रविवार, 12 नवंबर 2017

जैसलमेर योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलंे

 जैसलमेर  फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम

विशेष तिथि को बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर किया कार्य

मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं हटाने के आवेदन पत्र किये प्राप्त



जैसलमेर 12 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2018 के संबंध में जिले में चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष तिथि रविवार, 12 नवम्बर को बूथलेवल अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर 01 जनवरी, 2018 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले लोगों के मतदाता सूची में बेहतरीन ढंग से नाम जोड़ने के लिये फाॅर्म नम्बर 06 भरवाए गए वहीं नाम हटाने, संशोधित करने, परिवर्तित करने के आवेदन पत्र भी प्राप्त किये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल. स्वामी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार का जिले केे विभिन्न बूथों का सघन भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया एवं संबंधित बीएलओ को निर्देष दिए एवं उन्हें कहा कि यह चुनाच संबंधी अति महत्वपूर्ण कार्य इसे पूर्ण गंभीरता के साथ निर्धारित समय सीमा में सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सुसम्पादित करवाया जाना सुनिष्चित करावें।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) के.एल. स्वामी ने बताया कि इस विशेष तिथि को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जैसलमेर व पोकरण के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) ने भी मतदान केन्द्रों का सघन भ्रमण कर विशेष तिथि को बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में लिये जा रहे आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की।

---000--


विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से लोक कल्याणकारी

जैसलमेर योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलंे

                                                           :- जिला न्यायाधीश श्री भाटी



            जैसलमेर 12 नवम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा सप्ताह का समापन रविवार को अटल सेवा केन्द्र, जिला परिषद् जैसलमेर में समारोह के साथ किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मदनलाल भाटी ने की। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा, जिला कलेक्टर कैलाशचन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

      इस अवसर पर पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, पूर्णिमा गौड मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर महेश कुमार अति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण, प्रवीण चैहान न्यायिक मजिस्ट्रेट जैसलमेर, जितेन्द्र कुमार न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सांकड़ा, लोक अभियोजक किशनप्रतापसिंह, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया के साथ ही जिले के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पैनल अधिवक्तागण, अधिवक्तागण तथा  पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स उपस्थित थे।

      जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री भाटी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य जिले में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहंुचाना है तथा इसके लिए हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी होना आवश्यक है जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं तथा पैरालीगल वाॅलियंटर्स के माध्यम से विधिक जागरूकता कार्यक्रम शिविर लगाकर विधिक जानकारियांें का प्रचार प्रसार किया जाता है। वहीं गरीब एवं पात्र व्यक्ति को निःशुल्क न्याय प्रदान करना है, इसके लिए समय-समय पर विधिक शिविरों का आयोजन किया जाकर लोगों को कानूनी जानकारी प्रदान की जाती है। इसके साथ ही लोक अदालतों के  माध्यम से आपसी राजीनामा से भी उचित न्याय प्रदान किया जाता है, इसमें भी विधिक सेवा प्राधिकरण अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहा है।

      जिला कलेक्टर कैलाशचन्द मीना ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिस गरीब व्यक्ति के लिए जो योजना बनी है उसका उसे पूरा लाभ मिले। उन्होने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक पहंुचे इसके लिए पूरे प्रयास किये जा रहे है एवं उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि योजना की जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे इसके लिए भी जिला प्रशासन का पूरा प्रयास रहता है।

      पूर्णकालिक सचिव डाॅ. गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश कर कहा कि विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जिले में कुल 64 शिविर और सेमीनारे आयोजित कर आमजन को विधिक सेवाओं से जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में नालसा के विभिन्न स्कीमों के तहत कुल 50 शिविर आयोजित किये गए। उन्होने इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की जा रही गतिविधियों की भी विस्तार से जानकारी दी। वहीं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

      इस अवसर पर सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया।

      कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी नालसा व रालसा के एक्शन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपलक्ष्य में पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वाॅलेन्टीयर्स, मीडियाकर्मी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र दिया जाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।  

      इस अवसर पर स्थाई लोक अदालत सदस्य ओमप्रकाश वासु, पैनल अधिवक्तागण गिरिराज गज्जा, जहांगीर मलिक नवलकिशोर छंगाणी, मेहबूब सांवरा, अरविन्द कुमार गोपा, विपिन कुमार व्यास भी उपस्थित थे।

     रंगीन पोस्टरों का किया विमोचन

      कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बालिका शिक्षा एवं कन्या भु्रण हत्या एवं दहेज एक अभिशाप विषय से संबंधित रंगीन पोस्टरों का विमोचन किया।

नेकी की दीवार का शुभारंभ कर थार वासियों ने शहीदों को किया सलाम

नेकी की दीवार का शुभारंभ कर थार वासियों ने शहीदों को किया सलाम

बाड़मेर- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रामीण विकास एवं शैक्षणिक संस्थान की ओर से शिवनगर स्थित कच्ची बस्ती मे जरूरतमन्द एवं बेसहारा लोगों की खिदमत की खातिर नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया।

नेकी की दीवार के उदघाटन के पश्चात थार वासियों ने अखंड भारत के वीर सपूत अमर शहीदों की याद मे सेमिनार का आयोजन कर उन्हे याद किया। शहीदों को सलाम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई पर लिखी किताब के पश्चात सभी के सहयोग से जल्द ही अमर शहीद सिबगतुल्लाह शाह पीर पागारो की जीवनी एवं आजादी मे उनके योगदान से रूबरू करवाया जाएगा।

सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री हाजी गफ़ूर अहमद ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से देशभक्ति की भावना का संचार होता है एवं आने वाली नस्लों के लिए इस तरह के आयोजन करना जरूरी है। इस मौके पर व्योवृद्ध सिंधी इतिहासकार हाजी खान राजड़ ने अँग्रेजी शासन की यातनाओ को सुनाने के पश्चात जंगे आजादी मे हूर जमात के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि शमा खान ने नेकी की दीवार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से दुखी मानवता की सेवा करना सबसे अफजल एवं नेक कार्य है। इस मौके पर उपस्थित छात्रों के समूह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित राहत इंदोरी की गजल के माध्यम देश प्रेम एंव आपसी भाईचारे की भावना पर बल दिया।

सेमीनार स्थल पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के नवनियुक्त सदर हाजी अब्दुल गनी खान का आज़ाद सिंह राठौड़ और गफ़ूर अहमद ने साफा पहनाकर सम्मान किया। शहीदों के सम्मान मे सेमिनार को सुनने भाडखा, तिरसंगड़ी सहित आसपास के गांवो के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे ।

इस दौरान मुस्लिम युवा कमेटी के सदर अबरार भाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेघाराम गढ़वीर, गजू समाज अध्यक्ष रेहमान गजू, पूर्व सरपंच बशीर धारेजा, खलीफा सिक्का खान, खलीफा ढोला फकीर, लक्ष्मण गोदारा, बांका राम गोदारा , पत्रकार दोस्त अली सहित विभिन्न छात्रावासो के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मंच संचालन अध्यापक दिलदार खान द्वारा किया गया एवं अंत मे संस्थान सचिव अहमद अली राजड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड के आयोजन 26 नवम्बर को,कमेटियों का गठन

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड के आयोजन 26 नवम्बर को,कमेटियों का गठन

जमीन से जुड़ी कर्मवीर  महिलाओं का ह्योग समान।

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जिले में विभिन क्षेत्रों में जमीन से जुड़ धरातल पर लोगो की सेवा में जुटी उनं महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जाएगा।।आयोजन को लेकर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक का आयोजन कर कार्यक्रम की रूप रेखा को अंतिम रूप  दिया।बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र गिराछ खत्री,स्वरुपे सिंह भाटी,जय परमार,ललित साउ,राजेन्द्र लहुआ,प्रेम सिंह निर्मोही, प्रवीण सिंह मिठड़ी,मगाराम चौधरी, मनीष सहित कई सदस्य उपस्थित थे।।अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि महिला सम्मान का यह कार्यक्रम भव्य और गरिमामय ह्योग।।26 नमवम्बर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह हैं।लगभग सत्तर आवेदन आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई कर्मवीर महिलाए आवेदन नही कर पाई है ।उनकी सेवा को देखते हुए चयन कमिटी अपने स्तर पर उनका नाम शामिल करें।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंहः भाटी ने कहा कि बाड़मेर जिले में महिला सम्मान का यह पहला कार्यक्रम है।इस कार्यक्रम में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जो धरातल पर कार्य कर रही है लेकिन लोगो के बीच नही आ पाए।।इसके लिए सभी मेम्बर्स को जी जान से जुटना ह्योग।।बैठक में संजय शर्मा ने कहा कि आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्व में पूर्ण कर ली जाए।।उन्होंने सर्व सम्मति से आयोजन के लिए दस् कमिटियों की घोषणा की।।कार्यक्रम आयोजन समिति में रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी, जोगेंद्र सिंह चौहान,आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,संजय शर्मा,महेश ददानी,दुर्जन सिंह गुडिसर,डॉ हरपाल सिंह राव,श्रीमती ज्योति पनपालिया,तारा चौधरी ,निर्मला सिंघल,को शामिल किया गया।दस् कमिटियों में ग्रुप मेम्बर्स को शामिल कर उन्हें जिम्मेदारियां दी गई।बैठक में रेवंतदान बाराहाट,अमित बोहरा,छोटू सिंह पंवार,रमेश कड़वासरा,मदन बारूपाल,ओमप्रकाश जोशी ,नरेंद्र तनसुखानी ,ललित छाजेड़,सुरेंद्र सिंह दैया,जसपाल डाभी,हितेश मूंदड़ा,छगन सिंह चौहान,जगदीश परमार,आदिल भाई, सुरेश जाटोल,आईदान सिंह इन्दा,भुवनेश शर्मा,बलबीर माली ,नरेश माली,महेंद्र सिंह तेजमालता,रघुवीर सिंह तामलोर,जनक गहलोत ,खीमदान, जितेंद्र छंगाणी,अशोक मंगस ,वीरमाराम ,धीरज गोटी ,मदन सिंह सिसोदिया ,रमेश पंवर,विपुल दवे,लूणकरण नाहटा सहित समस्त सदस्यो को विभिन कार्यभार और जिम्मेदारियां दी गई।।स्थानीय टाउन हॉल में 26 नंबर को पृष्ठ ग्यारह बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं।।

अमानवीय हुई मुंबई पुलिस, बच्चे को स्तनपान करा रही बीमार मां पर भी नहीं आई तरस

अमानवीय हुई मुंबई पुलिस, बच्चे को स्तनपान करा रही बीमार मां पर भी नहीं आई तरस
अमानवीय हुई मुंबई पुलिस, बच्चे को स्तनपान करा रही बीमार मां पर भी नहीं आई तरस

मुंबई,  : देश की आर्थिक राजधानी की ट्रैफिक पुलिस का असंवेदनशील और अमानवीय रवैया सामने आया है। कार में एक महिला अपने सात महीने के बच्चे को स्तनपान करा रही थी तभी पुलिस उनके वाहन को उठाकर चल दी। महिला बीमार बताई जा रही है। स्थानीय नागरिक ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसके वायरल होने पर जांच का आदेश दिया गया।




अमानवीय घटना मलाड (पश्चिम) में शनिवार को हुई। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक वह कार की पिछली सीट पर बैठी थीं। ट्रैफिक पुलिस कार को मलाड थाने ले गई और जुर्माने की राशि भरने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वीडियो में महिला मेडिकल पर्चा दिखा रही है। उन्होंने बताया कि वह बीमार हैं और अपने भूखे बच्चे को स्तनपान करा रही थीं। टो-ट्रक (कार को ले जाने वाला वाहन) की रफ्तार भी बेहद तेज थी। महिला चिल्ला-चिल्ला कर गति कम करने की गुहार लगा रही थी, लेकिन पुलिसकर्मी फोन पर बात करने में मगन थे। पुलिस अधिकारी का नाम शशांक राणे बताया जा रहा है। महिला का आरोप है कि वहां और भी कारें खड़ी थीं, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया।




सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त अमितेश कुमार ने डीसीपी (पश्चिम) को घटना की अविलंब जांच कर रविवार को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। ज्वाइंट सीपी ने बयान जारी कर बताया कि डीसीपी को घटनास्थल पर जाकर जांच करने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले से उचित तरीके और सख्ती से निपटा जाएगा।

जोधपुर में एम्बुलेंस के पलटने से एक की मौत, दो घायल

जोधपुर में एम्बुलेंस के पलटने से एक की मौत, दो घायल
जोधपुर में एम्बुलेंस के पलटने से एक की मौत, दो घायल

जोधपूर में शनिवार को एक मरीज को अस्पताल लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस पलट गई. एम्बुलेंस पलटने से एक मरीज की मौत हो गई. साथ ही एम्बुलेंस चालक सहित दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया.जानकारी के अनुसार, नागौर से एक युवक तीन महिलाओं के साथ जोधपुर आ रहा था. ट्रेन गोटन के पास पहुंची ही थी कि युवक चलती ट्रेन से निचे गिर गया. युवक के ट्रेन से गिरने के बाद युवक को गोटन से 108 एम्बुलेंस से जोधपुर एमडीएम अस्पताल के लिए रवाना किया गया.




एम्बुलेंस मरीज को लेकर बनाड़ तक पहुंची ही थी कि एम्बुलेंस एक टैक्सी को बचने के चक्कर में पलट गई. एम्बुलेंस पलटने के बाद एम्बुलेंस में जा रहे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच बनाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मरीज व एम्बुलेंस चालक और एक अन्य एम्बुलेंस अटेंडेड को एमडीएम इलाज के लिए लेकर पहुंचे.




अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ट्रोमा में घायल मरीजों का इलाज चल रहा है. घायलों को अस्पताल में लाने वाले ड्राइवर ने बताया की गोटन से 108 एम्बुलेंस मरीज को लेकर जोधपुर आ रही था, जिसका बनाड़ के पास एक्सीडेंट हो गया. एक टैक्सी को बचाने के लिए एम्बुलेंस पलट गई.

बाड़मेर रोडवेज बस में लगी आग ,माँ बेटी जिन्दा जली



बाड़मेर रोडवेज बस में लगी आग ,माँ बेटी जिन्दा जली
बाड़मेर जिले के बालोतरा के खेड़ गांव के पास स्टेट हाइवे 28 पर रविवार सुबह जयपुर से बाड़मेर की तरह आ रही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने कुछ ही पलो में पूरी बस को अपनी चपेट में लिया। आग की चपेट में आने से मां-बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। बस में अन्य सवार पैसेंजर किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। आग सूचना मिलने पर करीब एक घंटे की मशक्कत से तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी पर एसडीएम, एएसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार खेड़ गांव के पास रविवार सुबह करीब 5 बजे जयपुर से बाड़मेर की ओर जा रोडवेज की स्लीपर बस में पिछले भाग से धुआं निकलना शुरू हुआ। यात्री कुछ संभल पाते उससे पहले की सीटों में आग लग गई। इस पर चालक ने तुरंत बस को रोक यात्रियों को बाहर निकलना शुरू किया। बस में सवार 15 यात्रियों में से 13 को चालक भवानी सिंह व परिचालक जसवंत कुमार ने साहस दिखाते हुए बाहर निकाल दिया। वहीं ऊपर के स्लीपर में सो रही एक महिला व ढाई साल की एक मासूम बच्ची को आग से चारों ओर से घेर लिया। इससे नागौर के थांवला निवासी काव्या (2.5 साल) व रेखा पत्नी अजित सिंह की मौके पर जिंदा जलने से मौत हो गई, हालांकि इस महिला व बच्ची को बचाने के प्रयास में चालक व परिचालक का भी धुंए से दम घुट गया। इस पर दोनों जैसे-तैसे बाहर निकले।सूचना पर पचपदरा, बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची। नगर परिषद व सीईटीपी की तीन दमकल भी मौके पर पहुंची। करीब एक घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद एसडीएम भागीरथ चौधरी, एएसपी कैलाश दान रतनू, सीओ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से रवाना किया। दोनों शवों का मौके पर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।


हाईवे पर अचानक रोडवेज की बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में धूंआ निकलता देख सवारियां दोड़ती भागती बाहर निकल गई। और हाईवे के बीचो-बीच बस धू-धू कर जलती रही।

शनिवार, 11 नवंबर 2017

बाड़मेर। मतदान केन्द्रों पर कल विशेष अभियान

बाड़मेर। मतदान केन्द्रों पर कल विशेष अभियान
बाड़मेर। जिले में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर सघन अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सभी पोलिंग बूथों पर विशेष अभियान रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा। इसके तहत बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर मौजूद रहकर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत जिले में कोई भी व्यक्ति अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर आकर मतदाता सूची देख सकेगा और यह जांच कर सकेगा उसमें स्वयं उसका एवं परिवार के पात्र सदस्यों के नाम जुड़े हुए हैं या नहीं। यदि मतदाता सूची में दर्ज नाम और अन्य विवरण में कोई त्रुटि हो तो वह पोलिंग बूथ पर ही बीएलओ के पास उपलब्ध प्रपत्र 8 भरकर आवश्यक संशोधन करवा सकता है।


जिला कलक्टर ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ को सम्बंधित मतदान केन्द्र पर मौजूद रहकर निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। सभी सुपरवाईजर्स एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान केन्द्रों का निरीक्षण और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बीएलओ 15 नवंबर से 30 नवंबर तक घर घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी लोगों से इस अभियान का फायदा उठाने की अपील की है ताकि जिले की मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित एवं अपडेट किया जा सके।




ये भरना होगा प्रपत्र - नया नाम जुड़वाने के लिए भरना होगा प्रपत्र-6ः यदि किसी व्यक्ति को अपने परिवार में एक जनवरी 1999 को अथवा इससे पहले की जन्मतिथि वाले व्यक्ति का नाम जुड़वाना है तो वह रविवार को इस विशेष अभियान में मतदान केन्द्र पर उपलब्ध प्रपत्र 6 भरकर नाम जुड़वाने की कार्यवाही कर सकता है। साथ ही विदेश में रहने वाले अप्रवासी भारतीय प्रपत्र 6(1) भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा किसी मतदाता के दिवंगत होने या फिर शिफ्टिंग की स्थिति में प्रपत्र 7 भरकर नाम हटवाने की कार्यवाही की जा सकती है। बना सकेंगे डूप्लीकेट मतदाता परिचय पत्रः जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी का मतदाता परिचय पत्र खो गया हो तो वह इस अभियान के तहत अपने बूथ पर बीएलओ को ईपीआईसी-001 फार्म भरकर डूप्लीकेट के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने की स्थिति में आवश्यक संशोधन के लिए प्रपत्र 8 (1) भरकर जमा कराया जा सकता है।

भीनमाल। सिलेंडरों की सुरक्षा के बारे में कोई नहीं उठाता ठोस कदम


भीनमाल। सिलेंडरों की सुरक्षा के बारे में कोई नहीं उठाता ठोस कदम


रिपोर्ट :- माणकमल भण्डारी /भीनमाल

भीनमाल। अगर आपके घर में रसोई के लिए गैस सिलेंडर लगा हुआ है, तो सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि गैस कंपनियों की लापरवाही के चलते इसका खामियाजा गैस उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। गैस कंपनियों की ओर से सिलेंडरों की सुरक्षा के बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिससे आए दिन गैस सिलेंडर लीकेज होने की घटनाएं सामने रही है। भादरडा चूंगी नाका स्थित एक घर में इंडेन गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। घर में जागरूक महिलाओं ने गैस सिलेंडर को घसीटकर बाहर फेंका। इस दौरान महिला के कपड़े भी जल गए मगर बड़ी जनहानि होने से बचा लिया गया। 

सिलेंडरों की सुरक्षा के के लिए चित्र परिणाम

नहीं पहुंच पाते अग्निशमन : शहर की कई गलियां संकरी होने से वहां अगर आगजनी की घटना होती है तो अग्निशमन वाहन नहीं पहुंच पाते हैं। कई गलियां तो ऐसी है जहां टेम्पो भी चलना मुश्किल होता है, ऐसे में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।

कनेक्शनधारक का होता है बीमा : बहुत कम लोग जानते होंगे कि गैस कनेक्शन लेते ही कनेक्शन धारक का बीमा हो जाता है। इसके लिए उसे कोई धनराशि या प्रीमियम नहीं देना होता। यदि कोई हादसा होता है तो इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए सूचना नजदीकी पुलिस थाने में देनी होती है साथ ही उसी समय अपने डीलर को भी इस बात की जानकारी देनी होती है डीलर अथवा कंपनी के सेल्स मैनेजर की ओर से इसकी सूचना इंश्योरेंस कंपनी को दी जाती है जिसके बाद सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर भुगतान के लिए आगे की कार्रवाई होती है।

सिलेंडरलेने से पहले देख ले एक्सपायरी डेट : सिलेंडर के ऊपरी भाग पर अंग्रेजी में ए,बी,सी तथा डी अक्षर अंकित होते हैं तथा साथ में दो अंक लिखे होते हैं। जिसमें अक्षर साल की पहली तिमाही जनवरी से मार्च को दर्शाता है। इसी प्रकरण बी साल की दूसरी तिमाही अप्रैल से जून, सी साल की तीसरी तिमाही जुलाई से सितंबर तथा डी साल की चौथी तिमाही अक्टूबर से दिसंबर को दर्शाता हैं। इसके बाद लिखे हुए दो अंक एक्सपायरी वर्ष को संकेत करते हैं। यदि सिलेंडर पर ए-18 लिखा हुआ हो तो सिलेंडर की एक्सपायरी मार्च 2018 है। इस अवधि के बाद सिलेंडर का उपयोग करना खतरनाक होता है। एक्सपायरी डेट आते ही प्लांट से ही सिलेंडर हटा लिए जाते हैं। मगर कई गैस कंपनियां जल्दबाजी में एक्सपायरी सिलेंडरों को एजेंसियों में भेज देते है ऐसे में कई बार एक्सपायरी सिलेंडर उपभोक्ताओं तक पहुंच जाता है।

बिना चैक किए कर्मचारी देते हैं सिलेंडर :- गैस कंपनियों की ओर से गैस सिलेंडर की सुरक्षा के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि जब गैस एजेंसियों के कर्मचारी की ओर से गैस सिलेंडर की डिलेवरी देने आते हैं, उस समय गैस सिलेंडर को चैक नहीं किया जाता है। नए गैस सिलेंडर की मांग करने पर भी गैस एजेंसी के कर्मचारियों की ओर से उपलब्ध नहीं करवाया जाता है और जल्दबाजी में जंग लगे सिलेंडर डिलेवरी कर दिए जाते हैं।

भीनमाल । बाहुबली शराब व डोडा ठेकेदार की मांद में हाथ डालने पर थानेदार लाईन हाजिर

भीनमाल । बाहुबली शराब व डोडा ठेकेदार की मांद में हाथ डालने पर थानेदार लाईन हाजिर



रिपोर्ट :- माणकमल भण्डारी /भीनमाल 

भीनमाल । करड़ा क्षेत्र में लम्बे वक्त के बाद आए युवा एवं उर्जावान थानेदार को आखिरकार सियासत की सूली पर चढ़ना पड़ा। उनको लाईन हाजिर कर दिया गया है। कसूर सिर्फ इतना ही था कि उन्होंने एक बाहुबली शराब व डोडा ठेकेदार की मांद में हाथ डाल दिया जो था। हल्के के ईमानदार विधायक भी लाचार दिखायी दिए। वो भी इस युवा अफसर का पक्ष रखने में नाकाम रहे। आखिरकार, बाहुबली व धनबली ठेकेदार उनका खासमखास जो था। सोचने वाली बात यह है कि आखिर सियासत में ऐसे युवा ईमानदार और नशाविरोधी अफसर की जरूरत क्यों नही है। क्या आमजन भी ऐसे कृत्यों का विरोध नही करेगा। अंजाम भयानक होगा।

जिले के पुलिस कप्तान वैसे अपनी वर्किंग शैली के लिए ख्यात है परन्तु उन्होंने भी अपने नौजवान अफसर का पक्ष नही सुनकर ड्यूटी से कन्नी काटने का प्रयास किया है। सियासत इतनी भी खौफनाक नही जो उनकी डफली को संगीत की तान पर बजायी जाए। सोचना होगा। जनता को जागना ही होगा। युद्ध की रणभेरी को बजाना ही होगा। नेताओं को भी साथ ही बजाना होगा। हुकूमत में सत्ता के नशे में चूर हुक्मरानों सहित नेताओं को कुम्भकर्णी नींद से जगाना होगा। आज एक चैनप्रकाश जाट इसकी चपेट में आया है। कल ओर कोई आएगा।

गौरतलब है कि करड़ा थानेदार चैनप्रकाश जाट ने हल्के में नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए युवा डीएसपी विकास शर्मा के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ एक बेहतरीन मुहिम शुरू की थी। मौजूदा वक्त में करड़ा स्मैक का हब बनता जा रहा है। हल्के के हजारों युवा स्मैक की चपेट में खुद का एवं अपने परिवार का भविष्य खराब करने पर उतारू है। ऐसे वक्त में करड़ा थानेदार ने स्मैक, डोडा सहित अवैध चंडीगढ़ी दारू के खिलाफ मुहीम शुरु की थी।

संबंधित चित्र

इसी क्रम में अवैध दारू की ब्रांच को दारू पहुंचाने के आरोप में ठेकेदार के व्यक्ति को माल सहित अरेस्ट करना उनको भारी पड़ी। वैसे अवैध दारू की ब्रांचेज को बंद करने का फरमान मौजूदा सरकार के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिलास्तरीय बैठक में दिए गए और पुलिस द्वारा उनके आदेशों की पालना में एसपी के द्वारा सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। ऐसे में युवा थानेदार की गलती नजर नही आती। गलती बस एक ही कि उसने धनबली ठेकेदार पर हाथ धर दिया।

खैर। कोई बात नही, करड़ा क्षेत्र की अवाम युवा थानेदार को याद करती रहेगी, जिसने नशे के विरोध में अपनी मुहिम को शुरू किया था। नशे की चपेट में आए युवाओं के परिजनों की दुआ की बदौलत युवा तुर्क अफसर का भविष्य तो बेहतर ही होगा। पछताने का वक्त तो अब सियासत में बैठे सियासी नेताओं का है। और उनका अंजाम क्या होगा वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

बाड़मेर। एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श एवम जांच शिविर का हुआ आयोजन

बाड़मेर। एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श एवम जांच शिविर का हुआ आयोजन


बाड़मेर। दशनाम प्रसूति गृह एवम एडवांस सोनोग्राफी सेंटर एवम लायंस क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में एवम ए यू स्माल फाइनेंस बैंक चौहटन के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श एवम जांच शिविर का आयोजन आज दशनाम हॉस्पिटल चौहटन में किया गया।

प्रबंधक ओमप्रकाश गढ़वीर ने बताया कि इस कैम्प में डॉ गणेश सिंघल स्त्री एवम प्रसूति विशेषज्ञ दशनाम हॉस्पिटल, डॉ विकास कड़वासरा जनरल फिजिशियन थार हॉस्पिटल,डॉ मनीष सेठिया चार्म रोग विशेषज्ञ, डॉ निखिल अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ रतनाराम चौधरी जनरल सर्जन, डॉ रुचि चौधरी डेंटिस्ट ने सेवाएं दी। शिविर में मरीजों को कुछ रोगों की दवाइयां निःशुल्क दी गयी एवम सभी प्रकार की जांचों पर 30% छूट दी गयी एवम यह छूट 15 दिन तक के लिए मान्य रहेगी। इस कैम्प में आस पास के कई गांवों से मरीज आये एवम इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया।


शिविर में कुल 223 मरीजों ने जांच करवाई। शिविर की व्यवस्था में लायंस क्लब के सचिव सुबोध शर्मा ,लायन संजय सिंघवी, एवं ए यू बैंक से मैनेजर जयंती राम चौधरी ,विशाल चौधरी, हितेश खत्री,पवन शर्मा, सवाई सिंह ने अपनी सेवाएं दी।

दशनाम हॉस्पिटल से नर्सिंग स्टाफ पूजा,टीना, मेडिकल स्टाफ गणेशजी, हेल्पर स्टाफ से नरपत, रमेश ,नरेश आदि ने अपनी सेवाएं दी। डॉ गणेश सिंघल ने कहा इस प्रकार के शिविर से रोगियों को काफी फायदा मिलता है एवम एक ही जगह पर अलग अलग रोग के डॉ मिलने पर उन्हें इधर उधर भटकना नही पड़ता है।

इस अवसर पर लायंस क्लब सदस्यों ने एवम हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा ।

बाड़मेर। हड़ताल पर गए चिकित्सक अब आशाओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ पर हड़ताल में शामिल करने का कर रहे है प्रयास , जिला कलक्टर ने बोले इस तरह की गतिविधियो को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

बाड़मेर। हड़ताल पर गए चिकित्सक अब आशाओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ पर हड़ताल में शामिल करने का कर रहे है प्रयास , जिला कलक्टर ने बोले इस तरह की गतिविधियो को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।




राजकीय सेवाएं बाधित करने वाले चिकित्सको के खिलाफ होगी कार्रवाई




बाड़मेर। हड़ताल पर गए चिकित्सक राजकीय सेवाएं बाधित करने का प्रयास करने के साथ सरकारी कार्मिको को भी धमका रहे है। आशा सुपरवाइजर , आशा सहयोगिनियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ पर काम को काम नहीं करने के लिये दबाव बना रहे है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कड़े शब्दों में कहा कि इस तरह की गतिविधियो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजकीय सेवाएं बाधित करने वाले चिकित्सको के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मानवता नहीं रखने वाले चिकित्सक एवं तथाकथित चिकित्सक नेताओ की ओर से कुछ कार्मिको पर आशा साफ्ट पर सूचनाएं इन्द्राज नहीं करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। इसके अलावा टीकाकरण नहीं करने के लिए भी चिकित्साकर्मियो को तथाकथित रूप से धमकाया जा रहा है। आनलाइन इंट्री नहीं होने से आशा सहयोगिनी की तनख्वाह नहीं बन पाएगी। यह भी बात सामने आई है कि कुछ चिकित्सक इस तरह की तथाकथित हरकत के जरिए आगामी समयमें आशा सहयोगिनियो को भी अपने साथ हड़ताल में शामिल करने का प्रयास कर रहे है।


जिला कलक्टर ने बताया कि इस तरह की सूचना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से आशा सुपरवाइजर एवं डीपीएम तथा अन्य कार्मिको को पूरा सहयोग दिया जाएगा। उनके मुताबिक राजकाज में बाधा डालने वाले चिकित्सको के खिलाफ रेस्मा एवं राजकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज करने के साथ उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। इधर, बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में जिला प्रशासन की ओर से समझाइश के बाद कुछ चिकित्सको ने शनिवार को कार्य भार ग्रहण कर लिया। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल, केयर्न इंडिया एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनो के सहयोग से भी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू ,ऐतिहासिक होगा आयोजन

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू ,ऐतिहासिक होगा आयोजन 

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा नवम्बर अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाने वाले थार नारी शक्ति सम्मान का आयोजन भव्य स्तर पर  को लेकर अहम बैठक का आयोजन शनिवार को रखा गया हैं ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाड़मेर जिले के लिए यह पहला कार्यक्रम होगा जिसमे सिर्फ मातृ शक्ति को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा ,उन्होंने बताया की अवार्ड समारोह में हर वर्ग क्षेत्र से महिलाओ का चयन किया जायेगा जिन्होंने लम्बे समय तक विभिन क्षेत्रो में बाड़मेर के लोगो की सेवा की हे ,उन्होंने बताया की आयोजन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर आरम्भ कर दी गयी हैं ,शनिवार को कोर कमिटी की बैठक का  जाकर विभिन स्तर की कमेटिया गठित की जाकर जिम्मेदारियां दी जाएगी ,इस समारोह के लिए अब तक तीस से अधिक प्रविष्ठियां आ चुकी हैं ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने  महिला अवार्ड समारोह राज्य स्तर का आयोजित किया जायेगा जिसमे विभिन क्षेत्रो के विशेषज्ञ महिलाए अतिथि होंगी 

बाड़मेर। जो चिकित्सक काम पर नहीं लौटेगे अथवा चिकित्सा सेवाओ मे बाधा डालेगा , उसके खिलाफ रेस्मा के तहत होगी कड़ी कार्रवाई - नकाते

बाड़मेर। जो चिकित्सक काम पर नहीं लौटेगे अथवा चिकित्सा सेवाओ मे बाधा डालेगा , उसके खिलाफ रेस्मा के तहत होगी कड़ी कार्रवाई - नकाते



जिला कलक्टर ने की चिकित्सको से काम पर लौटने की अपील



बाड़मेर। चिकित्सको की हड़ताल गैरकानूनी एवं अवैधानिक है।राज्य सरकार की ओर से लगातार वार्ता के उपरांत भी चिकित्सक काम पर नहीं लौटे हैं। आमजन को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से रेस्मा लागू कर दिया गया है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले के समस्त चिकित्सको से जनहित मे काम पर लौटने का आहवान किया है। उन्होंने बताया कि जो चिकित्सक काम पर लौटेगा उसके खिलाफ रेस्मा के तहत कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके अलावा जो चिकित्सक कार्य पर नहीं लौटेगा अथवा चिकित्सा सेवाओ मे बाधा डालेगा, उसके खिलाफ रेस्मा के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदो पर कार्य करने वाले चिकित्सक अगर वापिस कार्यभार नहीं संभालेंगे तो उनका पद स्थापन निरस्त कर दिया जाएगा। उनको वापिस जूनियर पद चिकित्सा अधिकारी के रूप मे कार्य करना होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जो चिकित्सक काम पर नहीं लौटेगा, उनको आवंटित किए गए सरकारी आवास निरस्त एवं सीज करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एक चिकित्सक का आवास सीज किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निजी चिकित्सालयो की ओर से भी सहयोग दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर नेत्र ज्योति चिकित्सालय की ओर से शनिवार को चिकित्सक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य चिकित्सालय भी सेवाओ के लिए आगे आए है।


गुरुवार, 9 नवंबर 2017

बाड़मेर दस दिन के अंतर्गत भूमि आवंटित करने की मांग को पूरा नहीं करने पर दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन करेंगें



बाड़मेर दस दिन के अंतर्गत भूमि आवंटित करने की मांग को पूरा नहीं करने पर दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन करेंगें
-जनसुनवाई में तथा कलेक्टर को दस बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद भी नही पूरी हो रही मांग



बाड़मेर। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन, बाड़मेर के जिलाध्यक्ष नरपतसिंह मौसेरी तथा गैरेज व ऑटो मोबाइल्स के सैकड़ों कार्मिकों ने गुरुवार को बाड़मेर जिला जनसुनवाई में एक बार फिर से ज्ञापन देकर अपनी मांग सरकार के सामने रखी। एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष व सैकड़ो कार्मिको ने कहा कि, मोटर मैकेनिक एशोसिएशन के सभी कार्मिकों ने पूर्व में भी जिला स्तरीय जनसुनवाई में दस बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। गौरतलब हैं कि इन कार्मिकों ने बड़े से बड़े नेता व बाड़मेर जिला कलेक्टर को भी पाँच बार ज्ञापन दे चुके है। परन्तु अभी तक सरकार ने भूमि आवंटित करने की मांग पूरी नही की हैं। ज्ञापन में बताया कि अगर दस दिन के अंतर्गत सरकार ने हमारी परेशानियों का निस्तारण नहीं किया तो मोटर मैकेनिक एशोसिएशन के 325 गैरेज व 130 ऑटो मोबाइल्स की सभी दुकानें एक साथ बन्द करके विरोध प्रदर्शन करेंगें। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन बाड़मेर के अंतर्गत में जिला मुख्यालय पर 325 गैरेज व 130 ऑटो मोबाइल्स दुकानें हैं। जिसमें काम करने वाले मजदूरों की संख्या 5,000 हैं। हमारे इन सभी सदस्यों की दुकानें शहर के सिणधरी रोड़, जैसलमेर रोड़, इंडस्ट्रीज एरिया, सुभाष चैक, शहीद सर्किल से कुर्जा फांटा तथा अलग-दिशा में फैले हुए हैं। यह सभी दुकानें किसी एक जगह पर व्यवस्थित होने पर हम सभी मिस्त्री कार्मिक आसानी से काम कर पाएंगे तथा बाड़मेर जिला ट्रांसपोर्ट नगर कहलाएगा। यह सभी दुकानें एक जगह स्थित नही होने से यातायात व्यवस्था भयंकर रूप से प्रभावित होती हैं तथा हमारे कार्मिको को काम करने में भयंकर असुविधा होती हैं। इन गैरेज में काम करने वाले सदस्यों की आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से अति पिछड़े होने के कारण हमारे बच्चे भी इस काम मे लग जाते हैं जिससे हम सदस्यों का यह पुश्तेनी काम बनता जा रहा हैं तथा हम लोग सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। बाड़मेर शहर को लम्बे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता है लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर न तो किसी नेता ने प्रयास किए और न ही प्रशासन ने। 2007 में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए सर्वे हुआ तथा कई बार जमीन चिन्हित की गई, लेकिन नगर परिषद की ओर से इस काम मे रुचि नहीं दिखाए जाने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर विकसित नही हो पाया। शहर के अंदर से गुजर रहे हाइवे की हाइट बढ़ाने और दुकानों के आगे हाइट में नाले का निर्माण होने से अब ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता महसूस होने लगी हैं। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन बाड़मेर के सदस्यों ने पूर्व में कई बार प्रशासन व बड़े नेताओं को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित करवाकर इसे विकसित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं परंतु अभी तक नगर परिषद ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित नही की हैं। कई बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद भी कुछ नही हो रहा हैं। इस समस्या को लेकर हमारे सभी कार्मिक अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंति 19 को बायतु मंे



पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंति 19 को बायतु मंे
बाड़मेर, 09 नवंबर।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की जिला स्तरीय जयंति 19 नवंबर को बायतु ब्लाॅक में मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि इस बार प्रियदर्षनी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी की जयंति 19 नवंबर को बायतु ब्लाॅक स्तर पर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बायतु ब्लाॅक कांगे्रस कमेटी के भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा। उन्होने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मंे कार्यकर्ताओं से पहुंचने का आव्हान किया।