शनिवार, 30 दिसंबर 2017

जैसलमेर सहायक प्रषासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट गोपा के सेवानिवृति पर दी भावभिनी विदाई

जैसलमेर सहायक प्रषासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट गोपा के सेवानिवृति पर दी भावभिनी विदाई




जैसलमेर, 30 दिसम्बर। सहायक प्रषासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट जैसलमेर लक्ष्मणलाल गोपा के सेवा निवृति पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कार्यालय के अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा भावभिनी विदाई दी गई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गोपा का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर एवं शाॅल ओढाकर सम्मान किया वही अतिरिक्त जिला कलक्टर के एल स्वामी ने श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई दी । इस दौरान कोषाधिकारी जसराज चैहान, तहसीलदार विरेन्द्रसिंह, सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीणा, सूचना आविज्ञान अधिकारी नवीन माथुर के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी उपस्थित थे एवं उन्होने भी गोपा को सेवानिवृति पर गुलाल लगाकर एवं माल्यार्पण कर विदाई दी।

            जिला कलक्टर मीना ने कहा कि गोपा ने अपनी राजकीय सेवाकाल में कलेक्ट्रेट में पूरी निष्ठा एवं सेवाभाव से कार्य किया जिसके लिए वे बधााई के पात्र है। उन्होने युवा कर्मचारियों से आहवान् किया कि वे गोपा के कार्यप्रणाली से सीख लेकर वे भी अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहे एंव कलेक्ट्रेट में आने वाले व्यक्ति को धैर्य से सुनकर उनकी समस्या का समाधान करे। उन्होने गोपा के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आषा जताई कि वे जब भी जिला प्रषासन को काम की जरूरत पड़ने पर अवष्य ही सहयोग देंगे।

            अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने भी गोपा के कार्य की प्रंषसा की एवं कहा कि जब भी गोपा को काम के लिए कहा जाता था तो वे कभी मना नही करते थे। उन्होने गोपा जी को सेवानिवृति पर बधाई देते हुए कहा कि राजकीय सेवा में सेवानिवृति हर कर्मचारी की होती है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. बृजलाल मीना ने किया वही गोपा ने कहा कि उन्होने 38 वर्ष की राजकीय सेवा की जिसमें से 29 साल कलेक्ट्रेट में ही सेवाकाल निकाला है। उन्होने कहा कि अधिकारियों के मार्गदर्षन एवं सभी के सहयोग से ही उन्होने अपनी सेवा पूर्ण की है।

-----------------

जैसलमेर नववर्ष को मनाते वक्त रखे सावधानी, पुलिस की सम्पूर्ण व्यवस्था की हरसम्भव करे पालना



पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर एवं जिला पुलिस की तरफ से समस्त जिलेवासियों एवं सैलानियों को नव वर्ष की शुभकामनाऐं
जैसलमेर नववर्ष को मनाते वक्त रखे सावधानी, पुलिस की सम्पूर्ण व्यवस्था की हरसम्भव करे पालना
  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में नववर्ष 2018 के आगमन पर जिलेवासियों एवं जिले में आने वाले सैलानियों द्वारा आयोजित किये जाने वाले नववर्ष के विभिन्न कार्यक्रमों को मघ्यनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जयनारायण मीना अतिरिक्त पुलिस जैसलमेर एवं मांगीलाल राठौड वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुरपवाजरिंग में जिला पुलिस द्वारा कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा माकुल सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उक्त व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु 01 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 03 उप अधीक्षक पुलिस, 08 निरीक्षक पुलिस, 30 उप निरीक्षक पुलिस/सहायक उप निरीक्षक एवं 300 पुलिस कर्मियों को 12 मोबाईल पार्टियों, करिब 50 फिक्स पिकेट एवं अन्य विभिन्न पर्यटक स्थलों, चैराहो, बाईपास रोड एवं 15 नाका पोईट बनाये गये है। जोकि 24 घण्टे अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेगे तथा सैलानियों को सुरक्षा सुनिश्चित करेगें। पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था के अलावा समस्त जिलावासी एवं सैलानी अपनी सुरक्षा के लिए निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखते हुए खुशी के साथ नववर्ष का पर्व मनाये:-

1. वाहन को तेजगति से ना चलाये।

2. शराब पीकर वाहन ना चलाये।

3. वाहन चलाते वक्त मोबाईल का उपयोग ना करे।

4. वाहनों को अपनी लाईन में ही चलावे तथा ओवरटेक ना करे।

5. किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में ना आवे।

6. किसी भी लावारिस वस्तु, वाहन को ना छुऐ ।

7. संदिग्ध व्यक्तियों से किसी प्रकार की वस्तु ग्रहण ना करे।

8. वाहन किराये पर लेने से पहले वाहन चालक की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करे तथा चालक

की शराब पिने की भी जाॅच करें तथा शराब पिये हुए वाहन चालक का वाहन किराये पर ना लेवे।

9.यातायात नियमों की पूर्णतः पालना करें।

10. दुपहियाॅ वाहन चालक हेलमेट का अवश्यक प्रयोग करे।

11. ‘‘स्वच्छ भारत अभियान‘‘ के तहत शहर एवं पर्यटक स्थलों को साफ-सुथरा रखे।




पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील

नववर्ष हर व्यक्ति की जिन्दगी में एक नया अध्याय जोडता है जिसके लिए पुलिस विभाग इस खुशी के पलोें में आपके साथ है तथा समस्त जिलेवासियों एवं सैलानियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ सुरक्षा के लिए अपील करता हॅू की आप समस्त पुलिस द्वारा नववर्ष कार्यक्रमों के दौरान किये गये समस्त प्रकार के प्रबंधों एवं नियमों की हरसम्भव पालना करे तथा पुलिस को एक अच्छी एवं बेजोड व्यवस्था बनाये रखने अपने सहयोग प्रदान करे क्यों कि पुलिस द्वारा कि गई सम्पूर्ण व्यवस्था आमजन की भलाई एवं उनकी सुरक्षा के लिए होते है। अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहे तथा यातायात नियमों की पालना करे तथा किसी भी प्रकार की तकलीफ एवं असुविधा होने पर अपने नजदीकी पुलिस थाना/चैकी, पुलिस कंट्रोल रूम एवं पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के नम्बर 02992-252322, पुलिस थाना सम 03014-274355, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 02992-252100,250747,100, पर्यटक पुलिस जैसलमेर 9829046463, पर्यटक पुलिस सम 9828561233 एवं पुलिस वाट्सएप नम्बर 9530438560 एवं पुलिस के फैसबुक व ट्वीटर एकाउट पर सुचित करे।



जैसलमेर सशस्त्र सीमा बल के उप निरीक्षक भाटी सिल्वर डिस्क से सम्मानित



जैसलमेर सशस्त्र सीमा बल के उप निरीक्षक भाटी सिल्वर डिस्क से सम्मानित
जैसलमेर सशस्त्र सीमा बल (एस एस बी ) के 54 वे स्थापना दिवस पर दिल्ली के बल मुख्यालय में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के उप निरीक्षक (सामान्य ) भीम सिंह भाटी पुत्र किशन सिंह भाटी निवासी चौगान पाड़ा दुर्ग जैसलमेर को बल में सराहनीय व निष्ठा पूर्वक व उच्च कोटि की अनुकर्णीय सेवा के लिये सिल्वर डिस्क से सम्मानित किया गया यह सम्मान एस एस बी के महानिदेशक रजनीकांत मिश्र द्वारा सिल्वर डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सिंघी आज बाड़मेर आएगें



राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सिंघी आज बाड़मेर आएगें
बाड़मेर, 30 दिसंबर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुनिल सिंघी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान जिला परिषद सभागार मंे जन सुनवाई के उपरांत जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंघी 31 दिसंबर की रात्रि मंे बाड़मेर पहुंचेंगे। वे शाम 7.30 बजे चौबीस गांव भवन मंे आयोजित बैठक मंे भाग लेने के बाद बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन सोमवार को जिला परिषद सभागार मंे दोपहर दो बजे जन सुनवाई के साथ जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे। इसके उपरांत नाकोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को प्रातः 9 बजे जालोर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अमृता हाट मंे तीसरे दिन भी दिखा उत्साह, 1.59 लाख की बिक्री
बाड़मेर, 30 दिसंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ में चल रहे अमृता हाट आयोजन के तीसरे दिन आमजन मंे खरीददारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। दूसरे दिन की बिक्री 1 लाख 59 हजार 382 रूपए की हुई। यह मेला आगामी 1 जनवरी तक चलेगा।

महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित इस मेले मंे मेले में राज्य के विभिन्न जिलों से आए श्रेष्ठ महिला स्वयं सहायता समूहों के उच्च गुणवत्तायुक्त व वाजिब दाम वाले उत्पादों मिट्टी के बर्तन, गर्म पट्टू , मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साडि़या, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, जूट का सामान, कठपूतलिया, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया की खरीददारी को लेकर आमजन ने खासा उत्साह दिखाया। शनिवार शाम तक मेले मंे खासी भीड़ देखी गई। मेले मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, महिला अधिकारिता निदेशालय के लेखाधिकारी चौथमल एवं सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेला आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग की ओर से सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस मेले में महिला अधिकारिता जैसलमेर के सहायक निदेशक भैरूलाल नागर, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन विभिन्न परियोजनाओं के बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला सुपरवाईजर, विभाग के प्रचेता एवं अन्य कर्मचारी सेवाएं दे रहे है।

जैसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल की आम जन से अपील पुराने वस्त्र दान करे फेंके नही।*

जैसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल की आम जन से अपील पुराने वस्त्र दान करे फेंके नही।*

नव वर्ष पर जरुरतमंदो को कंबल और वस्त्र वितरण होगा 

*जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल ने आम जन से अपील की है कि घर मे रखे पुराने ऊनी, सूती वस्त्र,जूते, कम्बल,बर्तन ,खाद्य सामग्री ,और किताबे फेंके नही।अनुपयोगी सामग्री ग्रुप फ़ॉर पीपल को दान करे ताकि किसी जरूरतमंद को दे सके।।ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर विंग की अहम बैठक सार्वजनिक सभा भवन गफ्फुर भट्टा में रविवार को अध्यक्ष मुकेश गज्जा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें नव वर्ष को कच्ची बस्तियों में वस्त्र और कम्बल वितरण के आयोजन पर चर्च करने के साथ फरवरी में मेगा मेडिकल केम्प आयोजित करने पर भी विचार विमर्श किया गया ।बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,देवेंद्र परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री,पुखराज सोनी, संजय सिंह राहड़,नवीन वाधवानी,शौकत अली,अशोक भार्गव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।बैठक में नव वर्ष पर कच्ची बस्ती में वस्त्र वितरण का आयोजन करने पे सहमति हुई।ग्रुप सदस्य अनिल शर्मा,भंवर सिंह भाटी,हरीश धनदे,दलवीर सिंह भाटी ,विवेक भाटिया,पंकज तंवर,शैतान सिंह देवड़ा,मांन सिंह देवड़ा,,दीनमोहम्मद रंगरेज,सोनू भाटिया,राजेन्द्र सिंह चौहान,हर्ष जैन,हरीश सोनी सहित समस्त सदस्यो की सहमति से वस्त्र वितरण और मेडिकल केम्प के आयोजन की रूप रेखा तय की गई।वस्त्र वितरण के लिए देवेंद्र परिहार,नवीन वाधवानी,जितेंद्र खत्री,पर्वत सिंह भाटी,और पुखराज सोनी को जिम्मीदरी दी गई।

ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने जैसलमेर वासियो से अपील की है कि घरों में रखे अनुपयोगी वस्त्र,कम्बल,जूते,किताबे,बर्तन आदि फेंकने की बजाय ग्रुप के वस्त्र बैंक में दान करे ताकि किसी जरूरतमंद परिवार को इसका लाभ मिले।।बैठक में आगामी कार्यक्रमो पे भी चर्चा की गई।

महज दो-दो हजार रुपये में बेची जा रहीं आदिवासी लड़कियां

महज दो-दो हजार रुपये में बेची जा रहीं आदिवासी लड़कियां

महज दो-दो हजार रुपये में बेची जा रहीं आदिवासी लड़कियां
बिलासपुर   छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले स्थित कुनकुरी थाने में एक आदिवासी लड़की ने शिकायत दर्ज करा बताया है कि उसे नौकरी दिलाने के नाम पर ओड़िशा ले जाया गया और वहां जिस्मफरोशी में धंधे में धकेल दिया गया। यह लड़की किसी तरह बच निकली। उसने बताया कि वह अकेली नहीं थी, बल्कि 60 और लड़कियां भी उसके साथ थीं, जिन्हें प्लेसमेंट एजेंसी के दलाल नौकरी दिलाने के नाम पर ओड़िशा ले गए थे। वहां इन्हें बेच दिया गया। ग्राम जोकारी निवासी इस लड़की ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि शेष 60 लड़कियां अभी भी वहां फंसी हुई हैं।

यह घटना एक ज्वलंत उदाहरण है। जो बयां कर रही है कि आदिवासी बहुल राज्यों में गरीब आदिवासी लड़कियों को दलाल अपने जाल में फांसने में कामयाब हो जा रहे हैं। शहरों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इन्हें जिस्म की मंडी में बेच दिया जा रहा है।



जशपुर में सक्रिय कुछ एनजीओ की बात पर यकीन करें तो हालात यह हैं कि महज दो से पांच हजार रुपये में लड़कियों को बेच दिया जाता है। पहले इन्हें इनके जान- पहचान वाले या रिश्तेदार ही चंद रुपयों की लालच में एजेंटों को सौंप देते हैं। फिर एजेंट इन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर शहर ले जाकर बेचते हैं। इसने चंगुल में फंसी लड़की को एक नहीं कई बार बेचा जाता है।

झारखंड, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ में यह घिनौना कारोबार धड़ल्ले से जारी है। छत्तीसगढ़ में प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी अधिनियम (2013) अगस्त 2014 से लागू है। लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जशपुर जिला अब भी मानव तस्करी का केंद्र बना हुआ है।

स्वयं सेवी संस्थाओं ने मानव तस्करी के मामले में छत्तीसगढ़ को देश का तीसरे नंबर का राज्य आंका है। जबकि झारखंड पहले और ओड़िशा को दूसरे नंबर पर बताया जा रहा है। आदिवासी बहुल जशपुर जिले में लड़कियों की खरीद-पुरोख्त एक बाजार का रूप ले चुकी है। इसका खुलासा छह साल पहले तब हुआ जब स्वयं सेवी संस्था ग्रामीण विकास केंद्र कुनकुरी ने एक सर्वे किया। इसमें सामने आया कि जिले से हर साल औसतन सात हजार लड़कियों को महानगरों में बेच दिया जा रहा था।



उक्त संस्था ने 259 गांवों के अध्ययन में पाया था कि बेची जाने वाली लड़कियों में से 1833 लड़कियां जहां नाबालिग थीं, वहीं 509 वयस्क। लड़कियों को बेचने वालों में जान पहचान के लोग ही शामिल रहते हैं। हाल के दिनों में भी ऐसे प्रकरण लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस के पास वे ही मामले पहुंचते हैं, जिनमें शिकायत दर्ज कराई जाती है। पिछले पांच सालों में जशपुर में केवल 99 प्रकरण ही दर्ज हुए। प्लेसमेंट एंजेसियों पर नकेल कसने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जरूर हो गया है, लेकिन बताया जाता है कि इस एक्ट के तहत राज्य में एक भी प्लेसमेंट एजेंसी का पंजीयन नहीं हुआ है।

महिला महासंघ की समन्वयक सुश्री ममता कुजूर का कहना है कि समय के साथ पंचायत प्रतिनिधि सहित जमीनी स्तर पर जुड़े सरकारी तंत्र को प्रशिक्षण दिया जाए तो मानव तस्करी के मामलों पर नियंत्रण संभव है। लेकिन विभागीय समन्वय का अभाव इस समस्या के रोकथाम में बाधा बनता है।

राशि फल 2018: जाने कैसा होगा मिथुन राशि वालों के लिए साल

राशि फल 2018: जाने कैसा होगा मिथुन राशि वालों के लिए साल
राशि फल 2018: जाने कैसा होगा मिथुन राशि वालों के लिए साल

वृष राशि अक्षर




का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को और हा से जिन लोगों के नाम प्रारंभ होते हैं वे मिथुन राशि वाले व्‍यक्‍ति होते हैं। इन लोगों को नये वर्ष में कार्य-व्यवसाय में श्रम, संघर्ष से सफलता मिलेगी, प्रगति, राजकीय कार्यों में सम्मान, शिक्षा प्रतियोगिता, परीक्षा जगत् में विशेष सफलता के योग हैं। परिवार संबंधी सुखद समाचार प्राप्त होंगे। पुराने रूके हुए कार्य पूरा करने का अवसर हैं। मई, जून, अगस्त, नवम्बर, दिसम्बर मास में मित्रों व उच्चाधिकारियों का सहयोग व सानिध्य रहेगा। इन महीनों में लापरवाही का त्याग करके पूरी तौर पर कार्य-व्यापार में जुट जायें तो सफलता निश्चित मिलेगी। अष्टमेश शनि के प्रभाव के कारण किसी भी कार्य में शुरूआती दौर में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, परन्तु उनसे विचलित न हों। प्रतिकूल परिस्थितियों में धैर्य व परिश्रम से सफलता मिलेगी। पैतृक सम्पत्ति की सुरक्षा व्यवस्था पर अथवा उसकी देख-रेख पर ध्यान देना अति आवश्यक है। स्वजनों से वैमनस्यता बढ़ सकती है। इस वर्ष सूझ-बूझ एवं धैर्य से विपरीत परिस्थितियों का सामना करना जरूरी है।









शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में असर




शैक्षिक क्षेत्र में इस वर्ष बहुत सावधानीपूर्वक कार्य करना होगा। मई,जून, सितम्बर, फाल्गुन मास उत्तम हैं। इस वर्ष यदि नौकरी की तलाश में हैं तो वर्ष के उत्तरार्ध तक मिलने की संभावना है। अच्‍छा होगा भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों, रेडीमेड गारमेन्ट्स, इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रिक, सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनियों, होटल मैनेजमेन्ट, प्रोफेसर या शैक्षिक क्षेत्र में नौकरी हेतु प्रयास करें इन क्षे़त्रों में जल्दी रोजगार मिल सकता है। प्रतियोगिता के क्षेत्र में वर्ष के उत्तरार्ध में ही सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। वर्ष के पूर्वार्ध में बहुत संभव है कि नशे की ओर बढ़ने लगें, इसे रोकना जरूरी होगा।









आर्थिक क्षेत्रों पर प्रभाव




मिथुन राशि वाले इस वर्ष अपना आर्थिक संतुलन बनाये रखने में कामयाबी हासिल करेंगे परन्तु फिजूलखर्ची एवं दिखावे की प्रवृत्ति के कारण धन का संचय हो पाना मुश्किल ही दिखता है। जब पैसा बढ़ेगा तो उससे भौतिक सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने की ललक भी बढ़ेगी और प्राप्त करेंगे भी। व्यावसायिक क्षेत्र में राजनैतिक संबंधों का लाभ अच्छा हासिल होगा। कोई नया व्यापार अथवा पुराने व्यापार में बढ़ोत्तरी की स्थिति बनती है, परन्तु नया व्यापार करने के पूर्व काफी सोच-विचार करना आवश्यक है। यदि नौकरी में हैं तो वर्ष के उत्तरार्ध में स्थान परिवर्तन एवं प्रोन्नति दोनों होने की प्रबल संभावना है। आर्थिक क्षेत्र में शेयर्स, सट्टा, आदि का कारोबार करने के लिये मई, सितम्बर, नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी, फरवरी ये मास श्रेष्ठ हैं। अन्य महीनों में इस क्षेत्र में या तो कार्य न करें और यदि करना ही पड़े तो बहुत सूझ-बूझ से करें। बहुत संभव है कि इस वर्ष मकान या वाहन का सुख प्राप्त हो। धार्मिक वस्तुओं के कारोबार, स्टेशनरी, प्रेस, स्कूल, वित्तीय कारोबार आदि के क्षेत्र में रूचि है तो इसमें ध्यान लगायें इन व्यापारों में निश्चित सफलता मिलने की स्‍थिति बन रही है। इनमें निवेश करने से भविष्य में अच्छा लाभ मिलने की प्रबल संभावना है।










स्वास्थ्य एवं परिवार के क्षेत्र में




परिवार में धार्मिक व मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे, परिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह मिथुन राशि वाले बखूबी करेंगे, वर्ष के मध्य में भाई-भतीजों से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। इस वाद-विवाद को सीमा से अधिक न बढ़ने दें, अन्यथा विघटन की प्रबल संभावना है। दाम्पत्य जीवन में उल्लास रहेगा लेकिन पारिवारिक कारणों से मन में अशान्ति की स्थिति बनी रहेगी। पत्नी और परिवार के बीच संतुलन रखना कठिन होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष सामान्य बीतेगा सर्दी की बीमारियां, फोड़ा-फुंसी से कष्ट होगा, इस वर्ष नदी में नहाना, तैरना, नाव में बैठना इन स्थितियों से दूर रहें क्योंकि जलीय बीमारियों एवं जल से कष्ट संभावित है।









शुभ तारीखें




जनवरी-01, 02, 03, 04, 05, 06, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31। फरवरी-01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28। मार्च-01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28, 29। अप्रैल-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30। मई-01, 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 26, 27, 28, 29, 30, 31। जून-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28। जुलाई-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 30, 31। अगस्त-01, 02, 03, 04, 08, 09, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 30, 31। सितम्बर-04, 05, 06, 07, 08, 09, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28। अक्टूबर-01, 02, 03, 04, 05, 06, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 29, 30, 31। नवम्बर-01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30। दिसम्बर-04, 05, 06, 07, 08, 09, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27,31।









अनुकूल रत्न




मिथुन राशि वाले पन्ना 6 अथवा 3 रत्ती का सोने की अंगूठी में बुधवार को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में, कनिष्ठिका उंगली में बुधवार को धारण करें। उपरत्न हरित, शिलामणि, बेरूज, अथवा जड़ी में विधारा की जड़ तांबे के ताबीज में बुधवार को धारण करें।




युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर गिरने से यूपी निवासी सैनिक की मौत

युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर गिरने से यूपी निवासी सैनिक की मौत

युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर गिरने से यूपी निवासी सैनिक की मौत
जयपुर, ]। राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैनिकों के युद्धाभ्यास के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई । मृतक सैनिक रामलखन तोपाभ्यास के दौरान टैंक पर चढ़ रहे थे,उसी दौरान पैर फिसलने से उनके सिर में चोट लग गई ।




सिर में चोट लगने से घायल हुए सैनिक रामलखन को सैनिक अस्पताल अस्पताल पहुंचाया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । घटना सेना के नॉर्थ कैम्प में हुई । सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया और उनके परिजनों को सूचित किया गया है ।




मृतक सैनिक रामलखन उत्तरप्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के मीराहेटी के निवासी थे । यह घटना गुरूवार सुबह हुई बताई जा रही है । उल्लेखनीय है कि इन दिनों सैनिक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज और जैसलमेर में युद्धाभ्यास कर रहे हैं ।

लखनऊ में मदरसे में यौन शोषण, पुलिस ने 51 लड़कियों को छुड़ाया

लखनऊ में मदरसे में यौन शोषण, पुलिस ने 51 लड़कियों को छुड़ाया

लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक मदरसा में गरीब घर की बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। मदरसे में रहने वाली बच्चियों का यौन शोषण किया जाता था। यहां से 51 बच्चियों को छुड़ाने के साथ पुलिस ने कल देर रात मदरसे के संचालक को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ में मदरसे में यौन शोषण, पुलिस ने 51 लड़कियों को छुड़ाया


लखनऊ के सआदतगंज के यासीनगंज में मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात में छात्राओं के यौन शोषण का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक मदरसे के भीतर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के यौन शोषण की शिकायत मिली थी।




मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम बनाकर कल रात वहां छापेमारी की गई। इस दौरान छात्राओं ने भी चिट्ठी में पीड़ा लिखकर पुलिस से इसकी शिकायत की, जिसके बाद आरोपित संचालक कारी तैयब जिया को गिरफ्तार कर लिया गयाछात्राओं का आरोप है कि आरोपित तैयब जिया उनके साथ मारपीट करता था। वह अपने कमरे में छात्राओं को बुलाकर पैर दबवाता था और छेड़छाड़ करता था।एसएसपी ने देर शाम एएसपी पश्चिम विकास चंद त्रिपाठी, एडीएम सिटी संतोष कुमार वैश्य, अल्पसंख्यक विभाग एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की एक टीम बनाकर छापेमारी के निर्देश दिए।मदरसे में कुल 151 छात्राएं रहती थीं। छापेमारी के दौरान वहां 51 छात्राएं मौजूद मिलीं। छात्राओं ने आरोपित पर बंधक बनाकर रखने का भी आरोप लगाया है।मदरसे के संरक्षक सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने एसएसपी से मामले की शिकायत की थी। उन्हीं की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ सआदतगंज थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं छात्राओं ने भी पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है।




पीड़‍ित लड़क‍ियों ने बताया कि मदरसे का संचालक मो. तैय्यब जिया अमानवीय प्रवृत‍ि का व्यक्त‍ि है।जो लड़क‍ियां यहां पढ़ती हैं उसके साथ छेड़छाड़ का काम करता है।एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की टीम ने छापा मारकर 51 छात्राओं को मुक्त कराया है और मदरसे के मैनेजर आरोपी तैयब जिया को भी गिरफ्तार किया है। यह भी बताया जा रहा है कि इस मदरसे का प्रयोग गर्ल्स हॉस्टल के रूप में किया जा रहा था।पीड़ित लड़क‍ियों को फ‍िलहाल नारी न‍िकेतन में रखा गया है। मदरसे की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।












शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

प्रेम संबंधों में रोड़ा बने जेठ को प्रेमी संग मिल किया किडनैप, फिर

प्रेम संबंधों में रोड़ा बने जेठ को प्रेमी संग मिल किया किडनैप, फिर


प्रेम संबंधों में रोड़ा बने जेठ को प्रेमी संग मिल किया किडनैप, फिर
मानसा. महिला पर प्रेमी संग मिल अपने जेठ को किडनैप कराने का आरोप लगा है। आरोप महिला के पति ने ही लगाए हैं। बताया जा रहा है कि जेठ प्रेम संबंधों का विरोध करता था। सरदूलगढ़ पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी पर पर्चा दर्ज कर लिया है।




गांव जटाणा कैंचियां के बलवंत सिंह की शादी छह साल पहले वीरपाल कौर से हुई थी। वीरपाल की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उसकी बठिंडा जिले के गांव बहमण दीवाना में शादी हुई थी। पति से बनने के चलते तलाक हो गया था। सरदूलगढ़ पुलिस थाने के सहायक थानेदार हरदेव सिंह ने बताया, पुलिस ने अपहरण किए हरबंस सिंह के भाई बलवंत सिंह के बयान पर वीरपाल कौर उसके प्रेमी सुखविंदर सिंह उर्फ फौजी के खिलाफ हरबंस सिंह को अपहरण करवाने का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।बताया जा रहा है, वीरपाल कौर के गांव भोखड़ा वासी सुखविंदर सिंह उर्फ फौजी से प्रेम संबंध हो गए। वीरपाल के घर भी उसका आना जाना जारी था। इसे लेकर वीरपाल कौर का जेठ हरबंस सिंह एतराज करता था। प्रेम में रोड़ा बने जेठ हरबंस सिंह को रास्ते से हटाने के लिए वीरपाल ने प्रेमी संंग मिलकर साजिश रची। वीरपाल कौर ने हरबंस सिंह को 16 दिसंबर को तलवंडी साबो बच्चों की किताबें खरीदने के लिए भेज दिया। जो आज तक घर नहीं लौटा है।

लड़की की डेडबॉडी से निकला लड़के का दिल, ऐसी है सनम हसन की मर्डर मिस्ट्री

लड़की की डेडबॉडी से निकला लड़के का दिल, ऐसी है सनम हसन की मर्डर मिस्ट्री

लड़की की डेडबॉडी से निकला लड़के का दिल, ऐसी है सनम हसन की मर्डर मिस्ट्री.एक लड़की थी। सनम हसन । 19 साल की। पुणे के इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी। दोस्तों के साथ पार्टी करने के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि उसकी मौत हो गई। फिर PM रिपोर्ट आई। उसमें जो लिखा हुआ था उसने सबको चौंका दिया। सनम की डेडबॉडी से किसी लड़के का दिल निकला। जी हां। कहानी सच्ची है। लेकिन यकीन करना मुश्किल। सवाल कि क्या सनम पहले लड़की थी और मरने के बाद लड़का बन गई, या कातिल ने कुछ ऐसा खेल रचा कि सब घूम गए। क्राइम सिरीज में आज वो मर्डर मिस्ट्री। जिसमें मर्डर तो हुआ लेकिन पांच साल बाद भी गुनेहगार का पता तक नहीं चला। पुणे में रहकर पढ़ाई करती थी सनम हसन




मुंबई की रहने वाली सनम हसन अपने घर से दूर पुणे में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने आई थी। मां-बाप की लाडली को दोस्तों का भी खूब प्यार मिलता था। सनम को कॉलेज में भी घर की कमी नहीं खलती थी। अक्टूबर महीने में उसका का बर्थडे था। सबकी तरह उसे भी इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार 3 अक्टूबर का दिन आ ही गया। दोस्तों ने सनम के लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी थी। उन्होंने सनम के पापा को फोन कर सनम के लिए नाइटआउट की इजाजत मांगी। बेटी की खुशी के लिए पिता ने परमीशन दे दी।

अगली सुबह सनम के घर आया एक फोन

4 तारीख की सुबह दोस्तों ने सनम के घर फोन किया। उनकी आवाज में घबराहट थी। हकलाती आवाज में उन्होंने सनम के पिता को बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। उसे हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। खबर मिलते ही मां-बाप पुणे के लिए रवाना हो गए। वो आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि उनकी बेटी मर चुकी है। दोस्त बता रहे थे कि पार्टी करते वक्त अचानक सनम की तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां हो रही थी, इसलिए रुबी हॉल क्लिनिक में लाकर एडमिट करवा दिया।

कहानी में आया नया मोड़

ससून हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम हुआ और डेडबॉडी के कुछ पार्ट विसरा रिपोर्ट के लिए भेजे गए। लेकिन इसके बाद हॉस्पिटल ने जो रिपोर्ट दी, वो चौंकाने वाली थी। सनम की रिपोर्ट में लिखा हुआ था कि उसकी डेडबॉडी में किसी लड़के का दिल है। वो भी 70 फीसदी ब्लॉक। सनम की कलाई पर चार इंजेक्शन लगाए गए थे। सीने में करीब 3 सेमी. का एक गहरा घाव था।

डॉक्टर ने बताई मौत की वजह

पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर ने बताया कि ज्यादा शराब पीने की वजह से सनम का दिल ब्लॉक हो गया जिसके चलते उसकी मौत हुई। पहले तो घरवालों को शक था कि उनके बेटी की हत्या की गई है, जिसे हॉस्पिटल की रिपोर्ट ने और गहरा कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि सनम फुटबॉल प्लेयर थी। तो फिर दिल का 70 फीसदी हिस्सा ब्लाक होना उन्हें पच नहीं रहा था। इसके अलावा जो सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात थी वो ये कि आखिर उनकी बेटी की डेडबॉडी से किसी लड़के का दिल कैसे निकल सकता है।

पुलिस ने पड़ताल की शुरू




सनम की हत्या के बाद पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया। दोस्तों से लेकर हॉस्पिटल प्रशासन तक पूछताछ की। लेकिन हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी। घरवालों ने आरोप लगाया कि पुलिस अपना काम सही तरीके से नहीं कर रही है। लिहाजा केस सीबीआई को सौंपा जाए। हुआ भी ऐसा ही। सीबीआई ने पड़ताल की शुरूआत उसी विसरा रिपोर्ट से की, जिसने पूरे मामले को उलझा रखा था। विसरा की डीएनए जांच करवाई गई। फिर सनम और उसके मां- बाप का डीएन का मिलान कराया गया। लेकिन इसकी जो रिपोर्ट आई उसने शक की सुई फिर से दोस्त, हॉस्पिटल और पुलिस की ओर घुमा दिया। सनम का डीएनए उसने मां-पिता के डीएन से मैच ही नहीं हुआ। डीएनए मैच न होने के बाद सीबीआई ने हॉस्पिटल से लेकर दोस्तों से काफी पूछताछ की, लेकिन कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा। सबसे चौकाने वाली बात तो ये थी कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। पड़ताल जारी है, मां बाप आज भी इंसाफ की आस लगाए हुए हैं और कातिल इन सबसे कहीं दूर इस मर्डर मिस्ट्री को बड़े इत्मीनान से एक तमाशबीन की तरह देख रहा होगा।

रात 3 बजे तलाक बोल घर से निकाला था बाहर, गोद में था 1 महीने का बच्चा

रात 3 बजे तलाक बोल घर से निकाला था बाहर, गोद में था 1 महीने का बच्चा


लखनऊ.एक बार में तीन तलाक को क्रिमिनल ऑफेंस के दायरे में लाने के लिए सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में बिल पेश कर दिया। जिसे 'द मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज' नाम दिया गया है। आपको कानुपर की तलाक पीड़िता सोफिया की दर्द भरी दास्तां बताने जा रहा है। सोफिया बताती हैं- ''मुझे रात तीन बजे एक महीने के बच्चे के साथ घर से बाहर फेंक दिया गया। वो दिन मैं कभी नहीं भूल सकती।''

रात 3 बजे तलाक बोल घर से निकाला था बाहर, गोद में था 1 महीने का बच्चा

''रोज नई लड़कियों से रिलेशन बनाना आदत हो गई थी उसकी''

- चेन्नई की रहने वाली सोफिया अहमद ने बताया- ''12 जून 2015 को मेरी शादी सपा विधायक गजाला लारी (बहन) के भाई शारिक अराफात से हुई। शादी के बाद हम दोनों यूपी के कानपुर में रहने लगे। शारिक लेदर का बिजनेस करता है।''

- ''शादी के 10वें दिन से पति का जुल्म शुरू हो गया। उसे शराब और लड़कियों की लत लग चुकी थी। रोजाना नई-नई लड़कियों से रिलेशन बनाना उसकी आदत बन चुकी थी। जब मैंने इसका विरोध किया, तो उसने मुझपर हाथ उठना शुरू कर दिया।''

- ''घरवालों के सामने वो मुझे मारता-पीटता था, लेकिन मेरे फेवर में कोई नहीं बोला। उसकी हर गलत आदत के बारे में घरवालों को पता था। इतना ही नहीं शादी के बाद जब वो प्रेग्नेंट हुई, तब पति और सास ने बेटी के बजाय बेटा देने का दबाव बनाया था। आरोप है कि प्रेग्नेंसी के 6 महीने के दौरान भी पति बुरी तरह से उसे पीटता था।''




शराब पीकर आया था पति और रात 3 बजे तलाक-तलाक-तलाक बोल निकाल दिया बाहर

- ''13 अगस्त 2016 को शारिक नशे की हालत में घर आया। रात के करीब 2 बजे थे। वो इतने नशे में था कि चल भी नहीं पा रहा था।''

- ''उस रात भी उसने मुझे मारा-पीटा और हर तरह से टॉर्चर किया। आखि‍र में तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रात के 3 बजे मुझे एक महीने के बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद उसने कभी भी मेरी खबर नहीं ली।''

- ''इसकी तहरीर जब स्वरूप नगर पुलिस स्टेशन में देने गई तो सपा विधायक के घर का मामला होने के कारण समझौता करने की बात कह कर पुलिसवालों ने भगा दिया।''




इस्लाम के खि‍लाफ नहीं हूं, लेकिन इसका हो रहा मिस यूज

- ''मैं इस्लाम के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सरकार से यही उम्मीद करती हूं कि ट्रिपल तलाक पर कोई सख्त कानून बने। क्योंकि इसका बहुत मिस यूज हो रहा है।''

- ''मेरे जैसी हजारों लड़कियां इस तकलीफ को झेलती हैं। मुझे रात में 3 बजे घर से निकला गया। 1 महीने का बच्चा लेकर मैं किस तरह निकली वहां से, क्या ये सही था। इस्लाम ये नहीं है। हालांकि, बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाया। इसलिए मैंने पार्टी ज्वाइन कर ली। अब इसी मुद्दे पर काम कर रही हूं। मैं खुशनसीब हूं कि मेरी पूरी फैमिली मेरे साथ है।''

- ''मैं पढ़ने में बहुत अच्छी थी। बीकॉम किया, लेकिन शादी होने के बाद पढ़ाई जारी नहीं रख पाई। लेकिन अब आगे की पढ़ाई के बारे में सोच रही हूं।''

किराए पर रहती थी ये महिला, घर का दरवाजा खोलते पति के उड़े होश

किराए पर रहती थी ये महिला, घर का दरवाजा खोलते पति के उड़े होश
किराए पर रहती थी ये महिला, घर का दरवाजा खोलते पति के उड़े होशनोएडा.नोएडा. फेज-3 थाना इलाके के छिजारसी गांव में एक महिला की डेडबॉडी घर में मिली। महिला की बॉडी पर चाकू के निशान है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जबकि उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वारदात के वक्त अकेली थी महिला...

- श्वेता अपने पति और चार साल के बच्चे के साथ छिजारसी गांव में किराए पर रहती थी। वो मूल रुप से अंबेडकर नगर की रहने वाली है। उसका पति पंकज सेक्टर-63 में बनी एक कंपनी में काम करता था।

- गुरुवार को पति काम पर गया था। आस-पास के दुकानदारों ने बताया 11 बजे के आस-पास श्वेता दुकान पर समान लेने के लिए आई थी। उसके बाद वो घर लौट गई। वारदात के वक्त श्वेता घर में अकेली थी। उसका बच्चा घर के बाहर खेलने के लिए गया था।

- पुलिस ने बताया, "श्वेता के पति ने ही घटना की सूचना दी। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की। पंकज ने बताया, "जब सुबह काम पर गया था। तब उसकी पत्नी सही सलामत थी। जब वापस लौटा, तो पत्नी की डेडबॉडी घर में पड़ी मिली।"

पुलिस का पक्ष

-सीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया, "जिस जगह पर घटना हुई है, काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है। ऐसे में कोई बाहरी आकर इस घटना को अंजाम दे या फिर किसी ने देखा न हो। ऐसा संभव नहीं है। पुलिस टीम को दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली थी कि महिला की हत्या कर दी गई है।मौके पर पहुंचने के बाद उसके गर्दन पर चाकूओं के निशान मिले थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।"

मंगलवार, 26 दिसंबर 2017

बाड़मेर। आचार्य के वास में राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़ा जन सैलाब

बाड़मेर। आचार्य के वास में राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़ा जन सैलाब

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 



बाड़मेर। समय की जरुरत है कि आज ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा वर्ग राजनीति में आगे आए ये बात कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ ने शहर के वॉर्ड न 6 के आचार्य के वास में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने बुजुर्गो के अनुभव से सीख लेते हुए नवनिर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करनी होगी। यह नहीं भूलना चाहिए कि आज के बुजुर्ग कभी युवा थे। युवाओं को देश का भविष्य ध्यान में रखते हुए ही राजनीतिक पार्टियों से जुड़ना चाहिए।


युवा उधमी आजादसिंह राठौड़ के राजनितिक में आने उत्साहित वॉर्ड न 6 आचार्य के वास के सर्वसमाज के लोगो ने बड़े ही गर्म जोश के साथ आज़ादसिंह राठौड़ का साफा एवं माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर केवलचंद ब्रजवाल , आचार्य समाज के अध्यक्ष राणमल पटवारी , पूर्व पार्षद रमेश आचार्य, रामस्वरुप आचार्य , बाबूलाल पुनड बतौर , वार्ड पार्षद अर्जुन मेघवाल अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


समारोह को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए केवलचंद ब्रजवाल कहा कि राजनीति से युवा बिमुख हो रहै थे ऐसे में आज़ादसिंह जैसे संस्कारवान युवा का राजनीति में आना शुभ संकेत हैं। वार्ड पार्षद अर्जुन मेघवाल ने कहा की यूथ आईकॉन आजादसिंह राठौड़ के राजनीति में आने से युवा वर्ग काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि आज हम सुसभ्य , संस्कारवान और चरित्रवान युवाओ की राजनीति में जरूरत हैं। बिना किसी जातिगत भेदभाव के छतीस कौम को साथ लेकर चले।



इस अवसर पर भीखाराम जी ब्रिजवाल, कन्हैया लाल आचार्य, सम्पत लाल आचार्य, राजेंद्र आचार्य, बंशीलाल जैन, पुखराज आचार्य, दलपत आचार्य, शेर खान, कपिल आचार्य, मिश्रीमल जैन, बाबूलाल जैन, पुरषोत्तम आचार्य, हेमंत आचार्य, दिलीप आचार्य, शौक़त शैख़ सहित बड़ी संख्या मे बुज़र्गो व युवा शक्ति मौजूद रहे। ​

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

बाड़मेर। युवाओ को आगे आने का अवसर देना समय की मांग - राठौड़

बाड़मेर। युवाओ को आगे आने का अवसर देना समय की मांग - राठौड़

युवा नेता आजादसिंह का इंदिरा नगर में हुआ भव्य अभिनंदन 


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। युवाओ को राजनीति में आने के लिए अब नए सिरे से सोचने की जरूरत हैं युवाओ को अवसर देना होगा यही समय की मांग है। यह विचार युवा उद्द्यमी आज़ादसिंह राठौड़ ने शहर के इंदिरा नगर में आयोजित युवा सम्मेलन में कही। राठौड़ ने कहा कि समय के साथ विचार धारा और सोच में बदलाव जरूरी है। हम विकसित सोच के पक्षधर है , इसी सोच को आगे बढ़ाना होगा। सम्मेलन में आज़ादसिंह राठौड़ का अभिनंदन किया। इस अवसर पर दलपतसिंह सिसोदिया , महादेवसिंह परिहार , अशोक खत्री , लक्ष्मण सिंह भाचभर बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


समारोह को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए महादेवसिंह परिहार ने कहा की युवाओ की विकसित विचारधारा का सम्मान करना होगा , राजनीती में युवाओ का प्रवेश सुखद हैं , एक नई उम्मीद और विश्वास जगा हैं। उन्होंने कहा की बुजुर्गो को युवाओ के लिए जगह खाली करनी होगी। आईदानसिंह इन्दा ने कहा की आधुनिकता की दौड़ हमे युवाओ भरोसा करना होगा नहीं तो फिर पिछड़ जायेंगे। लक्ष्मण सिंह भाचभर ने कहा की बाड़मेर जिले के असीम संभावनाए है सम्भावनाओ को वाली सोच। दलपतसिंह सिसोदिया ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े युवाओ में भाग्य आजमाना चाहिए। सम्मेलन को अशोक खत्री , चन्दनसिंह भाटी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उम्मेदसिंह कमांडो , स्वरुपसिंह विदा , आईदानसिंह , चुतरसिंह , लक्ष्मसिंह राठौड़ , सेवाराम खत्री , नरेंद्र खत्री , मदनसिंह सिसोदिया , लक्ष्मणसिंह , चन्दनसिंह विदा , नियाज खान मिरासी , डॉ बी एस ओझा , सुखदेव गौड़ सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्दनसिंह भाटी ने किया।