चूरू गुलपुरा ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाश , एक मुल्जिम पुलिस गिरफ्त में
चूरू थानाराजगढ के अभियोग संख्या 520 दिनांक 03.12.2017 धारा 302/201 भादसपुलिसथानाराजगढ़ के गांवगुलपुरामें धर्मपालमेघवाल के खेतमेंबनेपानी के कुण्डमें एक अज्ञातलाशदिनांक 03.12.2017 कोमिलीथीजोडेडबाॅडीशिनाख्त हेतुमोर्चरी रूम सीएचसीराजगढमें रखवाईगईथी।अज्ञातमृतक की शिनाख्त नहींहोनेपरदिनांक 07.12.2017 कोहिन्दूरितिरिवाज के अनुसारअन्तिमसंस्कारकियागया।
दिनांक 11.12.2017 कोअज्ञातमृतक की शिनाख्त जोरासिंह पुत्र कालासिहं जाति मजबी सिक्ख उम्र 42 साल निवासी वार्ड न. 18 बीबीवाला रोड ठेके वाला गली, चांदसर बस्ती भठिण्डा(पंजाब) में रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने दौराने अनुसंधान बताया कि दिनांक 02.12.2017 को हमारे घर पर मृतक जोरासिंह की पत्नी के पास गाडी नम्बर आरजे 10 यूए 3807 में बैठकर जाने का मैसेज आया था। जोरा सिहं के घर वापिस नहीं आने पर हमने सिविल लाईन थाना भठिण्डा पंजाब में जोरा सिहं की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।
उक्त गाडी नम्बरों के आधार पर पुलिस गाडी मालिक नरेन्द्र तक पहुॅची जिसने बताया कि दिनांक 02.12.2017 को मैं व मनोज कुमार, वेदप्रकाश हिसार में गाडी की सर्विस करवा रहे थे। उसी समय मुझे वेदप्रकाश ने बताया कि एक आदमी को चरखीदादरी से महेन्द्रगढ छोडना है। जिसका पांच हजार रूपये किराय मिल जायेगा। हम गाडी लेकर दादरी वक्त करीब 7 बजे पहुॅचे तो हमारी गाडी बस स्टैण्ड के पास खडी थी तभी एक आदमी आया और वेदप्रकाश से कहा कि भाई साहब ने यही गाडी भेजी है क्या उसने कहा हां और उक्त व्यक्ति गाडी में बैठ गया। जिसको हमने महेन्द्रगढ में घुसने से पहले एक स्वीफट गाडी खडी थी वहां पर वेदप्रकाश ने कहा यंही पर रोक दो। हमने गाडी वहीं पर रोक दी और वेदप्रकाश व उक्त व्यक्ति गाडी से उतर गये और हमको हमारा किराया पांच हजार रूपये दे दिये उक्त स्वीफट गाडी में एक व्यक्ति था। हम अपने घर वापिस आ गये और वेदप्रकाश व उक्त व्यक्ति व स्वीफट गाडी वाला व्यक्ति महेन्द्रगढ की तरफ चले गये।
जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राहुल बारहट ने राजगढ वृत में समस्त थानाधिकारीगण से ली गई मिटिंग में विशेष निर्देष दिये थे कि उक्त प्रकरण का शीघ्र खुलाशा कर मुलजिमान को गिरफ्तार करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ व वृताधिकारी वृत राजगढ के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें श्री विक्रम हैड कानि0, श्री अजय कुमार कानि. 1424, श्री मुकेश कुमार कानि. 871, श्री बलवान सिहं कानि. 1280, श्री सचिन कुमार कानि. 1233, श्री महेश कुमार कानि. 697, श्री प्रमोद कुमार कानि. 274 है।
आज दिनांक 19.12.2017 को विशेष टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी वेदप्रकाश के हिसार से भादरा अपने घर आने की सुचना मिलने पर आरोपी वेदप्रकाश पुत्र श्री रामेश्वरलाल जाति जाट निवासी भाडी पुलिस थाना भादरा जिला हनुमानगढ को दस्तयाब कर लाये। आरोपीवेदप्रकाश ने पुछताछमेंबतायाकिमहेश यादवनिवासीमहेन्द्रगढजोअवैध शराबका धंधाकरताहै ने मुझे फोनकरबतायाथाकिदादरीगाडीलेकरजाओंबस स्टैण्ड के पास खडीकरलेना व गाडी के एण्डीगेटरजलालेना। एक आदमीआयेगाजिसकोगाडीमेंबैठाकरमेरेपासलेआना।मैंमहेश के कहेअनुसारहमारेगांव के नरेन्द्र की गाडीकिरायेपरलेगयाऔरदादरीसेउक्तव्यक्तिकोभीसाथलेकरमहेन्द्रगढपहुॅचावहापरमुझे महेशकुमार यादवस्वीफटगाडीलियेमहेन्द्रगढसेपहलेपुल के पास खडामिलाथा।मैं व उक्तव्यक्तिबोलेरोगाडीसेउतरगयेऔरमहेश की स्वीफटगाडीमेंबैठगये।महेश ने मुझे कहाकिगाडीआपचलाओंऔरभीलवाडाचलनाहै।स्वीफटगाडीमैंचलारहाथाऔरमहेशकुमार व उक्तव्यक्तिगाडीमेंपिछे की सीटपरबैठेथे।महेन्द्रगढसेकोटपुतलीकीतरफनिकलेहीथेतोमहेशकुमार के पासगाडीमेंपहलेसे शराब की बोतल व पानी के गिलासथेऔरदोनों ने गाडीमें शराबपीनी शुरू करदीथी।हमकोटपुतलीसेउदयपुरवाटीपहुॅचगयेथे। एक ढाबापर खाना खायाथा।वहांसेआगेझुन्झुनू की तरफचलेतोमहेशकुमार व उक्तव्यक्तिजिसकानामजोरासिहंथादोनोंझगडाकरनेलगे। शराब की गाडीकोलेकरझगडाकरनेलगे।महेशकुमार कह रहाथाकितुनेमेरी शराब की भरीगाडीकोजानबुझकरगुजरातमेंगायबकिया।मेरी शराबकिसी ने नहींलुटीथीतुनेहीकहींबेचकर खुर्दबुर्दकरदिया।तुमुझकोपुरीगाडीका खर्चाजो 18 लाख रूपयेमुझे दे।इसबातपरदोनोंपीछेबैठेझगडतेहुयेआये।फिरमहेशकुमार ने मुझे झुन्झुनूपहुॅचनेपरकहाकिगाडीकोराजगढ की तरफलेचलतोमैंझुन्झुनूसे 25 किलोमीटरदुरअलसीसरसेपहले एक बीह डमें कारकोलेजानेकोकहातोमैंकारकोरोडसेकरीब 200 मीटरदूरलेगयाऔरमहेशकुमार ने जोरासिहंकोगाडीसेनिचेउतारलियाऔरगाडीमेंपडेमजबुतडंडेसेदांिहनेपैरकोडंडेमारकरतोडदिया।जोरासिहंचिल्लायातोमैंनेजोरासिहंकाहाथसेमुंहबन्दकरदियाऔरमहेशकुमारजोरासिहंकोबुरीतरहसेपटककरमारपीटकरतारहा।औरउसकेसभीकपडेभीहमनेनिकालदियेथे।जोरासिहंकोहमपीटतेरहे।जोरासिहं कह रहाथाकिसुरेन्द्रलंगडानिवासीमानसाऔरमैंने शराबकोगुजरातमेंबेचदियाथा, पैसासुरेन्द्रलंगड़ा के पासहै।महेश ने कहाकिसुरेन्द्रकोफोनकरऔरलेकरबुलवा।जोरासिहं ने फोनकरपैसेमंगवाने के लियेमनाकरदियातोमहेशकुमारजोरासिहं के साथऔरज्यादामारपीटकीजिससेवहबेहोशहोगया।फिरहमउसकोस्वीफटगाडीमेंडालकरराजगढ की तरफनिकलेतोसांखुसेकरीब 1 किलोमीटरपहलेबीहडमें एक मन्दिर के पासलेगयेऔरउसको देखातोहमको ऐसालगाकिजोरा सिंह मरगया। उस वक्त समय करीब 4 बजगयेथे।फिरहमनेउसकोपेन्ट व बनियानपहनाकरगाडीकीडिग्गीमेंडालकरराजगढबाईपासतारानगरपुलिया के पासमहेशकुमार ने जोरासिहंकोमोबाईलफोनजेबमेंसेनिकालकरहोटलपर खडेट्रकमेंडालदियाऔरहमगाडीकोलेकरसिद्धमुख रोडचलेगयेऔरमांगला स्टैण्ड के पासबीहडमेंसेगुलपुरा के कच्चेरास्तेमेंपानी के कुण्डमेंजोरासिहंकोमृत समझकरडालदियाथा। उस समय वक्तकरीब 5.30 बजे के आसपासकाथा।औरउसकेबादहमदोनोंगाडीलेकरमहेन्द्रकीतरफचलेगयेथे।मुझे आज घरपरआनाथा।लेकिन यह पता नहींथाकिपुलिसको पता लगजायेगा।मुल्जिमवेदप्रकाशपुत्र रामेश्वरलालजातिजाटउम्र 28 सालनिवासीभाडीपुलिसथानाभादराजिलाहनुमानगढ के खिलाफजुर्म धारा 302/201 भादसकाअपराध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पायाजानेपरजरियेफर्दगिरफतारकियागया।मुल्जिमवेदप्रकाशसेगहनतासेअनुसंधानकियाजारहाहै।
प्रकरणसेसम्बन्धितअन्य मुल्जिमानों के बारेंमेंअनुसंधानकर शीघ्रगिरफतारकियाजायेगा।उक्तमुल्जिमकीगिरफतारीमेंश्रीअजय कुमारकानि. 1424, श्रीमुकेशकुमारकानि. 871, श्रीप्रमोदकुमारकानि. 274, श्रीबलवानसिहंकानि. 1280, सचिनकुमारकानि. 1233 की अहमभूमिकारहीहै।जिन्हेजिलापुलिस अधीक्षक चूरू की तरफसेपुरूस्कृतकरवायाजारहाहै।उक्त घटनाअवैध शराब के लेनदेन के कारणहुईहै।