शनिवार, 11 नवंबर 2017

बाड़मेर। एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श एवम जांच शिविर का हुआ आयोजन

बाड़मेर। एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श एवम जांच शिविर का हुआ आयोजन


बाड़मेर। दशनाम प्रसूति गृह एवम एडवांस सोनोग्राफी सेंटर एवम लायंस क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में एवम ए यू स्माल फाइनेंस बैंक चौहटन के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क परामर्श एवम जांच शिविर का आयोजन आज दशनाम हॉस्पिटल चौहटन में किया गया।

प्रबंधक ओमप्रकाश गढ़वीर ने बताया कि इस कैम्प में डॉ गणेश सिंघल स्त्री एवम प्रसूति विशेषज्ञ दशनाम हॉस्पिटल, डॉ विकास कड़वासरा जनरल फिजिशियन थार हॉस्पिटल,डॉ मनीष सेठिया चार्म रोग विशेषज्ञ, डॉ निखिल अग्रवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ रतनाराम चौधरी जनरल सर्जन, डॉ रुचि चौधरी डेंटिस्ट ने सेवाएं दी। शिविर में मरीजों को कुछ रोगों की दवाइयां निःशुल्क दी गयी एवम सभी प्रकार की जांचों पर 30% छूट दी गयी एवम यह छूट 15 दिन तक के लिए मान्य रहेगी। इस कैम्प में आस पास के कई गांवों से मरीज आये एवम इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया।


शिविर में कुल 223 मरीजों ने जांच करवाई। शिविर की व्यवस्था में लायंस क्लब के सचिव सुबोध शर्मा ,लायन संजय सिंघवी, एवं ए यू बैंक से मैनेजर जयंती राम चौधरी ,विशाल चौधरी, हितेश खत्री,पवन शर्मा, सवाई सिंह ने अपनी सेवाएं दी।

दशनाम हॉस्पिटल से नर्सिंग स्टाफ पूजा,टीना, मेडिकल स्टाफ गणेशजी, हेल्पर स्टाफ से नरपत, रमेश ,नरेश आदि ने अपनी सेवाएं दी। डॉ गणेश सिंघल ने कहा इस प्रकार के शिविर से रोगियों को काफी फायदा मिलता है एवम एक ही जगह पर अलग अलग रोग के डॉ मिलने पर उन्हें इधर उधर भटकना नही पड़ता है।

इस अवसर पर लायंस क्लब सदस्यों ने एवम हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें