जैसलमेर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत
बुधवार 10 जनवरी को विविध कार्यक्रम/प्रतियोगिताएॅं
समय पर आयोजित करने के निर्देष
जैसलमेर, 09 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल.स्वामी ने जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक ) और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) जैसलमेर व पोकरण को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे 10 जनवरी ,बुधवार को जिले में आवष्यक रुप से संवादात्मकता स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम चरण के सफल आयोजन के लिए आयोजित होनें वाले विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं के लिए की जाने वाली समस्त व्यवस्थाएॅं समय रहते संपूर्ण करने के निर्देष प्रदान किए गए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) श्री स्वामी ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि संवादात्मकता स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर बाल संसद ,प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता ,वाद-विवाद प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता आदि मतदाता जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने संबंधित निर्वाचक राजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को इसके सफल आयोजन को लेकर सभी आवष्यक व्यवस्थाएॅं हर हालत में समयपूर्वक सुसम्पादित किए जाने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि संबंधित अधिकारीगण निर्देषानुसार अपने-अपने अधीनस्थ विद्यालयों में उक्तानुसार कार्यक्रमों का बेहतरीन ढंग से आयोजन कर कार्यक्रमों का प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ (300 डीपीआई) वीडियो रिकार्डिंग कार्यक्रम उपरांत स्वीप कार्यालय को आगामी 20 जनवरी तक आवष्यक रुप से प्रस्तुत करेगें।
-----000-----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें