प्रेमी के साथ रहना चाहती थी प्रेमिका, भाई - भाभी पर लगाए थे ऐसे आरोप
अंबाला।कुछ दिन पहले भाई-भाभी सहित परिवार के अन्य लोगों पर जबरन शादी करवाने और मारपीट करने का आरोप लगाने वाली नाबालिग अपने बयानों से पलट गई है। दो दिन तक चली काउंसलिंग में उसने इन आरोपों का ठीकरा प्रेमी युवक के सिर फोड़ा है। साथ ही कहा है कि वह युवक के साथ जाना चाहती थी, लेकिन घर वाले रोकते थे। इसलिए उसने युवक के कहने पर परिवार पर यह आरोप लगा दिए। नाबालिग की इस स्टेटमेंट के बाद प्रेमी युवक की मुश्किलें बढ़ना तय है। क्या है पूरा मामला....
- दरअसल, कुछ दिन पहले कैंट के एक इलाके में रहने वाली नाबालिग ने 1098 पर फोन करके चाइल्ड वेलफेयर की टीम को उसे रेस्क्यू करने के लिए बुलाया था।
- नाबालिग ने टीम से कहा था कि अगर वह उसे रेस्क्यू नहीं करेंगे तो वह सुसाइड कर लेगी, क्योंकि उसका परिवार उससे मारपीट करता है और उसकी जबरन शादी करवाना चाहता है।
- इस पर चाइल्ड वेलफेयर की टीम मौके पर पहुंची और 17 साल की नाबालिग को बरामद कर लिया।
- शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नाबालिग एक लड़के से मिलना चाहती थी। मगर परिवार इसकी इजाजत नहीं दे रहा था।
- यही वजह है कि उसने चाइल्ड लाइन को शिकायत करके परिवार पर आरोप जड़े थे। लिहाजा
जांच टीम ने नाबालिग को मेडिकल चेकअप के बाद पंचकूला ओपन शेल्टर होम में भेज दिया था। अब उसकी काउंसलिंग हुई है।
पड़ोस में आता-जाता था युवक, हो सकता है केस दर्ज
- यह भी पता चला है कि वह युवक नाबालिग के पड़ोस में आता था। इसी दौरान उसका नाबालिग से संपर्क हुआ और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।
- अब वह उसके साथ जाना चाहती थी। चूंकि यह बात परिवार को पता चल गई थी, इसलिए वह उसे जाने से रोक रहे थे।
- उस दिन युवक ने ही नाबालिग को फोन करके चाइल्ड लाइन को सूचित करने की बात कही थी। ताकि उनके हस्तक्षेप के बाद नाबालिग परिवार की कैद से आजाद होकर उसके पास आ जाए।
- मगर उसे यह नहीं मालूम था कि वह नाबालिग को अपने साथ ले जाएंगे। लिहाजा अब काउंसलिंग के बाद सारी सच्चाई सामने आ गई है।
- अब नाबालिग ने लड़के पर ही उसे भड़काने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर केस भी दर्ज हो सकता है।
- अंबाला के सीडब्ल्यूसी के सदस्य ने बताया कि रिश्तेदारों पर आरोप लगाने वाली नाबालिग की काउंसलिंग हुई है। सभी आरोप झूठे पाए गए हैं। यह बात कहने के लिए उसे एक लड़के ने कहा था। जिस पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें