नेकी की दीवार का शुभारंभ कर थार वासियों ने शहीदों को किया सलाम
बाड़मेर- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रामीण विकास एवं शैक्षणिक संस्थान की ओर से शिवनगर स्थित कच्ची बस्ती मे जरूरतमन्द एवं बेसहारा लोगों की खिदमत की खातिर नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया।
नेकी की दीवार के उदघाटन के पश्चात थार वासियों ने अखंड भारत के वीर सपूत अमर शहीदों की याद मे सेमिनार का आयोजन कर उन्हे याद किया। शहीदों को सलाम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई पर लिखी किताब के पश्चात सभी के सहयोग से जल्द ही अमर शहीद सिबगतुल्लाह शाह पीर पागारो की जीवनी एवं आजादी मे उनके योगदान से रूबरू करवाया जाएगा।
सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री हाजी गफ़ूर अहमद ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से देशभक्ति की भावना का संचार होता है एवं आने वाली नस्लों के लिए इस तरह के आयोजन करना जरूरी है। इस मौके पर व्योवृद्ध सिंधी इतिहासकार हाजी खान राजड़ ने अँग्रेजी शासन की यातनाओ को सुनाने के पश्चात जंगे आजादी मे हूर जमात के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि शमा खान ने नेकी की दीवार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से दुखी मानवता की सेवा करना सबसे अफजल एवं नेक कार्य है। इस मौके पर उपस्थित छात्रों के समूह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित राहत इंदोरी की गजल के माध्यम देश प्रेम एंव आपसी भाईचारे की भावना पर बल दिया।
सेमीनार स्थल पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के नवनियुक्त सदर हाजी अब्दुल गनी खान का आज़ाद सिंह राठौड़ और गफ़ूर अहमद ने साफा पहनाकर सम्मान किया। शहीदों के सम्मान मे सेमिनार को सुनने भाडखा, तिरसंगड़ी सहित आसपास के गांवो के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे ।
इस दौरान मुस्लिम युवा कमेटी के सदर अबरार भाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेघाराम गढ़वीर, गजू समाज अध्यक्ष रेहमान गजू, पूर्व सरपंच बशीर धारेजा, खलीफा सिक्का खान, खलीफा ढोला फकीर, लक्ष्मण गोदारा, बांका राम गोदारा , पत्रकार दोस्त अली सहित विभिन्न छात्रावासो के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मंच संचालन अध्यापक दिलदार खान द्वारा किया गया एवं अंत मे संस्थान सचिव अहमद अली राजड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाड़मेर- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्रामीण विकास एवं शैक्षणिक संस्थान की ओर से शिवनगर स्थित कच्ची बस्ती मे जरूरतमन्द एवं बेसहारा लोगों की खिदमत की खातिर नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया।
नेकी की दीवार के उदघाटन के पश्चात थार वासियों ने अखंड भारत के वीर सपूत अमर शहीदों की याद मे सेमिनार का आयोजन कर उन्हे याद किया। शहीदों को सलाम कार्यक्रम के मुख्यअतिथि युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल की लड़ाई पर लिखी किताब के पश्चात सभी के सहयोग से जल्द ही अमर शहीद सिबगतुल्लाह शाह पीर पागारो की जीवनी एवं आजादी मे उनके योगदान से रूबरू करवाया जाएगा।
सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री हाजी गफ़ूर अहमद ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से देशभक्ति की भावना का संचार होता है एवं आने वाली नस्लों के लिए इस तरह के आयोजन करना जरूरी है। इस मौके पर व्योवृद्ध सिंधी इतिहासकार हाजी खान राजड़ ने अँग्रेजी शासन की यातनाओ को सुनाने के पश्चात जंगे आजादी मे हूर जमात के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि शमा खान ने नेकी की दीवार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से दुखी मानवता की सेवा करना सबसे अफजल एवं नेक कार्य है। इस मौके पर उपस्थित छात्रों के समूह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित राहत इंदोरी की गजल के माध्यम देश प्रेम एंव आपसी भाईचारे की भावना पर बल दिया।
सेमीनार स्थल पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के नवनियुक्त सदर हाजी अब्दुल गनी खान का आज़ाद सिंह राठौड़ और गफ़ूर अहमद ने साफा पहनाकर सम्मान किया। शहीदों के सम्मान मे सेमिनार को सुनने भाडखा, तिरसंगड़ी सहित आसपास के गांवो के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे ।
इस दौरान मुस्लिम युवा कमेटी के सदर अबरार भाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेघाराम गढ़वीर, गजू समाज अध्यक्ष रेहमान गजू, पूर्व सरपंच बशीर धारेजा, खलीफा सिक्का खान, खलीफा ढोला फकीर, लक्ष्मण गोदारा, बांका राम गोदारा , पत्रकार दोस्त अली सहित विभिन्न छात्रावासो के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मंच संचालन अध्यापक दिलदार खान द्वारा किया गया एवं अंत मे संस्थान सचिव अहमद अली राजड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें