प्यार ऐसा की पति भी कर लिया साझा करा दी दूसरी शादी
अपने ही पति की करवाई दूसरी शादी
पाकिस्तान के मुल्तान प्रांत में एक लड़की ने अपनी बहन की दूसरी शादी अपने ही पति से करवा दी। हालाकि ये स्पष्ट नहीं है कि इस लउ़की के पति की दूसरी पत्नी उसकी बहन है, दोस्त है या रिश्तेदार है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने इस खबर से जुड़ा वीडियो ट्वीटर पर साझा किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि फराज नाम के शख्स की करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी। कुछ ही हफ्ते के बाद उसकी बीवी अलीना ने अपनी चचेरी बहन अलिस्मा से फराज की दूसरी शादी करवा दी है।
गहरा है प्यार
अलीना का मानना है उसका अलिस्मा के बिना मन नहीं लगता था, इसलिए उसे अपने पास रखने के लिए उसकी शादी पति से करा दी। वहीं अलिस्मा का भी यही कहना है। दोनों ने बताया कि वे बचपन से ही साथ रही हैं, दोनों का स्कूल भी एक ही था। वे हर काम वे साथ साथ करती थीं, इसलिए उन्हें एक दूसरे की आदत पड़ गई। यही वजह है कि शादी के बाद जब अलीना पति के घर में आई तो कुछ दिन में ही बेचैन हो गई। उसे अपनी हमजोली की याद सताने लगी और इसी के चलते उसने अपने शौहर से ही अलिस्मा का भी निकाह करवाने का फैसला ले लिया।अब फराज, अलीना और अलिस्मा एक साथ अपनी जिंदगी बिताकर खुश हैं लेकिन उनके इस फैसले से समाज और परिवार उनका दुश्मन बन गया है। फराज ने बताया कि उसकी दोनों बीवियों के घरवाले उससे खफा हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर इस मामले के जम कर मजे ले रहे हैं। कुछ इसे इस्लामिक रीति-रिवाजों के तहत सही मान रहे हैं। जबकि कुछ का कहना है दो-दो बीवियां पाकर लड़के की किस्मत चमक गई है। कुछ लोग इसे इन तीनों निजी मामला बताकर दूसरों को दखल न देने की सलाह दे रहे हैं।