपंथी बन गई है.




उस समय एटीएस ने दावा किया था कि वह सीरिया जाने की योजना बना रही है. वह पुणे के एक संस्थान में 11वीं कक्षा की छात्रा थी और उसे एटीएस ने कट्टरपंथ से मुक्ति के एक कार्यक्रम में भेजा था.

तस्वीरों देखे :- बाड़मेर। आन बान और शान से जिलेभर में लहराया तिरंगा

तस्वीरों देखे :- बाड़मेर। आन बान और शान से जिलेभर में लहराया तिरंगा


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। देश के पहले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर लोगों में जो उत्साह था आज भी यही जज्बा कायम है।
शुक्रवार को समुचे बाड़मेर जिले में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले में विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर बाड़मेर जिलेभर में आयोजित हुऐ के समारोह कुछ झलकिया से आपको रूबरू करवाते है। आज जिलेभर में आयोजित हुऐ समारोह की इन अलग - अलग जगहों की तस्वीरों आप तक पहुंचाने सोशियल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका रही।  
 
















अजमेर,गणतंत्रा दिवस समारोह -2018 संभागीय आयुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 129 का हुआ सम्मान

अजमेर,गणतंत्रा दिवस समारोह -2018
संभागीय आयुक्त ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 129 का हुआ सम्मान



अजमेर, 26 जनवरी। गणतंत्रा दिवस का जिला स्तरीय समारोह पटेल मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं तथा कार्य करने वाले 129 व्यक्तियों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया।

स्वतंत्राता सैनानियों का किया अभिनन्दन
गणतंत्रा दिवस समार¨ह म­ जिले के स्वतंत्राता सैनानिय¨ं ईसर सिंह बेदी तथा श¨भाराम गहरवार एवं सैनानिय¨ं के परिजन¨ं जानकी टी. ग¨कलानी, लेखा गुप्ता, केली देवी, रामकली एवं रतन बाकोलिया का श¦ल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
हाड़ी रानी महिला बटालियन की प्लाटून रही परैड में प्रथम
गणतंत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में आयोजित परेड में 10 प्लाटूनों ने भाग लिया। इनमें से प्लाटून कमांडर जाहीदा के नेतृत्व में हाड़ी रानी महिला बटालियन प्रथम, तानिया भारद्वाज के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल माकड़वाली द्वितीय तथा श्रीमती रचना विश्नोई के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून तृतीय स्थान पर रही। श्री महावीर चैधरी ने राजस्थान पुलिस, श्री भंवर सिंह भाटी ने होमगार्ड पुलिस, श्रीमती अनूप कंवर ने होमगार्ड महिला, श्री लक्ष्मण राम ने सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय एन.सी.सी., श्री देवेन्द्र ने राष्ट्रीय मिलेट्री स्कूल, गायत्राी डोलिया ने हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज श्री मोहम्मद शाहनवाज ने राजकीय ओसवाल स्कूल स्काॅउट तथा गुनगुन चतुर्वेदी ने सेंट स्टीफन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्लाटून का नेतृत्व किया।
गुरूकुल पब्लिक स्कूल का बैण्ड रहा प्रथम
समारोह के दौरान आयोजित बैण्ड वादन से चेष्टा भाटी के नेतृत्व में गुरूकुल पब्लिक स्कूल प्रथम, श्री सोमेश के नेतृत्व में सेंट स्टीफन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वितीय तथा अदिति के नेतृत्व में सोफिया स्कूल का बैण्ड तृतीय स्थान पर रहा। स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल माकडवाली श्री जतिन गुर्जर, सीआरपीएफ का बैंण्ड श्री थम्ब बहादुर, राजस्थान पुलिस बैण्ड अशोक कुमार, हरिसुन्दर बालिका स्कूल का बैण्ड हर्षा सोनी, सेंट पाॅल स्कूल का बैण्ड निकित, एचकेएच स्कूल का बैण्ड समग्र वैद्य के द्वारा निर्देशित किया गया।
इस मौके पर शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं द्वारा संगीत की धुनों पर सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। बालिकाओं ने लेजियम तथा बालिकों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने संगीतमय सूर्य नस्कार का प्रदर्शन भी किया। समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूली बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सामुहिक नृत्य रहा। इसमें विभिन्न विद्यालयों की 400 बालिकाओं ने भाग लिया। आर्य वीर दल द्वारा पिरामिड का प्रस्तुतिकरण हुआ है।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा उपस्थित थे।


अनेक स्थानों पर हुआ झण्डारोहण
अजमेर, 26 जनवरी। गणतंत्रा दिवस के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया गया।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने फहराया। अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त श्री गौरव गोयल ने ध्वजारोहण किया।

देश के गौरव: कुछ ऐसे थे परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल और होशियार सिंह

देश के गौरव: कुछ ऐसे थे परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल और होशियार सिंह

देश के गौरव: कुछ ऐसे थे परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल और होशियार सिंह

भारतीय सेना, दुनिया की बेहतरीन पेशेवर सेनाओं में से एक है। 1947 में भारत की आजादी के तुरंत बाद पाकिस्तान ने कबायलियों की आड़ में भारत पर हमला किया। लेकिन भारतीय फौज ने साबित कर दिया कि उसके सैनिकों के अदम्य साहस की सानी नहीं है। पाकिस्तान ने 1965 और 1971 में भारत के खिलाफ दुस्साहस किया। लेकिन भारतीय सैनिकों ने ये साबित किया कि वो विपरीत हालात में भी लड़ाई को अपने पक्ष में कर सकते हैं। 1971 में जब बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई शुरू हुई तो पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी। 1971 की लड़ाई भारत के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर लड़ी जा रही थी। उस युद्ध में भारतीय फौज की जीत में हर एक सैनिक का योगदान था। लेकिन अरुण खेत्रपाल, होशियार सिंह, निर्मलजीत सिंह शेखो और अल्बर्ड एक्का ने अदम्य साहस का परिचय दिया। भारत के उन वीर सपूतों को सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।अरुण खेत्रपाल, निर्मलजीत सिंह शेखो और अल्बर्ट एक्का को जहां ये मरणोपरांत सम्मान दिया गया वहीं होशियार सिंह को सशरीर ये सम्मान मिला।

कुछ ऐसे थे अरुण खेत्रपाल








1950 में महाराष्ट्र के पुणे में 14 अक्टूबर को अरुण खेत्रपाल का जन्म हुआ था। उनके पिता एम एल खेत्रपाल सेना में ब्रिगेडियर थे। अरुण की पढ़ाई लिखाई हिमाचल प्रदेश में सनावर के लारेंस स्कूल में हुई थी। पढ़ाई लिखाई और खेलकूद में वो हमेशा अव्वल आते थे और उन्हें स्कूल के होनहार छात्रों में गिना जाता था। अपनी पूरी जिंदगी में उन्होंने स्कूल के आदर्श वाक्य को कभी 'हार मत मानो' को बखूबी निभाया।

1967 में अरुण खेत्रपाल पुणे के राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी में दाखिल हुए। इसके बाद वो इंडियन मिलिट्री एकेडमी के भी हिस्सा बने। 13 जून 1971 को उन्हें 17 पूना हॉर्स रेजिमेंट में कमीशन दिया गया। सेना में कमीशन हासिल करने के महज 6 महीने बाद 3 दिसंबर को भारत के पूर्वी हिस्से यानि तत्कालीन बांग्लादेश की मुक्ति के अभियान शुरु हुआ था। 1965 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई की ही तरह इस लड़ाई में भी टैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण थी। अरुण खेत्रपाल, पंजाब में पश्चिम सीमा तैनात थे। शकरगढ़ सेक्टर के बसंतर की मशहूर लड़ाई को कौन भूल सकता है। भारत और पाकिस्तान किसी तरह से सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण इस सेक्टर पर अपना कब्जा जमाना चाहते थे। शकरगढ़ बार्डर पठानकोट-जम्मू हाइवे से महज 10 किमी दूर था। भारतीय फौज पाकिस्तान के अंदर 10 किमी तक घुस गई थी। सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल इस लड़ाई में सेंचुरियन टैंक फमगुस्ता की जिम्मेदारी उनके पास थी।



1971 की लड़ाई और अरुण खेत्रपाल का अदम्य साहस

जमीनी स्तर पर 17 पुना हार्स को रावी नदी की सहायक नदी पर बसंतर पर पुल बनाना था। 15 दिसंबर की रात में इस लक्ष्य को आसानी से भारतीय फौज ने पूरी की। ये एक ऐसा इलाका था कि जिसमें पाक फौज ने बारूदी सुरंगे बिछा रखी थीं। दुश्मन की गतिविधियों को देखते हुए टैंकों की सुरक्षा के लिए भारतीय फौज की 17 पूना हार्स को शार्ट नोटिस पर बुलाया गया । 17 पुना हार्स के जवान, अरुण खेत्रपाल की अगुवाई में अपने मिशन में जुट गए। 16 दिसंबर की सुबह पाकिस्तानी सेना ने इस सेक्टर में जबरदस्त आक्रमण किया। दुर्भाग्य से उस इलाके में भारतीय फौज की संख्या दुश्मन फौज से कम थी। इस हालात में पास के इलाके में तैनात सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाई। उनकी टुकड़ी पर पाक फौज ने लगातार गोलीबारी की। लेकिन उन्होंने दुश्मन देश के इरादे को नाकाम कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सेना एक बार फिर उनके सामने थी। अरुण खेत्रपाल ने जान की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी टैंकों को बर्बाद कर दिया। हालांकि उनका खुद का टैंक निशाना बना जिसे आंशिक तौर पर नुकसान हुआ। खेत्रपाल की जान पर खतरा देखकर उनके बड़े अधिकारी ने तत्काल जलते हुए टैंक से हटने का आदेश दिया। लेकिन उन्होंने विनम्रता से आदेश को ठुकरा दिया और कुछ इस तरह से जवाब दिया- नहीं सर मैं अपने टैंक से नहीं हटूंगा, मेरे हथियार अभी भी काम कर रहे हैं और मैं सबको तबाह कर दूंगा।
 
अदम्य साहस दिखाते हुए दुश्मन के टैंकों के करीब पहुंच कर ( 100 मीटर की दूरी) उन्होंने एक बार फिर मोर्चा संभाला और पाकिस्तान के अंतिम टैंक को बर्बाद कर दिया। इस दौरान उनके टैंक पर एक बार फिर हमला हुआ। लेकिन कहा जाता है कि दृढ़ इच्छाशक्ति ही सबसे बड़ा हथियार होता है और अरुण खेत्रपाल ने उस जज्बे को बनाये रखा और पाकिस्तान का मुंहतोड़ जवाब दिया। जिस दिन यानि 16 दिसबंर 1971(विजय दिवस) को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय फौज के सामने आत्मसमर्पण किया उस दिन देश के इस वीर सपूत ने अंतिम सांस ली।



वीरता की कसौटी पर खरे उतरे अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। उनके सम्मान में एनडीए खड़गवासलान में परेड ग्राउंड और आइएमए देहरादून में खेत्रपाल ऑडिटोरियम रखा गया।

होशियार सिंह



हरियाना के सोनीपत जिले के सिसाना गांव में 5 मई 1936 को होशियार सिंह का जन्म हुआ था। होशियार सिंह के पिता हीरा सिंह किसान थे। होशियार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा सोनीपत के स्थानीय स्कूल में हुई,आगे की पढ़ाई के लिए जाट हायर सेकेंडरी स्कूल और जाट कॉलेज में दाखिला लिया। वो पढ़ने में होशियार थे और हाइस्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। वो वालीबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे और आगे चलकर पंजाब टीम के कप्तान बने। कामयाबी का सिलसिला बरकरार रखते हुए राष्ट्रीय टीम के भी हिस्सा बन गए।

सिसाना गांव के 250 से ज्यादा लोग सेना में अलग अलग पदों पर काम कर रहे थे। ये सब देखकर होशियार सिंह ने सेना में जाने का फैसला किया। 1957 में 2, जाट रेजीमेंट में सिपाही के तौर पर उनकी भर्ती हुई। 6 साल बाद परीक्षा पास करने के बाद वो सेना में अधिकारी बनने में कामयाब हुए। 30 जून 1963 को ग्रेनिडियर रेजीमेंट में उन्हें कमीशन मिला। नेफा यानि नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर एजेंसी में तैनाती के दौरान उनके बहादुरी की चर्चा दूर दूर तक फैली। सेना के बड़े अधिकारियों की निगाह में वो आए। 1965 में भारत-पाकिस्तान लड़ाई में उन्होंने बीकानेर सेक्टर में अहम भूमिका अदा की। उन्हें असाधारण सेवा के लिए मेंशन इन डिस्पैच हासिल की। लेकिन 6 साल बाद देश और दुनिया उनके साहस की साक्षी बनने वाली थी।

होशियार सिंह और 1971 की लड़ाई

1971 की लड़ाई में पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान ने लड़ाई छेड़ दी थी। ग्रेनेडियर रेजीमेंट की तीसरी बटालियन को शकरगढ़ भेजा गया। 10 दिनों में ही मेजर होशियार सिंह की अगुवाई में ग्रेनेडियर रेजीमेंट की तीसरी बटालियन ने शानदार बढ़त बनाई। 15 दिसंबर को रावी की सहायक नदी बसंतर पर पुल बनाने की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से जबरदस्त घेरेबंदी के साथ पूरे इलाके में बारूदी सुरंग बिछाई गई थी। पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना की इस टुकड़ी पर जबरदस्त गोलीबारी की जिसमें बड़े पैमाने पर क्षति उठानी पड़ी। लेकिन मेजर होशियार सिंह की टीम ने विपरीत हालात में आगे बढ़ने का फैसला किया। होशियार सिंह की अगुवाई में भारतीय सेना की टुकड़ी ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित जारपाल गांव को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन पाकिस्तान की सेना ने टैंक की मदद से जबरदस्त गोलाबारी की। लेकिन होशियार सिंह के अदम्य साहस और सूझबूझ के सामने पाकिस्तान का कोई भी ट्रिक काम नहीं आ सका।

भारत की पूर्वी सीमा पर 16 दिसंबर 1971 को लड़ाई खत्म हो चुकी थी। लेकिन पश्चिमी सीमा पर लड़ाई जारी थी। 17 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर जबरदस्त आक्रमण किया। लेकिन उस हमले में होशियार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के बावजूद वो सैनिकों का हौसला बढ़ाने में जुटे रहे। उन्हें किसी तरह की बाधा नहीं रोक सकी। वो दुश्मन फौज पर इतनी तेजी से टूट पड़े कि पाकिस्तान फौज को भारी तबाही का सामना करना पड़ा। इस लड़ाई में उनके कमांडिंग अधिकारी मोहम्मद अकरम राजा को अपनी जान गंवानी पड़ी।

होशियार सिंह को उनके अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।1971 की लड़ाई के वो इकलौते शख्स से जिन्होंने सशरीर इस सम्मान को हासिल किया। सेना से रिटायर होने से पहले वो कर्नल रैंक हासिल हुआ। अलग अलग मौकों पर वो अलग अलग बटालियन से अपने अनुभवों को साझा करते थे। दुर्भाग्य से 6 दिसंबर 1998 को दिल का दौरा पड़ने से 62 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।



 

बाड़मेर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में जिला कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

बाड़मेर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में जिला कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

पैरा ड्राईविंग एवं आर्मी का पाइप बैण्ड रहा आकर्षण का केन्द्र- जिला कलक्टर शिवप्रसाद ने मदन नकाते राष्ट्रीय ध्वजफहराया 


बाडमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हे । इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षणकिया तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. कमल किशोर के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, एनसीसी कैडेट्स सीनियर एवं जूनियर, एस.पी.सी., गर्ल्स गाइड एवं स्काउट दल परेड में हिस्सालिया । इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया गया । पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया । इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान नन्हा मुन्ना राही हॅू, देश का सिपाही हॅू.. की प्रस्तुति दी गयी । इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचर आकर्षक पिरामिड की प्रस्तुति दी गयी । इस अवसर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा। समारोह मंे आर्मी थरटीन गार्ड्स की ओर से पाईप बैण्ड की प्रस्तुति के बाद जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । उन्होने बताया कि मुख्य समारोह में इस बार पैरा ड्राईविंग की आकर्षक प्रस्तुति के बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड बाडमेर की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दीगयी । इसी कडी में आकर्षक गैर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर से तैयार झांकियों का प्रदर्शन कियागया । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान हुआ । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को ही आदर्श स्टेडियम बाडमेर में दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन बनाम जिला क्रिकेट संघ के मध्य क्रिकेट बैच का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में सायं 7 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।

जैसलमेर पोकरण: दस सेटेलाइट फोन के साथ दो विदेशी और एक भारतीय गिरफ्तार


जैसलमेर पोकरण: दस सेटेलाइट फोन के साथ दो विदेशी और एक भारतीय गिरफ्तार


राजस्थान पुलिस को गुरुवार रात पोकरण के थाट गांव के पास मिलिट्री इंटेलीजेंस से सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल का इनपुट मिला, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलिट्री इंटेलिजेंस और जैसलमेर पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए पोकरण के थाट गांव के पास प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो अरब के नागरिक और एक भारत का ही रहने वाला है. गिरफ्तार भारतीय हैदराबाद का रहने वाला है जो इन अरब के नागरिकों के साथ मौजूद था. गिरफ्तार तीनों नागरिकों को पुलिस थाने लेकर आई और तीनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.


गौरतलब है कि बीती रात पोकरण थाट गांव के पास मिलिट्री इंटेलीजेंस को सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल का इनपुट मिला. जिस पर पोकरण पुलिस के साथ संयुक्त कारवाई करते हुए दो अरब नागरिक अलसभान और अलशमरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


इनके साथ सैयद मोहसिन नामक एक भारतीय नागरिक भी था, जो उनको यहां लेकर आया था. पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के अनुसार अरब के इन नागरिकों के पास से करीब 10 सेटेलाइट फोन बरामद हुए हैं, जो थरूया कम्पनी के हैं. एसपी गौरव यादव ने बताया कि सेटेलाइट फोन के मामले में तीनों से कड़ाई से पूछताछ जारी है.


गौरव यादव ने पूछताछ के बाद बताया कि इन्हें संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा जाएगा. जहां सभी खुफिया एजेंसियां इनसे पूछताछ करेंगी. उन्होंने कहा कि और जानकारी मिलते ही वे खुद इस मसले पर प्रेस कांफेंस कर खुलासा करेंगे.

देश मना रहा है 69वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर शुरू हुआ उत्‍सव

देश मना रहा है 69वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर शुरू हुआ उत्‍सव

आज देश अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर भारत राजपथ पर अपनी सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक धरोहर और विविधताओं का प्रदर्शन कर रहा है। भारतीय इतिहास में पहली बार आसियान के दस देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक साथ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हैं। राजपथ पर गणतंत्र दिवस का उत्‍सव शुरू हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ आसियान देशों के मेहमान पहुंच चुके हैं और राष्‍ट्रपति कोविंद रामनाथ की मौजूदगी में तोपों की सलामी के साथ राष्‍ट्रध्‍वज भी फहराया गया और पूरा जनपथ जन गण मन से गूंज उठा। अब परेड शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत आसियान देशों के राष्ट्रीय ध्वजों के साथ हुई। यह पहली बार है कि परेड की शुरुआत किसी अन्य देश के दस्ते के साथ हुई हो। सैन्‍य शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है।



इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ तीनों सेना के प्रमुख और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं। अमर जवान ज्योति के बाद पीएम मोदी राजपथ पहुंचे, जहां उनका रक्षामंत्री ने स्वागत किया।

राजपथ पर परेड में विभिन्न राज्यों, मंत्रलयों, आल इंडिया रेडियो समेत 23 झांकियां होंगी। 1967 में स्थापित आसियान में थाईलैंड, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई हैं। इन सभी देशों के नेताओं के मुख्य अतिथि बनने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही ऐतिहासिक और अभूर्तपूर्व करार दे चुके हैं।

123 खूबसूरत झांकियों में पहली बार आल इंडिया रेडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात पर भी झांकियां होंगी। इसी के साथ आयकर विभाग कालेधन विरोधी अभियान और नोटबंदी पर भी अपनी एक झांकी पेश करेगा।







परेड में पहली बार बीएसएफ की महिला अधिकारी मोटर साइकिल पर करतब दिखाएंगी और सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी देंगीं।



एमआइ-17 और रुद्र के सशस्त्र हेलीकॉप्टर के साथ वायुसेना के विमान उड़ान भरेंगे। भारतीय वायुसेना के पांच एमआइ-17 वी5 हेलीकॉप्टर तिरंगा, आसियान का झंडा और सशस्त्र सेनाओं का झंडा लेकर आसमान से पुष्प वर्षा करेंगे। इसके अलावा बीएसएफ का ऊंटों का भी एक दस्ता परेड में शामिल होगा। परेड में 51 घोड़ों का दस्ता भी चलेगा।

इसी तरह नौसेना युद्धपोत वाहक विक्रांत को परेड में दिखाएगी। यह नौसेना में 2020 में शामिल किया जाएगा। इसीतरह डीआरडीओ की ओर से निर्मित ‘निर्भय’ मिसाइल और ‘अश्विनी’ रडार प्रणाली भी प्रदर्शित की जाएगी।

राजपथ पर तीन टी-90 युद्धक टैंकों, दो ब्रह्मोस मिसाइलों, दो आकाश मिसाइलों की भी धमक होगी। केंद्र सरकार की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों से 61 आदिवासी मेहमान भी गणतंत्र दिवस उत्सव में शामिल होंगे।



राष्‍ट्र के नाम राष्‍ट्रपति कोविंद का संबोधन



देश के 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए रामनाथ कोविंद ने लोगों से उदारतापूर्ण व्यवहार और भाईचारे की बात कही। उन्होंने कहा कि त्योहार मनाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए या किसी दूसरे अवसर पर हम अपने पड़ोसी की सुविधा का ध्यान रखते हैं और यही भाईचारा है। राष्ट्रपति ने इस परोक्ष सांकेतिक टिप्पणी के सहारे असहमति के नाम पर हिंसा को खारिज किया।



