,जालोर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न
जालोर 25 जनवरी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर की अध्यक्षता में आठवाँं राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्थानीय बहुउद्देशीय सभा कक्ष में समारोह पूर्वक मनाया गया जहाँ मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओं तथा कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने कहा कि लोकतान्त्रिाक व्यवस्था में लोकतन्त्रा अर्थात आमजन द्वारा तन्त्रा की स्थापना करना है जिसमें जनता के लिए जनता द्वारा ही अधिकारों का प्रतिस्थापन्न किया जाता है इसलिए लोकतान्त्रिाक व्यवस्था सबसे सुदृढ़ एवं सर्वोपरी है। उन्होंने कहा कि मतदाता का प्रथम अधिकार मतदान करना है तत्पश्चात इस कार्य के लिए अन्यों को भी प्रेरित करना होता है। बुनकर ने समारोह में उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि जिन्होनें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करली है वे अपने नाम मतदाता सूचियों में जुडवाते हुए एक सजग मतदाता होने का परिचय दें। उन्होेंने इस अवसर पर उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ ग्रहण भी करवाई।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता अर्जुनसिंह उज्वल्ल कहा कि 25 जनवरी 1950 के दिन ही भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी जिसकी स्मृति में वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि लोकतान्त्रिाक व्यवस्था में मतदाता हमेशा सिरमौर रहा है। मतदाता एक दिन के लिए मात्रा मतदान नही करें अपितु प्रतिदिन जागरूक रहकर अपने नेता से संवाद करते रहे ताकि उत्तरोत्तर विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया में निरन्तर बदलाव करते हुए इसे उच्च तकनीक से जोड़ रहा है तथा दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के नाम भी मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही उनके लिए उन क्षेत्रों में भी मतदान केन्द्र स्थापित कर रहा है जोकि एक दृष्टि से लोकतान्त्रिाक व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण है। समारोह में उन्होनें स्वामी विवेकानन्दजी को इंगित करते हुए युवाओं के लिए ओजस्वी कविता के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुडवाने का सशक्त सन्देश भी दिया।
समारोह में जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए लोकतान्त्रिाक व्यवस्था को सर्वाधिक पसन्द की जाने वाली व्यवस्था बताया तथा इसे अधिक मजबूत बनाने के लिए अधिकाधिक मतदान करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा सोनू सैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
समारोह में जालोर तहसीलदार ममता लहुआ एवं जालोर नगर परिषद के आयुक्त सौरभ जिन्दल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भू.अभिलेख निरीक्षक पुखसिंह भाटी ने किया । समारोह म मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ एवं कार्मिकों तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी, निम्बन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतियोगी छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह म विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं युवा मतदाता उपस्थित थें
---000---
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इनका हुआ सम्मान
जालोर 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने 15 बीएलओ, 6 कार्मिकों एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के 8 विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने पर आहोर विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ दलपतसिंह जोधा, देवाराम गर्ग व अनवर हुसैन को, जालोर विधानसभा क्षेत्रा से उम्मेदसिंह, रामकुमार व ओमप्रकाश को, भीनमाल विधानसभा क्षेत्रा से वचनाराम, प्रकाश टेलर व पारस भारती को, सांचैर विधानसभा क्षेत्रा से बाबूलाल, चेतन प्रकाश मोदी व गणेशाराम को तथा रानीवाडा विधानसभा क्षेत्रा से बीएलओ गणपतराम प्रजापत, दीपाराम पटेल व रूगनाथाराम विश्नोई को सम्मानित किया गया वही चुनाव से सम्बन्धित कार्यो में उल्लेखनीय योगदान देनेे वाले कार्मिकों मंे कलेक्ट्रेट के सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम कुमार परमार, वरिष्ठ सहायक भैरूलाल, प्रबोधक अरविन्द कुमार, सूचना सहायक महेन्द्र बालोत, पटवारी ज्ञानेश त्रिपाठी व सफाई कर्मचारी सुनील कुमार को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत आयोजित की गई प्रश्नोत्त्तरी, निम्बन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के महाविद्य़ालय एव विद्यालय स्तर के विजेता रहे छात्रा-छात्राओं को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता में सुश्री भावना संाखला सुश्री गीता चैधरी व सुश्री रितु सांखला, पोस्टर प्रतियोगिता में सुश्री भावना, सुश्री गरिमा लोहार व सुश्री गीता चैधरी तथा नेशनल क्विज प्रतियोगिता में मुकेश कुमार व सुरेश कुमार को सम्मानित किया गया।
---000---
जिला कलक्टर कोठारी करेगें मुख्य समारोह में घ्वजारोहण
जालोर 25 जनवरी । गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी मुख्य अतिथि के नाते प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर बी.एल. कोठारी गणतन्त्रा दिवस पर प्रातः 9 बजे स्थानीय जालोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें तथा समारोह में उत्कृष्ट कार्यो के लिए 40 व्यक्तियों को प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
----000----
गणतन्त्रा दिवस को होगा मैत्राी क्रिकेट मैच
जालोर, 25 जनवरी। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को गणतंत्रा दिवस के अवसर पर शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में दोपहर 12 बजे सीमित आॅवर का मैत्राी क्रिकेट मैच आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि गणतन्त्रा दिवस को दोपहर 12 बजे स्टेडियम परिसर में नागरिक बनाम प्रशासन एवं पत्राकार के मध्य सीमित आॅवर का मैत्राी क्रिकेट मैच आयोजित किया जाएगा। जिसमें पारितोषिक की व्यवस्था भामाशाह दीपेश सिद्धावत द्वारा की जाएगी।
---000----
रविवार को होगा निःशुल्क विशाल नेत्रा चिकित्सा शिविर का आयोजन
जालोर, 25 जनवरी। जिला मुख्यालय पर स्थित सार्वजनिक चिकित्सालय जालोर में 28 जनवरी रविवार को निःशुल्क विशाल नेत्रा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सामान्य चिकित्सालय जालोर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.पी.शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला अन्धता नियन्त्राण समिति व राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी जालोर के संयुक्त तत्वाधान में सामान्य चिकित्सालय जालोर में 28 जनवरी को निःशुल्क विशाल नेत्रा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे जोधपुर की मोबाईल सर्जिकल युनिट के डाॅ. प्रदीप भट्ट, नेत्रा रोग विशेषज्ञ मय टीम तथा जिला चिकित्सालय के डाॅ. आर.एल.सुथार मय टीम द्वारा नेत्रा रोग के मरीजों की आँखों की जांच एवं निदान कर मोतियाबिन्द, कालापानी आदि के आॅपरेशन करने योग्य नेत्रा रोगियों को नेत्रा वार्ड सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कर आवश्यकतानुसार नेत्रा आॅपरेशन एवं लैन्स प्रत्यारोपण किया जाएगा।
---000----