शुक्रवार, 12 जनवरी 2018

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 आज एक भी नामांकन वापसी नहीं, अब सिर्फ सोमवार का दिन शेष

अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018
आज एक भी नामांकन वापसी नहीं, अब सिर्फ सोमवार का दिन शेष
    


अजमेर, 12 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के तहत आज नामांकन वापसी के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन वापस नहीं लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि कल शनिवार व रविवार को कार्यालय अवकाश  के कारण नामांकन वापसी की प्रक्रिया नहीं होगी। अब सोमवार 15 जनवरी को प्रातः 9.30 से दोपहर 3 बजे तक ही नाम वापस लिए जा सकते हैं।

मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में नहीं होगा प्रचार
लोकसभा उपचुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण
    अजमेर, 12 जनवरी। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 29 जनवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आज आयोजित किया गया। मतदान अधिकारियों को उनकी भूमिका, ईवीएम व वीवीपेट के प्रयोग का पूर्वाभ्यास, ईवीएम मशीन की जांच, बीयू, सीयू सहित आदर्श आचार संहिता की पालना सहित अन्य जानकारियां दी गई।
    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जयपुर रोड एवं जवाहर स्कूल के सामने स्थित सभागारों में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी श्री भगवत सिंह राठौड ने अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दल यह सुनिश्चित कर लें कि उनके मतदान केन्द्र पर निर्वाचक नामावली की तीन प्रतियां हो। वे उसी निर्वाचन क्षेत्र के भाग की हो जिसके लिए मतदान केन्द्र स्थापित किया गया हो। अनुपूरक सूचियों के अनुसार सभी प्रतियों में से नाम काट दिए गए हो। सभी नामावलियों के पृष्ठ एक से क्रमांकित हो। टेण्डर वोट भी उसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए हो।
    उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर के नमूने की फोटो प्रतियां भी अधिकारियों को दी गई हैं। मतदान दल अन्य महत्वपूर्ण सामग्री जैसे अमिट स्याही, स्टाम्प पैड, स्पेशल टेग, ग्रीन पेपर सील, स्टि्रप सील आदि की भी जांच कर लें। मतदान केन्द्र की परिधि से 200 मीटर तक का क्षेत्र पीठासीन अधिकारी के नियंत्रण में है। इस परिधि के भीतर की सुरक्षा पुलिस करेगी। इस परिधि में राजनैतिक दलों के प्रचार पोस्टर अगर हों तो उन्हें हटवाएं। पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र पर अपने दल के साथ मतदान प्रारम्भ होने के लिए निर्धारित समय से कम से कम 75 मिनट पूर्व पहुंचेंगे।
    उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान के लिए प्रस्तावित भवन का निरीक्षण करेंगे तथा मॉडल मतदान केन्द्र के लेआउट के अनुसार मतदान केन्द्र की स्थापना करेंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग एवं स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक श्री अशोक कुमार ने भी प्रशिक्षण का अवलोकन किया।

लोकसभा उपचुनाव में नियोजित होंगे गृह रक्षा स्वयं सेवक
    अजमेर, 12 जनवरी। अजमेर जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण गृह रक्षा स्वयं सेवकों को लोकसभा उपचुनाव 2018 में कानून व्यवस्था डयूटी के लिए पुलिस बल के साथ नियोजित किया जाएगा।
    गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेंट ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव डयूटी में नियोजन हेतु समस्त सदस्यों की सम्पर्क परेड़ 15 जनवरी, 2018 को प्रातः 7 बजे गृह रक्षा कार्यालय अजमेर एवं उप केन्द्र कार्यालयों में रखी गई हैं। समस्त गृह रक्षा सदस्य समय पर उपस्थित होकर सम्पर्क परेड़ पंजिका में हस्ताक्षर कर चुनाव कानून व्यवस्था डयूटी हेतु अपना नाम दर्ज कराएं। उपस्थित नहीं होने व नाम दर्ज नहीं करवाने पर संबंधित सदस्य के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी संबंधित सदस्य की होगी।

एरिया मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 16 जनवरी को
    अजमेर, 12 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त एरिया मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे जयपुर रोड स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने दी।

युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प
    अजमेर, 12 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत आज बजरंगगढ़ चौराहा, मदार गेट, केसरगंज चौराहा तथा सावित्री एवं जवाहर स्कूल में नवयुवकों को युवा दिवस के अवसर पर संकल्प सूत्र बांधकर लोकसभा उपचुनाव में स्व मतदान करने तथा अपने परिजन एवं मित्रों को मतदान के दिन मतदान के लिउ अभिप्रेरित करने का संकल्प दिलवाया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि आमजन ने भी इस मतदाता जागरूकता संकल्प सूत्र कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कल 13 जनवरी को सावित्री कन्या विद्यालय में मेहंदी एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें