बाड़मेर । विख्यात मरुकुंभ सुईंया पोषण मेला हुआ सम्पन्न ,श्रद्धालुओ ने किया पवित्र स्नान
बाड़मेर । मरु कुम्भ सुइयां पोषण मेले के नाम से विख्यात मेले में सोमवार को अलसुबह छह बजे से अभिजीत मुहुर्त में शाही स्नान शुरू हुआ। जो दोपहर बारह बजे तक जारी रहा। इस मरू कुम्भ मेले में लाखों श्रध्दालुओं ने मठ परिसर, सुईया मन्दिर, कपालेश्वर महादेव मंदिर, विष्णु पगलिया, धर्म राज बेरी में दर्शन कर धोक लगाकर शाही स्नान किया। और चौहटन मठ के मठाधीश जगदीश पुरी जी से आर्शीवाद लिया। इस मरू कुम्भ सुइयां पोषण मेले में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर धोक लगाई। इस मेले में रविवार दोपहर बाद श्रद्धालुओं की आवक सोमवार दोपहर तक जारी रही थी।
मेला स्थल पर व्यवस्था के माकूल प्रबंधन
चौहटन मठ परिसर में आयोजित होने वाले मरू कुम्भ सुइयां पोषण मेले में आने वाले लाखों लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने माकूल प्रबंधन किये थे। प्रशासन के आलावा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के हजारों कार्यकर्ताओं की टीम व्यवस्था सम्भाल रही थी।
मेला स्थल से पांच किलोमीटर दूर पार्किंग व्यवस्था
मेला स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूरी पर विभिन्न वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने से लाखों लोगों की भीड़ लम्बी कतारें में मठ परिसर में पहुची।
भजन संध्या में झुमे भक्त
रविवार के शाम को मठ परिसर में विशाल भजन संध्या आयोजित हुई। जिसमें प्रसिद्ध भजन कलाकारों ने शानदार भजन प्रस्तुत किये थे। जिसमें रातभर श्रध्दालु झूमते रहे। अलसुबह छह बजे शाही स्नान की मठाधीश जगदीश पुरी जी के द्वारा घोषणा करते ही लाखों लोगों की भीड़ स्नान करने जुट किये। जो दोपहर बारह बजे तक जारी रहा।इसके बाद भी आसपास के गांवों सहित देश भर से आये लाखों लोगों ने पाण्डवों की तपोभूमि में स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन किये।
जिला कलेक्टर ने खुद मेला स्थल पर रहकर व्यवस्था सम्भाली
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, चौहटन उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने मेला स्थल पर उपस्थित रहकर कर तमाम व्यवस्था सम्भाली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें