बाड़मेरर मोदी की सभा के लिए आम जन में उत्साह नही।नेता लगा रहे जोर।।तीन लाख की भीड़ की चुनौती*
*बाड़मेर 16 जनवरी को रिफायनरी के शिलान्यास पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्र को लेकर भाजपा तीन लाख की भीड़ का दावा कर रही है इसके ठीक विपरीत आम आदमी में यात्रा को लेकर कोई उत्साह नही है यहां तक कि सभा स्थल के आसपास के बालोतरा पचपदरा में कोई खास उत्साह नही है।अलबत्ता पार्टी पदाधिकारियों और राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की पचपदरा में रेलमपेल लगी है।।वही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भीड़ का लक्ष्य दिया गया है पार्टी स्तर पर।।जन प्रतिनिधियों ने पहले ही कम लक्ष्य अपने अपने पास रखे है।चार साल तक आम जनता और कार्यकर्ताओ से दूरी बनाए रखने वाले जन प्रतिनिधि कार्यकर्ताओ को इज्जत की दुहाई दे रहे है।मोदी की सभा के लिए सर्वाधिक भीड़ बालोतरा ,पचपदरा,लूनी,सिवाना,सिणधरी, और पोकरण बायतु से जुटानी है।इन विधान सभा कक्षेत्रो से दो लाख लोग जुटते है तो सभा तीन लाख की हो सकती है मगर वर्तमान माहौल को देखते हुए इन जगहों से इतनी भीड़ जुटाना टेडी खीर साबित हो रही है।।यह भी तय है इस बार मुख्यमंत्री मोदी की सभा मे भीड़ का आंकलन कर ही विधायको और बोर्ड अध्यक्षो की हैसियत तय करेगी।आम जन में अभी तक कोई खास जोश नही देखा गया।।एक महिला को जब पूछ गया कि मोदी जी बाड़मेर आ रहे है आप उन्हें देखने जाएंगे तो जवाब दिया मेने बैंक में 1200 रुपये जमा कराए आज लेने गई तो 1109 बचे थे।।मेरे पैसे बैंक में भी कट रहे।खाता बन्द करवा दिया।।मोदी की वजह से ये हो रहा।।ऐसे कई दिलचस्प और गंभीर जवाब जनता से मिले।जनता स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से त्रस्त है उनके सार्वजनिक कार्य नही हो रहे।नेता जवाब नही देते।।सब कुछ खोने के बाद होश में आये तो क्या आये। देखते है जन प्रतिनिधि अपनी कितनी साख बचा पाते है।*
*बाड़मेर 16 जनवरी को रिफायनरी के शिलान्यास पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्र को लेकर भाजपा तीन लाख की भीड़ का दावा कर रही है इसके ठीक विपरीत आम आदमी में यात्रा को लेकर कोई उत्साह नही है यहां तक कि सभा स्थल के आसपास के बालोतरा पचपदरा में कोई खास उत्साह नही है।अलबत्ता पार्टी पदाधिकारियों और राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की पचपदरा में रेलमपेल लगी है।।वही स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भीड़ का लक्ष्य दिया गया है पार्टी स्तर पर।।जन प्रतिनिधियों ने पहले ही कम लक्ष्य अपने अपने पास रखे है।चार साल तक आम जनता और कार्यकर्ताओ से दूरी बनाए रखने वाले जन प्रतिनिधि कार्यकर्ताओ को इज्जत की दुहाई दे रहे है।मोदी की सभा के लिए सर्वाधिक भीड़ बालोतरा ,पचपदरा,लूनी,सिवाना,सिणधरी, और पोकरण बायतु से जुटानी है।इन विधान सभा कक्षेत्रो से दो लाख लोग जुटते है तो सभा तीन लाख की हो सकती है मगर वर्तमान माहौल को देखते हुए इन जगहों से इतनी भीड़ जुटाना टेडी खीर साबित हो रही है।।यह भी तय है इस बार मुख्यमंत्री मोदी की सभा मे भीड़ का आंकलन कर ही विधायको और बोर्ड अध्यक्षो की हैसियत तय करेगी।आम जन में अभी तक कोई खास जोश नही देखा गया।।एक महिला को जब पूछ गया कि मोदी जी बाड़मेर आ रहे है आप उन्हें देखने जाएंगे तो जवाब दिया मेने बैंक में 1200 रुपये जमा कराए आज लेने गई तो 1109 बचे थे।।मेरे पैसे बैंक में भी कट रहे।खाता बन्द करवा दिया।।मोदी की वजह से ये हो रहा।।ऐसे कई दिलचस्प और गंभीर जवाब जनता से मिले।जनता स्थानीय नेताओं और अधिकारियों से त्रस्त है उनके सार्वजनिक कार्य नही हो रहे।नेता जवाब नही देते।।सब कुछ खोने के बाद होश में आये तो क्या आये। देखते है जन प्रतिनिधि अपनी कितनी साख बचा पाते है।*