बाड़मेर प्रधान मंत्री की सभा के बाद एचपीसीएल ने खुले मे डाल दिया खराब खाना, खराब खाना व कूड़ा खाने से गई गायो की जान
रिफायनरी शुभारम्भ स्थल पर खुले मे डाले पैकेटो व कूड़े से गयी गायो की जाने
ओमप्रकाश सोनी 9414532417
पचपदरा
एक ओर रिफायनरी का निर्माण करने वाली कंपनी हाई टेक व अति आधुनिकतम टेक्नोलॉजी उपयोग मे लाने का दावा कर रही है पर हकीकत मे कंपनी घोर लापरवाही बरत रही है। इस लापरवाही के चलते अनेक गायो की जान चली गई। वही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता का संदेश दे रहे है पर दूसरी ओर उनकी ही सभा के बाद उपजा कचरा एचपीसीएल ने खुले मे डाल दिया जो मूक पशुओ के लिए काल का सबब बन गया।
रिफाइनरी सभा स्थल के पास आयोजको द्वारा प्लास्टिक के डिब्बो में पैक खाने के पैकेट खुले में डाले गए। खराब हो चुके खाने के पैकेट व प्लास्टिक में बंद भोजन खाने से कई गाये कालग्रस्त हो गई है व कई गाये अभी मरणासन्न अवस्था मे है।
पचपदरा मे 16 जनवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल पर जहां पर अतिथियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी और बचे हुए खाने व कूड़े को खुले मे डाला गया। कंपनी की इस बड़ी लापरवाही ने अनेक घरो घरो की रोजी रोटी को भी छिन लिया है।
पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारी मोके पर-
जानकारी मिलने पर रूपजी कंठवाडा मे थाना अधिकारी व पशु चिकित्सक भी मोके पर पहुचे।
सवाल उठ रहा है कि क्या करोड़ों रुपए का खर्चा करने के बावजूद यह कूड़ा भूमिगत नहीं किया जा सकता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें