बाड़मेर आटया पाट्या राज्य स्तरीय तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 25 दिसम्बर से बालोतरा में
बाड़मेर बत्तीसवीं पुरुष और अट्ठाईसवीं महिला सीनियर आटया पाट्या तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पचीस दिसम्बर से बालोतरा के कामाक्षी स्कूल ऑफ़ नर्सिंग मूंगड़ा में होगी ,आटया पाट्या खेल संघ के सचिव पुष्पेंद्र की उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान के बीस जिलों की टीमें भाग लेगी ,जिनकी प्रविष्टियां आ चुकी हैं
आयोजन अध्यक्ष भीयां राम बर्फी ने बताया की राजस्थान आटया पाट्या संघ के मुख्य सरंक्षक भंवर सिंह भाटी ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी के सिंह के साथ संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जगदीश प्रजापत ,ने आज तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए निर्देश दिए ,आयोजन सचिव श्रवण चौधरी बताया की पर्यवेक्षक दल ने खेल मैदान ,आवास एवं भोजन व्यवस्थाओ का जायजा लिया ,यह खेल पारम्परिक खेल हे जिसके लिए किसी संसाधन उपकरण की आवश्यकता नहीं होगी ,उक्त खेल मानव संसाधन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं ,राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा खेल को मान्यता दी जा चुकी हैं ,इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी राष्ट्रिय स्तर पर महाराष्ट्र में 15 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे
बाड़मेर बत्तीसवीं पुरुष और अट्ठाईसवीं महिला सीनियर आटया पाट्या तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पचीस दिसम्बर से बालोतरा के कामाक्षी स्कूल ऑफ़ नर्सिंग मूंगड़ा में होगी ,आटया पाट्या खेल संघ के सचिव पुष्पेंद्र की उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान के बीस जिलों की टीमें भाग लेगी ,जिनकी प्रविष्टियां आ चुकी हैं
आयोजन अध्यक्ष भीयां राम बर्फी ने बताया की राजस्थान आटया पाट्या संघ के मुख्य सरंक्षक भंवर सिंह भाटी ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी के सिंह के साथ संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जगदीश प्रजापत ,ने आज तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक व्यवस्थाओ के लिए निर्देश दिए ,आयोजन सचिव श्रवण चौधरी बताया की पर्यवेक्षक दल ने खेल मैदान ,आवास एवं भोजन व्यवस्थाओ का जायजा लिया ,यह खेल पारम्परिक खेल हे जिसके लिए किसी संसाधन उपकरण की आवश्यकता नहीं होगी ,उक्त खेल मानव संसाधन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं ,राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा खेल को मान्यता दी जा चुकी हैं ,इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी राष्ट्रिय स्तर पर महाराष्ट्र में 15 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें