अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018
शाबाश अजमेर। एक दिन में बना दिए दो रिकॉर्ड
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई अजमेर की उपलब्धि
25050 लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला और ली मतदान की शपथ
अजमेर, 25 जनवरी। 25 जनवरी गुरूवार का दिन अजमेर के इतिहास में एक प्रमुख दिन के रूप में दर्ज हो गया है। आज अजमेर के लोगों ने हाथ से हाथ मिलाकर जो उपलब्धि हासिल की वह पूरे देश में मतदान जागरूकता के लिए मिसाल बन गई । अजमेर के 25050 लोगों ने ना सिर्फ मतदान की शपथ ली बल्कि ऎतिहासिक आनासागर झील के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संकल्प भी लिया। शहर की यह उपलब्धि देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल के निर्देशन में मतदान जागरूकता के लिए आज पूरा शहर आनासागर झील के चारों तरफ उमड़ पड़ा। शहर के लोगों को आगामी लोकसभा उपचुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गुरूवार को आनासागर झील के चारों तरफ मानव श्रृंखला बनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं ने मतदान अवश्य करने की शपथ भी ली।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर््स में दर्ज हुई उपलब्धि
अजमेर शहर के 25050 लोगाें ने मानव श्रृंखला एवं मतदान शपथ कार्यक्रम में भाग लिया। अजमेर में मौजूद इंडिया बुक ऑफ रिकॉडर््स की टीम ने इसे अनूठी उपलब्धि मानते हुए रिकॉर्ड में दर्ज करने का निर्णय किया। अजमेर को दो श्रेणियों में रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। पहली श्रेणी झील के चारों ओर सबसे लम्बी मानव श्रृंखला तथा दूसरी श्रेणी सर्वाधिक व्यक्तियों द्वारा मतदान शपथ के रूप में दर्ज की गई है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चीफ एडिटर श्री बिस्वरूप रॉय चौधरी ने इन दोनों उपलब्धियों के प्रमाण पत्र जारी किए हैं।
इस तरह बढ़ता गया कारवां
आनासागर झील के चारों ओर सुबह आठ बजे से ही विभिन्न संस्थाओं, स्कूली बच्चों और आमजन का जुटना शुरू हो गया। प्रातः 9 बजे तक निर्धारित 24 स्थानों पर सभी सहयोगियों को व्यवस्थित कर उन्हें शपथ प्रारूप सौंपा गया। इसके पश्चात सभी को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल द्वारा मतदान शपथ दिलाई गई।
मानव श्रृंखला का निर्माण एवं निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी, जिला परिषद के सीईओ श्री अरूण गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा, श्री अबु सूफियान चौहान एवं अरविंद सेंगवा, स्वायत शासन विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार सहित अन्य अधिकारियाेंं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ खुली जीप में सवार होकर मानव श्रृंखला का निरीक्षण किया। अजमेर में पहली बार हो रहे इतने बढे़ आयोजन से उत्साहित लोगों ने पूरे रास्ते में वन्दे मातरम् और मतदान से जुड़े नारे लगाकर सभी अधिकारियों का स्वागत किया।
सेल्फी विद इपिक के लिए दिखाई दिया जोश
राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थिति लोगोें में सेल्फी विद एपिक के प्रति जोरदार उत्साह दिखाई दिया। यह फोटो व्हाट्सएप नम्बर 7737597589 पर भेजे जा सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील का दिखा असर
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने कार्यक्रम से पहले शहर के सभी जागरूक नागरिकों से इस ऎतिहासिक आयोजन में भागीदार बनने की अपील की। उनकी अपील बड़ी संख्या में आमजन भी इस आयोजन से जुड़ गए।
24 स्थानों पर किया गया पंजीकरण, स्वीप किट वितरित
आयोजन में भाग लेने वाले सभी स्कूलों, पुलिस व पेरा मिलीट्री फोर्स के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों, आमजन एवं संस्थाओं का 24 स्थानों पर पंजीयन कर स्वीप किट वितरित किए गए। आनासागर लिंक रोड़, शिव मन्दिर क्रिशिचयन गंज, टाटा मोटर्स आनंद नगर, मानसिंह पैलेस, अरबन हाट, वैशालीय नगर बस स्टैण्ड, एचकेएच स्कूल, एमपीएस स्कूल, वृंदावन गार्डन, डेमोन्सट्रेशन स्कूल, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मित्तल हॉस्पीटल, आदित्य पैलेस, अद्वैत आश्रम, फॉय सागर पुलिस चौकी, नागफनी चौराहा, ऋर्षि उद्यान, घाटी वाले बालाजी, बाराहदरी, भैरूजी का मन्दिर, सुभाष उद्यान, बजरंग गढ़, मिराज मॉल तथा एनसीसी ऑफिस पर पंजीकरण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भी रही भूमिका
मानव श्रृंखला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रही। इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गणपतलाल विश्नोई, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश गोरा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 श्री मुकेश परनामी भी उपस्थित रहे। साथ ही झण्डा वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
विभिन्न संगठनों का रहा सहयोग, मिलेंगे प्रमाण पत्र
आयोजन में विभिन्न स्कूलों, पुलिस व पेरा मिलीट्री फोर्स के जवानों, प्रशासनिक अधिकारियों, आमजन, लॉयन्स क्लब, लॉयंस क्लब वेस्ट, यूनाईटेड अजमेर, पृथ्वीराज फाउंडेशन, शहीद भगत सिंह स्मृति सभा, इण्डियन लेडिज क्लब, जागृति फाउंडेशन तथा जितो सहित कई अन्य संगठनों का सहयोग रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि ऎसे सभी संगठन, स्कूल अथवा आमजन जिन्होंने पंजीकरण नहीं करवाया हो वे नगर निगम में उपायुक्त कार्यालय, जिला परिषद में सीईओ कार्यालय, सूचना केन्द्र एवं एडीएम - द्वितीय कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते हैै। सभी पंजीकृत लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
अजमेर, 25 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव 2018 के मतों की गणना राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अजमेर में एक फरवरी, 2018 को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। जिला मुख्यालय एवं उपखण्डों के सम्पूर्ण क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि उपसचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग श्रीमती दीप्ति शर्मा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर श्री पीयूष सामरिया, तहसीलदार भिनाय श्री रमेशचन्द माहेश्वरी, तहसीलदार बिजयनगर श्री प्रभात त्रिपाठी, विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर श्री सुधीर पाठक, उपखण्ड मजिस्टे्रट रूपनगढ़ श्री दिनेश राय सापेल, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सरवाड़ श्री सूरज सिंह नेगी तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीसांगन श्रीमती सुमन देवी को कार्यपालक मजिस्टे्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी तरह उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण श्री अशोक कुमार, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री भगवत सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी अजमेर श्री नाथूलाल राठी, राजस्व मण्डल उपरजिस्ट्रार-द्वितीय श्री सुरेश कुमार सिंधी तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सचिव प्रशासन श्री कैलाश चन्द लखारा को कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है।
दस्तकार एवं हस्तशिल्प मेलों का आयोजन
अजमेर, 25 जनवरी। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र, कोटा द्वारा हड़ौती उद्योग एवं व्यापार मेला-2018 दिनांक 9-2-2018 से 13-2-2018 एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग केन्द्र, श्रीगंगानगर द्वारा उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला -2018 दिनांक 9-2-2018 से 18-2-2018 तक आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त मेलों में भाग लेने वाले अजमेर जिले के इच्छुक दस्तकार/हस्तशिल्पी अधिक जानकारी हेतु जिला उद्योग केन्द्र, अजमेर अथवा अरबन हाट, वैशाली नगर, अजमेर में सम्पर्क कर सकते है ।
सहकारी बचत व साख समिति वितरित करेगी प्रशस्ति पत्र
अजमेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल कर्मचारी सहकारी बचत व साख समिति लिमिटेड अजमेर के सदस्यों के बच्चों का विशिष्ट योग्यता पर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि रूपए 500/- का वितरण किया जाएगा। समारोह सिटी पावर हाउस के खेल प्रांगण अजमेर में सम्पन्न होगा।
समिति के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सांखला ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू होंगे।
कृषि सांख्यिकी 2016-17 पुस्तिका का विमोचन
अजमेर, 25 जनवरी। गुरूवार 25 जनवरी, 2018 को माननीय अध्यक्ष, राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर द्वारा कृषि सांख्यिकी 2016-17 पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर निबंधक, राजस्व मण्डल, समस्त सदस्यगण तथा समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कृषि सांख्यिकी नामक पुस्तिका में प्रथम बार तहसील स्तरीय समंगको का प्रकाशन किया गया है। इसमें राजस्थान का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल, भू-उपयोग वर्गीकरण, सिंचित क्षेत्रफल तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत चयनित फसलों के उत्पादन अनुमान प्रकाशित किए जा रहे है।
उपनिबंधक राजस्व मण्डल श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि यह प्रकाशन, नीति निर्धारकों, शोधार्थियों व कृषि क्षेत्र से संबंधित व्यक्तियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
राजस्व मण्डल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ
अजमेर, 25 जनवरी। राजस्व मण्डल के उपनिबंधक श्री सुरेश कुमार सिंधी ने मतदान दिवस पर 25 जनवरी, 2018 को मण्डल के समस्त अधिकारियाें एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर राजस्व मण्डल के अध्यक्ष, समस्त सदस्यगण, निबंधक, उपनिबंधक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूर्ण
संभागीय आयुक्त करेंगे ध्वजारोहण
अजमेर, 25 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा द्वारा प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण एवं मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा ने बताया कि समारोह में विभिन्न विद्यालयों द्वारा लोक नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम के प्रदर्शन होंगे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए पुरूस्कार भी वितरित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें