बुधवार, 10 जनवरी 2018

CCTV में दिखी लड़की ऐसी असलियत, पहले महिला से दोस्ती फिर कर दिया ये

CCTV में दिखी लड़की ऐसी असलियत, पहले महिला से दोस्ती फिर कर दिया ये

CCTV में दिखी लड़की ऐसी असलियत, पहले महिला से दोस्ती फिर कर दिया ये

भरतपुर। भरतपुर के एक अस्पताल से दो लड़कियां बुधवार को एक नवजात बच्चा चोरी कर ले गईँ। बच्चा चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। लड़की ने अस्पताल में भर्ती महिला से दो घंटे में दोस्ती कर ली और उसका बच्चा चोरी कर ले गई। अब पुलिस चोर लड़कियों की तलाश कर रही है। जानिए क्या है मामला ...




- भरतपुर के पहाड़ी कस्बे के हैवतका गांव में तारिफ की पत्नी मनीषा (30) ने बुधवार सुबह एक लड़के को जन्म दिया। डिलीवर के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। हालत में सुधार नहीं होता देख डाक्टरों ने उसे भरतपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे राजकीय जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे।

- अस्पताल में मनीषा को भर्ती कर लिया गया। मनीषा के साथ उसकी सास-ससुर भी थे। सास-ससुर अस्पताल की कैंटीन में कुछ खाने-पीने गए थे।

- अस्पताल में एक लड़की ने मनीषा से जान-पहचान कर ली। मनीषा को टॉयलेट जाना था। उस अनजान लड़की ने कहा कि वह टॉयलेट लेकर चलती है। टॉयलेट जाते समय उस लड़की ने अपनी चप्पल मनीषा को पहना दी। मनीषा टॉयलेट में गई। वह जब टॉयलेट से आई तो बाहर वह लड़की नहीं थी।

- मनीषा अपने बैड पर पहुंची तो उसे अपना बच्चा नहीं मिला। इस पर उसने लोगों से पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चे को वह लड़की अपने साथ ले गई है। इस पर मनीषा ने हल्ला मचा दिया।

- मनीषा के हल्ला मचाने पर वहां और मरीज आ गए। थोड़ी देर में वहां डाक्टर भी आ गए।

- डाक्टरों ने सिक्योरिटी को अलर्ट किया। तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चा अस्पताल के बाहर जा चुका था।

स्कूटी से ले गई

- पाकिँग वाले ने बताया कि दो लड़कियां एक नवजात को ले गईं हैं। उनकी स्कूटी पर आधे-अधूरे नंबर थे। वे बहुत जल्दी में थीं। एक लड़की करीब ढाई घंटे से वहां घूम रही थी।

- इससे पता चला कि दोनों प्लानिंग से आईं थीं और एक भीतर थी तथा उसके साथ वाली लड़की बाहर थी।

बच्चा चोरी होने की बात का पता चलते ही अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने वहां आकर सीसीटीवी खंगाले तो बात साफ हो गई। स्कूटी से दो लड़कियां बच्चा ले जाते हुए दिख गईं। अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

सास ने पीछा किया था

- मनीषा की सास ने बताया कि उन्होंने कैंटीन से एक लड़की को उनका बच्चा ले जाते देखा। इस पर हमने उसे आवाज दी तो वह दौड़ने लगी। हमने उसका पीछा किया लेकिन जल्दी ही भीड़ में उनकी नजरों से ओझल हो गई।

द बर्निंग ट्रेन बनी पटना-मोकामा पैसेंजर, धू-धूकर जले चार डिब्बे

द बर्निंग ट्रेन बनी पटना-मोकामा पैसेंजर, धू-धूकर जले चार डिब्बे


पटना मोकामा पैसेंजर ट्रेन के चार डिब्बों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि काफी देर तक बोगियां जलती रहीं और उसकी लपटें दूर-दूर तक दिख रही थीं। आग लगने से जहां चार डिब्बे धू-धूकर जल गए वहीं पास खड़े दो इंजन को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अफरातफरी मच गई।


द बर्निंग ट्रेन बनी पटना-मोकामा पैसेंजर, धू-धूकर जले चार डिब्बे

मिली जानकारी के मुताबिक पटना से मोकामा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन मोकामा में ही खड़ी थी, उसपर कोई यात्री अबतक सवार नहीं हुआ था। ट्रेन के खुलने का समय सुबह 05:35 बजे सुबह है। उससे ठीक पहले ट्रेन में आग लग गई और धू-धकर चार बोगियां खाक हो गईं। इस भीषण आग से हालाकि किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।मिली जानकारी के मुताबिक जलती ट्रेन के बगल में खड़ी फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के भी दो इंजन आग की चपेट में आ गए और वो भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर दमकल की टीमें घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह ट्रेन रोज मोकामा से पटना जाती है और जाने के लिए ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी तभी आग लग गई। घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद डीआरएम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन में आग लगाई है और इसकी जांच की जाएगी। एेसी आशंका है कि ट्रेन में कुछ लोग बैठकर गांजा-स्मैक पी रहे थे जिसकी वजह से आग लगी है। दोषियों की खोजबीन की जा रही है।




पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर मोकामा मेमू ट्रेन के खाली रैक नं 63218 के लाइन नंबर 11 पर खड़ी 16 कोच की पैसेंजर ट्रेन में आग लग जाने से यह घटना हुई है जिसमें चार डिब्बे जलकर खाक हो गए।उन्होंने बताया कि यह ट्रेन मंगलवार की रात में 10.28 मिनट पर मोकामा पहुंची थी। करीब 1.15 में ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरत रेलकर्मियों के साथ आरपीएफ और जीआरपी को घटनास्थल भेजा गया। उन्होंने तत्काल आग पर काबू पाने की कोशिश की और तुरत फ्रायड ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया तबतक छह कोच जल चुके थे।




फ्रायड ब्रिगेड की टीम ने सुबह 03.30 मिनट पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, ट्रेन के 12 कोच सुरक्षित हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का आवागमन सामान्य है। पटना से झाझा को चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर भी कोई असर नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।




घटना के बाद दानापुर के एडीआरएम, अॉपरेशन ने अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया है और उनके साथ ही हाजीपुर हेडक्वार्टर के उच्चाधिकारी भी घटना के बाद मौके पर पहुंचे हैं।

पति बना हैवानः बच्चों के सामने ही पत्नी को जलाया जिंदा और फिर...

पति बना हैवानः बच्चों के सामने ही पत्नी को जलाया जिंदा और फिर...

PunjabKesariगोंडाः यूपी के गोंडा में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को ही जिंदा जला दिया। हैरानी की बात तो यह है कि इस वारदात को आरोपी व्यक्ति ने अपने मासूम बच्चों के सामने अंजाम दिया। आरोपी पति अपनी पत्नी को ज़िंदा जलाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतका के बेटे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि "मेरे पापा ने मम्मी को आग लगा दी है। हम खेल रहे थे। जब खेलते-खेलते मैं पानी पीने आया तो देखा मम्मी जल रही हैं और पापा ऊपर से पानी डाल रहे थे। जिसके बाद माैसी आ गई। पापा कहकर गए थे कि वो माैसी और नानी को लेने जा रहे हैं, सभी आ गए लेकिन पापा नहीं आए"। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। वहीं पुलिस बच्चे का बयान लेने के बाद फरार पति की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

प्‍यार ऐसा की पति भी कर लिया साझा करा दी दूसरी शादी

प्‍यार ऐसा की पति भी कर लिया साझा करा दी दूसरी शादी

प्‍यार ऐसा की पति भी कर लिया साझा करा दी दूसरी शादी
अपने ही पति की करवाई दूसरी शादी
पाकिस्तान के मुल्तान प्रांत में एक लड़की ने अपनी बहन की दूसरी शादी अपने ही पति से करवा दी। हालाकि ये स्‍पष्‍ट नहीं है कि इस लउ़की के पति की दूसरी पत्‍नी उसकी बहन है, दोस्‍त है या रिश्‍तेदार है। पाकिस्तान के एक न्‍यूज चैनल ने इस खबर से जुड़ा वीडियो ट्वीटर पर साझा किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि फराज नाम के शख्स की करीब डेढ़ महीने पहले हुई थी। कुछ ही हफ्ते के बाद उसकी बीवी अलीना ने अपनी चचेरी बहन अलिस्मा से फराज की दूसरी शादी करवा दी है।

गहरा है प्‍यार
अलीना का मानना है उसका अलिस्‍मा के बिना मन नहीं लगता था, इसलिए उसे अपने पास रखने के लिए उसकी शादी पति से करा दी। वहीं अलिस्मा का भी यही कहना है। दोनों ने बताया कि वे बचपन से ही साथ रही हैं, दोनों का स्कूल भी एक ही था। वे हर काम वे साथ साथ करती थीं, इसलिए उन्‍हें एक दूसरे की आदत पड़ गई। यही वजह है कि शादी के बाद जब अलीना पति के घर में आई तो कुछ दिन में ही बेचैन हो गई। उसे अपनी हमजोली की याद सताने लगी और इसी के चलते उसने अपने शौहर से ही अलिस्‍मा का भी निकाह करवाने का फैसला ले लिया।अब फराज, अलीना और अलिस्मा एक साथ अपनी जिंदगी बिताकर खुश हैं लेकिन उनके इस फैसले से समाज और परिवार उनका दुश्मन बन गया है। फराज ने बताया कि उसकी दोनों बीवियों के घरवाले उससे खफा हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर इस मामले के जम कर मजे ले रहे हैं। कुछ इसे इस्लामिक रीति-रिवाजों के तहत सही मान रहे हैं। जबकि कुछ का कहना है दो-दो बीवियां पाकर लड़के की किस्मत चमक गई है। कुछ लोग इसे इन तीनों निजी मामला बताकर दूसरों को दखल न देने की सलाह दे रहे हैं।

 

मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री की बाड़मेर यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की



मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री की बाड़मेर यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
बाड़मेर, 10 जनवरी। मुख्य सचिव निहाल चन्द गोयल ने बुधवार को शासन सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 जनवरी को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य सचिव गोयल ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हवाई अड्डे एवं कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सहित बैठने की व्यवस्थाएं, यातायात व्यवस्था, पेयजल, बिजली, मीडिया प्रबन्धन एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होेंने एचपीसीएल के अधिकारियों को उनकी ओर से की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को पुख्ता तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कम्पनी के अधिकारी राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें मूर्तरूप दें। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को पचपदरा, बाड़मेर में राज्य सरकार एवं एचपीसीएल की साझेदारी में निर्मित होने वाली रिफाइनरी का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह दीपक उप्रेति, अतिरिक्त मुख्य सचिव, नगरीय विकास, मुकेश शर्मा, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा, प्रमुख शासन सचिव पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव समान्य प्रशासन पी.के गोयल, प्रमुख शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग आलोक, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा आनन्द कुमार, जोधपुर कलक्टर रवि कुमार सुरपुर, बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल,एनएचएआई, बीएसएनएल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सूरत से जैसलमेर आरही बस बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त ,दो की मौत

सूरत से जैसलमेर आरही बस बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त ,दो की मौत 

बाड़मेर। बाछड़ाऊ चौकी के पास सीमेंट से भरे हुए ट्रक और बस की भिड़ंत में 2 की मौत और अन्य 3 घायल हो गए है। बस सूरत से जैसलमेर तरफ आ रही थी।
घटना की जानकारी मिलने पर धोरीमना थानाधिकारी घटना स्थल पर पहुच कर यातायात सुचारू रूप से शुरू करवाया एवम शव को कब्जे में लेकर धोरिमन्ना मोर्चरी मे रखवाया एवं घायलों को बाड़मेर अस्पताल में रैफर किया

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

बाड़मेर प्रमुख शासन सचिव और निदेशक का ग्रुप फॉर पीपल ने किया अभिनन्दन। नीम महोत्सब श्रृंखला के तहत कुंतल द्वारा नीम रोपित

बाड़मेर प्रमुख शासन सचिव और निदेशक का ग्रुप फॉर पीपल ने किया  अभिनन्दन।

नीम महोत्सब श्रृंखला के तहत कुंतल द्वारा नीम रोपित


*बाड़मेर सूचना एवम जनसंपर्क प्रमुख शासन सचिव एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के विशासधिकारी अरिजीत बनर्जी और निदेशक अनुप्रेरण सिंह का ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा अभिनन्दन किया गया।इस दौरान कुंतल द्वारा नीम महोत्सव श्रृंखला के तहत सर्किट हाउस में नीम का पोधा लगाया।इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल ,जय परमार ,सहित जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक गोविंद पारीक ,उप वन सरंक्षक विक्रम प्रधान  ,सहायक निदेशक जनसम्पर्क जीतेन्द्र सिंह नरुका ,भीमराज सोलंकी भी उपस्थित।

इस अवसर पर अरिजित बनर्जी ने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल सकारात्मक कार्य कर रही है खास कर नीम महोत्सव और परिण्डे अभियान का कार्य बहुत अच्छा लगा।उन्होंने कहा कि बाड़मेर में पॉलीथिन की समस्या है ।ग्रुप पॉलीथिन के प्रति जागरूकता अभियान चलाए ताकि गायों को बेवक्त मौतों से बचाया जा सके।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने उन्हें नगर परिषद आयुक्त डॉ गुंजन सोनी के प्रयासों से कारेली नाड़ी की सफाई को लेकर विस्तृत जानकारी दी।जिस पर बनर्जी ने प्रससन्ता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यो से स्वच्छ भारत अभियान की सार्थकता सिद्ध होती है।।उन्होंने बाड़मेर के पर्यावरण को लेकर विस्तृत चर्चा की।जनसंपर्क निदेशक्य अनुप्रेरण सिंह कुंतल ने ग्रुप के परिण्डे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी ने दाने पानी की व्यवस्था सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।महीने नीम महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि रेगिस्तान में नीम सर्वाधिक सर्वायल है साथ ही औसधीय पौधा होने से गुणकारी भी है।उन्होंने कहा कि सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ ग्रुप का कारण अनुक्करनिय है।।उन्होंने रेगिस्तानी इलाके में नीम के अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी सुझाव दिया।।

बाड़मेर स्वर्णकार समाज के राष्ट्रिय अध्यक्ष के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब



बाड़मेर स्वर्णकार समाज के राष्ट्रिय अध्यक्ष के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब



बाड़मेर के समदड़ी में स्वर्णकार समाज का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया जिसमें हाल ही में अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के अहमदाबाद के नयावाडज में हुए चुनावो में विभिन्न पदों पर जीते पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया गया। समदड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दौलतराम महेचा , महामंत्री शिवप्रकाश सोनी , कोषाध्यक्ष धुडाराम सोनी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी सहित पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियो एव सदस्यों का समदड़ी में स्वर्णकार समाज समदड़ी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।समदड़ी सोनी समाज अध्यक्ष सन्तोष हेड़ाऊ के नेतृत्व में भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ ।समाज के लोगो ने ढोल नगाड़ो के साथ सेकड़ो स्वर्णकार् बन्धुओ ने जुलुस निकाला । जुलूस समदड़ी के पुलिश थाने से गौर का चोक ,मेन बाजार ,बावड़ी चोक स्वर्णकार् मोहल्ला होते हुए अणदाराम महाराज मन्दिर पहुचा । जुलुस समदड़ी के जिन मुख्य मार्गो से होकर गुजरा उन मार्गो पर स्वर्णकार समाज सहित समदड़ी ीके सेकड़ो लोगो ने जगह जगह फूल मलये पहना कर , पुष्प वर्षा कर राष्ट्रिय अध्यक्ष सहित पूरी टीम का जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। जुलुस के स्थानीय अणदाराम महाराज के मंदिर पहुंचने पर वहाँ भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सेकड़ो लोगो की मौजूदगी में आयोजित सम्मान समारोह में समदड़ी अध्यक्ष संतोष हेड़ाऊ के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर दौलतराम महेचा , महामंत्री शिवप्रकाश सोनी , कोषाध्यक्ष धुडाराम सोनी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी सहित पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियो एव सदस्यों का माला और साफा पहना कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत और अभिनंदन की कड़ी में समदड़ी समाज की और से बाड़मेर समाज अध्यक्ष रानू लाल सोनी समेत बाहर से आये सभी अतिथियों का भी साफा और माला पहना कर अभिनंदन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्टीय अध्यक्ष दौलतराम महेचा ने कहा की संगठित समाज से विकास हो सकेगा पुरे देश में ब्लॉक से लेकर जिला व् प्रदेश स्थर पर समाज की समितिया बनाई जायेगी।आयोजन मेंराष्ट्रीय महामन्त्री शिवप्रकाश सोनी ने अपने सम्बोधन कहा की पुरे देश के ब्राह्मण स्वर्णकार समाज बन्धुओ ने जो हम लोगो पर विस्वास जताया है उस पर हम आप सभी के सहयोग से खरा उतरने की पूरी कोशिस करेंगे। साथ ही कहा की पूरी मेहनत कर महासभा का नाम पुरे देश में मजबूत करेंगे ।हर समाज बन्धु को साथ में कन्धा से कन्धा मिला कर चलेंगे। इस मोके पर महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी समदड़ी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की महासभा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए समाज में जागृति लेन की बात कही। सम्बोधन में उन्होंने महासभा में बने अक्षय शिक्षा कोष की चर्चा करते हुए कोष से संबंधित जानकारी समाज के लोगो को दी। । इस मोके राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धुड़ाराम बाड़मेरा पोकरण,संगठन मंत्री प्रेमराज फलोदी प्रचार मंत्री रिंकूबड़मेरा सयुक्त मंत्री किसनलाल जैसलमेर ,सुरेश मंडोरा पाली ,बाड़मेर समाज अध्यक्ष राणुलाल सोनी ,सदस्य हरखचन्द पादरू, ओमप्रकाश हेड़ाऊ हीरालाल महेचा गौरव शिवगंज ,सतीस कुमार सोनी, सोहनलाल महेचा ,अम्बाशंकर सोनी आनंदराम सोनी सहित सेकड़ो स्वर्णकार् बन्धु एवं समाज की महिलाये मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामधन बाड़मेरा ने किया।




क्रिकेट प्रतियोगिता जारी

मैंढ स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले आज। आदर्श स्टेडियम मैं कल दो मैच हुए प्रथम मैच माजीसा क्लब सरनु वाह रॉयल क्लब धोरीमना के बीच हुआ जिसमें माजीसा क्लब सरनु विजेता रही इस मैच के मैन ऑफ द मैच जगदीश सोनी रहे जिन्होंने नाबाद 74 रन बनाए दूसरा मैच जय अंबे क्लब बाड़मेर वह सीटी रॉयल क्लब बाड़मेर के मध्य खेले गए रोमांचक मुकाबले मैं जय अंबे क्लब बाड़मेर ने मैच जीता जिसमें पवन सोनी मैन ऑफ द मैच रहे उन्होंने नाबाद 33 रन बनाकर मैच जीता दिया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबला आज जिसमें प्रथम मैच सुबह 9 बजे अजम़ीढ किंग 11 बाड़मेर व सोनी क्लब सांचौर के मध्य तथा दूसरा मैच 1.30 माजीसा क्लब सरनु वह जय अंबे क्लब बाड़मेर के मध्य खेला जाएगा। क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजक अशोक कुकरा\ घेवर मौसूण के सानिध्य में खेली जा रही है। इसका फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को सुबह 10:00 बजे आदर्श स्टेडियम ग्राउंड में खेला जायेगा।

अजमेर संसदीय उप चुनाव आज 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

अजमेर संसदीय उप चुनाव

आज 9 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

         अजमेर, 9 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अजमेर संसदीय उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को 9 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का बुधवार 10 जनवरी अन्तिम दिवस रहेगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री गौरव गोयल ने बताया कि आज हरनावा पट्टी परबतसर निवासी पीरदान सिंह, नई मस्जिद गेगल निवासी गुल मौहम्मद, जनता कॉलोनी वैशाली नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार जैन, न्यू कॉलोनी जालिया द्वितीय बिजय नगर निवासी हरिशचंद, किरानीपुरा मदार रोड निवासी आनंदी प्रसाद, आजाद नगर खानपुरा निवासी नईम खान, कुचील निवासी शाहिद खान ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसी तरह जयपुर रोड घूघरा निवासी मनोहर गुर्जर ने हिन्दुस्तान शक्ति सेना तथा सालासर रोड सीकर निवासी शिव भगवान ने दलित, शोषित, पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से नामांकन दाखिल किया।

    इससे पूर्व सोमवार को लाडपुरा की श्रीमती रंजीता ने अखिल भारतीय आमजन पार्टी एवं भूणाबाय के श्री केसर सिंह रावत ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह  शनिवार को पावर हाउस की बस्ती पुष्कर के रहने वाले श्री कृष्ण कुमार दाधीच एवं तेजाजी मन्दिर के पास तबीजी के रहने वाले श्री मुकेश गैना ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इन सहित अब तक 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि बुधवार 10 जनवरी रहेगी।



लोकसभा उप चुनाव 2018

निर्वाचन के लिए 21 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर 9 जनवरी । अजमेर लोकसभा उप चुनाव 2018 के लिए विधानसभा क्षेत्रवार 21 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एडीए की भूमि-अवाप्ति अधिकारी सुश्री अंजना सहरावत, रूपनगढ़ के उपखण्ड अधिकारी डॉ दिनेश राय सपेला तथा एडीए के उपायुक्त डॉ. अशोक कुमार चतुर्थ को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जबकि पुष्कर क्षेत्र के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सचिव श्री कैलाश चन्द्र लखारा, राजस्व मण्डल के उप रजिस्ट्रार द्वितीय श्री सुरेश कुमार सिंधी तथा उप रजिस्ट्रार प्रथम श्रीमती सीमा शर्मा, अजमेर उत्तर क्षेत्र के लिए जिला परिषद के एसीईओ श्री भगवंत सिंह राठौड़, जिला आबकारी अधिकारी श्री नाथूलाल राठी को तथा सहायक कलक्टर मुख्यालय सुश्री टीना डाबी प्रशिक्षु आई.ए.एस. को नियुक्त किया है। अजमेर दक्षिण क्षेत्र के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्रीमती प्रिया भार्गव, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती ज्योति ककवानी तथा प्रोटोकोल अधिकारी श्री आलोक जैन, नसीराबाद क्षेत्र के लिए उपखण्ड अधिकारी पीसांगन श्रीमती सुमन देवी, उप महा निरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सुश्री वंदना खोरवाल तथा नगर परिषद ब्यावर के आयुक्त श्री सुखराम खोखर को नियुक्त किया है।

    उन्होंने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के लिए ब्यावर उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया, भिनाय के उप खण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डॉ अनुपमा टेलर को तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की उप सचिव श्रीमती दीप्ति शर्मा, सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी तथा राजस्व मण्डल की उप रजिस्ट्रार तृतीय श्रीमती नीतू यादव को एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि रिजर्व में भी 14 अधिकारियों को भी रखा गया है।



    जिला निर्वाचन अधिकारी ही कर सकेंगे चुनाव ड्यूटी निरस्त

    अजमेर, 9 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के लिए तैनात कार्मिकों की चुनाव ड्यूटी जिला निर्वाचन अधिकारी ही निरस्त करेंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने आह्वान किया कि निर्वाचन लोकतंत्र का एक पर्व है। इसमें समस्त अधिकारियों एवं कार्मिको को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। समस्त कार्मिकों को जोश के साथ मन लगाकर चुनाव संबंधी कार्य सम्पादित करेंगे। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है।

    मतदान दल गठन प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव में विशेष परिस्थिति में कार्मिक एवं अधिकारियों की चुनाव ड्यूटी निरस्त करने के लिए  कमेटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी कारणों से ड्यटी अंजाम नहीं दे सकने वाले कार्मिकों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। कमेटी एवं मेडिकल बोर्ड के द्वारा की गई अभिशंसा पर अन्तिम निर्णय जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर किया जाएगा।



अजमरे सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ

    अजमेर, 9 जनवरी। लोकसभा उपचुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान को प्रेरित करने के लिए सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने शुभारम्भ किया।

    स्वीप के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि स्वीप के अन्तर्गत सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसका शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया। पहली बार मतदाता बने मनीषा, रविकान्त, प्रतीक एवं नोहिन खान ने भी सैल्फी लेकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदाता अपने मतदाता परिचय पत्र के साथ सैल्फी लेकर भाग ले सकते है। सैल्फी को फेसबुक पेज लेट्स वोट अजमेर पर अपलोड करके प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है। सर्वश्रेष्ठ तीन सैल्फी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को पुरस्कृत किया जाएगा।

    इस अवसर पर स्वीप की सहायक प्रभारी अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती वर्तिका शर्मा, पृथ्वीराज फाउंडेशन के श्री दीपक शर्मा उपस्थित थे।



अजमेर गणतंत्र दिवस समारोह

जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत कराने के लिए नाम मांगे

    अजमेर, 9 जनवरी। जिला प्रशासन ने आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत कराने के लिए छात्र, छात्राओं,  अधिकारियाें, कर्मचारियों, खिलाडियों एवं संस्थाओं से 16 जनवरी, 2018 तक आवेदन मांगे गए है।

    जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि छात्र, छात्राओं के प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक-प्रथम अजमेर तथा जिला खेल अधिकारी अजमेर के माध्यम से अनुश्ांसा के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय अजमेर को भिजवाए जाए। साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रस्ताव उनके विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में भिजवाए जाएं।

जालोर गौशालाओं व कांजी हाऊस में संधारित गौवंश का होगा सर्वे



  जालोर  गौशालाओं व कांजी हाऊस में संधारित गौवंश का होगा सर्वे
जालोर, 9 जनवरी। जिले की समस्त गौशालाओं व कांजी हाऊस में संधारित गौवंश की गणना व सर्वे का कार्य 10 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जाएगा।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि गौसंरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम, 2016 के अन्तर्गत राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार पंजीकृत गौशालाओं तथा कांजी हाऊस में संधारित गौवंश के चारा-पानी एवं पशु आहार के लिए माह जनवरी से मार्च, 2018 तक सहायता राशि दी जानी है जिसके लिए जिले में स्थित पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से जिले की समस्त गौशालाओं व कांजी हाऊस में संधारित गौवंश की गणना व सर्वे कार्य 10 जनवरी से 20 जनवरी तक सम्पन्न किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सहायता राशि प्राप्त करने के लिए गौशाला व कांजी हाऊस द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2018 है तथा इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

गौशाला प्रतिनिधियों की बैठक गुरूवार को

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक मूलसिंह ने बताया कि जिले में संचालित गौशालाओं व काजी हाउस में संधारित गौवंश के पालन पोषण के लिए सहायता राशि का वितरण पारदर्शिता एवं सुगमता से किये जाने के लिए पात्रा गौशालाओं के प्रतिनिधियों व विभागीय नोडल अधिकारियों की बैठक 11 जनवरी को प्रातः 12.00 बजे संयुक्त निदेशक पालन कार्यालय जालोर में आयोजित की जायेगी। बैठक में गौशालाओं की पात्राता की शर्ते एवं गौपालन विभाग जयपुर द्वारा जारी दिशा निर्देर्शो व प्रावधानों की जानकारी दी जायेगी। उन्होनें गौशालाओं व काजी हाउस के प्रमुख व्यवस्थापकों से आग्रह किया कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को

जालोर, 9 जनवरी। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 11 जनवरी गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिए संपर्क समाधान के तहत ़11 जनवरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात् जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी होगी ।

----000----

गुरूवार को सिवाड़ा ग्राम में रात्रि चैपाल

जालोर, 9 जनवरी। जिल कलक्टर बी.एल.कोठारी 11 जनवरी गुरूवार को चितलवाना उपखण्ड के सिवाड़ा ग्राम में रात्रि चैपाल करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनवरी माह में 11 जनवरी गुरूवार को जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी की अध्यक्षता में चितलवाना उपखण्ड के सिवाड़ा ग्राम में सायं 5.30 बजे से रात्रि चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

---000---

जिला पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 12 जनवरी को

जालोर 9 जनवरी । जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 12 जनवरी शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्षमण दास ने बताया कि जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 12 जनवरी शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष बाघसिंह राव की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें समिति में दर्ज होने वाले मामलों की समीक्षा के अतिरिक्त समिति से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति अपनी परिवेदना मय साक्ष्यों के रख सकेगा।

----000---

बसन्त पंचमी पर होगा गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व पद्माक्षी पुरस्कार का वितरण
जालोर, 9 जनवरी। जिले में सरकारी व निजी विद्यालयों की पात्रा छात्राओं को 22 जनवरी को बसन्त पंचमी पर गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार एवं पद्माक्षी पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने बताया कि जिले में सरकारी व निजी विद्यालयों की पात्रा छात्राओं के गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार एवं पद्माक्षी पुरस्कार प्रदान करने के लिए 22 जनवरी को बसन्त पंचमी पर पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पंचायत समितिवार समारोह का आयोजन किया जाएगा तथा पद्माक्षी पुरस्कार का वितरण जिला मुख्यालय पर स्थित आदर्श बाउमावि प्रताप चैक जालोर में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गार्गी पुरस्कार में प्रत्येक बालिका को प्रथम व द्वितीय किश्त के रूप में 3 हजार तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार में प्रत्येक बालिका को 5 हजार के चैक वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में बलिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को उनकी बोर्ड परीक्षाओं में उपलब्धि के आधार पर कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं की बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किये जाते है। इस वर्ष यह पुरस्कार समारोह 22 जनवरी को बसंत पंचमी को पंचायत समितिवार नोडल स्तर पर किया जाएगा तथा जालोर ब्लाॅक में छात्राओं को गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार आदर्श राबाउमावि प्रताप चैक जालोर में किया जाएगा। गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार एवं पद्माक्षी पुरस्कार पात्रा छात्राओं की सूची सभी नोडल प्रधानाचार्य को ई-मेल के माध्यम से भेजी जा चुकी हैं तथा संबंधित नोडलवार सूची अनुसार नोडल प्रधानाचार्य अपने-अपने क्षेत्रा के पात्रा बालिकाओं को सूचित कर उन्हें समारोहपूर्वक पुरस्कार प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि गार्गी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार पात्रा छात्रा वर्तमान संस्था प्रधान से नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्रा व आधार कार्ड की प्रति एवं भामाशाह कार्ड एवं बोर्ड अंक तालिका की प्रति निर्धारित आवेदन के साथ लेकर अवश्य प्रमाणित करवाकर समारोह से पूर्व नोडल स्तरीय प्रधानाचार्य के पास जमा करावें जिससे छात्रा को प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार की पात्राता प्रमाणित हो सके। कोचिंग करने वाली एवं प्राईवेट परीक्षा देने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देय नहीं है। पद्माक्षी पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन पत्रा, अंकतलिका व आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पास बुक के आगे की छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्रा की छाया प्रति सहित जिला मुख्यालय स्थित आदर्श राबाउमावि प्रताप चैक जालोर में प्रातः 11 बजे उपस्थित होवें।



जैसलमेर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत बुधवार 10 जनवरी को विविध कार्यक्रम/प्रतियोगिताएॅं



जैसलमेर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत

बुधवार 10 जनवरी को विविध कार्यक्रम/प्रतियोगिताएॅं
समय पर आयोजित करने के निर्देष



जैसलमेर, 09 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल.स्वामी ने जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक ) और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) जैसलमेर व पोकरण को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया गया है कि वे 10 जनवरी ,बुधवार को जिले में आवष्यक रुप से संवादात्मकता स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम चरण के सफल आयोजन के लिए आयोजित होनें वाले विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं के लिए की जाने वाली समस्त व्यवस्थाएॅं समय रहते संपूर्ण करने के निर्देष प्रदान किए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) श्री स्वामी ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि संवादात्मकता स्कूली वचनबद्धता कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर बाल संसद ,प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता ,वाद-विवाद प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता तथा निबन्ध प्रतियोगिता आदि मतदाता जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने संबंधित निर्वाचक राजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को इसके सफल आयोजन को लेकर सभी आवष्यक व्यवस्थाएॅं हर हालत में समयपूर्वक सुसम्पादित किए जाने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि संबंधित अधिकारीगण निर्देषानुसार अपने-अपने अधीनस्थ विद्यालयों में उक्तानुसार कार्यक्रमों का बेहतरीन ढंग से आयोजन कर कार्यक्रमों का प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ (300 डीपीआई) वीडियो रिकार्डिंग कार्यक्रम उपरांत स्वीप कार्यालय को आगामी 20 जनवरी तक आवष्यक रुप से प्रस्तुत करेगें।

-----000-----

बाड़मेर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोदी की सभा के लिए प्रचार-प्रसार किया तेज

बाड़मेर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मोदी की सभा के लिए प्रचार-प्रसार किया तेज

बालोतरा। राजस्थान के महत्वकांशी प्रोजेक्ट रिफाइनरी के शिलान्यास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर पूरे बाड़मेर जिले में भाजपा के पदाधिकारियों ने चैहटन, बाड़मेर सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। उधर, भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बालोतरा के वार्ड-वार्ड और मोहल्ले में जाकर पीले चावल बांटे और लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में आने का न्यौता दिया।
बाड़मेर के संगठन प्रभारी राज्यमंत्री और जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ मंगलवार सुबह चोहटन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और यहां पर उन्होंने चोहटन पंचायत समिति में उपस्थित कार्यकर्ताओं को राजस्थान में स्थापित होने वाली रिफाइनरी के शिलान्यास कार्यक्रम में आने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिवादन में सभी लोगों को आने का न्यौता दिया साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की। प्रो. राठौड़ के साथ बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत भी उपस्थित थे। बाड़मेर से चोहटन और चोहटन से बालोतरा तक जो भी ढाणियां रही वहां पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जोश नजर आया।
प्रो. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेसियों ने सिर्फ कागजी मसोदा तैयार किया था, लेकिन भाजपा ने इसकी पूरी रूपरेखा तैयार की। उसके बाद एमओयू हुआ। एमओयू होने के बाद से भाजपा सरकार ने इस महत्वकांशी प्रोजेक्ट को धरातल पर शुरु किया। अब भाजपा इसका शिलान्यास करके राजस्थान में रोजगार की समस्या से भी निजात दिलाने जा रहे है।
उधर, बालोतरा में भी मंगलवार को भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूड संगठन शहर महामंत्री भरत मोदी, पूर्व चेयरमेर महेश बी चैहान सहित युवा मोर्चा के खेताराम, नरपत, हितेष, सुरेश पालिवाल ने यहां पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री पचपदरा आ रहे है और यहां पर देश के मुख्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जा रहा है। इस बड़े आयोजन में हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए।

बाड़मेर गृह सीमा रक्षा दल स्वयंसेवकांे के लिए प्रवेश पत्र कल से मिलेंगे



बाड़मेर गृह सीमा रक्षा दल स्वयंसेवकांे के लिए प्रवेश पत्र कल से मिलेंगे
बाड़मेर, 09 जनवरी। सीमा गृह रक्षा दल सांचौर कंपनी स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व नए स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी को कंपनी मुख्यालय रामसर, धोरीमन्ना, सांचौर, शौभाला, चौहटन, बाखासर से 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते है।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा गणपतसिंह नरूका ने बताया कि बिना प्रवेश पत्र के गण परिसर मंे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मूल दस्तावेज अपने साथ लेकर आने होंगे। इस दौरान आने एवं जाने के लिए किसी तरह का किराया देय नहीं होगा।

जिला स्तरीय जन सुनवाई कल

बाड़मेर, 09 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन जनवरी माह के द्वितीय गुरूवार 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

सरकारी विभागांे के लेटर पैड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का लोगो जरूरी

बाड़मेर, 09 जनवरी। संयुक्त शासन सचिव, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राजस्थान जयपुर की ओर से जारी परिपत्र में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में सभी सरकारी विभागों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय लोगो के लेटर पेड का आवश्यक रुप से उपयोग किया जाना है।

जिला कलक्टर ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया हैं कि वे वर्तमान में छपे हुए लेटर पैड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लोगो का स्टीकर लगाकर आगे के नए लेटर पैड छपवाएं।


आबकारी कार्यालय मंे 32 वाहनांे की नीलामी आज
बाड़मेर, 09 जनवरी। बाड़मेर जिले के पुलिस थानांे, आबकारी वृत्तांे एवं आबकारी थानांे मंे आबकारी अधिनियम के तहत जब्त कर राजसात किए गए वाहनांे की नीलामी अतिरिक्त आयुक्त छगनलाल श्रीमाली की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी की ओर से बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय परिसर मंे की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि लालाणियो की ढाणी, डाइट के पीछे आबकारी कार्यालय परिसर मंे होने वाली इस नीलामी के दौरान वित्तीय सलाहकार, आबकारी विभाग उदयपुर के प्रतिनिधि, कोषाधिकारी बाड़मेर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान 26 भारी वाहन, 9 हल्के चार पहिया वाहन एवं दो मोटरसाइकिल समेत 37 वाहनांे की नीलामी की जाएगी।

बाड़मेर जनसम्पर्क सचिव ने लिया प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों का जायजा



बाड़मेर जनसम्पर्क सचिव ने लिया प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों का जायजा
बाड़मेर, 9 दिसम्बर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शासन सचिव श्री अरिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 16 दिसम्बर को बाड़मेर के पचपदरा में प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

श्री बनर्जी ने सोमवार की शाम जिला कलेक्टेट में जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद नकाते के साथ आयोजित बैठक में प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा किए जाने वाले कवरेज हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

शासन सचिव ने पचपदरा में प्रस्तावित यात्रा के दौरान आयोजित की जाने वाली सभा स्थल का जायजा लिया एवं सभा स्थल के समीप ही मीडिया सेंटर की स्थापना के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया की इस मीडिया स्थल पर मीडियाकर्मियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुलभ कराई जाएंगी। उन्होंने सभा स्थल पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने इस आयोजन के दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक श्रीमती अनुप्रेरणा कंुतल भी उनके साथ थीं। बाड़मेर के डीआईजी स्टांप एवं सहायक निदेशक जनसम्पर्क का कार्य संभाल रहे श्री जितेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि प्रस्तावित यात्रा के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही मीडियाकर्मियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

बाड़मेर जनसमस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें - राकेश वर्मा



बाड़मेर जनसमस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें

- राकेश वर्मा

बाड़मेर, 9 दिसम्बर। प्रदेश के सुशासन केंद्र सचिव श्री राकेश वर्मा ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को राजस्थान संपर्क-सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज लंबित परिवादों का शीघ्र निस्तारण करने एवं जनसमस्या समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

श्री वर्मा मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्टेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न विभागों से सम्बंधित लंबित परिवादों की विस्तार से समीक्षा की एवं संवेदनशीलता और पूर्ण गुणवत्ता से परिवादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

सदस्य सचिव ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. एल. नेहरा एवं अतिरक्ति सीईओ व नगर परिषद आयुक्त डाॅ. गुंजन सोनी को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को हेल्पलाइन पोर्टल का सघन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने हेल्पलाइन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित प्रावधानों के अनुसार सतत निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए।

श्री वर्मा ने उपखंड अधिकारियों द्वारा की जा रही जनसुनवाई व विकास अधिकारियों द्वारा लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए किए जा रहे कार्याें की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि जनसुनवाई में लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में जाकर जनसुनवाई करने एवं मौके पर ही यथासंभव समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।