जोधपुर में एम्बुलेंस के पलटने से एक की मौत, दो घायल
जोधपूर में शनिवार को एक मरीज को अस्पताल लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस पलट गई. एम्बुलेंस पलटने से एक मरीज की मौत हो गई. साथ ही एम्बुलेंस चालक सहित दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया.जानकारी के अनुसार, नागौर से एक युवक तीन महिलाओं के साथ जोधपुर आ रहा था. ट्रेन गोटन के पास पहुंची ही थी कि युवक चलती ट्रेन से निचे गिर गया. युवक के ट्रेन से गिरने के बाद युवक को गोटन से 108 एम्बुलेंस से जोधपुर एमडीएम अस्पताल के लिए रवाना किया गया.
एम्बुलेंस मरीज को लेकर बनाड़ तक पहुंची ही थी कि एम्बुलेंस एक टैक्सी को बचने के चक्कर में पलट गई. एम्बुलेंस पलटने के बाद एम्बुलेंस में जा रहे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच बनाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक मरीज व एम्बुलेंस चालक और एक अन्य एम्बुलेंस अटेंडेड को एमडीएम इलाज के लिए लेकर पहुंचे.
अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ट्रोमा में घायल मरीजों का इलाज चल रहा है. घायलों को अस्पताल में लाने वाले ड्राइवर ने बताया की गोटन से 108 एम्बुलेंस मरीज को लेकर जोधपुर आ रही था, जिसका बनाड़ के पास एक्सीडेंट हो गया. एक टैक्सी को बचाने के लिए एम्बुलेंस पलट गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें