मंगलवार, 9 जनवरी 2018

बाड़मेर जनसम्पर्क सचिव ने लिया प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों का जायजा



बाड़मेर जनसम्पर्क सचिव ने लिया प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों का जायजा
बाड़मेर, 9 दिसम्बर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शासन सचिव श्री अरिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 16 दिसम्बर को बाड़मेर के पचपदरा में प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

श्री बनर्जी ने सोमवार की शाम जिला कलेक्टेट में जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद नकाते के साथ आयोजित बैठक में प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा किए जाने वाले कवरेज हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

शासन सचिव ने पचपदरा में प्रस्तावित यात्रा के दौरान आयोजित की जाने वाली सभा स्थल का जायजा लिया एवं सभा स्थल के समीप ही मीडिया सेंटर की स्थापना के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया की इस मीडिया स्थल पर मीडियाकर्मियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुलभ कराई जाएंगी। उन्होंने सभा स्थल पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने इस आयोजन के दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा कंुतल भी उनके साथ थीं। बाड़मेर के डीआईजी स्टांप एवं सहायक निदेशक जनसम्पर्क का कार्य संभाल रहे श्री जितेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि प्रस्तावित यात्रा के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही मीडियाकर्मियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें