मंगलवार, 9 जनवरी 2018

बाड़मेर गृह सीमा रक्षा दल स्वयंसेवकांे के लिए प्रवेश पत्र कल से मिलेंगे



बाड़मेर गृह सीमा रक्षा दल स्वयंसेवकांे के लिए प्रवेश पत्र कल से मिलेंगे
बाड़मेर, 09 जनवरी। सीमा गृह रक्षा दल सांचौर कंपनी स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व नए स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी को कंपनी मुख्यालय रामसर, धोरीमन्ना, सांचौर, शौभाला, चौहटन, बाखासर से 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा गणपतसिंह नरूका ने बताया कि बिना प्रवेश पत्र के गण परिसर मंे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर आने होंगे। इस दौरान आने एवं जाने के लिए किसी तरह का किराया देय नहीं होगा।

जिला स्तरीय जन सुनवाई कल

बाड़मेर, 09 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन जनवरी माह के द्वितीय गुरूवार 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

सरकारी विभागांे के लेटर पैड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का लोगो जरूरी

बाड़मेर, 09 जनवरी। संयुक्त शासन सचिव, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राजस्थान जयपुर की ओर से जारी परिपत्र में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में सभी सरकारी विभागों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय लोगो के लेटर पेड का आवश्यक रुप से उपयोग किया जाना है।

जिला कलक्टर ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया हैं कि वे वर्तमान में छपे हुए लेटर पैड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लोगो का स्टीकर लगाकर आगे के नए लेटर पैड छपवाएं।


आबकारी कार्यालय मंे 32 वाहनांे की नीलामी आज
बाड़मेर, 09 जनवरी। बाड़मेर जिले के पुलिस थानांे, आबकारी वृत्तांे एवं आबकारी थानांे मंे आबकारी अधिनियम के तहत जब्त कर राजसात किए गए वाहनांे की नीलामी अतिरिक्त आयुक्त छगनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी की ओर से बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय परिसर मंे की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि लालाणियो की ढाणी, डाइट के पीछे आबकारी कार्यालय परिसर मंे होने वाली इस नीलामी के दौरान वित्तीय सलाहकार, आबकारी विभाग उदयपुर के प्रतिनिधि, कोषाधिकारी बाड़मेर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान 26 भारी वाहन, 9 हल्के चार पहिया वाहन एवं दो मोटरसाइकिल समेत 37 वाहनांे की नीलामी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें