शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

बाड़मेर प्रत्येक सफलतम व्यक्ति का विषेष इतिहास होता हैः पूनिया



बाड़मेर प्रत्येक सफलतम व्यक्ति का विषेष इतिहास होता हैः पूनिया
बाड़मेर 12 जनवरी।

किसान बोर्डिग हाउस संस्थापन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रातः स्वामी विवेकानन्द के जीवनी पर प्रकाष डाला गया। उसके पश्चात् निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केरियर डे पर प्रोफेसर कानराम पूनिया ने कहा कि युवाओं को ऊर्जा का सही रूप में उपयोग करके केरियर बनाने पर जोर देना चाहिए, आप दृढ संकल्पी बनकर लक्ष्य निर्धारण द्वारा आगे बढ़ो आपको लक्ष्य जरूर मिलेगा बिना मेहनत के किसी को कुछ भी प्राप्त नही होता है। यदि एक युवा अपने पूर्ण सामाथ्र्य का उपयोग केरियर बनाने में करे हौसले बनाये रखे, दोस्त हौसला बढ़ाये, संयमित जीवन जीये, दूसरे के बहकावे में नही आये अपने लक्ष्य को सर्वोपरि रखे, परिस्थितियां कभी अनुकूल नही होती परिस्थितियों अनुकूल बनाई जाती है, लक्ष्य का निर्धारण अपनी परिस्थितियों अपने ध्यान में रखकर अपनी रूचि का ध्यान रखे, दिखावा न करे तो आप बेरोजगार रह ही नही सकते।

संस्थान अध्यक्ष बलवंतसिह ने कहा कि उठो जागो चेतो प्रयासरत रहो, हार मत मानो, लक्ष्य प्राप्ति के लिए त्याग करे तो आपकी पहचान भी अग्रिम पंक्ति में होगी।

हुकमाराम पोटलिया ने कहा कि विद्यार्थी अपने खुद को पहचाने अपने को कम नही समझे, कोई कमजोर नही होता, कमी आपके प्रयास व प्रयास के तरीको की होती है, हम केवल सरकारी नौकरी ही केरियर समझते है ऐसा गलत है, व्यवसाय प्रबंधन, लाॅ पत्रकारिता, पुस्ताकलय, लेबोरट्री, रक्षा वायुसेना, सेना, चिकित्सा, अभियांत्रिकी सहित विभिन्न क्षेत्रो में अधिकतम ज्ञान, अनुभव द्वारा आपकी पहचान ही आपका केरियर है। आप अपने लक्ष्य को अर्जुन की तरह बनाकर रखे, प्रत्येक संकाय में केरियर के सुअवसर है। आप संकाय के महत्व को समझे। के.के. शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस समय छात्रावास अधीक्षक मेघाराम भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें