शनिवार, 20 जनवरी 2018

राहुल गाँधी के कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पुर्व यू आई टी चेयरमैन तंवर ने दी बधाई



राहुल गाँधी के कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पुर्व यू आई टी चेयरमैन तंवर ने दी बधाई
जैसलमेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और यूआईटी के पूर्व चेयरमैन उम्मेद सिंह तंवर ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी रणनीति पर चर्चा की इस अवसर पर श्री गाँधी ने गुजरात चुनाव में पीसीसी सचिव तंवर के पर्यवेक्षक के रूप में किये गये कार्य पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में भी पार्टी द्वारा दी जाने वाली जिम्मेदारी को भविष्य में भी इसी प्रकार निभाने की बात कही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से हुई मुलाकात के दौरान गुजरात प्रभारी एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत भाई सोलंकी तथा गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक रहे सभी पदाधिकारी भी साथ थे गौरतलब है की यूआईटी के पूर्व चेयरमैन तंवर जो गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोमनाथ जिले में पर्यवेक्षक थे तथा उन्हें सोमनाथ जिले की जिम्मेदारी दी गई थी इस जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया तथा सोमनाथ जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुई

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 छोटा भीम सीरियल के कार्टून करेंगे मतदान के लिए प्रेरित



अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018

छोटा भीम सीरियल के कार्टून करेंगे मतदान के लिए प्रेरित

अजमेर, 20 जनवरी। आगामी उपचुनाव मे मतदान की संख्या बढ़ाने के लिए चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत पृथ्वीराज फाउंडेशन व 94.3 माय एफएम की ओर से एक नया प्रयोग करते हुए कार्टून कट आउट्स बनवाए गए हैं। यह सभी कट आउट्स प्रसिद्ध काटून सीरियल छोटा भीम के पात्रों को लेकर बनाए गए हैं जिसमें छोटा भीम, छुटकी, कालिया, ढोलू भोलू अधिक मतदान के लिए अपील करते नजर आ रहे हैं।

शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल, स्वीप अधिकारी अरुण गर्ग व सहायक स्वीप अधिकारी ज्योति ककवानी ने कलेक्टे्रट परिसर में इनका अवलोकन किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए कहां कि यह नवीन प्रयोग होगा जिसमें बच्चों के चेहते कार्टून मतदान का प्रचार प्रसार करते नजर आएंगे और लोग इनके साथ अधिक से अधिक सेल्फी भी क्लिक करवाएंगे वही बच्चे अपने अभिभावकों को अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर सकेंगे। इस मौके पर स्वयं गोयल ने भी सिरियल के पात्रों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि युवाओं में सेल्फी और बच्चों में कार्टून का क्रेज देखते हुए यह प्रयास किया गया है। इन कार्टून कट आउट्स को शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट्स व मॉल्स में प्रर्दशित किया जाएगा।

सहायक स्वीप अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि स्वीप के तहत आयोजित हो रही सेल्फी विथ एपिक प्रतियोगिता मैं इन कट आउट जरिए अधिक से अधिक एंट्री आने की संभावनाएं हैं।

इस दौरान 94.3 माय एफएम के प्रभारी प्रशांत कुकरेती, आर.जे. पिया, पृथ्वीराज फाउंडेशन के डॉ. पूनम पांडे, अनिल जैन,अमित बजाज, संजय सेठी, ऋषिराज सिंह, रूपेश डूडी, कुसुम शर्मा उपस्थित थे।







नुक्कड़ नाटक व मतदाता गीत, नारों के साथ
अजमेर, 20 जनवरी। मतदाता जागरण के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी एसडीएम श्री अंकित सिंह के निर्देशन में स्वीप टीम प्रभारी वीणा अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों उषा कच्छावा, कौशल्या शर्मा, भानू प्रकाश पारवानी, दशरथ सिंह व गणेश जांगिड़ के सानिध्य में नाका मदार क्षेत्र में गुलाबबाड़ी गल्र्स की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व मतदाता गीत, नारों के साथ जागरण के लिए संदेश दिया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में स्वीप टीम के नेतृत्व में जागरूक मतदाता के कत्र्तव्य विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया जिससे 1500 छात्र संभागी रहे। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा व इसी अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट देने का संदेश दिया गया।

अंत में स्वीप टीम द्वारा कल्याणीपुरा क्षेत्र में हथाई पर छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक गीत गाकर बुर्जुग मतदाताओं को भी जागरूक किया।



नुक्कड़ नाटक का मंचन

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एसडीएम अजमेर अंकित सिंह के नेतृत्व में स्वीप टीम अजमेर दक्षिण के द्वारा माखुपुरा चौराहे पर राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय की छात्राआें व माखुपुरा रा. उ. मा. वि. के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर 29 जनवरी को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर स्वीप टीम प्रभारी वीणा अग्रवाल व सदस्यों उषा कच्छावा, कौशल्या शर्मा, भानू प्रकाश पारवानी, दशरथ सिंह व गणेश जांगिड़, माखुपुरा स्कूल स्टाफ, इंजीनियरिंग कॉलेज स्टाफ द्वारा जन साधारण को मतदान की शपथ कराई गई।



मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमवार को लेंगे बैठक
अजमेर, 20 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 की तैयारियों की समीक्षा हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत की अध्यक्षता में सोमवार 22 जनवरी 2018 को अपरान्ह 12.15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक रखी गई। बैठक मे समस्त प्रकोष्ठों द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान(ष् ाहरी)द्वितीय चरण का आगाज जल संरक्षण में जन भागीदारी का आह्वान-चैधरी



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान(ष् ाहरी)द्वितीय चरण का आगाज

जल संरक्षण में जन

भागीदारी का आह्वान-चैधरी

जैसलमेर, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान(षहरी) के द्वितीय चरण का जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन में आयोजित हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री अमराराम चैधरी, बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, विधायक छोटूसिंह भाटी, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पुलिस लाईन पर भूमि पूजन व षिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर विधिव्त शुभारम्भ किया।

इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में मिली सफलता के फलस्वरूप शहरी क्षेत्र में अभियान का द्वितीय चरण चालू किया गया है। उन्होंनंे कहा कि इस अभियान से वर्षाती जल संरक्षण को बहुत बढाव मिला है एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में इस अभियान की तारीफ हर स्तर पर हुई है। उन्होंनंे कहा कि जल ही जीवन है एवं जल के इस महत्वपूर्ण अभियान को जन-जन का अभियान बनाकर हमें वर्षाती जल की एक-एक बूंद को बचाना है ताकि हम हमारे आने वाली पीढी के लिए जल बचा सकें। उन्होंनंे कहा कि जैसलमेर के वाषिंदें जल के महत्व को जानते है इसलिए वे इसमें अपना पूरा सहयोग प्रदान करें।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने चार साल के कार्यकाल में राजस्थान देष के अग्रणीय प्रदेषों की गिनती में सुमार हो गया है। उन्होंनंे जल की कीमत समझकर उसको बचत करने की सीख दी एवं कहा कि जिस उत्साह के साथ इस अभियान में लोगों ने जो रूचि दिखाई उससे लगता है कि इसमें अवष्य ही सफलता होगी एवं हम जल के रूप में आत्मनिर्भर बनेगें। उन्होंनंे भामाषाहों द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए बधाई दी एवं कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देष्य जन सहयोग से ही जल संरचनाओं को विकसित करना एवं आमजन का जुडाव अभियान में लाना है।

इस मौके पर बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बदौलत प्रदेष में भू-जल में बढोतरी हुई है। उन्होंनंे कहा कि मरूस्थलीय धरा में जहां घी से ज्यादा पानी की कीमत समझी जाती थी वहां अब नहरी एवं भू-जल होने से पानी की कीमत को हम भूल रहें है इसलिए हमें इस अभियान के माध्यम से पानी की कीमत को पुनः समझना है एवं अधिक से अधिक वर्षाती जल का संरक्षण करना है। उन्होंनंे कहा कि यह अभियान सरकारी अभियान नहीं है बल्कि जन-जन का अभियान है एवं इसमें हर व्यक्ति को तन-मन व धन से सहयोग देना है। उन्होंनें इस अभियान में श्रमदान से भी सहयोग करने की अपील की वहीं अपनी और से भी श्रमदान करने की बात कही।

इस मौके पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि जल जैसे इस पुनित अभियान में सभी के सहयोग की नितान्त आवष्यकता है एवं हर व्यक्ति को इसमें अपनी आहूति देनी है। उन्होंनें कहा कि जल प्राचीन संस्कृति में हमारे पूर्वज श्रमदान करके नाडी एवं तालाबो की खुदाई करते थें, उसी भाव को हमें भी अपनाना है एवं सकारात्मक सोच के साथ प्राचीन जल स्त्रोतों को विकसित करना है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने आज पुलिस लाईन में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के शहरी क्षेत्र के द्वितीय चरण का आगाज पर बधाई दी। उन्होंनंे कहा कि अभियान में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जन सहयोग अति आवष्यक है। उन्होंनें इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को आर्थिक सहयोग के साथ ही श्रमदान एवं अन्य मषीनरी से भी सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, समाजसेवी जुगलकिषोर बोहरा ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व नगरपरिषद आयुक्त झब्बरसिंह चैहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण की पर प्रकाष डाला। समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीना समेत बडी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित थें।

----000-----

प्रभारी मंत्री के साथ ही अतिथियों ने किया पौधारोपण

जैसलमेर, 20 जनवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेषन मंत्री अमराराम चैधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, यूआईटी अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने पुलिस लाईन में अपने हाथों से पौधारोपण किया। उन्होंनंे नीम के पौधे लगाकर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का विधिवत् शुभारम्भ किया।

जैसलमेर पुलिस थाना सांगडा द्वारा अवैध टोपीदार बन्दूक बरामद, 01 गिरफतार

जैसलमेर पुलिस थाना सांगडा द्वारा अवैध टोपीदार बन्दूक बरामद, 01 गिरफतार

          जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में अवैध हथियारो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना संागड मुलाराम नि0 पु0 को जरिये खास मुखबिर इतला मिली कि राजेन्द्रसिह पुत्र श्री प्रयागसिह राजपूत निवासी छोड़िया पुलिस थाना सांगड़ जिला जैसलमेर सरहद छोड़िया में एक अवैध टोपीदार बन्दूक लेकर षिकार करने की फिराक में घुम रहा है जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना संागड मुलाराम नि0 पु0 मय हैड कानि. आसुराम कानि0 मोतीसिह , सोहनलाल, व किरताराम की विषेष टीम का गठन किया जाकर आज दिनांक 20.01.2018 को आरोपी राजेन्द्रसिह पुत्र श्री प्रयागसिह राजपूत निवासी छोड़िया को गिरफतार कर उसके कब्जा से एक अवैध टोपीदार बन्दूक बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो गोल्ड कैम्पर आर जे 04 जी बी 1313 को जब्त की गई। अवैध हथियारो की धरपकड़ की कार्यवाही का अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

बाड़मेर रेगिस्तानी इलाके में खमीशा खान के ट्री हाउस लोकप्रिय रहे ,गर्मी से दिलाते निजात

बाड़मेर रेगिस्तानी इलाके में खमीशा खान के ट्री हाउस लोकप्रिय रहे ,गर्मी से दिलाते निजात

राजस्थान के रेतीले धोरों और लू के थपेड़ों से बचने के लिए एक परिवार ने पेड़ पर ही बसेरा बना लिया है. रेगिस्तानी जिले बाड़मेर के नींबासर गांव में एक ऐसा ही अनूठा मामला देखने को मिला है.रेगिस्तान में गर्मी से बचने को एक परिवार ने पेड़ पर बनाया आशियाना

शिव उपखंड मुख्यालय के पास इस गांव के खामीशा खां ने धोरों के बीच ट्री-हाउस बनाया है. सुंदर बालकनी, बड़ी खिड़की और हटकर दिखने वाले इस घर को देखने लिए ग्रामीणाों का हुजूम उमड़ा रहता है.
खामीशा ने अपने खेत में एक खेजड़ी के पेड़ पर लकड़ी का यह अनूठा ट्री हाउस बनाया है. वो कहते हैं कि इस रेगिस्तानी इलाके में लकड़ी के घर में न तो गर्मियों के दिनों में चलने वाली आंधियों की आंगन में रेत के ढेर लगेंगे और गर्मी भी कम लगेगी.खामीशा के अनुसार उनका ये एक दरवाजे और तीन खिड़कियों वाला घर चार लोगों के लिए पर्याप्त है. इसे बनाने में दीवारों और छत के लिए भी केवल प्लाइवुड का इस्तेमाल किया है और इस पर चढ़ने के लिए सीढ़ी भी लकड़ी की ही बनाई है. इस घर को बनाने में करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए हैं.


सोलर पावर से दूर होगी बिजली की कमी


12वीं क्लास तक पढ़े 30 वर्षीय खामीशा बताते हैं कि घर में गर्मी के दिनों में पंखे या कूलर की जरूरत महसूस नहीं हो रही है. इस घर में रोशनी के लिए सोलर पावर का इस्तेमाल करने वाले हैं

रुदाली घर में मातम मनाने के लिए पहले बुलाया जाता था नीची जाती की महिलाओं को, जो अब हो रही हैं लुप्त



रुदाली घर में मातम मनाने के लिए पहले बुलाया जाता था नीची जाती की महिलाओं को, जो अब हो रही हैं लुप्त




दुनिया में कई अजीब काम होते हैं जिनके बारे में सुनकर आप भी सोचेंगे कि ऐसा भी होता है। ऐसा ही कुछ होता है राजस्थान के थार मरुस्थल में। यहां ये अच्छा नहीं समझा जाता है कि अमीर ठाकुर के घर की महिलाएं किसी पुरुष के मरने पर सबके सामने रोये। इसके लिए वो एक ऐसे ही समुदाय के महिलाओं को बुलाते हैं जो ऐसे मौकों पर रो सके।




ठाकुरों में ऐसा माना जाता है कि घर की महिलाएं ऐसे समय पर क्या रोएंगी, तो उसके लिए उनसे नीची जाती वाली महिलाओं को बुलाया जाता है जिन्हे रुदाली कहते हैं। जी हाँ, घर में किसी पुरुष की मौत होने पर नीची जाती की महिलाओं को बुलाया जाता है। इसी दौरान वो महिलाएं काले कपडे में आती हैं और महिलाओं के बिच बैठकर ज़ोर ज़ोर से रोती हैं और मरने वाले का मातम मनाती हैं।




जिसका पति मरता है इस पर वो रुदालियाँ उस महिला का हाथ पकड़ कर बोलती हैं ''रे थारो तो सुहाग गियो रे। अब तुम जी कर क्या करोगी।'' ऐसा कहा जाता है कि ऊँचे परिवार की महिअलों को दूसरों के सामने अपनी भावनाएं दिखाने का कोई अधिकार नहीं होता है। और वो ऐसे में भी हवेली के अंदर ही रहती हैं। किसी की मौत का मातम यहाँ करीब 12 दिन बाद तक चलता रहता है।




यहां ऐसा भी कहा जाता है कि जितने दिन मातम मनाया जाता है उस परिवार को उतना ही रईस समझा जाता है और उस परिवार की हैसियत भी उतनी ही मानी जाती है। लेकिन आज के ज़माने में ये सब कम होता जा रहा है। इससे रुदालियों की अहमियत दिन-पर-दिन कम होती जा रही है।




रुदाली

राजस्थान के थार मरुस्थल में अमीर घरों की महिलाएं घर के पुरुष सदस्य की मौत पर आम लोगों के सामने रोएं, इसे अच्छा नहीं माना जाता.

ऐसे मौक़ों पर रोने के लिए आम तौर पर निचली जाति की महिलाओं को बुलाया जाता है जिन्हें रुदाली कहा जाता है.

जैसे ही कोई पुरुष मृत्युशैय्या पर पड़ता है, उसी समय रुदालियों को बुला लिया जाता है.

पुरुष की मौत के बाद रुदाली काले कपड़ों में औरतों के बीच बैठकर जोर-जोर से छाती पीटकर मातम मनाती हैं.

जिस महिला का पति मरता है, वे उसका हाथ थाम कर रोते हुए कहती हैं, "अरे थारो तो सुहाग गियो रे. अब तुम जी कर क्या करोगी."

यह मातम मौत के 12 दिन बाद तक चलता रहता है. मातम जितने लंबे समय तक चलता है, परिवार की हैसियत उतनी ही ज़्यादा समझी जाती है.

और इसमें जितनी ज़्यादा नाटकीयता होती है, उतना ही ज़्यादा इसकी चर्चा होती है.

लेकिन अब साक्षरता बढ़ रही है और पलायन भी तेजी से हो रहा है, ऐसे में लोग शांतिपूर्वक तरीके से अंतिम संस्कार को प्राथमिकता देने लगे हैं.

इससे रुदालियों की अहमियत दिन-पर-दिन कम होती जा रही है और वे गुमनामी के अंधेरे में घकेली जा रही हैं.

जैसलमेर इस समाधि को पानी दिए बिना कोई वाहन लेकर आगे नहीं जा सकता!

1

जैसलमेर इस समाधि को पानी दिए बिना कोई वाहन लेकर आगे नहीं जा सकता!


बियाबान रेगिस्तान में एक ऐसी समाधि है , जहां बिना उसपर पानी चढ़ाए कोई भी अपनी गाड़ी लेकर आगे नहीं जा सकता है। लगभग 40 साल पहले यहां BSF के तीन जवानों की प्यास की वजह से मौत हो गई थी। इसके बाद उन जवानों के बलिदान के बदले गांव के लोगों और बीएसएफ के जवानों ने वहां एक बड़ी नांद रख दी। कहा जाता है कि उधर से गुजरने वाला कोई शख्स अगर इस नांद में पानी नहीं डालता है तो उसकी गाड़ी पंक्चर हो सूत्रों के अनुसार कई बार किसी ने समाधि के पास रखे उस बड़े बर्तन में पानी नहीं भरा तो उसकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। जानकारी के अनुसार 40 साल पहले बीएसएफ के जवान भानू, जोगिंदर, और आजाद घोटारू बॉर्डर पर पोस्टेड थे। मई की गर्मी में गशत लगाते समय वे तीनों थार के मरुस्थल में रास्ता भटक गए। इसके बाद धीर-धीरे उनका राशन और पानी भी खतम हो गया। रेगिस्तान में भटकते-भटकते भूख-प्यास से उनकी मौत हो गई। इन तीनों शहीदों की याद में बीएसएफ ने भानू, आजाद और जोगिंदर नाम से तीन बॉर्डर पोस्ट बना दीं। इस जगह पर एक छोटा सा मंदिर भी बना दिया गया जहां लोग जवानों को श्रद्धांजलि देते थे। आज भी बीएसएफ के जवान वहां समाधि पर पानी चढ़ाते हैं।




बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि लोग मानते हैं कि नांद में पानी डालने से वह सीधा शहीद जवानों को मिलता है। एक अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यहां पानी चढ़ाने के लिए लोग अलग बोतल में पानी लाते हैं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वाहन आगे नहीं जा पाता है। उन्होंने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा, 'एक बार मैं उधर से गुजर रहा था। मैं समाधि पर पानी चढ़ाना भूल गया और कुछ मिनट्स में ही मेरा वाहन पंक्चर हो गया। अपनी भूल का अहसास होने के बाद मैं एक बोतल पानी लाया और समाधि पर चढ़ाया।' यह केवल कुमार का ही अनुभव नहीं है बल्कि कई बीएसएफ के अधिकारियों के साथ ऐसा ही हुआ है।

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

सामराऊ प्रकरण: राज्य सरकार ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को हटाया. दुष्यंत होंगे नए एसपी

सामराऊ प्रकरण: राज्य सरकार ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को हटाया. दुष्यंत होंगे नए एसपी

सामराऊ प्रकरण: राज्य सरकार ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को हटाया. दुष्यंत होंगे नए एसपी
जोधपुर। सामराऊ कस्बे में शराब ठेकेदार हनुमान सांई की हत्या के बाद हुई आगजनी व लूट की घटना के बाद तेज हुई सियासत के बीच राज्य सरकार ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है। स्थानीय भाजपा नेताओं ने गुरुवार को जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इसके बाद शुक्रवार सुबह राज्य सरकार ने गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया और डीजीपी ओपी गल्होत्रा के सामराऊ दौरे से पूर्व पुलिस अधीक्षक को हटा दिया। उनके स्थान पर भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत राजन दुष्यंत को लगाया गया है।इस कारण हटाया पुलिस अधीक्षक को…

- सामराऊं में पांच दिन पूर्व एक शराब ठेकेदार हनुमान सांई की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने एक समाज के कई मकानों व दुकानों में आग लगा दी थी। घटना के 24 घंटे पश्चात भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद हुई इस आगजनी को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति बेहद नाराजगी का माहौल बना हुआ है।

- सामराऊ में हुए घटनाक्रम को लेकर लोहावट विधायक और वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, बीज निगम के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ व भाजपा जोधपुर देहात अध्यक्ष भोपालसिंह बड़ला ने गुरुवार को जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

- ऐसा माना जा रहा है कि इन नेताओं से मिले फीडबैक के आधार पर राज्य सरकार ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और डीजीपी ओपी गल्होत्रा के सामराऊ दौरे से पूर्व जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि का तबादला कमांडेंट आरएसी बटालियन जयपुर के पद पर कर दिया। भारतीय पुलिस सेवा में हाल ही पदोन्नत हुए राजन दुष्यंत को जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

- उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने भी इस मामले में दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया को स्थानीय लोगों को माकूल सुरक्षा मुहैया कराने और बिना राजनीतिक दबाव के निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए।

- लोगों के घरों व दुकानों सहित वाहनों में आग लगाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर मारवाड़ राजपूत सभा ने 21 जनवरी को सामराऊ में सभा और एक फरवरी को जोधपुर में महापड़ाव का ऐलान कर रखा है।

बाड़मेर प्रधान मंत्री की सभा के बाद एचपीसीएल ने खुले मे डाल दिया खराब खाना, खराब खाना व कूड़ा खाने से गई गायो की जान



बाड़मेर प्रधान मंत्री की सभा के बाद एचपीसीएल ने खुले मे डाल दिया खराब खाना, खराब खाना व कूड़ा खाने से गई गायो की जान
रिफायनरी शुभारम्भ स्थल पर खुले मे डाले पैकेटो व कूड़े से गयी गायो की जाने

ओमप्रकाश सोनी 9414532417
पचपदरा

एक ओर रिफायनरी का निर्माण करने वाली कंपनी हाई टेक व अति आधुनिकतम टेक्नोलॉजी उपयोग मे लाने का दावा कर रही है पर हकीकत मे कंपनी घोर लापरवाही बरत रही है। इस लापरवाही के चलते अनेक गायो की जान चली गई। वही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता का संदेश दे रहे है पर दूसरी ओर उनकी ही सभा के बाद उपजा कचरा एचपीसीएल ने खुले मे डाल दिया जो मूक पशुओ के लिए काल का सबब बन गया।

रिफाइनरी सभा स्थल के पास आयोजको द्वारा प्लास्टिक के डिब्बो में पैक खाने के पैकेट खुले में डाले गए। खराब हो चुके खाने के पैकेट व प्लास्टिक में बंद भोजन खाने से कई गाये कालग्रस्त हो गई है व कई गाये अभी मरणासन्न अवस्था मे है।

पचपदरा मे 16 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पर जहां पर अतिथियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी और बचे हुए खाने व कूड़े को खुले मे डाला गया। कंपनी की इस बड़ी लापरवाही ने अनेक घरो घरो की रोजी रोटी को भी छिन लिया है।

पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारी मोके पर-

जानकारी मिलने पर रूपजी कंठवाडा मे थाना अधिकारी व पशु चिकित्सक भी मोके पर पहुचे।

सवाल उठ रहा है कि क्या करोड़ों रुपए का खर्चा करने के बावजूद यह कूड़ा भूमिगत नहीं किया जा सकता था।

प्रेमी के बांहों में दूसरी युवती को देख बर्दाश्त नहीं कर पाई, उठा लिया ये खतरनाक स्टेप

प्रेमी के बांहों में दूसरी युवती को देख बर्दाश्त नहीं कर पाई, उठा लिया ये खतरनाक स्टेप
प्रेमी के बांहों में दूसरी युवती को देख बर्दाश्त नहीं कर पाई, उठा लिया ये खतरनाक स्टेप

कोरिया। प्रेमी से मिलने आई एक युवती ने जब उसके साथ दूसरी युवती को बांहों में देखा तो प्रेमी के घर पर ही खुद को आग लगाकर जान दे दी। घटना मंगलवार दोपहर की है, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। जानिए पूरा मामला...


- घटना जिले के पौड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम उजियारपुर के जामपारा की है। सोमवार को मरवाही के केशगोहना गांव में रहने वाली खुशबू अपने माता-पिता के साथ यहां रहने वाले प्रेमी संतोष यादव के घर आई हुई थी।

- खुशबू ने संतोष के साथ रहने की इच्छा जाहिर की तो संतोष ने उसे अपने साथ रखने से साफ मना कर दिया।

- इस दौरान खुशबू ने एक दूसरी युवती को संतोष की बांहों में देख लिया। इस पर उसने मंगलवार की दोपहर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।

- वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक युवती पूरी तरह जल चुकी थी। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद प्रेमी संतोष मौके से फरार हो गया।

- फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने व संतोष के मिलने के बाद ही इस सुसाइड की सही वजह की जानकारी मिल सकेगी।

अस्पताल से पति का शव ठेले पर रख ले गई पत्नी, पहली बार लोगों ने देखा ऐसा

अस्पताल से पति का शव ठेले पर रख ले गई पत्नी, पहली बार लोगों ने देखा ऐसा
अस्पताल से पति का शव ठेले पर रख ले गई पत्नी, पहली बार लोगों ने देखा ऐसारायपुर. राजधानी में बुधवार देर रात एक शख्स की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह करीब एक माह से भर्ती था। पत्नी को पति का शव सुबह करीब 11 बजे मिला। उसने शव वहां ले जाने के लिए वाहन मांगा, लेकिन नहीं मिला। बदहवास महिला देर तक अस्पताल परिसर में मदद के लिए भटकती रही। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वहीं रखे हाथ ठेले पर उसने शव रखवाया और निकल गई। राजधानी के लोगों ने संभवत: पहली बार ठेले पर शव देखा। महिला पूरे रास्ते में लोगों से मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। किसी सरकारी एजेंसी की भी नजर उस पर नहीं पड़ी।

ठेलेवाले ने मजबूरी देख की मदद

महिला ने बताया कि संजय शर्मा समता कॉलोनी में पत्थर को पावडर बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। उसकी धूल की वजह से संजय के फेफड़े खराब हो गए थे। इलाज के लिए उसने कई जगह हाथ फैलाए, लेकिन मदद नहीं मिली। एम्स प्रबंधन ने औपचारिकता पूरी कर शव सौंप दिया। लेकिन शव घर तक ले जाने के लिए मेरे पास साधन नहीं था। परिसर में मैंने शव वाहनों के ड्राइवरों से मदद मांगी, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। एम्स कैंपस के बाहर आई तो एक हाथ ठेला दिखा, वह मदद के लिए तैयार हो गया। लोगों की मदद से शव ठेले पर रखवाया और समता कॉलोनी तक आई।

खदान मालिकों नेभी नहीं की मदद

- मृतक संजय हीरापुर स्थित पत्थर खदान में काम करता था। यह खदान सिंघानिया की है। इसी दौरान सालभर पहले उसे सिलिकोसिस की शिकायत हुई। बीमारी की वजह से संजय की नौकरी चली गई। पत्नी मधु ने बताया कि किसी तरह उसने पति का इलाज करवाया और छह साल की बच्ची का पालन-पोषण भी किया।

- जिस वक्त उसे पति का शव सौंपा गया, उसके पास इसे श्मशानघाट तक ले जाने के पैसे नहीं थे। इसीलिए वह ठेले में उसका शव लेकर उद्योगपति के बंगले पहुंच गई, जो समता कालोनी में गरबा मैदान के सामने है।

- पति मृत्यु के बाद उसका शव लेकर सिंघानिया के समता कालोनी स्थित निवास पर मदद मांगने पहुंची मधु शर्मा को बंगले में इकट्ठा लोगों ने मदद करने के बजाय वहां से खदेड़ दिया। शव के साथ महिला के वहां पहुंचने के बाद काफी देर तक हंगामा मचा और पुलिस भी बुला ली गई।

- चश्मदीदों के मुताबिक, उद्योगपति ने महिला की मदद से ये कहकर इंकार किया कि इलाज में पहले ही मदद की जा चुकी है। इस दौरान मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी झूमाझटकी हो गई।

- पुलिस के वहां पहुंचने के बाद आसपास के लोगों ने पैसे इकट्ठा करके महिला को शव ले जाने के लिए आॅटो दिलवाया। मधु अपने पति का शव लेकर आरकेसी से सामने काफी देर रुकी रही। फिर कुछ परिजनों के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव को वहीं से महादेवघाट ले जाया गया।

(इस मामले में भास्कर ने साकेत सिंघानियां से उनके मोबाइल नंबर 75099-22922 पर शाम से रात तक संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन यह फोन रात 10 बजे तक रिसीव नहीं किया गया।)

सीधी बात : डॉ. अजय दानी, मेडिकल अधीक्षक एम्स

सवाल- एम्स जैसे संस्थान ने शव वाहन नहीं दिया, क्यों?

जवाब- महिला ने बेमेतरा जाने के लिए वाहन मांगा था। इसका नियम नहीं है।

सवाल- तो क्या शव वाहन देने के लिए भी नियम बने हुए हैं?

जवाब- निगम सीमा में शव ले जाने के लिए एम्स मुफ्त में वाहन देता है।

सवाल- लेकिन महिला का कहना है कि उसने समता कॉलोनी जाने के लिए कहा था?

जवाब- महिला अपनी बात ठीक से नहीं रख पाई होगी। समता काॅलोनी के लिए तो वाहन देते ही।

विधायक के भतीजे के चक्कर में गई थी फंस, बिना शादी के तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई तो किया ऐसा

विधायक के भतीजे के चक्कर में गई थी फंस, बिना शादी के तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई तो किया ऐसा




ग्वालियर.अपने को विधायक का भतीजा बताने वाले युवक ने एक युवती को शादी का लालच देकर अपने साथ रख लिया। साथ में रहते हुए युवती दो बार प्रेग्नेंट हुई और दोनों बार युवक ने अबॉर्शन करा दिया। तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई तो युवक फिर अबॉर्शन पर जोर देने लगा। युवती ने मना किया तो धमकाते हुए घर से निकाल दिया। अब युवती ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। यह है मामला......

विधायक के भतीजे के चक्कर में गई थी फंस, बिना शादी के तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई तो किया ऐसा





-यह मामला गोल पहाड़िया इलाके का है। यहां रहने वाले दीपक यादव की पहचान 2016 में एक लड़की से हुई। दीपक ने शादी का प्रस्ताव रखा। युवती तैयार हो गई, लेकिन दोनों बिना शादी किए साथ रहने लगे।

-लिव इन रिलेशन में रहते हुए युवती दो बार प्रेग्नेंट हुई और दोनों बार दीपक यादव ने उसका अबॉर्शन करा दिया। युवती ने विरोध भी किया तो दीपक ने बात नहीं सुनी। यहां तक कि उसके साथ शादी भी नहीं की।

-एक बार फिर से युवती प्रेग्नेंट हो गई। दीपक ने फिर से अबॉर्शन पर जोर दिया। युवती ने अबॉर्शन कराने के लिए मना कर दिया और बोली, इस बार वह बच्चे को जन्म देगी।

अबॉर्शन के लिए मना किया तो घर से निकाला

-दीपक ने उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया। युवती ने विरोध किया तो उसने कहा कि उसके ताऊ विधायक हैं और वह कहीं भी शिकायत कर ले, उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

-अंत में परेशान होकर युवती अपने पिता के पास चली गई और फिर एसपी डॉ. आशीष कुमार से शिकायत करने पहुंची। युवती का कहना है कि बिना शादी किए दीपक ने उसे रखा और अब धमकी दे रहा है।

-इस मामले में एसपी डॉ. आशीष कुमार का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है और जिस प्रकार से महिला ने आरोप लगाए हैं, वे गंभीर हैं। कार्रवाई की जाएगी।














राष्ट्रिय सेवा योजना जैसलमेर के छात्रों ने रोहिड़ी के रेगिस्तान में लोक संस्कृति को छटा बिखेरी



राष्ट्रिय सेवा योजना जैसलमेर के छात्रों ने रोहिड़ी के रेगिस्तान में लोक संस्कृति को छटा बिखेरी 

बाड़मेर एस बी के महाविद्यालय जैसलमेर से राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई के करीब डेढ़ सौ छात्र छात्रों ने बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर का भ्रमण कर राष्ट्रिय गतिविधियों और सरहद पर तैनात जवानो की बारीकी से जानकारी ली ,लेफ्टिनेंट डॉ अशोक तंवर ने बताया की सेवा योजना के छात्रों को अनतर्राष्ट्रीय सरहद के साथ साथ भारत के अंतिम रेलवे स्टेशन मुनाबन का भी भ्रमण करवाया ,इसके पश्चात् दल ने रोहिड़ी ग्राम के खूबसूरत धोरो पर सांस्कृतिक छटा बिखेरी ,लोक कलाकार मांगणियारों की सांगत में छात्र छात्रों ने सुरमई साँझ सजाई ,छात्राओं द्वारा रोहिड़ी के खूबसूरत धोरो का प्राकृतिक आनंद लिया ,दल द्वारा देश के जवानो के साथ चर्चा भी की ,इस दौरान विकास अधिकारी गणपतराम सुथार ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,नरेंद्र खत्री ,राष्ट्रिय सेवा योजना बाड़मेर के प्रभार डॉ हुकमाराम सुथार साथ थे ,जैसलमेर महाविद्यालय का स्टाफ दल के साथ भ्रमण पर थे ,

जब भी मिलते कहते मैं एक दिन चला जाऊंगा, कभी आकर जो कुछ मेरे पास है समेट लो.................

जब भी मिलते कहते मैं एक दिन चला जाऊंगा, कभी आकर जो कुछ मेरे पास है समेट लो.................


बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक परिवार थार के वरिष्ठ छायाकार स्व अमरलाल जी बारोलिया को सादर श्रद्धंजलि अर्पित करता है।

@ मदन बारूपाल की कलम से ....................



जब भी मिलते कहते मैं एक दिन चला जाऊंगा, कभी आकर जो कुछ मेरे पास है समेट लो। फिर कुछ नहीं रहेगा। सोचा था कभी फुर्सत से मिलकर उनकी जानकारी बटोरेंगे। बाकायदा वीडियो रिकार्डिग भी करेंगे। कुछ परिस्थितियां और कुछ व्यस्तता ऐसी रही कि ऐसा नहीं हो पाया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियो में  व्यस्त थे, सुबह उनकी बेटी का फोन आया कि पापा नहीं रहे। उनकी अंतिम यात्रा प्रातः 9.30 बजे निकाली जाएगी। सन्न रह गया, एक जिन्दा दिल इंसान की विदाई इस कदर। बस रह गया अफसोस और उनके जुड़ी विभिन्न यादें। जो समेटना था न समेट पाए, बस जो कहा था, वो हो गया। यह वाकया जुड़ा है किसी जमाने में बाड़मेर के वरिष्ठ छायाकार रहे अमरलाल जी का।

Image may contain: 1 person
किसी जमाने में बाड़मेर में फोटोग्राफी के पर्याय रहे अमरलाल बारोलिया आज हमारे बीच नहीं है। बड़े से बड़ा कार्यक्रम हो अथवा कोई सरकारी आयोजन, उनके बगैर अधूरा माना जाता था। उनकी इस कदर गुमनाम विदाई होगी, यकीं नहीं था। इससे भी बड़ी अनदेखी क्या होगी, जिसने अपना जीवन फोटोग्राफी को समर्पित कर दिया, उनकी अंतिम विदाई को लेकर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एक भी लाइन नहीं। यह वहीं शख्स था, जिसका बाड़मेर के प्रत्येक दैनिक समाचार पत्र के स्टाफ को करीब 15-20 साल तक तकरीबन इंतजार रहता था। प्रेसनोट भले ही फैक्स से आ जाते हो, लेकिन इनकी फोटो के बिना समाचार अधूरा माना जाता था। फोटोग्राफी में मास्टरी कहूं या उनकी कला, अपनी फोटोग्राफी के एगल के लिए मुख्यमंत्री तक को रोक देते, बस सीधी भाषा में कह देते, सर एक मिनट रूक जाइए। अपने पत्रकारिता के केरियर में अक्सर उनको दौड़ते देखा, परिवार की चिंता के बावजूद उम्र के आखिरी पडाव तक काम करने की मशक्कत। भारत-पाक युद्व हो अथवा बाड़मेर जिले से जुड़ा कोई भी ऐतिहासिक क्षण, जो उनके कार्यकाल के दौर में घटा हो,शायद उनके पास उससे जुड़ा फोटो नहीं हो, ऐसा नहीं कहा जा सकता। पिछले दो दिन से कुछ लिखने का सोच रहा था, लेकिन हिम्मत जुटा नहीं पाया। आपसे जुड़ी कई यादें जिनको लिखना संभव नहीं। फिर भी हमे आपकी सक्रियता और काम के प्रति समर्पण की भावना सदैव प्रेरित करती रहेगी। शत शत नमन। अमिट यादें..........बस आपका बाड़मेर के प्रति योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा । अश्रूपूरित श्रद्धंजलि ।

बाड़मेर सेना एवं वायुसेना ने हमेशा विजयी युद्वाभ्यास मंे दिखाई ताकत



बाड़मेर सेना एवं वायुसेना ने हमेशा विजयी युद्वाभ्यास मंे दिखाई ताकत
-दक्षिण कमान सेना की ओर से आयोजित युद्वाभ्यास मंे शामिल हुए तीस हजार जवान।
बाड़मेर, 22 दिसंबर। भारतीय सेना की दक्षिण कमान की ओर से पश्चिमी सीमा के रेगिस्तानी क्षेत्रों में युद्धाभ्यास हमेशा विजयी के तहत जवानांे ने दुश्मनों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। युद्धाभ्यास के दौरान सेना और वायुसेना ने एकीकृत रूप से अपना दमखम दिखाया। वहीं वायुसेना के जांबाजो ने पैरा ड्रोपिंग की शानदार झलक पेश की।

पश्चिमी सीमा पर शुक्रवार को थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी मंे हमेशा विजयी युद्वाभ्यास का समापन हुआ। सर्वलेन्स और नेटवर्क केन्द्रियता पर बल देते हुए अनेक हवाई और भूमि आधारित सर्वलेन्स उपकरण लगाए गए। ताकि उनसे सूचना प्राप्त करके कमाण्डरों को बड़े पैमाने पर जानकारी दी जा सके। इसके अतिरिक्त कई इलैक्टर््ोनिक युद्ध उपकरण और नए युग के अन्य फोर्स मल्टीप्लायर्स तकनीक में शामिल किए गए, ताकि विरोधी के बारे में प्राप्त सूचना के उपर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही की जा सके। इस दौरान मध्यम और लम्बी दूरी के हथियारों के साथ-साथ वायु शक्ति का प्रयोग दुश्मन को नेस्तनाबूत करने के लिए किया गया। इस युद्धाभ्यास में सेना तथा वायु सेना ने एक साथ काम कर एकजुटता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण मंे सेना और वायुसेना ने संयुक्त तौर पर टैंक और बख्तरबंद गाडि़यां और विमानों का इस्तेमाल किया। इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बताया कि इसमें सेना और वायुसेना की ओर से एकीकृत रूप से दुश्मन के क्षेत्रों की गहराई में जाकर सशस्त्र बलों की क्षमता को आंका गया। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा के अनुसार युद्धाभ्यास में सर्विलेंस नेटवर्क की मदद से सटीक हमले और संयुक्त संचालन पर आधारित रणनीतिक और सामरिक उपकरणों का परीक्षण करने के साथ सैनिकों को रासायनिक और हवाई हमले के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यास को बारीकी से देखने के बाद सेनाध्यक्ष ने सेना को युद्ध की तैयारी और ऑपरेषनल युद्धाभ्यास के साथ योजना बनाने के लिए सराहना की। उन्हांेने अभ्यास के दौरान सैनिकों की ओर से प्राप्त उच्चतम प्रशिक्षण के लिए सेना की प्रशंसा की। दक्षिण कमान के आर्मी कमाण्डर लेफ्टिलेट जनरल डी आर सोनी ने बताया कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं का परीक्षण किया गया। यह प्रशिक्षण सेना की ऑपरेशनल योजनाओं और कार्य प्रणालियों को सरल एवं कारगर बनाएगी। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि दक्षिण कमान की सेना के कौशल पर उन्हें विश्वास है तथा किसी भी परिस्थिति में आवश्यकता पड़ने पर वह अपने साहस का परिचय देगी।