शनिवार, 11 नवंबर 2017

बाड़मेर। जो चिकित्सक काम पर नहीं लौटेगे अथवा चिकित्सा सेवाओ मे बाधा डालेगा , उसके खिलाफ रेस्मा के तहत होगी कड़ी कार्रवाई - नकाते

बाड़मेर। जो चिकित्सक काम पर नहीं लौटेगे अथवा चिकित्सा सेवाओ मे बाधा डालेगा , उसके खिलाफ रेस्मा के तहत होगी कड़ी कार्रवाई - नकाते



जिला कलक्टर ने की चिकित्सको से काम पर लौटने की अपील



बाड़मेर। चिकित्सको की हड़ताल गैरकानूनी एवं अवैधानिक है।राज्य सरकार की ओर से लगातार वार्ता के उपरांत भी चिकित्सक काम पर नहीं लौटे हैं। आमजन को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की ओर से रेस्मा लागू कर दिया गया है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर जिले के समस्त चिकित्सको से जनहित मे काम पर लौटने का आहवान किया है। उन्होंने बताया कि जो चिकित्सक काम पर लौटेगा उसके खिलाफ रेस्मा के तहत कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसके अलावा जो चिकित्सक कार्य पर नहीं लौटेगा अथवा चिकित्सा सेवाओ मे बाधा डालेगा, उसके खिलाफ रेस्मा के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक पदो पर कार्य करने वाले चिकित्सक अगर वापिस कार्यभार नहीं संभालेंगे तो उनका पद स्थापन निरस्त कर दिया जाएगा। उनको वापिस जूनियर पद चिकित्सा अधिकारी के रूप मे कार्य करना होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जो चिकित्सक काम पर नहीं लौटेगा, उनको आवंटित किए गए सरकारी आवास निरस्त एवं सीज करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को एक चिकित्सक का आवास सीज किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि आमजन को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए निजी चिकित्सालयो की ओर से भी सहयोग दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर नेत्र ज्योति चिकित्सालय की ओर से शनिवार को चिकित्सक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य चिकित्सालय भी सेवाओ के लिए आगे आए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें