शनिवार, 30 दिसंबर 2017

युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर गिरने से यूपी निवासी सैनिक की मौत

युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर गिरने से यूपी निवासी सैनिक की मौत

युद्धाभ्यास के दौरान तोप पर गिरने से यूपी निवासी सैनिक की मौत
जयपुर, ]। राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैनिकों के युद्धाभ्यास के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई । मृतक सैनिक रामलखन तोपाभ्यास के दौरान टैंक पर चढ़ रहे थे,उसी दौरान पैर फिसलने से उनके सिर में चोट लग गई ।




सिर में चोट लगने से घायल हुए सैनिक रामलखन को सैनिक अस्पताल अस्पताल पहुंचाया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । घटना सेना के नॉर्थ कैम्प में हुई । सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया और उनके परिजनों को सूचित किया गया है ।




मृतक सैनिक रामलखन उत्तरप्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के मीराहेटी के निवासी थे । यह घटना गुरूवार सुबह हुई बताई जा रही है । उल्लेखनीय है कि इन दिनों सैनिक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज और जैसलमेर में युद्धाभ्यास कर रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें