शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

जैसलमेर पोकरण: दस सेटेलाइट फोन के साथ दो विदेशी और एक भारतीय गिरफ्तार


जैसलमेर पोकरण: दस सेटेलाइट फोन के साथ दो विदेशी और एक भारतीय गिरफ्तार


राजस्थान पुलिस को गुरुवार रात पोकरण के थाट गांव के पास मिलिट्री इंटेलीजेंस से सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल का इनपुट मिला, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलिट्री इंटेलिजेंस और जैसलमेर पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए पोकरण के थाट गांव के पास प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो अरब के नागरिक और एक भारत का ही रहने वाला है. गिरफ्तार भारतीय हैदराबाद का रहने वाला है जो इन अरब के नागरिकों के साथ मौजूद था. गिरफ्तार तीनों नागरिकों को पुलिस थाने लेकर आई और तीनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.


गौरतलब है कि बीती रात पोकरण थाट गांव के पास मिलिट्री इंटेलीजेंस को सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल का इनपुट मिला. जिस पर पोकरण पुलिस के साथ संयुक्त कारवाई करते हुए दो अरब नागरिक अलसभान और अलशमरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


इनके साथ सैयद मोहसिन नामक एक भारतीय नागरिक भी था, जो उनको यहां लेकर आया था. पुलिस ने उसको भी गिरफ्तार कर लिया है.


जानकारी के अनुसार अरब के इन नागरिकों के पास से करीब 10 सेटेलाइट फोन बरामद हुए हैं, जो थरूया कम्पनी के हैं. एसपी गौरव यादव ने बताया कि सेटेलाइट फोन के मामले में तीनों से कड़ाई से पूछताछ जारी है.


गौरव यादव ने पूछताछ के बाद बताया कि इन्हें संयुक्त जांच कमेटी को सौंपा जाएगा. जहां सभी खुफिया एजेंसियां इनसे पूछताछ करेंगी. उन्होंने कहा कि और जानकारी मिलते ही वे खुद इस मसले पर प्रेस कांफेंस कर खुलासा करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें