गुरुवार, 25 जनवरी 2018

बाड़मेर उल्लेखनीय कार्याें के लिए 46 लोग होंगे सम्मानित



बाड़मेर उल्लेखनीय कार्याें के लिए 46 लोग होंगे सम्मानित
बाड़मेर, 25 जनवरी। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले 46 लोगांे एवं संगठनांे को सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह के दौरान उपखंड कार्यालय चौहटन के वरिष्ठ सहायक गोविन्दसिंह, नया सोमेसरा निवासी कुमारी जमना चौधरी,नवलकिशोर गोदारा, एसबीआई आरसेटी के कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू, सांख्यिकी निरीक्षक मूलचंद जांगिड़, लोक कलाकार दानसिंह, रेलवे कुंआ नंबर 3 निवासी सुश्री ईशिका खान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राइजेप के हैल्पर भीमसिंह, नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा के फायरमैन प्रहलाद नारायण शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परेउ के नर्स ग्रेड द्वितीय हुकमाराम, पटवारी चंपालाल जांगिड़, नगर परिषद के सहायक अभियंता गौरवसिंह, कनिष्ठ लिपिक नरेश कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम सर्राफ, बांटा के पटवारी हिरकनराम, सीआईडीबीआई के चेतनराम बेनिवाल, कांस्टेबल सुरेश कुमार, हैड कांस्टेबल नरसिंह सेंवर, प्रवर्तन निरीक्षक जीयाराम, बाड़मेर पंचायत समिति के कनिष्ठ लिपिक ग्रेड द्वितीय निंबाराम, सिवाना के पटवारी ईश्वरलाल, सूचना सहायक खीमाराम सुथार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता वीरचंद सोनी, श्री गुरू कृपा संस्थान,बाड़मेर, श्री सुमेर गौशाला, बाड़मेर, विशेष योग्यजन कल्याण एवं विकास संस्थान के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सरगरा, राउमावि गालाबेरी की छात्रा सुश्री भावना एवं सुश्री लक्ष्मी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीसूकला के प्रधानाचार्य अमरदान चारण, जिला कलक्टर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रामेश्वर भूत, असाड़ा सरपंच कमलेश पटेल, जिला कलक्टर कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भूराराम, आदर्श ढूढा कवास की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पीपलीदेवी, नायब तहसीलदार निर्वाचन गोरखाराम चौधरी, समदड़ी के पंचायत प्रसार अधिकारी करनाराम पटेल को सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि ग्राम पंचायत करमावास के ग्रामसेवक एवं पदेन सचिव मुकेश भारद्वाज, बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, कल्याणपुर के विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, सनावड़ा की ग्रामसेवक श्रीमती जमना चौधरी, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय ललित कुमार, अतिरिक्त ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कमलसिंह महेचा, हैड कास्टेबल ललित खत्री, हैड कांस्टेबल मांगीलाल, सहायक यातायात निरीक्षक गणपत लाल सोलंकी, गुड़ामालानी के नायब तहसीलदार ठाकराराम को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें