मंगलवार, 9 जनवरी 2018

अजमेर संसदीय उप चुनाव आज 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

अजमेर संसदीय उप चुनाव

आज 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

         अजमेर, 9 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर संसदीय उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को 9 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का बुधवार 10 जनवरी अन्तिम दिवस रहेगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि आज हरनावा पट्टी परबतसर निवासी पीरदान सिंह, नई मस्जिद गेगल निवासी गुल मौहम्मद, जनता कॉलोनी वैशाली नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार जैन, न्यू कॉलोनी जालिया द्वितीय बिजय नगर निवासी हरिशचंद, किरानीपुरा मदार रोड निवासी आनंदी प्रसाद, आजाद नगर खानपुरा निवासी नईम खान, कुचील निवासी शाहिद खान ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी तरह जयपुर रोड घूघरा निवासी मनोहर गुर्जर ने हिन्दुस्तान शक्ति सेना तथा सालासर रोड सीकर निवासी शिव भगवान ने दलित, शोषित, पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से नामांकन दाखिल किया।

    इससे पूर्व सोमवार को लाडपुरा की श्रीमती रंजीता ने अखिल भारतीय आमजन पार्टी एवं भूणाबाय के श्री केसर सिंह रावत ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह  शनिवार को पावर हाउस की बस्ती पुष्कर के रहने वाले श्री कृष्ण कुमार दाधीच एवं तेजाजी मन्दिर के पास तबीजी के रहने वाले श्री मुकेश गैना ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन सहित अब तक 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि बुधवार 10 जनवरी रहेगी।



लोकसभा उप चुनाव 2018

निर्वाचन के लिए 21 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर 9 जनवरी । अजमेर लोकसभा उप चुनाव 2018 के लिए विधानसभा क्षेत्रवार 21 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एडीए की भूमि-अवाप्ति अधिकारी सुश्री अंजना सहरावत, रूपनगढ़ के उपखण्ड अधिकारी डॉ दिनेश राय सपेला तथा एडीए के उपायुक्त डॉ. अशोक कुमार चतुर्थ को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि पुष्कर क्षेत्र के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सचिव श्री कैलाश चन्द्र लखारा, राजस्व मण्डल के उप रजिस्ट्रार द्वितीय श्री सुरेश कुमार सिंधी तथा उप रजिस्ट्रार प्रथम श्रीमती सीमा शर्मा, अजमेर उत्तर क्षेत्र के लिए जिला परिषद के एसीईओ श्री भगवंत सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी श्री नाथूलाल राठी को तथा सहायक कलक्टर मुख्यालय सुश्री टीना डाबी प्रशिक्षु आई.ए.एस. को नियुक्त किया है। अजमेर दक्षिण क्षेत्र के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्रीमती प्रिया भार्गव, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती ज्योति ककवानी तथा प्रोटोकोल अधिकारी श्री आलोक जैन, नसीराबाद क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्रीमती सुमन देवी, उप महा निरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सुश्री वंदना खोरवाल तथा नगर परिषद ब्यावर के आयुक्त श्री सुखराम खोखर को नियुक्त किया है।

    उन्होंने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के लिए ब्यावर उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया, भिनाय के उप खण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ अनुपमा टेलर को तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की उप सचिव श्रीमती दीप्ति शर्मा, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी तथा राजस्व मण्डल की उप रजिस्ट्रार तृतीय श्रीमती नीतू यादव को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि रिजर्व में भी 14 अधिकारियों को भी रखा गया है।



    जिला निर्वाचन अधिकारी ही कर सकेंगे चुनाव ड्यूटी निरस्त

    अजमेर, 9 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के लिए तैनात कार्मिकों की चुनाव ड्यूटी जिला निर्वाचन अधिकारी ही निरस्त करेंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने आह्वान किया कि निर्वाचन लोकतंत्र का एक पर्व है। इसमें समस्त अधिकारियों एवं कार्मिको को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। समस्त कार्मिकों को जोश के साथ मन लगाकर चुनाव संबंधी कार्य सम्पादित करेंगे। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है।

    मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव में विशेष परिस्थिति में कार्मिक एवं अधिकारियों की चुनाव ड्यूटी निरस्त करने के लिए  कमेटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी कारणों से ड्यटी अंजाम नहीं दे सकने वाले कार्मिकों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। कमेटी एवं मेडिकल बोर्ड के द्वारा की गई अभिशंसा पर अन्तिम निर्णय जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर किया जाएगा।



अजमरे सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ

    अजमेर, 9 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान को प्रेरित करने के लिए सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने शुभारम्भ किया।

    स्वीप के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि स्वीप के अन्तर्गत सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसका शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया। पहली बार मतदाता बने मनीषा, रविकान्त, प्रतीक एवं नोहिन खान ने भी सैल्फी लेकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदाता अपने मतदाता परिचय पत्र के साथ सैल्फी लेकर भाग ले सकते है। सैल्फी को फेसबुक पेज लेट्स वोट अजमेर पर अपलोड करके प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है। सर्वश्रेष्ठ तीन सैल्फी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

    इस अवसर पर स्वीप की सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती वर्तिका शर्मा, पृथ्वीराज फाउंडेशन के श्री दीपक शर्मा उपस्थित थे।



अजमेर गणतंत्र दिवस समारोह

जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत कराने के लिए नाम मांगे

    अजमेर, 9 जनवरी। जिला प्रशासन ने आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत कराने के लिए छात्र, छात्राओं,  अधिकारियाें, कर्मचारियों, खिलाडियों एवं संस्थाओं से 16 जनवरी, 2018 तक आवेदन मांगे गए है।

    जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि छात्र, छात्राओं के प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक-प्रथम अजमेर तथा जिला खेल अधिकारी अजमेर के माध्यम से अनुश्ांसा के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय अजमेर को भिजवाए जाए। साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रस्ताव उनके विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में भिजवाए जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें