बाड़मेर विकास कार्यो में आमजन का रखा पूरा ख्याल: सिंह
शिव विधायक ने सीमावर्ती गांवों का दौरा कर की जनसुनवाई
बाड़मेर मानवेन्द्र ने प्रधानमंत्री के रिफायनरी शिलान्यास के कार्यक्रम के लिए सरहदी गाँवो में बांटे पीले चावल
बाड़मेर।
भाजपा सरकार ने सता में आने के बाद विकास कार्यो में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और इन विकास कार्यो में आम जन को पूरा ख्याल रखते हुए विकास कार्य कराए गए। यह बात शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शुक्रवार को सीमावर्ती गांवों का दौरा करते हुए जन सुनवाई के दौरान कही।
सिंह ने कहा कि बिजली पानी के काम हो या फिर सड़को के। पिछले चार सालों में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो की हर समस्या को पूरजोर तरीके से उठाते हुए उसका समाधान कराया गया। सिंह ने कहा कि बाड़मेर जिले में मिले अथाह तेल भंडारो का यहीं पर रिफायन करने के लिए पचपदरा में रिफायनरी का शिलान्यास 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर पूरे राजस्थान में भारी उत्साह है। इसलिए सभी को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदार सुनिश्चित कर विकास की राह में हमसफर बने। शिव विधायक ने शुक्रवार को मिठवाणों की बस्ती देरासर, हाथमा, सियाणी, कस्तुरबा गांधी विद्यायल सियाणी, इन्द्रोई, रेडाणा,
सुवाला, हाली पोतरो की बस्ती, तामलियार गांवों का दौरा किया एवं जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सिंह ने दौरे में साथ मौजुद विभागों के अधिकारियों को आम जन की इन शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सिंह ने अपने दौरे के दौरान विभिन्न कार्यो का लोकार्पण भी किया। इस दौरान राज्य मंत्री असरफ अली ने कहा कि विकास के लिए हर वर्ग का भाजपा सरकार ने पूरा ख्याल रखा है। विकास कार्यो में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरसाणी तनसिंह, मौलवी अब्दूल करीम, मौलवी ताज मोहम्मद खारची, पूरसिंह राठौड़, धनसिंह हरसाणी प्रभारी, सवाईसिंह रामसर, सफी खा तामलियार, आसूराम खड़ीन मंडल अध्यक्ष सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान जगह-जगह पर शिव विधायक का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें