जैसलमेर विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर सुधार के लिए षिक्षको का प्रतिमाह मूल्यांकन करावें-जिला कलक्टर
सभी आदर्ष विद्यालयों में सीएसआर के तहत आईटीसी लेब स्थापित करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 19 दिसंबर। जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीना ने जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार के लिए अभिभावकों एवं बच्चों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य प्रतिमाह प्रत्येक षिक्षक का शैक्षिक मूल्यांकन करवाकर उसको इन्टरनल माॅडल के रूप में विकसित करें। उन्होंनंे यह कहा कि षिक्षकों के मूल्यांकन से विद्यालय में षिक्षा का स्तर बढेगा वहीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों में भी अच्छी स्थिति रहेगी।
जिला कलक्टर मीना ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्कूल सलाहकार समिति एवं रमसा की जिला स्तरीय निष्पादक समिति, सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामधन जाट, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल किषोर व्यास, अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला सलाहकार समिति सदस्य टीकमचंद जीनगर के साथ ही अन्य सदस्य, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उपस्थित थें।
सभी आदर्ष विद्यालयों में आईटीसी लेब स्थापित करें
जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सभी 140 आदर्ष विद्यालयों में सीएसआर के तहत आईटीसी लेब स्थापित करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनें बैठक में जिला स्कूल सलाहकार समिति एवं रमसा की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि उत्कृष्ट विद्यालयों में भी सभी सुविधाओं को विकसित कर उनके भी शैक्षणिक गुणवता में सुधार लावें एवं कम्प्यूटर लेब स्थापित करें।
बोर्ड के परीक्षा परिणाम में अच्छी उपलब्धि अर्जित करें
उन्होंनंे कक्षा पांचवीं एवं कक्षा आठवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम की ग्रेड वार समीक्षा की तो पाया कि ‘‘ ए ‘‘ प्लस ग्रेड में विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम देखी गई इसको उन्होनंे गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि आगामी बोर्ड परीक्षा परिणामों में 50 प्रतिषत विद्यार्थी ‘‘ ए ‘‘ प्लस ग्रेड अर्जित करें इसके लिए अभी से ही सभी संस्था प्रधानांे एवं षिक्षकों को पाबंद करें कि वे बच्चों को अच्छी गुणवता की षिक्षा अर्जित करावें। उन्होंनंे बोर्ड परीक्षा परिणाम में शत्-प्रतिषत उपलब्धि हासिल करें।
खेल मैदानों के लिए भूमि आवंटित करावंे
जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को निर्देष दिए कि उनके विद्यालयों में जहां खेल मैदान के लिए भूमि नहीं है उनके लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित कर भूमि आंवटन की कार्यवाही करावंे वहीं उन स्कूलों में खेल मैदानों को पंचायतीराज के माध्यम से विकसित कराने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्हांेंनें यह भी हिदायत दी कि सभी विद्यालयों में शौचालय-मूत्रालय का निर्माण भी करवाना सुनिष्चित कर लें।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले षिक्षकों को प्रोत्साहित करें
जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विद्यालयों में जो षिक्षक उत्कृष्ट कार्य कर रहे है उनको प्रोत्साहित भी करें। इसके साथ ही जो षिक्षक शैक्षणिक गतिविधि के रूप में आउट स्टेंडिंग है उनकी भी सूची उपलब्ध करावें।
मिड-डे-मील कार्यक्रम का प्रभावी निरीक्षण करें
जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी एवं ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में मिड-डे-मील व्यवस्था का प्रभारी ढंग से समय समय पर निरीक्षण करें एवं यह सुनिष्चित करें कि बच्चों को मीनू के अनुरूप पोष्टिक पोषाहार मिलें।
देवीकोट रेगिस्तानी छात्रावास की चार दीवारी निर्माण की स्वीकृति
जिला कलक्टर ने बैठक में रेगिस्तानी छात्रावास (बालिका) देवीकोट के चार दीवारी निर्माण की मांग पर उन्होंनंे विष्वास दिलाया कि इसकी स्वीकृति करवा दी जाएगी।
समय पर हो विकास कार्य
उन्होंने रमसा के तहत विभिन्न विद्यालयों में स्वीकृत विकास कार्यो को समय पर पूरी गुणवता के साथ करानें, समय पर फर्नीचर की खरीद करने के निर्देष दिये। साथ ही एमएसडीपी कार्य के अन्तर्गत भी समय पर विकास कार्यो को कराने के निर्देष दिये।
मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना मंे विकास कार्यो को समय पर पूरा करें
जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के अन्तर्गत जो विकास कार्य स्वीकृत किए गए है उनको शीघ्र पूरा करावें वहीं ऐसे विद्यालयों में फर्नीचर खरीद की कार्यवाही भी शीघ्र करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि भामाषाह बढ-चढ कर भाग ले एवं विद्या के क्षेत्र में अपना अनुकरणीय सहयोग दें।
आदर्ष एवं उत्कृष्ट विद्यालय की रेंकिंग एक अंक मंे रहंे
उन्होंनंे षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आदर्ष एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए निर्धारित सभी मापदण्डों को पूरा करते हुए स्टेट लेवल पर जिले की रेंकिंग 4 व 5 वें स्तर पर रहें उसी अनुरूप कार्य करना सुनिष्चित करें।
प्रगति की दी जानकारी
जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामधन जाट ने जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक में प्रारम्भिक षिक्षा की स्थिति एवं उत्कृष्ट विद्यालयों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रकाष डाला। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमलकिषोर व्यास ने बैठक में रमसा की गतिविधियों के साथ ही आदर्ष विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा कानसिंह भाटी ने सर्व षिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में कराए जा रहें कार्यो की जानकारी दी।
----000----
गणतंत्र दिवस समारोह 2018 के आयोजन एवं तैयारी के संबंध में बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर, 19 दिसंबर। गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2018 को सफलता पूर्वक आयोजित करने एवं उसकी तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार, 22 दिसंबर को अपरान्ह् 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।
बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण के लिए बैठक 29 दिसंबर को
जैसलमेर, 19 दिसंबर। बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण के संबंध मंे गठित जिला समिति की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे रखी गई है। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने यह जानकारी दी एवं संबंधित अधिकारियों को बकाया पंेषन के प्रकरणों व 1 दिसंबर 2017 से आगामी 6 माह में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंषन प्रकरण की सूचना 23 दिसंबर तक कोष कार्यालय में हार्ड काॅपी या साॅफ्ट काॅपी में ई-मेल जव.रंप.तर/दपबण्पद में भिजवाने को कहा है।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें