शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

जैसलमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति में प्रकरण दर्ज कराने पर परिवादी श्रीमती अनिता भाटिया व गिरधर भाटिया को मिली राहत





जैसलमेर जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति में प्रकरण दर्ज कराने पर

परिवादी श्रीमती अनिता भाटिया व गिरधर भाटिया को मिली राहत

दुकान के आगे सडक पर वर्षो से लगा हटा केबिन

भाटिया ने जिला प्रषासन का राहत देने पर किया धन्यवाद ज्ञापित

जैसलमेर, 12 जनवरी। आमजन की समस्याओं का समाधान कराने के लिए राज्य सरकार के निर्देषानुसार माह के द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई व जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होती है। जिला स्तरीय जनसुनवाई से परिवादियों को बहुत बडी राहत भी मिलती है। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर भाटिया पाडा निवासी श्रीमती अनिता भाटिया व गिरधर भाटिया के लिए तो जिला स्तरीय जनसुनवाई राहतदायी सिद्व हुई एवं उसकी गोपा चैक स्थित दुकान के आगे नगरपरिषद की सडक पर वर्षाे से अवैध रूप से संचालित केबिन हट गया।

परिवादी भाटिया ने उसकी गोपा चैक स्थित दुकान के आगे अवैध रूप से संचालित केबिन को हटाने एवं दुकान के किए इस सडक को अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में 8 सितम्बर 2016 को परिवाद दर्ज कराया लेकिन किसी कारण वष राहत नहीं मिली एवं यह प्रकरण चलता रहा। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति में परिवादी भाटिया ने अपनी फरियाद बताई एवं उस केबिन को हटाने की प्रार्थना की।

जिला कलक्टर मीना ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया एवं आयुक्त नगरपरिषद को इसकी मौके पर जाकर जांच कर वास्तविक रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिए। समिति सदस्य कमल ओझा ने भी कहा कि भाटिया की दुकान के आगे केबिन अवैध है। जिला कलक्टर के निर्देषों पर नगरपरिषद प्रषासन ने मौके पर जांक की तो पाया कि भाटिया की दुकान के आगे संचालित केबिन अवैध है एवं सडक पर अतिक्रमण के रूप में है।

आयुक्त नगरपरिषद ने मामला सही पाये जाने पर नगरपरिषद की टीम भेजकर गोपा चैक श्रीमती अनिता भाटिया की दुकान के आगे अवैध रूप से संचालित केबिन को वहां से हटा दिया एवं उसकी दुकान के आगे जो अतिक्रमण था उसको भी अतिक्रमण मुक्त करवा दिया। इस प्रकार भाटिया के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक वरदान साबित हुई एवं वर्षो बाद उसकी दुकान के आगे लगा केबिन हट गया।

परिवादी गिरधर भाटिया ने 11 जनवरी, गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में उपस्थित हुआ एवं उसकी दुकान के आगे जिला कलक्टर मीना के निर्देषों पर हटे केबिन एवं अतिक्रमण के प्रति सभी के समक्ष जिला कलक्टर मीना के साथ समिति सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अपने मुक्त कंठांे से सराहना की कि इस जनसुनवाई से मुझे बहुत बडी राहत मिली है।

-----000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें