मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

बाड़मेर तरूण को फोटोग्राफी मंे अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

बाड़मेर तरूण को फोटोग्राफी मंे अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

बाड़मेर,19 दिसंबर। बाड़मेर के फोटोग्राफर तरूण चौहान को फोटोग्राफी मंे अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिला है। नेशनल जियोग्राफी एवं एनटीयू सिंगापुर की ओर से यह फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। तरूण चौहान को ट्राफी के साथ 150 डालर का पुरस्कार दिया गया है।

फोटोग्राफर तरूण चौहान के फोटो डीप वाटर का एनटीयू इंटरनेशनल फोटोग्राफी अवार्डस 2017 के लिए चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता मंे 661 प्रतियोगियांे की 2 हजार से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। इन फोटोग्राफ्टस को सिंगापुर की आर्ट गैलेरी मंे प्रदर्शित किया गया है। फोटोग्राफर तरूण चौहान इससे पहले सोनी,एनटीवी,नेट जीओ समेत संगठनांे की ओर से आयोजित प्रतियोगिताआंे मंे सम्मानित हो चुके है। 

बाड़मेर सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे लगेगी शिकायत पेटिका



बाड़मेर अमृता हाट के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर,19 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर आगामी 28 दिसंबर से आयोजित होने वाली अमृता हाट के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने के साथ वाजिब दाम पर गुणवत्ता युक्त उत्पादन उपलब्ध करवाए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को अमृता हाट संबंधित व्यवस्थाआंे की तैयारियांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अमृता हाट मंे आने वाली महिलाआंे के ठहराव, सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के आयोजन के अलावा समुचित तैयारियां की जाए। जिला कलक्टर ने आयोजन स्थल राजकीय सीनियर सैकंडरी स्टेशन रोड़ मंे फायर बिग्रेड एवं कपड़े की थैलियांे के लिए विशेष काउंटर लगाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, भंवरखान, गौतम माथुर,सराना अख्तर, शोभा गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि हाट मंे शामिल होने वाले स्वयं सहायता समूह के सदस्यांे के ठहराव की व्यवस्था सेवा सदन मंे की जाएगी। उन्हांेने अमृता हाट आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे लगेगी शिकायत पेटिका

बाड़मेर,19 दिसंबर। जिले के समस्त सीनियर सैकंडरी विद्यालयांे मंे शिकायत पेटिका लगाई जाए। इनमंे प्राप्त होने वाली शिकायतांे को संबंधित उपखंड अधिकारी को भिजवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला महिला सहायता समिति की बैठक के दौरान इस संबंध मंे निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को महिलाआंे से संबंधित समस्याआंे के समाधान के लिए निःशुल्क टोल नंबर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि पेम्पलेट एवं पोस्टर के जरिए महिलाआंे से संबंधित समस्याआंे के समाधान के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसमंे टोल फ्री नंबर भी इन्द्राज किए जाए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सहायता के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमंे से 16 महिलाआंे प्रत्येक को 10 हजार रूपए की सहायता प्रदान की गई है। नियमित रूप से प्राप्त होने वाले प्रकरणांे का नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, भंवरखान, गौतम माथुर ,सराना अख्तर, शोभा गौड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी 24 को
बाड़मेर,19 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताआंे को जागरूक करने एवं उनके अधिकारांे की जानकारी देने के लिए 24 दिसंबर को प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि उपभोक्ताआंे को जागृत करने, उपभोग्य वस्तुआंे के माप के तरीके, गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया, सेवाआंे मंे दोष के प्रकार बताने संबंधित व्यवहारिक जानकारी के लिए जिला सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस दौरान विभिन्न अधिकारियांे को अपने विभाग से संबंधित उपभोक्ता अधिकारांे के प्रचार-प्रसार एवं संबंधित पेम्पलेट एवं फोल्डर्स का वितरण करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

जैसलमेर चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र आचार्य व डाॅ. नितेष मेलाना अविलम्ब कार्यस्थल पर उपस्थित होवें

 गणतंत्र दिवस समारोह 2018 के आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक गुरूवार को

       जैसलमेर, 19 दिसंबर। गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2018 को सफलता पूर्वक आयोजित करने एवं उसकी तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में गुरूवार, 21 दिसंबर को अपरान्ह् 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----

जैसलमेर चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र आचार्य व

डाॅ. नितेष मेलाना अविलम्ब कार्यस्थल पर उपस्थित होवें

जैसलमेर, 19 दिसंबर। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीजवाहिर चिकित्सालय डाॅ.जे.आर.पंवार ने चिकित्सा अधिकारी डाॅ.राजेन्द्र आचार्य जो 3 दिसंबर से तथा डाॅ. नितेष मेलाना जो कि 24 नवंबर से अनुपस्थित चल रहे है उनको पत्र पे्रषित कर आदेषित किया है कि चिकित्सकों के सामुहिक अवकाष एवं कार्य बहिष्कार को देखते हुए वे अविलम्ब कार्यस्थल पर उपस्थित होवें। अन्यथा यह मान लिया जाएगा कि आप भी कार्य बहिष्कार में शामिल है। इन चिकित्सा अधिकारियों के स्वेच्छा से अनुपस्थित रहने के कारण राजस्थान सेवा नियम 86 के तहत स्वैच्छा से अनुपस्थित मानते हुए उनके विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उन स्वयं चिकित्सा अधिकारी की होगी।

----000----

स्वीपर पद की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

       जैसलमेर, 19 दिसंबर। कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में सामान्य के 1 स्वीपर पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। जिसकी अन्तिम तिथि 19 जनवरी 2018 तक कार्यालय समय में भरे जा सकते है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि स्वीपर पद के लिए 5 वीं उत्तीर्ण व साफ-सफाई का अनुभव रखने वाले 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न होने वाले आवेदक आवेदन के पात्र है।

----000----

जैसलमेर विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर सुधार के लिए षिक्षको का प्रतिमाह मूल्यांकन करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर सुधार के लिए षिक्षको का प्रतिमाह मूल्यांकन करावें-जिला कलक्टर

सभी आदर्ष विद्यालयों में सीएसआर के तहत आईटीसी लेब स्थापित करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 19 दिसंबर। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना ने जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार के लिए अभिभावकों एवं बच्चों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य प्रतिमाह प्रत्येक षिक्षक का शैक्षिक मूल्यांकन करवाकर उसको इन्टरनल माॅडल के रूप में विकसित करें। उन्होंनंे यह कहा कि षिक्षकों के मूल्यांकन से विद्यालय में षिक्षा का स्तर बढेगा वहीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में भी अच्छी स्थिति रहेगी।


जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्कूल सलाहकार समिति एवं रमसा की जिला स्तरीय निष्पादक समिति, सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामधन जाट, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल किषोर व्यास, अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला सलाहकार समिति सदस्य टीकमचंद जीनगर के साथ ही अन्य सदस्य, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उपस्थित थें।




सभी आदर्ष विद्यालयों में आईटीसी लेब स्थापित करें




जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी 140 आदर्ष विद्यालयों में सीएसआर के तहत आईटीसी लेब स्थापित करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनें बैठक में जिला स्कूल सलाहकार समिति एवं रमसा की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि उत्कृष्ट विद्यालयों में भी सभी सुविधाओं को विकसित कर उनके भी शैक्षणिक गुणवता में सुधार लावें एवं कम्प्यूटर लेब स्थापित करें।




बोर्ड के परीक्षा परिणाम में अच्छी उपलब्धि अर्जित करें




उन्होंनंे कक्षा पांचवीं एवं कक्षा आठवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम की ग्रेड वार समीक्षा की तो पाया कि ‘‘ ए ‘‘ प्लस ग्रेड में विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम देखी गई इसको उन्होनंे गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि आगामी बोर्ड परीक्षा परिणामों में 50 प्रतिषत विद्यार्थी ‘‘ ए ‘‘ प्लस ग्रेड अर्जित करें इसके लिए अभी से ही सभी संस्था प्रधानांे एवं षिक्षकों को पाबंद करें कि वे बच्चों को अच्छी गुणवता की षिक्षा अर्जित करावें। उन्होंनंे बोर्ड परीक्षा परिणाम में शत्-प्रतिषत उपलब्धि हासिल करें।




खेल मैदानों के लिए भूमि आवंटित करावंे




जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि उनके विद्यालयों में जहां खेल मैदान के लिए भूमि नहीं है उनके लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित कर भूमि आंवटन की कार्यवाही करावंे वहीं उन स्कूलों में खेल मैदानों को पंचायतीराज के माध्यम से विकसित कराने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्हांेंनें यह भी हिदायत दी कि सभी विद्यालयों में शौचालय-मूत्रालय का निर्माण भी करवाना सुनिष्चित कर लें।




उत्कृष्ट कार्य करने वाले षिक्षकों को प्रोत्साहित करें




जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विद्यालयों में जो षिक्षक उत्कृष्ट कार्य कर रहे है उनको प्रोत्साहित भी करें। इसके साथ ही जो षिक्षक शैक्षणिक गतिविधि के रूप में आउट स्टेंडिंग है उनकी भी सूची उपलब्ध करावें।




मिड-डे-मील कार्यक्रम का प्रभावी निरीक्षण करें




जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी एवं ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में मिड-डे-मील व्यवस्था का प्रभारी ढंग से समय समय पर निरीक्षण करें एवं यह सुनिष्चित करें कि बच्चों को मीनू के अनुरूप पोष्टिक पोषाहार मिलें।




देवीकोट रेगिस्तानी छात्रावास की चार दीवारी निर्माण की स्वीकृति




जिला कलक्टर ने बैठक में रेगिस्तानी छात्रावास (बालिका) देवीकोट के चार दीवारी निर्माण की मांग पर उन्होंनंे विष्वास दिलाया कि इसकी स्वीकृति करवा दी जाएगी।




समय पर हो विकास कार्य




उन्होंने रमसा के तहत विभिन्न विद्यालयों में स्वीकृत विकास कार्यो को समय पर पूरी गुणवता के साथ करानें, समय पर फर्नीचर की खरीद करने के निर्देष दिये। साथ ही एमएसडीपी कार्य के अन्तर्गत भी समय पर विकास कार्यो को कराने के निर्देष दिये।




मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना मंे विकास कार्यो को समय पर पूरा करें




जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के अन्तर्गत जो विकास कार्य स्वीकृत किए गए है उनको शीघ्र पूरा करावें वहीं ऐसे विद्यालयों में फर्नीचर खरीद की कार्यवाही भी शीघ्र करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि भामाषाह बढ-चढ कर भाग ले एवं विद्या के क्षेत्र में अपना अनुकरणीय सहयोग दें।




आदर्ष एवं उत्कृष्ट विद्यालय की रेंकिंग एक अंक मंे रहंे




उन्होंनंे षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आदर्ष एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए निर्धारित सभी मापदण्डों को पूरा करते हुए स्टेट लेवल पर जिले की रेंकिंग 4 व 5 वें स्तर पर रहें उसी अनुरूप कार्य करना सुनिष्चित करें।




प्रगति की दी जानकारी




जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामधन जाट ने जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक में प्रारम्भिक षिक्षा की स्थिति एवं उत्कृष्ट विद्यालयों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रकाष डाला। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमलकिषोर व्यास ने बैठक में रमसा की गतिविधियों के साथ ही आदर्ष विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा कानसिंह भाटी ने सर्व षिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में कराए जा रहें कार्यो की जानकारी दी।




----000----




गणतंत्र दिवस समारोह 2018 के आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर, 19 दिसंबर। गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2018 को सफलता पूर्वक आयोजित करने एवं उसकी तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार, 22 दिसंबर को अपरान्ह् 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण के लिए बैठक 29 दिसंबर को
जैसलमेर, 19 दिसंबर। बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण के संबंध मंे गठित जिला समिति की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे रखी गई है। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने यह जानकारी दी एवं संबंधित अधिकारियों को बकाया पंेषन के प्रकरणों व 1 दिसंबर 2017 से आगामी 6 माह में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंषन प्रकरण की सूचना 23 दिसंबर तक कोष कार्यालय में हार्ड काॅपी या साॅफ्ट काॅपी में ई-मेल जव.रंप.तर/दपबण्पद में भिजवाने को कहा है।




----000----

अजमेर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम किशनगढ़, ब्यावर, केकड़ी, मसूदा क्षेत्र में 50.50 लाख रूपए के 12 कार्य स्वीकृत

अजमेर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम

किशनगढ़, ब्यावर, केकड़ी, मसूदा क्षेत्र में 50.50 लाख रूपए के 12 कार्य स्वीकृत

        अजमेर, 19 दिसम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जिले के किशगनढ, ब्यावर, केकड़ी एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्रों में विधयक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 50 लाख 50 हजार रूपए के 12 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

     जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर 28 लाख रूपए के 5 कार्य स्वीकृत किए गए है। जिनमें गांव मौहम्मदगढ़ में तेजाजी मन्दिर के पास सार्वजनिक खुला तिबारा, गांव केरियाकला मैं बैरवा बस्ती में सार्वजनिक खुला तिबारा एवं गांव बरोल में गोपाल मन्दिर के पास खुला तिबारा के लिए 5-5 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड नम्बर 11 में राजकीय शार्दुल बालिका माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी किशनगढ़ में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख रूपए तथा किशनगढ़ वार्ड नम्बर 32 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 7 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत की अनुशंसा पर सीरवी छात्रावास के सामने गणेशपुरा द्वितीय में सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

     जिला कलक्टर ने बताया कि केकड़ी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर 10 लाख रूपए के 2 कार्य स्वीकृत किए गए है। जिनमें केकड़ी के वार्ड संख्या 2 में खुला तिबारा निर्माण तथा सरवाड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जतीपुरा में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए लिए 5-5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अनुशंसा पर 4 कार्यों के लिए 9 लाख 50 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिनमें ग्राम जालखेड़ा में रावतों के पास खुला तिबारा निर्माण पर 2 लाख रूपए,ग्राम जालखेड़ा में देवरी माताजी के स्थान के पास रंगमंच निर्माण पर 3 लाख रूपए, ग्राम मायला में रेबारी मौहल्ले में महादेव जी के मन्दिर के पास खुला तिबारा निर्माण पर 2 लाख 50 हजार रूपए तथा ग्राम कुण्ड का लाम्बा में पुरातन स्थल की मरम्मत कार्य के लिए 2 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।



कुक (लागरी) पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

        अजमेर, 19 दिसम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय अजमेर में कुक (लागरी) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र भिजवाने की अन्तिम तिथि 27 दिसम्बर तय की गई है।

    जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यालय में कुक लागरी का एक पद रिक्त है जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। आवेदक को पांचवी कक्षा उत्तीर्ण तथा देव नागरी लिपि में हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं पद के कार्य का अनुभव होना चाहिए। पात्र अभ्यर्थियों की सूची 3 जनवरी को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जाएगी। पद की पूर्ति हेतु पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 8 जनवरी 2018 को प्रातः 10 बजे जिला पुलिस लाइन अजमेर में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए अथ्यर्थी को मूल प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।



राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष 22 को ब्यावर आएंगे

        अजमेर, 19 दिसम्बर। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश टायसन आगामी 22 दिसम्बर को ब्यावर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे यहां दोपहर 3 बजे आयुक्त व ठेके पर कार्यरत कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों के साथ नगर परिषद ब्यावर में बैठक लेंगे। एवं उनकी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।



सरकार के चार साल

विकास प्रदर्शनी सम्पन्न ः हजारो लोग हुए लाभान्वित

        अजमेर, 19 दिसम्बर। सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में चल रही तीन  दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। प्रदर्शनी को हजारों लोगों ने देखा तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

     सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ 17 दिसम्बर को हुआ था। प्रदर्शनी में गत चार वर्षो के दौरान प्रदेश एवं जिले में हुए विकास कार्यों को दर्शाया गया। मंगलवार को भी अन्तिम दिवस पर स्कूली छात्राओं एवं स्थानीय नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।



राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की खुली सुनवाई जयपुर में होगी

        अजमेर, 19 दिसम्बर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की 18 एवं 19 जनवरी 2018 को दो दिवसीय शिविर/खुली सुनवाई का आयोजन जयपुर में किया जाएगा।

     जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों पर इस शिविर में खुली सुनवाई होगी। मानवाधिकारों के बेहतर संरक्षण और संवद्र्धन के लिए मामलों को शीघ्र निपटाने के उद्देश्य से इस खुली सुनवाई में अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।



मुख्यमंत्री जन संवाद की समीक्षा बैठक बुधवार को

        अजमेर, 19 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन संवाद के दौरान प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा बैठक बुधवार 20 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने दी।

चूरू गुलपुरा ब्लाईंड मर्डर का पर्दाफाश , एक मुल्जिम पुलिस गिरफ्त में


चूरू गुलपुरा ब्लाईंड  मर्डर का पर्दाफाश , एक मुल्जिम पुलिस गिरफ्त में
 चूरू थानाराजगढ के अभियोग संख्या 520 दिनांक 03.12.2017 धारा 302/201 भादसपुलिसथानाराजगढ़ के गांवगुलपुरामें धर्मपालमेघवाल के खेतमेंबनेपानी के कुण्डमें एक अज्ञातलाशदिनांक 03.12.2017 कोमिलीथीजोडेडबाॅडीशिनाख्त हेतुमोर्चरी रूम सीएचसीराजगढमें रखवाईगईथी।अज्ञातमृतक की शिनाख्त नहींहोनेपरदिनांक 07.12.2017 कोहिन्दूरितिरिवाज के अनुसारअन्तिमसंस्कारकियागया।

दिनांक 11.12.2017 कोअज्ञातमृतक की शिनाख्त जोरासिंह पुत्र कालासिहं जाति मजबी सिक्ख उम्र 42 साल निवासी वार्ड न. 18 बीबीवाला रोड ठेके वाला गली, चांदसर बस्ती भठिण्डा(पंजाब) में रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने दौराने अनुसंधान बताया कि दिनांक 02.12.2017 को हमारे घर पर मृतक जोरासिंह की पत्नी के पास गाडी नम्बर आरजे 10 यूए 3807 में बैठकर जाने का मैसेज आया था। जोरा सिहं के घर वापिस नहीं आने पर हमने सिविल लाईन थाना भठिण्डा पंजाब में जोरा सिहं की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी।

उक्त गाडी नम्बरों के आधार पर पुलिस गाडी मालिक नरेन्द्र तक पहुॅची जिसने बताया कि दिनांक 02.12.2017 को मैं व मनोज कुमार, वेदप्रकाश हिसार में गाडी की सर्विस करवा रहे थे। उसी समय मुझे वेदप्रकाश ने बताया कि एक आदमी को चरखीदादरी से महेन्द्रगढ छोडना है। जिसका पांच हजार रूपये किराय मिल जायेगा। हम गाडी लेकर दादरी वक्त करीब 7 बजे पहुॅचे तो हमारी गाडी बस स्टैण्ड के पास खडी थी तभी एक आदमी आया और वेदप्रकाश से कहा कि भाई साहब ने यही गाडी भेजी है क्या उसने कहा हां और उक्त व्यक्ति गाडी में बैठ गया। जिसको हमने महेन्द्रगढ में घुसने से पहले एक स्वीफट गाडी खडी थी वहां पर वेदप्रकाश ने कहा यंही पर रोक दो। हमने गाडी वहीं पर रोक दी और वेदप्रकाश व उक्त व्यक्ति गाडी से उतर गये और हमको हमारा किराया पांच हजार रूपये दे दिये उक्त स्वीफट गाडी में एक व्यक्ति था। हम अपने घर वापिस आ गये और वेदप्रकाश व उक्त व्यक्ति व स्वीफट गाडी वाला व्यक्ति महेन्द्रगढ की तरफ चले गये।

जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राहुल बारहट ने राजगढ वृत में समस्त थानाधिकारीगण से ली गई मिटिंग में विशेष निर्देष दिये थे कि उक्त प्रकरण का शीघ्र खुलाशा कर मुलजिमान को गिरफ्तार करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ व वृताधिकारी वृत राजगढ के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें श्री विक्रम हैड कानि0, श्री अजय कुमार कानि. 1424, श्री मुकेश कुमार कानि. 871, श्री बलवान सिहं कानि. 1280, श्री सचिन कुमार कानि. 1233, श्री महेश कुमार कानि. 697, श्री प्रमोद कुमार कानि. 274 है।

आज दिनांक 19.12.2017 को विशेष टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी वेदप्रकाश के हिसार से भादरा अपने घर आने की सुचना मिलने पर आरोपी वेदप्रकाश पुत्र श्री रामेश्वरलाल जाति जाट निवासी भाडी पुलिस थाना भादरा जिला हनुमानगढ को दस्तयाब कर लाये। आरोपीवेदप्रकाश ने पुछताछमेंबतायाकिमहेश यादवनिवासीमहेन्द्रगढजोअवैध शराबका धंधाकरताहै ने मुझे फोनकरबतायाथाकिदादरीगाडीलेकरजाओंबस स्टैण्ड के पास खडीकरलेना व गाडी के एण्डीगेटरजलालेना। एक आदमीआयेगाजिसकोगाडीमेंबैठाकरमेरेपासलेआना।मैंमहेश के कहेअनुसारहमारेगांव के नरेन्द्र की गाडीकिरायेपरलेगयाऔरदादरीसेउक्तव्यक्तिकोभीसाथलेकरमहेन्द्रगढपहुॅचावहापरमुझे महेशकुमार यादवस्वीफटगाडीलियेमहेन्द्रगढसेपहलेपुल के पास खडामिलाथा।मैं व उक्तव्यक्तिबोलेरोगाडीसेउतरगयेऔरमहेश की स्वीफटगाडीमेंबैठगये।महेश ने मुझे कहाकिगाडीआपचलाओंऔरभीलवाडाचलनाहै।स्वीफटगाडीमैंचलारहाथाऔरमहेशकुमार व उक्तव्यक्तिगाडीमेंपिछे की सीटपरबैठेथे।महेन्द्रगढसेकोटपुतलीकीतरफनिकलेहीथेतोमहेशकुमार के पासगाडीमेंपहलेसे शराब की बोतल व पानी के गिलासथेऔरदोनों ने गाडीमें शराबपीनी शुरू करदीथी।हमकोटपुतलीसेउदयपुरवाटीपहुॅचगयेथे। एक ढाबापर खाना खायाथा।वहांसेआगेझुन्झुनू की तरफचलेतोमहेशकुमार व उक्तव्यक्तिजिसकानामजोरासिहंथादोनोंझगडाकरनेलगे। शराब की गाडीकोलेकरझगडाकरनेलगे।महेशकुमार कह रहाथाकितुनेमेरी शराब की भरीगाडीकोजानबुझकरगुजरातमेंगायबकिया।मेरी शराबकिसी ने नहींलुटीथीतुनेहीकहींबेचकर खुर्दबुर्दकरदिया।तुमुझकोपुरीगाडीका खर्चाजो 18 लाख रूपयेमुझे दे।इसबातपरदोनोंपीछेबैठेझगडतेहुयेआये।फिरमहेशकुमार ने मुझे झुन्झुनूपहुॅचनेपरकहाकिगाडीकोराजगढ की तरफलेचलतोमैंझुन्झुनूसे 25 किलोमीटरदुरअलसीसरसेपहले एक बीह डमें कारकोलेजानेकोकहातोमैंकारकोरोडसेकरीब 200 मीटरदूरलेगयाऔरमहेशकुमार ने जोरासिहंकोगाडीसेनिचेउतारलियाऔरगाडीमेंपडेमजबुतडंडेसेदांिहनेपैरकोडंडेमारकरतोडदिया।जोरासिहंचिल्लायातोमैंनेजोरासिहंकाहाथसेमुंहबन्दकरदियाऔरमहेशकुमारजोरासिहंकोबुरीतरहसेपटककरमारपीटकरतारहा।औरउसकेसभीकपडेभीहमनेनिकालदियेथे।जोरासिहंकोहमपीटतेरहे।जोरासिहं कह रहाथाकिसुरेन्द्रलंगडानिवासीमानसाऔरमैंने शराबकोगुजरातमेंबेचदियाथा, पैसासुरेन्द्रलंगड़ा के पासहै।महेश ने कहाकिसुरेन्द्रकोफोनकरऔरलेकरबुलवा।जोरासिहं ने फोनकरपैसेमंगवाने के लियेमनाकरदियातोमहेशकुमारजोरासिहं के साथऔरज्यादामारपीटकीजिससेवहबेहोशहोगया।फिरहमउसकोस्वीफटगाडीमेंडालकरराजगढ की तरफनिकलेतोसांखुसेकरीब 1 किलोमीटरपहलेबीहडमें एक मन्दिर के पासलेगयेऔरउसको देखातोहमको ऐसालगाकिजोरा सिंह मरगया। उस वक्त समय करीब 4 बजगयेथे।फिरहमनेउसकोपेन्ट व बनियानपहनाकरगाडीकीडिग्गीमेंडालकरराजगढबाईपासतारानगरपुलिया के पासमहेशकुमार ने जोरासिहंकोमोबाईलफोनजेबमेंसेनिकालकरहोटलपर खडेट्रकमेंडालदियाऔरहमगाडीकोलेकरसिद्धमुख रोडचलेगयेऔरमांगला स्टैण्ड के पासबीहडमेंसेगुलपुरा के कच्चेरास्तेमेंपानी के कुण्डमेंजोरासिहंकोमृत समझकरडालदियाथा। उस समय वक्तकरीब 5.30 बजे के आसपासकाथा।औरउसकेबादहमदोनोंगाडीलेकरमहेन्द्रकीतरफचलेगयेथे।मुझे आज घरपरआनाथा।लेकिन यह पता नहींथाकिपुलिसको पता लगजायेगा।मुल्जिमवेदप्रकाशपुत्र रामेश्वरलालजातिजाटउम्र 28 सालनिवासीभाडीपुलिसथानाभादराजिलाहनुमानगढ के खिलाफजुर्म धारा 302/201 भादसकाअपराध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पायाजानेपरजरियेफर्दगिरफतारकियागया।मुल्जिमवेदप्रकाशसेगहनतासेअनुसंधानकियाजारहाहै।

प्रकरणसेसम्बन्धितअन्य मुल्जिमानों के बारेंमेंअनुसंधानकर शीघ्रगिरफतारकियाजायेगा।उक्तमुल्जिमकीगिरफतारीमेंश्रीअजय कुमारकानि. 1424, श्रीमुकेशकुमारकानि. 871, श्रीप्रमोदकुमारकानि. 274, श्रीबलवानसिहंकानि. 1280, सचिनकुमारकानि. 1233 की अहमभूमिकारहीहै।जिन्हेजिलापुलिस अधीक्षक चूरू की तरफसेपुरूस्कृतकरवायाजारहाहै।उक्त घटनाअवैध शराब के लेनदेन के कारणहुईहै।



SOUTHERN COMMAND CONDUCTING MAJOR EXERCISE IN RAJASTHAN




SOUTHERN COMMAND CONDUCTING MAJOR EXERCISE IN RAJASTHAN



In a significant show of strength, formations of Southern Command are conducting a major exercise called ‘HAMESHA VIJAYEE’ in the deserts of Rajasthan from 16 to 22 December 2017 to evaluate the capability of the armed forces to strike deep into enemy territory in an integrated air-land battle.




Units of the formations have been undergoing training for past two months to hone their skills and tactics. After the preparatory training, a large number of troops alongwith tanks and other armoured vehicles duly supported by overwhelming land and air based firepower have commenced conducting fully integrated operational manoeuvres to validate their operational plans.




Unique in scope and scale, the exercise being conducted in battle like conditions, aims at fine tuning surveillance and destruction mechanisms to support precision strikes and manoeuvres by network enabled forces. With emphasis on joint operations, the exercise would test robust sensor to shooter grids by employing a vast array of surveillance and air assets networked with land based strategic and tactical vectors. Besides conventional warfare, troops will also be rehearsed to operate in the back drop of chemical and nuclear contingencies.




The exercise showcasing a high degree of synergy between the Army and Air Force alongwith new generation aviation assets of the army will be reviewed by a large number of senior officers of both the Services to obtain inputs for further refinement of operational procedures.




The Southern Command undertakes such exercises at regular intervals to ensure a high degree of battle readiness as well as validation of operational plansusing modern weapons and equipment.

बाड़मेर सरकारी चिकित्सको के समर्थन में आये निजी चिकित्सक,21 से 9 से 11 निजी चिकित्सल्य बन्द रखने का निर्णय

बाड़मेर सरकारी चिकित्सको के समर्थन में आये निजी चिकित्सक,21 से 9 से 11 निजी चिकित्सल्य बन्द रखने का निर्णय

बाड़मेर राज्य सरकार की दमनकारी नीति का शिकार हो रहे सरकारी चिकित्सको के समर्थन में बाड़मेर के निजी चिकित्सल्य के चिकित्सक आगे आये। आज मानक चिकित्सल्य में निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों की अहम बैठक का आयोजन कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि अगर सरकार द्विपक्षीय वार्ता कर सम्मानजनक समझौता नही करती है तो निजी चिकित्सल्य के चिकित्सक सरकारी चिकित्सको के समर्थन में इक्कीस दिसम्बर से प्रातः नो बजे से ग्यारह बजे तक निजी चिकित्सल्य बन्द रखेंगे।यदि फिर भी समझौता नही होता तो निजी चिकित्सल्य पूर्णत बन्द रखे जाएंगे।।

मानक हॉस्पिटल में आयोजित बैठक में निजी चिकित्सक डॉ आर के माहेश्वरी, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ स्नेहल कटुडिया,डॉ विकास चौधरी, डॉ राहुल बामनिया,डॉ किशन कुमावत,डॉ आर आर चौधरी, डॉ विमल वडेरा,डॉ भानु प्रकाश बंसल डॉ हरीश जांगिड़ सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे।चिकित्सको ने सरकार के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि जब हड़ताल दो पक्षीय समझौते पर समय हो गई थी।उसके बाद सरकार द्वारा चिकित्सको के तबादले करना,उन्हें प्रताड़ित करना, समझौता लागू नही कर हठधर्मिता का परिचय दिया।उन्होंने बताया कि चिकित्सको की रात में धरपकड़ पूर्णतः गलत है।चिकित्सको को ऑन ड्यूटी पुलिस द्वारा उठाना दमनकारी था।चिकित्सको की छवि आमजन के सामने खलनायक वाली जानबूझ कर पेश की जा रही है।जबकि सरकार खुद द्विपक्षीय समझौते को लागू नही करना चाहती।चिकित्सको को प्रताड़ित किया जा रहा है जो बर्दास्त नही किया जयेगा।।निजी चिकित्सको ने आमजन और विभिन संगठनों से चिकित्सको के लिए समर्थन मांगा।।सरकार को द्विपक्षीय वार्ता कर असमंज की स्थिति समाप्त करने की अपील की।।अंत मे निर्णय लिया कि सरकार सम्मानजनक वार्ता नही करती तो निजी चिकित्सल्य सरकारी चिकित्सको के समर्थन में निजी चिकित्सल्य बन्द रखेंगे ।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

बाड़मेर । विख्यात मरुकुंभ सुईंया पोषण मेला हुआ सम्पन्न ,श्रद्धालुओ ने किया पवित्र स्नान




बाड़मेर । विख्यात मरुकुंभ सुईंया पोषण मेला हुआ सम्पन्न ,श्रद्धालुओ ने किया पवित्र स्नान


बाड़मेर । मरु कुम्भ सुइयां पोषण मेले के नाम से विख्यात मेले में सोमवार को अलसुबह छह बजे से अभिजीत मुहुर्त में शाही स्नान शुरू हुआ। जो दोपहर बारह बजे तक जारी रहा। इस मरू कुम्भ मेले में लाखों श्रध्दालुओं ने मठ परिसर, सुईया मन्दिर, कपालेश्वर महादेव मंदिर, विष्णु पगलिया, धर्म राज बेरी में दर्शन कर धोक लगाकर शाही स्नान किया। और चौहटन मठ के मठाधीश जगदीश पुरी जी से आर्शीवाद लिया। इस मरू कुम्भ सुइयां पोषण मेले में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर धोक लगाई। इस मेले में रविवार दोपहर बाद श्रद्धालुओं की आवक सोमवार दोपहर तक जारी रही थी।


मेला स्थल पर व्यवस्था के माकूल प्रबंधन

चौहटन मठ परिसर में आयोजित होने वाले मरू कुम्भ सुइयां पोषण मेले में आने वाले लाखों लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने माकूल प्रबंधन किये थे। प्रशासन के आलावा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के हजारों कार्यकर्ताओं की टीम व्यवस्था सम्भाल रही थी।


मेला स्थल से पांच किलोमीटर दूर पार्किंग व्यवस्था

मेला स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर विभिन्न वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने से लाखों लोगों की भीड़ लम्बी कतारें में मठ परिसर में पहुची।


भजन संध्या में झुमे भक्त

रविवार के शाम को मठ परिसर में विशाल भजन संध्या आयोजित हुई। जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने शानदार भजन प्रस्तुत किये थे। जिसमें रातभर श्रध्दालु झूमते रहे। अलसुबह छह बजे शाही स्नान की मठाधीश जगदीश पुरी जी के द्वारा घोषणा करते ही लाखों लोगों की भीड़ स्नान करने जुट किये। जो दोपहर बारह बजे तक जारी रहा।इसके बाद भी आसपास के गांवों सहित देश भर से आये लाखों लोगों ने पाण्डवों की तपोभूमि में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किये।


जिला कलेक्टर ने खुद मेला स्थल पर रहकर व्यवस्था सम्भाली


जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, चौहटन उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने मेला स्थल पर उपस्थित रहकर कर तमाम व्यवस्था सम्भाली।

बाड़मेर बोर्डर होमगार्ड स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे पर आवेदन मांगे



पालनहार लाभार्थियांे का बायोमैट्रिक करवाने के निर्देश
बाड़मेर,18 दिसंबर। पालनहार योजना से लाभांवित हो रहे बच्चांे का बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। इसके अभाव मंे भुगतान संभव नहीं हो पाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम फड़ौदा ने बताया कि पालनहार योजना के तहत अनाथ, विधवा, कुष्ठ एवं एडस पीडि़त की संतान, विधिवत पुर्नविवाह करने वाली माता की संतान, नाता जाने वाली संतान एवं विशेष योग्यजन की संतानांे को पालनहार योजना से लाभांवित किया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी जाने वाले 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चांे को 500 रूपए प्रति माह एवं विद्यालयांे मंे अध्ययनरत 6 से 18 वर्ष तक के बच्चांे को 1000 रूपए प्रति माह दिए जा रहे है। इसके अलावा वस्त्र, स्वेटर एवं जूतांे के लिए एक मुश्त 2000 रूपए दिया जाता है। उनके मुताबिक नया आवेदन ई-मित्र इंटरनेट के माध्यम से विभागीय पोर्टल एसएसओ पर आनलाइन करवा सकते है। मूल आवेदन जिला कार्यालय मंे जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हांेने बताया कि एसजेएमएस पोर्टल पर लाभांवित हो रहे पालनहार बच्चांे का नवीन पालनहार पोर्टल एसएसओ पर अपडेट, पालनहार का भामाशाह, बच्चे का आधार, आंगनबाड़ी, विद्यालय मंे अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं बच्चे का बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। शेष रहे पालनहार अपने बच्चांे का सत्यापन शीघ्र अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर बायोमैट्रिक करवाए। इसके अभाव मंे भुगतान करना संभव नहीं होगा।

अमृता हाट का आयोजन 28 दिसंबर से
बाड़मेर,18 दिसंबर। स्वयं सहायता समूह की महिलाआंे के हस्तनिर्मित मूल्य संवर्धित उत्पादांे के प्रदर्शन, विपणन को बढ़ावा देने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे अमृता हाट 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होगा। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अमृता हाट मंे करीब 50 स्वयं सहायता समूहांे की 100 महिलाआंे की ओर से अपने उत्पादांे को प्रदर्शित किया जाएगा।

जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आज
बाड़मेर,18 दिसंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन के लिए स्थाई समिति की मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला महिला सहायता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,18 दिसंबर। महिलाआंे को अविलंब राहत देने एवं आवश्यक सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर के कक्ष मंे रखी गई है। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने दी।

बोर्डर होमगार्ड स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे पर आवेदन मांगे
बाड़मेर,18 दिसंबर। सीमा गृह रक्षा दल के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व गृह रक्षा स्वयंसेवकांे पुरूषांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर कार्यालय मंे संपादित की जाएगी।

सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा गणपतसिंह नरूका ने बताया कि अपेक्षित योग्यता रखने वाले शारीरिक रूप से स्वस्थ, इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित कंपनी मुख्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर समस्त दस्तावेजांे के साथ निर्धारित तिथि को जमा करा सकते है। उन्हांेने बताया कि धोरीमन्ना कंपनी मुख्यालय मंे 13, सांचौर की 9, शौभाला 12, चौहटन 14, रामसर 9 एवं बाखासर की 3 रिक्तियांे के लिए आवेदन 26 एवं 27 दिसंबर को प्राप्त कर 3 एवं 4 जनवरी को जमा कराए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर, आकाशवाणी के पास मंे धोरीमन्ना एवं सांचौर के लिए 14 जनवरी, शौभाला एवं चौहटन के लिए 15 जनवरी तथा रामसर एवं बाखासर कंपनी के लिए 16 जनवरी को प्रातः 8 बजे से नामांकन के लिए संबंधित अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते है। उनके मुताबिक 4 जनवरी को सांय 5 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चौथी कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तथा उंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाए एवं 86 सेमी फुलाने पर होना चाहिए। अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 5 सेमी की छूट दी जा सकती है। लेकिन सीना 5 सेमी फुलाना आवश्यक होगा। संबंधित कंपनी के बोर्डर बेल्ट की परिधि मंे आने वाले इलाकांे के अभ्यर्थी ही इस नामांकन प्रक्रिया मंे भाग ले सकते है। इसकी सूची संबंधित कंपनी मूख्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं तीन वर्षाें से निवास करने संबंधित कोई दस्तावेज होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी को कंपनी मुख्यालयांे पर वितरण किए जाएंगे।

बाड़मेर भाजपा की गुजरात व हिमाचल में जीत पर ख़ुशी मनाई !



 बाड़मेर भाजपा की गुजरात व हिमाचल में जीत पर ख़ुशी मनाई !



भारतीय जनता पार्टी की गुजरात व हिमाचल प्रदेश में जीतने पर भारतीय जनता पार्टी बाडमेर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी मनाई ! मिडिया सम्पर्क प्रमुख भेराराम देवासी ने बताया की गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत हिने पर अहिंसा सर्किल बाड़मेर पर जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ व कैलाश कोटडिया, नेता प्रतिपक्ष मदनलाल चंडक, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश सराफ, नगर प्रभारी महावीर सिंह चूली, जिला प्रमुख रमेश सिंह इन्दा के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओ ने ढोल धमाके के साथ आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर जीत की ख़ुशी मनाई एवं भाजपा जिंदाबाद , हर हर मोदी घर घर मोदी, सबका साथ सबका विकास के नारों के साथ भारत माता की जयकारे के साथ नाचते हुए ख़ुशी का इजहार किया !




आतिश बाजी के पश्चात् भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वछता का सन्देश देते हुए आतिशबाजी से हुए कचरे को सडक पर से साफ़ कर उसको उचित स्थान पर डाला ! इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अमृतलाल जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र सिंह सेतराऊ, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मांगीलाल महाजन, ओबीसी जिलामाहमंत्री हरिसिंह राठोड़, आईटी विभाग जिला सहसंयोजक हितेन ठक्कर, नगर महामंत्री किशन बोहरा, कार्यलय प्रभारी महेश सोनी, पार्षद रोचामल सिन्धी, धनराज सोनी, बादलसिंह दहिया, बलवंतसिंह भाटी, जगदीश खत्री, अमरसिंह भाटी, श्यामपुरी, रमेश शर्मा, महेंद्र पुरोहित, खींवराजसिंह, भरत शर्मा, आनन्द पुरोहित, तनेराज सिंह, करणसिंह भाटी, पवन शर्मा, कपिल चंडक, राहुल लूणीया, प्रताप खन्ना, डूंगर माली, विक्रम सिंह तामलोर, नैनाराम माली, दानसिंह राठोड़, राजूसिंह कोटडा, ओमप्रकाश जाटोल, बूलाराम साऊ, सरूप सिंह भाटी, पूरसिंह गिराब, अरविन्द शारदा, अशोक दरजी, कैलाश जायडू, हिन्दू सिंह तामलोर, किशोर भार्गव, महावीर आचार्य, गौरव खत्री, बच्चूखान, वसीम शेख, किशनलाल जांगिड, जगदीश संखलेचा, चन्द्र प्रकाश सेन सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता मोजूद रहे !

गुजरात फेक्टर का फायदा राजस्थान में लेंगे मोदी।मुख्यमंत्री का नया चेहरा आएगा सामने।100 विधायको की टिकट कटेगी।*



गुजरात फेक्टर का फायदा राजस्थान में लेंगे मोदी।मुख्यमंत्री का नया चेहरा आएगा सामने।100 विधायको की टिकट कटेगी।*



*गुजरात चुनाव जितने के बाद उत्साह से लबरेज भाजपा इसका फायदा राजस्थान के चुनावों में उठाने को लेकर तैयार है।।गुजरात चुनावो के दौरान ही भाजपा ने राजस्थान में चुनावो में नये सिरे से उतरने की रणनीति बना ली थी।जिसे लागू करने से पहले गुजरात के नतीजों का इंतज़ार कर रहे थे।सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी में मलमास समाप्ति के साथ भाजपा में उठापटक जोरो से होगी।कई नए चेहरे दस्तक देंगे।राजस्थान के चुनावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हैंडल करेंगे।अपने विश्वशनीय साथी को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करेंगे।।संकेत है कि पश्चिमी राजस्थान से ये चेहरा ह्योग।।साथ ही साथ पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह परिवार के सदस्य को अहम जिम्मीदरी दी जानी तय हुई।इनका प्रतिनिधित्व केंद्र में ह्योग।मोदी एक तीर से दो निशाने साधेंगे।दो दमदार राजपूत नेताओ पे भरोसा कर उन्हें राजपूतो को भाजपा के साथ वापस जोड़ने की अहम जिमेदारी देंगे।।सूत्रानुसार मोदी राजड़तहँ में फ्री हैंड अपने विश्वश्तो को चुनावी जिमेदारी देंगे।।मुख्यमंत्री का दावेदार इस बार पश्चिमी राजस्थान से होना तय माना जा रहा है।मोदी ने पूर्व में बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह को साबित करने का अवसर प्रदान किया था।।इन दोनों नेताओं को भी अहम जिम्मीदरी दी जाएगी।।सत् ही ऐंटी इंकमबेसी पे अंकुश के लिए संगठन द्वारा वर्तमान एक सौ भाजपा विधायकों को घर बिठाने की तैयारी की गई है।भाजपा करीब साठ से सत्तर फीसदी नये चेहरे उतरेगी ताकि सत्ता विरोधी लहर को कंट्रोल किया जा सके।।नये चेहरों की तलाश शुरू हो गई।।राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को केंद्र में बुलाने की तैयारी की खबर हैं।।सूत्रों की माने तो राजस्थान के चुनावों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम मान इसको ख़ुद हैंडल करेंगे।।भाजपा को इसका कितना फायदा ह्योग यह समय के गर्भ में है मगर भाजपा में राजथान को हर हाल में जितने की रणनीति पे काम हो चुका है।*

मऊ में सेना के जवान की हत्या व युवती की मौत, आॅनर किलिंग की आशंका

मऊ में सेना के जवान की हत्या व युवती की मौत, आॅनर किलिंग की आशंका
मऊ में सेना के जवान की हत्या व युवती की मौत, आॅनर किलिंग की आशंका

मऊ (जेएनएन)। मधुबन थाना क्षेत्र के गुलौरी कला गांव के बहरीपुर मौजा में रविवार की रात सेना के जवान 20 वर्षीय ऋषिचंद यादव पुत्र मुक्ता यादव की गला दबा कर किसी ने हत्या कर दी। ऋषि अभी 10 दिन पूर्व ही सेना की ट्रेनिंग से लौटा था।


उसकी हत्या से गांव में कोहराम का आलम था ही कि इसी बीच पता चला कि उसी गांव के कमला यादव की 21 वर्षीया पुत्री प्रतिमा यादव का भी शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया।

इन दो मौतों से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं के पंख लग गए। दोनों मौतों को लोग प्रेम प्रपंच में की गई आॅनर किलिंग मान रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने मौकों पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बाड़मेर आटया पाट्या राज्य स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 25 दिसम्बर से बालोतरा में

  बाड़मेर आटया पाट्या राज्य स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 25 दिसम्बर से बालोतरा में


बाड़मेर बत्तीसवीं पुरुष और अट्ठाईसवीं महिला सीनियर आटया पाट्या तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पचीस दिसम्बर से बालोतरा के कामाक्षी स्कूल ऑफ़ नर्सिंग मूंगड़ा में  होगी ,आटया पाट्या खेल संघ के सचिव पुष्पेंद्र  की उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान के बीस जिलों की टीमें भाग लेगी ,जिनकी प्रविष्टियां  आ चुकी हैं

आयोजन अध्यक्ष भीयां राम बर्फी ने  बताया की राजस्थान आटया पाट्या संघ के मुख्य सरंक्षक  भंवर सिंह भाटी ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी के सिंह के साथ संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जगदीश प्रजापत ,ने आज तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए निर्देश दिए ,आयोजन सचिव श्रवण  चौधरी  बताया की पर्यवेक्षक दल ने खेल मैदान ,आवास एवं भोजन व्यवस्थाओ का जायजा लिया ,यह खेल पारम्परिक खेल हे जिसके लिए किसी संसाधन उपकरण की आवश्यकता नहीं होगी ,उक्त खेल मानव संसाधन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं ,राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा खेल को मान्यता दी जा चुकी हैं ,इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी राष्ट्रिय स्तर पर महाराष्ट्र में 15 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे 

बाड़मेर। गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत का भाजपाइयों ने मनाया जश्न

बाड़मेर। गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत का भाजपाइयों ने मनाया जश्न

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 



बाड़मेर। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की जीत पर शहर के अहिंसा सर्किल पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने दूसरे को गले लगाकर और मिठाई बांट ढोल बजाकर बडे़ ही धूमधाम जश्न से मनाया। भाजपाइयों ने आपस में मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की। जीत की ख़ुशी में जश्न में ढोल-नगाडो़ं की धुन पर हर कोई जमकर नाचे । मिडिया सम्पर्क प्रमुख भेराराम देवासी ने बताया की गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा विजयी होने पर अहिंसा सर्किल पर जिला महामंत्री बालाराम मूढ़ व कैलाश कोटडिया, नेता प्रतिपक्ष मदनलाल चंडक, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश सराफ, नगर प्रभारी महावीर सिंह चूली, जिला प्रमुख रमेश सिंह इन्दा के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओ ने ढोल धमाके के साथ आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर जीत की ख़ुशी मनाई एवं भाजपा जिंदाबाद , हर हर मोदी घर घर मोदी, सबका साथ सबका विकास के नारों के साथ भारत माता की जयकारे के साथ नाचते हुए ख़ुशी का इजहार किया।



आतिश बाजी के पश्चात् भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वछता का सन्देश देते हुए आतिशबाजी से हुए कचरे को सडक पर से साफ़ कर उसको उचित स्थान पर डाला ! इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अमृतलाल जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र सिंह सेतराऊ, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत, किसान मोर्चा जिला महामंत्री मांगीलाल महाजन, ओबीसी जिलामाहमंत्री हरिसिंह राठोड़, आईटी विभाग जिला सहसंयोजक हितेन ठक्कर, नगर महामंत्री किशन बोहरा, कार्यलय प्रभारी महेश सोनी, पार्षद रोचामल सिन्धी, धनराज सोनी, बादलसिंह दहिया, बलवंतसिंह भाटी, जगदीश खत्री, अमरसिंह भाटी, श्यामपुरी, रमेश शर्मा, महेंद्र पुरोहित, खींवराजसिंह, भरत शर्मा, आनन्द पुरोहित, तनेराज सिंह, करणसिंह भाटी, पवन शर्मा, कपिल चंडक, राहुल लूणीया, प्रताप खन्ना, डूंगर माली, विक्रम सिंह तामलोर, नैनाराम माली, दानसिंह राठोड़, राजूसिंह कोटडा, ओमप्रकाश जाटोल, बूलाराम साऊ, सरूप सिंह भाटी, पूरसिंह गिराब, अरविन्द शारदा, अशोक दरजी, कैलाश जायडू, हिन्दू सिंह तामलोर सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता मोजूद रहे।




रामसर में भी मनाया जश्न
रामसर में भाजपा के पदाधिकारियो व युवा कार्यक्रताओं द्वारा पटाखे फोड कर मिठाइयां बांटी।भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रागसिंह सोढा ने बताया कि उपखण्ड मुख्यालय रामसर में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यक्रताओ व युवाओं द्वारा गुजरात व हिमाचल चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत की खुशी में पटाखे फोड व मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई व एक-दुसरे के गले मिल कर खुशी जाहिर की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रागसिंह सोढा, नारायण सोनी, उतमाराम मेघवाल, भगवानसिंह राठौड ,विशन खत्री,लंकेश मालू,पुखराज खत्री,रतनसिंह सोढा,बांकसिंह सोढा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।