फिल्म पद्मावत के विरोध में जारी हिंसा का जिक्र किये बिना राष्ट्रपति ने कहा है कि किसी के नजरिये या इतिहास की किसी घटना के बारे में असहमति हो सकती है मगर एक दूसरे के निजी मामलों और अधिकारों के सम्मान से ही एक सजग राष्ट्र का निर्माण होता है।उन्होंने संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता का जिक्र करते हुए कहा कि वे देश के संविधान में कानून का शासन और कानून द्वारा शासन के महत्व को वे बखूबी समझते थे। इस लिहाज से हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें संविधान और गणतंत्र की यह अनमोल विरासत मिली है।

राहुल गांधी की संविधान की रक्षा की अपील







कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश की जनता से संविधान की रक्षा के अपने प्रण को दोहराने की अपील की है। संवैधानिक संस्थाओं पर एनडीए सरकार के प्रहार करने के कांग्रेस के आरोपों का जिक्र किये बिना राहुल ने कहा कि संविधान हमारे गणतंत्र की अमूल्य थाती है। इसीलिए हम सब को एक व्यक्ति के रुप में संविधान को किसी तरह के खतरे से बचाने की अपनी उम्र भर के दायित्व को जीवंत बनाये रखना चाहिए।

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

बाड़मेर उल्लेखनीय कार्याें के लिए 46 लोग होंगे सम्मानित



बाड़मेर उल्लेखनीय कार्याें के लिए 46 लोग होंगे सम्मानित
बाड़मेर, 25 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले 46 लोगांे एवं संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह के दौरान उपखंड कार्यालय चौहटन के वरिष्ठ सहायक गोविन्दसिंह, नया सोमेसरा निवासी कुमारी जमना चौधरी,नवलकिशोर गोदारा, एसबीआई आरसेटी के कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू, सांख्यिकी निरीक्षक मूलचंद जांगिड़, लोक कलाकार दानसिंह, रेलवे कुंआ नंबर 3 निवासी सुश्री ईशिका खान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राइजेप के हैल्पर भीमसिंह, नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा के फायरमैन प्रहलाद नारायण शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परेउ के नर्स ग्रेड द्वितीय हुकमाराम, पटवारी चंपालाल जांगिड़, नगर परिषद के सहायक अभियंता गौरवसिंह, कनिष्ठ लिपिक नरेश कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ, बांटा के पटवारी हिरकनराम, सीआईडीबीआई के चेतनराम बेनिवाल, कांस्टेबल सुरेश कुमार, हैड कांस्टेबल नरसिंह सेंवर, प्रवर्तन निरीक्षक जीयाराम, बाड़मेर पंचायत समिति के कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय निंबाराम, सिवाना के पटवारी ईश्वरलाल, सूचना सहायक खीमाराम सुथार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता वीरचंद सोनी, श्री गुरू कृपा संस्थान,बाड़मेर, श्री सुमेर गौशाला, बाड़मेर, विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सरगरा, राउमावि गालाबेरी की छात्रा सुश्री भावना एवं सुश्री लक्ष्मी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीसूकला के प्रधानाचार्य अमरदान चारण, जिला कलक्टर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रामेश्वर भूत, असाड़ा सरपंच कमलेश पटेल, जिला कलक्टर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भूराराम, आदर्श ढूढा कवास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पीपलीदेवी, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोरखाराम चौधरी, समदड़ी के पंचायत प्रसार अधिकारी करनाराम पटेल को सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि ग्राम पंचायत करमावास के ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव मुकेश भारद्वाज, बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, कल्याणपुर के विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, सनावड़ा की ग्रामसेवक श्रीमती जमना चौधरी, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय ललित कुमार, अतिरिक्त ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कमलसिंह महेचा, हैड कास्टेबल ललित खत्री, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, सहायक यातायात निरीक्षक गणपत लाल सोलंकी, गुड़ामालानी के नायब तहसीलदार ठाकराराम को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।




अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 शाबाश अजमेर। एक दिन में बना दिए दो रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई अजमेर की उपलब्धि



अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018

शाबाश अजमेर। एक दिन में बना दिए दो रिकॉर्ड

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई अजमेर की उपलब्धि


25050 लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला और ली मतदान की शपथ

अजमेर, 25 जनवरी। 25 जनवरी गुरूवार का दिन अजमेर के इतिहास में एक प्रमुख दिन के रूप में दर्ज हो गया है। आज अजमेर के लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर जो उपलब्धि हासिल की वह पूरे देश में मतदान जागरूकता के लिए मिसाल बन गई । अजमेर के 25050 लोगों ने ना सिर्फ मतदान की शपथ ली बल्कि ऎतिहासिक आनासागर झील के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संकल्प भी लिया। शहर की यह उपलब्धि देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशन में मतदान जागरूकता के लिए आज पूरा शहर आनासागर झील के चारों तरफ उमड़ पड़ा। शहर के लोगों को आगामी लोकसभा उपचुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गुरूवार को आनासागर झील के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं ने मतदान अवश्य करने की शपथ भी ली।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर््स में दर्ज हुई उपलब्धि

अजमेर शहर के 25050 लोगाें ने मानव श्रृंखला एवं मतदान शपथ कार्यक्रम में भाग लिया। अजमेर में मौजूद इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर््स की टीम ने इसे अनूठी उपलब्धि मानते हुए रिकॉर्ड में दर्ज करने का निर्णय किया। अजमेर को दो श्रेणियों में रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। पहली श्रेणी झील के चारों ओर सबसे लम्बी मानव श्रृंखला तथा दूसरी श्रेणी सर्वाधिक व्यक्तियों द्वारा मतदान शपथ के रूप में दर्ज की गई है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चीफ एडिटर श्री बिस्वरूप रॉय चौधरी ने इन दोनों उपलब्धियों के प्रमाण पत्र जारी किए हैं।

इस तरह बढ़ता गया कारवां

आनासागर झील के चारों ओर सुबह आठ बजे से ही विभिन्न संस्थाओं, स्कूली बच्चों और आमजन का जुटना शुरू हो गया। प्रातः 9 बजे तक निर्धारित 24 स्थानों पर सभी सहयोगियों को व्यवस्थित कर उन्हें शपथ प्रारूप सौंपा गया। इसके पश्चात सभी को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल द्वारा मतदान शपथ दिलाई गई।

मानव श्रृंखला का निर्माण एवं निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी, जिला परिषद के सीईओ श्री अरूण गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा, श्री अबु सूफियान चौहान एवं अरविंद सेंगवा, स्वायत शासन विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारियाेंं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ खुली जीप में सवार होकर मानव श्रृंखला का निरीक्षण किया। अजमेर में पहली बार हो रहे इतने बढे़ आयोजन से उत्साहित लोगों ने पूरे रास्ते में वन्दे मातरम् और मतदान से जुड़े नारे लगाकर सभी अधिकारियों का स्वागत किया।

सेल्फी विद इपिक के लिए दिखाई दिया जोश

राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थिति लोगोें में सेल्फी विद एपिक के प्रति जोरदार उत्साह दिखाई दिया। यह फोटो व्हाट्सएप नम्बर 7737597589 पर भेजे जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील का दिखा असर

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने कार्यक्रम से पहले शहर के सभी जागरूक नागरिकों से इस ऎतिहासिक आयोजन में भागीदार बनने की अपील की। उनकी अपील बड़ी संख्या में आमजन भी इस आयोजन से जुड़ गए।

24 स्थानों पर किया गया पंजीकरण, स्वीप किट वितरित

आयोजन में भाग लेने वाले सभी स्कूलों, पुलिस व पेरा मिलीट्री फोर्स के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों, आमजन एवं संस्थाओं का 24 स्थानों पर पंजीयन कर स्वीप किट वितरित किए गए। आनासागर लिंक रोड़, शिव मन्दिर क्रिशिचयन गंज, टाटा मोटर्स आनंद नगर, मानसिंह पैलेस, अरबन हाट, वैशालीय नगर बस स्टैण्ड, एचकेएच स्कूल, एमपीएस स्कूल, वृंदावन गार्डन, डेमोन्सट्रेशन स्कूल, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मित्तल हॉस्पीटल, आदित्य पैलेस, अद्वैत आश्रम, फॉय सागर पुलिस चौकी, नागफनी चौराहा, ऋर्षि उद्यान, घाटी वाले बालाजी, बाराहदरी, भैरूजी का मन्दिर, सुभाष उद्यान, बजरंग गढ़, मिराज मॉल तथा एनसीसी ऑफिस पर पंजीकरण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भी रही भूमिका

मानव श्रृंखला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रही। इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गणपतलाल विश्नोई, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश गोरा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 श्री मुकेश परनामी भी उपस्थित रहे। साथ ही झण्डा वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

विभिन्न संगठनों का रहा सहयोग, मिलेंगे प्रमाण पत्र

आयोजन में विभिन्न स्कूलों, पुलिस व पेरा मिलीट्री फोर्स के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों, आमजन, लॉयन्स क्लब, लॉयंस क्लब वेस्ट, यूनाईटेड अजमेर, पृथ्वीराज फाउंडेशन, शहीद भगत सिंह स्मृति सभा, इण्डियन लेडिज क्लब, जागृति फाउंडेशन तथा जितो सहित कई अन्य संगठनों का सहयोग रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि ऎसे सभी संगठन, स्कूल अथवा आमजन जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया हो वे नगर निगम में उपायुक्त कार्यालय, जिला परिषद में सीईओ कार्यालय, सूचना केन्द्र एवं एडीएम - द्वितीय कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते हैै। सभी पंजीकृत लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।



कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, 25 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 के मतों की गणना राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अजमेर में एक फरवरी, 2018 को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। जिला मुख्यालय एवं उपखण्डों के सम्पूर्ण क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि उपसचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग श्रीमती दीप्ति शर्मा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर श्री पीयूष सामरिया, तहसीलदार भिनाय श्री रमेशचन्द माहेश्वरी, तहसीलदार बिजयनगर श्री प्रभात त्रिपाठी, विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर श्री सुधीर पाठक, उपखण्ड मजिस्टे्रट रूपनगढ़ श्री दिनेश राय सापेल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सरवाड़ श्री सूरज सिंह नेगी तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीसांगन श्रीमती सुमन देवी को कार्यपालक मजिस्टे्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी तरह उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण श्री अशोक कुमार, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री भगवत सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी अजमेर श्री नाथूलाल राठी, राजस्व मण्डल उपरजिस्ट्रार-द्वितीय श्री सुरेश कुमार सिंधी तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सचिव प्रशासन श्री कैलाश चन्द लखारा को कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।



दस्तकार एवं हस्तशिल्प मेलों का आयोजन
अजमेर, 25 जनवरी। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र, कोटा द्वारा हड़ौती उद्योग एवं व्यापार मेला-2018 दिनांक 9-2-2018 से 13-2-2018 एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र, श्रीगंगानगर द्वारा उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला -2018 दिनांक 9-2-2018 से 18-2-2018 तक आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त मेलों में भाग लेने वाले अजमेर जिले के इच्छुक दस्तकार/हस्तशिल्पी अधिक जानकारी हेतु जिला उद्योग केन्द्र, अजमेर अथवा अरबन हाट, वैशाली नगर, अजमेर में सम्पर्क कर सकते है ।



सहकारी बचत व साख समिति वितरित करेगी प्रशस्ति पत्र
अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल कर्मचारी सहकारी बचत व साख समिति लिमिटेड अजमेर के सदस्यों के बच्चों का विशिष्ट योग्यता पर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि रूपए 500/- का वितरण किया जाएगा। समारोह सिटी पावर हाउस के खेल प्रांगण अजमेर में सम्पन्न होगा।

समिति के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सांखला ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू होंगे।



कृषि सांख्यिकी 2016-17 पुस्तिका का विमोचन

अजमेर, 25 जनवरी। गुरूवार 25 जनवरी, 2018 को माननीय अध्यक्ष, राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर द्वारा कृषि सांख्यिकी 2016-17 पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर निबंधक, राजस्व मण्डल, समस्त सदस्यगण तथा समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कृषि सांख्यिकी नामक पुस्तिका में प्रथम बार तहसील स्तरीय समंगको का प्रकाशन किया गया है। इसमें राजस्थान का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल, भू-उपयोग वर्गीकरण, सिंचित क्षेत्रफल तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत चयनित फसलों के उत्पादन अनुमान प्रकाशित किए जा रहे है।

उपनिबंधक राजस्व मण्डल श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि यह प्रकाशन, नीति निर्धारकों, शोधार्थियों व कृषि क्षेत्र से संबंधित व्यक्तियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।



राजस्व मण्डल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ

अजमेर, 25 जनवरी। राजस्व मण्डल के उपनिबंधक श्री सुरेश कुमार सिंधी ने मतदान दिवस पर 25 जनवरी, 2018 को मण्डल के समस्त अधिकारियाें एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

इस मौके पर राजस्व मण्डल के अध्यक्ष, समस्त सदस्यगण, निबंधक, उपनिबंधक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूर्ण

संभागीय आयुक्त करेंगे ध्वजारोहण

अजमेर, 25 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा द्वारा प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण एवं मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा ने बताया कि समारोह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम के प्रदर्शन होंगे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए पुरूस्कार भी वितरित होंगे।