पालनहार लाभार्थियांे का बायोमैट्रिक करवाने के निर्देश
बाड़मेर,18 दिसंबर। पालनहार योजना से लाभांवित हो रहे बच्चांे का बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। इसके अभाव मंे भुगतान संभव नहीं हो पाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तुलसाराम फड़ौदा ने बताया कि पालनहार योजना के तहत अनाथ, विधवा, कुष्ठ एवं एडस पीडि़त की संतान, विधिवत पुर्नविवाह करने वाली माता की संतान, नाता जाने वाली संतान एवं विशेष योग्यजन की संतानांे को पालनहार योजना से लाभांवित किया जा रहा है। इसके तहत आंगनबाड़ी जाने वाले 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चांे को 500 रूपए प्रति माह एवं विद्यालयांे मंे अध्ययनरत 6 से 18 वर्ष तक के बच्चांे को 1000 रूपए प्रति माह दिए जा रहे है। इसके अलावा वस्त्र, स्वेटर एवं जूतांे के लिए एक मुश्त 2000 रूपए दिया जाता है। उनके मुताबिक नया आवेदन ई-मित्र इंटरनेट के माध्यम से विभागीय पोर्टल एसएसओ पर आनलाइन करवा सकते है। मूल आवेदन जिला कार्यालय मंे जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हांेने बताया कि एसजेएमएस पोर्टल पर लाभांवित हो रहे पालनहार बच्चांे का नवीन पालनहार पोर्टल एसएसओ पर अपडेट, पालनहार का भामाशाह, बच्चे का आधार, आंगनबाड़ी, विद्यालय मंे अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र एवं बच्चे का बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना आवश्यक है। शेष रहे पालनहार अपने बच्चांे का सत्यापन शीघ्र अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर बायोमैट्रिक करवाए। इसके अभाव मंे भुगतान करना संभव नहीं होगा।
अमृता हाट का आयोजन 28 दिसंबर से
बाड़मेर,18 दिसंबर। स्वयं सहायता समूह की महिलाआंे के हस्तनिर्मित मूल्य संवर्धित उत्पादांे के प्रदर्शन, विपणन को बढ़ावा देने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे अमृता हाट 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक आयोजित होगा। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अमृता हाट मंे करीब 50 स्वयं सहायता समूहांे की 100 महिलाआंे की ओर से अपने उत्पादांे को प्रदर्शित किया जाएगा।
जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आज
बाड़मेर,18 दिसंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अमृता हाट आयोजन के लिए स्थाई समिति की मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
जिला महिला सहायता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,18 दिसंबर। महिलाआंे को अविलंब राहत देने एवं आवश्यक सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर के कक्ष मंे रखी गई है। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने दी।
बोर्डर होमगार्ड स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे पर आवेदन मांगे
बाड़मेर,18 दिसंबर। सीमा गृह रक्षा दल के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व गृह रक्षा स्वयंसेवकांे पुरूषांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया सीमा गृह रक्षा दल बाड़मेर कार्यालय मंे संपादित की जाएगी।
सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा गणपतसिंह नरूका ने बताया कि अपेक्षित योग्यता रखने वाले शारीरिक रूप से स्वस्थ, इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित कंपनी मुख्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर समस्त दस्तावेजांे के साथ निर्धारित तिथि को जमा करा सकते है। उन्हांेने बताया कि धोरीमन्ना कंपनी मुख्यालय मंे 13, सांचौर की 9, शौभाला 12, चौहटन 14, रामसर 9 एवं बाखासर की 3 रिक्तियांे के लिए आवेदन 26 एवं 27 दिसंबर को प्राप्त कर 3 एवं 4 जनवरी को जमा कराए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर, आकाशवाणी के पास मंे धोरीमन्ना एवं सांचौर के लिए 14 जनवरी, शौभाला एवं चौहटन के लिए 15 जनवरी तथा रामसर एवं बाखासर कंपनी के लिए 16 जनवरी को प्रातः 8 बजे से नामांकन के लिए संबंधित अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते है। उनके मुताबिक 4 जनवरी को सांय 5 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चौथी कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष तथा उंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाए एवं 86 सेमी फुलाने पर होना चाहिए। अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 5 सेमी की छूट दी जा सकती है। लेकिन सीना 5 सेमी फुलाना आवश्यक होगा। संबंधित कंपनी के बोर्डर बेल्ट की परिधि मंे आने वाले इलाकांे के अभ्यर्थी ही इस नामांकन प्रक्रिया मंे भाग ले सकते है। इसकी सूची संबंधित कंपनी मूख्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं तीन वर्षाें से निवास करने संबंधित कोई दस्तावेज होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि प्रवेश पत्र 11 एवं 12 जनवरी को कंपनी मुख्यालयांे पर वितरण किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें