मंगलवार, 9 जनवरी 2018

जालोर गौशालाओं व कांजी हाऊस में संधारित गौवंश का होगा सर्वे



  जालोर  गौशालाओं व कांजी हाऊस में संधारित गौवंश का होगा सर्वे
जालोर, 9 जनवरी। जिले की समस्त गौशालाओं व कांजी हाऊस में संधारित गौवंश की गणना व सर्वे का कार्य 10 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जाएगा।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम, 2016 के अन्तर्गत राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार पंजीकृत गौशालाओं तथा कांजी हाऊस में संधारित गौवंश के चारा-पानी एवं पशु आहार के लिए माह जनवरी से मार्च, 2018 तक सहायता राशि दी जानी है जिसके लिए जिले में स्थित पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से जिले की समस्त गौशालाओं व कांजी हाऊस में संधारित गौवंश की गणना व सर्वे कार्य 10 जनवरी से 20 जनवरी तक सम्पन्न किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सहायता राशि प्राप्त करने के लिए गौशाला व कांजी हाऊस द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2018 है तथा इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

गौशाला प्रतिनिधियों की बैठक गुरूवार को

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक मूलसिंह ने बताया कि जिले में संचालित गौशालाओं व काजी हाउस में संधारित गौवंश के पालन पोषण के लिए सहायता राशि का वितरण पारदर्शिता एवं सुगमता से किये जाने के लिए पात्रा गौशालाओं के प्रतिनिधियों व विभागीय नोडल अधिकारियों की बैठक 11 जनवरी को प्रातः 12.00 बजे संयुक्त निदेशक पालन कार्यालय जालोर में आयोजित की जायेगी। बैठक में गौशालाओं की पात्राता की शर्ते एवं गौपालन विभाग जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देर्शो व प्रावधानों की जानकारी दी जायेगी। उन्होनें गौशालाओं व काजी हाउस के प्रमुख व्यवस्थापकों से आग्रह किया कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को

जालोर, 9 जनवरी। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 11 जनवरी गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिए संपर्क समाधान के तहत ़11 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात् जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी होगी ।

----000----

गुरूवार को सिवाड़ा ग्राम में रात्रि चैपाल

जालोर, 9 जनवरी। जिल कलक्टर बी.एल.कोठारी 11 जनवरी गुरूवार को चितलवाना उपखण्ड के सिवाड़ा ग्राम में रात्रि चैपाल करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनवरी माह में 11 जनवरी गुरूवार को जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में चितलवाना उपखण्ड के सिवाड़ा ग्राम में सायं 5.30 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

---000---

जिला पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 12 जनवरी को

जालोर 9 जनवरी । जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 12 जनवरी शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्षमण दास ने बताया कि जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 12 जनवरी शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें समिति में दर्ज होने वाले मामलों की समीक्षा के अतिरिक्त समिति से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति अपनी परिवेदना मय साक्ष्यों के रख सकेगा।

----000---

बसन्त पंचमी पर होगा गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व पद्माक्षी पुरस्कार का वितरण
जालोर, 9 जनवरी। जिले में सरकारी व निजी विद्यालयों की पात्रा छात्राओं को 22 जनवरी को बसन्त पंचमी पर गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार एवं पद्माक्षी पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने बताया कि जिले में सरकारी व निजी विद्यालयों की पात्रा छात्राओं के गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार एवं पद्माक्षी पुरस्कार प्रदान करने के लिए 22 जनवरी को बसन्त पंचमी पर पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पंचायत समितिवार समारोह का आयोजन किया जाएगा तथा पद्माक्षी पुरस्कार का वितरण जिला मुख्यालय पर स्थित आदर्श बाउमावि प्रताप चैक जालोर में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गार्गी पुरस्कार में प्रत्येक बालिका को प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में 3 हजार तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में प्रत्येक बालिका को 5 हजार के चैक वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में बलिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को उनकी बोर्ड परीक्षाओं में उपलब्धि के आधार पर कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जाते है। इस वर्ष यह पुरस्कार समारोह 22 जनवरी को बसंत पंचमी को पंचायत समितिवार नोडल स्तर पर किया जाएगा तथा जालोर ब्लाॅक में छात्राओं को गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार आदर्श राबाउमावि प्रताप चैक जालोर में किया जाएगा। गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार एवं पद्माक्षी पुरस्कार पात्रा छात्राओं की सूची सभी नोडल प्रधानाचार्य को ई-मेल के माध्यम से भेजी जा चुकी हैं तथा संबंधित नोडलवार सूची अनुसार नोडल प्रधानाचार्य अपने-अपने क्षेत्रा के पात्रा बालिकाओं को सूचित कर उन्हें समारोहपूर्वक पुरस्कार प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार पात्रा छात्रा वर्तमान संस्था प्रधान से नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्रा व आधार कार्ड की प्रति एवं भामाशाह कार्ड एवं बोर्ड अंक तालिका की प्रति निर्धारित आवेदन के साथ लेकर अवश्य प्रमाणित करवाकर समारोह से पूर्व नोडल स्तरीय प्रधानाचार्य के पास जमा करावें जिससे छात्रा को प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार की पात्राता प्रमाणित हो सके। कोचिंग करने वाली एवं प्राईवेट परीक्षा देने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देय नहीं है। पद्माक्षी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा, अंकतलिका व आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पास बुक के आगे की छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्रा की छाया प्रति सहित जिला मुख्यालय स्थित आदर्श राबाउमावि प्रताप चैक जालोर में प्रातः 11 बजे उपस्थित होवें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें